लाडली बहना
की
दूसरी किस्त
से पहले कर लें ये काम वरना दूसरी किस्त भी
नहीं मिलेगी
लाडली बहनों
को
10 जून 2023
को योजना की
पहली किस्त
का पैसा मिल गया है।
अब बहने योजना की
अगली किस्त
का इंतजार कर रही है।
योजना की
अगली क़िस्त 10 जुलाई 2023
को सभी
लाड़ली बहनों
के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
शिवराज सिंह
ने एलान किया है कि धीरे-धीरे
लाड़ली बहना योजना
की राशि को बढ़ाया जाएगा और यह
राशि 3000
रुपये तक की जाएगी।
सरकार ने योजना के तहत
महिला की आयु सीमा
को भी
बड़ा दिया
है।
पहले योजना में
23 से 60 वर्ष की महिला
को ही लाभ मिलता था ,लेकिन अब
21 से 60 वर्ष
की
शादी शुदा
महिला भी लाभ ले सकती है।
पहली किस्त 10 जून 2023
को जारी हो चुकी है परंतु कई
महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय
नहीं हिने के कारण राशि नही प्राप्त हुई।
जिन महिलाओं के बैंक खाते में
डीबीटी सक्रिय
नहीं है वे
10 जुलाई
से पहले अपने बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करा लें।
अन्यता योजना की
अगली किस्त
भी आपको प्राप्त नहीं होगी।
डीबीटी सक्रिय करने के लिए इस लिंक पर जाकर अप्लाई करें।।
Share
Arrow