Sarkari Yojana:
महिलाओं को मिलेंगे
प्रतिवर्ष 15,000 रूपये
, जानिए कैसे?
रक्षाबंधन
से पहले सरकार ने
महिलाओं को तोहफा
देने का फैसला कर लिया है.
हालही में
27 अगस्त
को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लाड़ली बहना सम्मेलन
का आयोजन किया गया.
इस सम्मेलन में सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में
250 रूपये रक्षाबंधन के गिफ्ट
के तौर पर डाले गए हैं.
साथ ही इस सम्मेलन में ‘
लाड़ली बहना कैलेंडर
’ का
विमोचन
भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया.
रक्षाबंधन
का ये
गिफ्ट
पाकर
महिलाओं
के चेहरे पर
ख़ुशी
साफ नज़र आ रही है.
सम्मेलन में
मुख्यमंत्री जी
ने
कहा
कि जहां बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, तो वहां अगले साल से
शराब की दुकान बंद
कर दी जाएंगी.
अभी तक महिलाओं को
हर महीने 1,000 रूपये
की राशि दी जा रही थी, जोकि अब
रक्षाबंधन
से
बढ़ा दी गई
है.
यानि अब महिलाओं को
1250 रूपये प्रतिमाह
और
प्रतिवर्ष 15,000 रूपये
की राशि मिलेगी.
इसका लाभ राज्य की लगभग
1.25 करोड़ महिलाओं
को मिल रहा है.
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Share
Arrow