मुफ्त में महिलाओं को मिल रहे 3000 रुपए,
फॉर्म नहीं भरा तो दुखी ना हो, अब भर सकते है ऑनलाइन फॉर्म
पहले इस योजना में
₹1000
की राशि मिलती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर
3000
कर दिया गया है।
और आयु सीमा को
23 वर्ष से बदलकर 21 वर्ष
कर दिया गया है, अब 21 साल की महिलाएं भी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
यह जो
3000
की राशि है ये इस तरह आपके अकाउंट में आएगी।
सीएम ने कहा कि
1000
की इस राशि को बढ़ाकर
पहले 1250 फिर 1500 फिर 1750 और फिर 2000 रुपए
किया जाएगा।
उसके बाद
2250, 2500, 2750 और फिर 3000 हजार रुपए
कर दिए जाएंगे।
यह जो
1000
को राशि है इसे सरकार
250 रुपए
से समय-समय पर बढ़ाती रहेगी।
जिन महिलाओं को पहली किस्त का लाभ नहीं मिला है यानी जिन महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट हो गए हैं,
उन महिलाओं को अब घबराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए दोबारा लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अगर अपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो फटाफट इस लिंक पर जाकर अप्लाई करें।।
Share