यूपी बिजली सखी योजना [ऑनलाइन आवेदन, लाभ] | UP Bijli Sakhi Yojana 2023, Registration

यूपी बिजली सखी योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख )UP Bijli Sakhi Yojana 2023 (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)

उत्तर प्रदेश राज्य में ऐसी कई महिलाएं हैं जो अपने परिवार को आर्थिक सहायता देना चाहती है परंतु घर की जिम्मेदारी होने की वजह से वह शहर में नौकरी करने के लिए भी नहीं जा सकती हैं। इसलिए ऐसी महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्पेशल तौर पर एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम यूपी बिजली सखी योजना रखा गया है।

संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य में इस योजना को शुरू कर दिया गया है। यूपी बिजली सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को घर घर जाकर बिजली का बिल जमा करना होगा। सरकार के द्वारा इस काम के बदले में महिलाओं को हर महीने निश्चित तनख्वाह भी दी जाएगी। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि “यूपी बिजली सखी योजना क्या है” और “यूपी बिजली सखी योजना में आवेदन कैसे करें।”

UP Bijli Sakhi Yojana

यूपी बिजली सखी योजना 2023 (UP Bijli Sakhi Yojana)

योजना का नाम: यूपी बिजली सखी योजना
आरंभ की गई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लाभार्थी:स्वयं सहायता समूह एवं राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं
उद्देश्य: महिलाओं को रोजगार प्रदान करना
राज्य:उत्तर प्रदेश
साल:2022
आवेदन प्रक्रिया: अभी जारी नहीं
हेल्पलाइन नंबर: अभी जारी नहीं

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में स्वयं सहायता समूह और राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी रोजगार से संबंधित योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम यूपी बिजली सखी योजना रखा गया है। इसे उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना भी कहते हैं।

यूपी बिजली सखी योजना के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करने वाली महिलाओं को उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करने का काम दिया जाएगा और यही उनका रोजगार भी होगा।

सरकार के द्वारा योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की तकरीबन 15310 सदस्य महिलाओं का सिलेक्शन किया जाएगा जिनमें से वर्तमान के समय में 5395 महिलाएं सक्रिय हैं और उनके द्वारा तकरीबन 625 करोड रुपए का बिजली बिल इकट्ठा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को घर घर जाकर मीटर रीडिंग और ऑनलाइन बिल जमा करने की ट्रेनिंग बैंक एप्लीकेशन पर उपलब्ध करवाई जा रही है।

वर्तमान के समय में उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना उत्तर प्रदेश की हजारों ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दे रहा है जिसकी वजह से महिलाओं में भी आत्मविश्वास पैदा हुआ है और वह भी ग्रामीण इलाके में रहकर आजीविका प्राप्त कर रही है और अच्छी जिंदगी व्यतीत कर रही है।

उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना का उद्देश्य

सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में इस योजना को मुख्य तौर पर ग्रामीण इलाके में रहने वाली महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, क्योंकि ग्रामीण इलाकों में रोजगार की भारी कमी है। इसलिए लोग शहरों की तरफ पलायन करते हैं।

खासतौर पर जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें अपना घर छोड़कर शहरों में नौकरी करना जाना काफी बुरा लगता है। इसलिए सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत खासतौर पर महिलाओं की ही भर्ती की जा रही है।

इस योजना में ऐसी महिलाओं को विशेष तौर पर शामिल किया जा रहा है जो किसी न किसी स्वयं सहायता समूह या फिर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के साथ जुड़ी हुई है।

योजना के अंतर्गत महिलाओं को घर घर जाकर बिजली का बिल जमा करने का काम प्राप्त होता है। इस काम के लिए महिलाओं को हर महीने सरकार के द्वारा ₹8000 से लेकर के ₹10000 की तनख्वाह डायरेक्ट महिलाओं के द्वारा जमा किए गए बैंक अकाउंट में दी जाती है।

इस योजना की वजह से अब उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा रहने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि वह घर पर ही बिजली बिल जमा करने के लिए उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना के अंतर्गत भर्ती हुई महिलाओं से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

