2022 मतदाता सूची में अपना नाम देखें | Download State-Wise Final Voter List in hindi

मतदाता सूची में अपना नाम देखें 2022 (State-Wise Final Voter List in hindi) [Download PDF, Check your name, Application Status] मतदाता सूची में नाम कैसे जोड़े @electoralsearch.in

पूरे देश और सभी प्रमुख राजनीतिक दल 2020 में आगामी चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं । चुनाव में मतदान करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ वोटर आईडी होता हैं । इसी आईडी के साथ नागरिक अपने पसंदीदा नेता को वोट देता हैं । आज के डिजिटल इंडिया के जमाने में सभी कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं । अतः सभी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने वोटर आईडी के लिये पंजीयन करवा सकते हैं । और साथ ही मतदाता सूची में आपका नाम शामिल हुआ हैं या नहीं इसकी जानकारी भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पता की जा सकती हैं । इसके लिये केंद्र एवं प्रदेश स्तर पर पोर्टल लॉंच किए गए हैं । यह पोर्टल चुनाव संबंधी जानकारी भी देते हैं ।

Voter-List-Name-Check

मतदाता सूची में अपना नाम देखें  (How to Check Name in Voter List Online Electoral Roll)

ऑनलाइन अपना नाम मतदात सूची में चेक करना हैं तो इस वेबसाइट electoralsearch.in पर क्लिक करें। यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे – [विवरण द्वारा खोज एवं पहचान-पत्र क्रमांक द्वारा खोज, इन दोनों में से अपनी सुविधानुसार एक पर क्लिक करें।

अगर आप विवरण द्वारा खोज पर क्लिक करते हैं तो

  • एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको नाम, उम्र अथवा जन्म तिथी, पिता अथवा पति का नाम, अपना लिंग,प्रदेश का नाम, जिला का नाम, विधानसभा क्षेत्र अथवा दिये गए नक्शे में अपने क्षेत्र को दर्शना होगा । अन्त में सभी जानकारी के बाद केप्चा कोड भरे ।

अगर आप पहचान-पत्र क्रमांक द्वारा खोज पर क्लिक करते हैं

  • एक फॉर्म खुलेगा जिसमें अपना मतदाता क्रमांक भरे, उसके बाद स्टेट भरे जिसके बाद केप्चा डालकर खोजे पर क्लिक करे ।

ऑनलाइन पोर्टल के जरिये वॉटर कार्ड के लिए कैसे आवेदन/ पंजीयन करें (Aow to Apply Online for Voter ID, Application Form)

  • इसके लिए भी ऑनलाइन पोर्टल खोले http://electoralsearch.in/ और सीधे हाथ पर ऊपर तरफ “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें । इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस नये पेज पर 5 विकल्प हैं आपको जिस भी सुविधा का लाभ लेना हैं आप उसके हिसाब से फॉर्म भरे । यहाँ 5 फॉर्म दिये गए हैं जिसमें
  1. निर्वाचन क्ष्रेत्र में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म
  2. प्रवासी निर्वाचन क्ष्रेत्र में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म
  3. निर्वाचन लिस्ट से नाम हटाने करने के लिए फॉर्म
  4. किसी गलती को ठीक करने के लिए फॉर्म
  5. विधानसभा के अंदर स्थानान्तरण के लिए फॉर्म

ऑनलाइन फॉर्म का स्टेटस चेक करना [Check Voter ID Online Application Status]

इस पेज पर रेफरेंस आईडी डालकर ट्रेक स्टेटस पर क्लिक करे, जिससे आपको आपकी एप्लिकेशन फॉर्म का स्टेटस पता चल जायेगा।

अगर आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते हैं और अपने क्षेत्र की जानकारी विस्तार में पढ़ने के लिए अपने राज्य की वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो नीचे एक सूची दी गई हैं :

मतदान करना सभी नागरिक का फर्ज हैं अतः सभी अपने-अपने फर्ज को पूरा करें । यह सभी प्रदेश अपने- अपने क्षेत्र के विकास के लिए विकास योजनाओं का ऐलान करती हैं ऐसी सभी योजनाओं को पढ़ने के लिए आप हमारी साइट को सब्सक्राइब करें और सभी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पढ़े।

Other links