दिल्ली में लेना चाहते हैं फ्लैट तो सिर्फ 10 लाख में होगा सपना पूरा

अगर आप दिल्ली में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है।

दरअसल दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने 30 जून से नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है।

जिसमे आपको मात्र 10 लाख में न्यू फ्लैट मिल सकता है ।

30 जून से 5500 फ्लैट  के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे है। 

स्कीम में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर फ्लैट दिए जाएंगे। यह सभी फ्लैट free hold property हैं। 

5500 में से 900  फ्लैट आर्थिक रूप  से कमजोर वर्ग  के लिए है।

यह फ्लैट रोहिणी, द्वारका, जसोला, नरेला आदि इलाके में हैं।

यह फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए लगेगी।

और बुकिंग चार्जेस ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए 50000, एलआईजी के लिए 1 लाख, 

एमआईजी फ्लैट्स के लिए 4 लाख और एचआईजी फ्लैट्स के लिए 10 लाख रुपए तक लगेगी।

ऐसी ही लेटेस्ट योजना की जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।।

  Share

Arrow