यूपी बिजली सखी योजना के लाभ/विशेषताएं

● उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना उत्तर प्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चालू कर दी गई है।

● योजना के अंतर्गत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी।

● उन्हें ग्रामीण इलाकों में योजना के तहत बिजली का बिल जमा करने का काम दिया जाएगा।

● योजना के अंतर्गत शुरुआती चरण में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चुना गया है।

● योजना के तहत महिलाओं को सरकार के द्वारा हर महीने ₹8000 से लेकर के ₹10000 का वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान डायरेक्ट महिलाओं को उनके द्वारा जमा किए गए बैंक अकाउंट में प्राप्त होगा।

● योजना के तहत भर्ती हुई महिलाओं को हर बिल पर ₹20 और ₹2000 से अधिक का बिल जमा करने पर 1% का कमीशन प्राप्त होगा।

● योजना शुरू होने की वजह से उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग बिजली का बिल घर बैठे जमा कर पाएंगे, जिसकी वजह से उन्हें बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। इससे उनके समय की भी बचत होगी साथ ही आवागमन के लिए जो पैसे खर्च होते हैं उसकी भी बचत होगी।

यूपी बिजली सखी योजना हेतु पात्रता (UP Bijli Sakhi Yojana Eligibility)

● इस योजना में आवेदन करने के लिए सिर्फ महिलाएं ही पात्र होंगी।

● वही महिला योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है जो उत्तर प्रदेश की स्थाई निवासी है।

● योजना में भर्ती होने के लिए जो मापदंड तय किए गए हैं उसे पूरा करने वाली महिलाओं को ही नौकरी प्राप्त होगी।

● योजना हेतु पात्र होने के लिए महिलाओं के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

● महिलाओं की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।

● महिला शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होनी चाहिए।

● महिला कम से कम 10 वीं पास

होनी चाहिए।

यूपी बिजली सखी योजना हेतु दस्तावेज (UP Bijli Sakhi Yojana Documents)

● आधार कार्ड

● आय प्रमाण पत्र

● पैन कार्ड

● जाति प्रमाण पत्र

● निवास प्रमाण पत्र

● मोबाइल नंबर

● बैंक खाता विवरण

● पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यूपी बिजली सखी योजना में आवेदन की प्रक्रिया (UP Bijli Sakhi Yojana Registration)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य में इस योजना को लागू कर दिया गया है। हालांकि योजना में किस प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया होगी, इसके बारे में सरकार के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। इसीलिए अभी हम आपको यह बता पाने में असमर्थ हैं कि आप उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना में कैसे आवेदन कर सकती है।

जैसे ही सरकार के द्वारा योजना में आवेदन से संबंधित प्रक्रिया जारी की जाती है वैसे ही जानकारियों को आर्टिकल में शामिल किया जाएगा ताकि आप योजना के तहत आवेदन कर सके और उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना का लाभ उठा सकें। आप चाहे तो योजना के बारे में स्वयं सहायता समूह से जानकारी प्राप्त कर सकती हैं या फिर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के पदाधिकारियों से भी योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ कर सकती हैं।

यूपी बिजली सखी योजना हेल्पलाइन नंबर (UP Bijli Sakhi Yojana Helpline Number)

सरकार के द्वारा ना तो अभी इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है ना ही किसी भी प्रकार का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसीलिए अभी हम आपको हेल्पलाइन नंबर बता पाने में भी असमर्थ है।

जैसे ही सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना टोल फ्री नंबर अथवा उत्तर प्रदेश बिजली सखी योजना हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है, वैसे ही नंबर आर्टिकल में शामिल किया जाएगा, ताकि आप योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके या फिर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकें।

FAQ

Q: यूपी बिजली सखी योजना की शुरुआत किसने की?

ANS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Q: यूपी बिजली सखी योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ANS: जल्द अपडेट किया जाएगा।

Q: यूपी बिजली सखी योजना के लाभार्थी कौन है?

ANS: उत्तर प्रदेश की स्थाई महिला निवासी

Q: यूपी बिजली सखी योजना में कितनी तनख्वाह मिलेगी?

ANS: हर महीने ₹8000 लेकर के ₹10000

Other Links-

Leave a Comment