मुख्यमंत्री मुफ्त लैपटॉप प्रदाय (वितरण) योजना 2023 मध्यप्रदेश, आवेदन फॉर्म [Laptop Vitaran Yojana MP In Hindi]

मुख्यमंत्री लैपटॉप प्रदाय (वितरण) योजना 2023 मध्यप्रदेश, आवेदन फॉर्म, ऑनलाइन, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी [Mukhya Mantri Laptop Vitaran Yojana MP In Hindi] (Eligibility, Documents, Application, Benefits, From, Official Website, Toll free Number)

मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने हालही में राज्य के 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. जिसमें बहुत से बच्चों ने फर्स्ट डिवीज़न अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की है. ऐसे मेधावी छात्रों प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लैपटॉप प्रदाय (वितरण) योजना शुरू करने का ऐलान किया है. दरअसल यह योजना 3 साल पहले शुरू की गई थी, किन्तु कमलनाथ सरकार के आने के बाद यह योजना बंद हो गई थी. और इसे शिवराज सिंह सरकार ने फिर से शुरू किया है. अब इस साल 12 वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप योजना का लाभ प्रदान हो सकेगा. योजना की पूरी जानकारी के लिए इसे अंत तक पढ़िये.

free laptop yojana MP

Table of Contents

मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना 2023

योजना का नाममुख्यमंत्री लैपटॉप वितरण (प्रदाय) योजना
राज्यमध्यप्रदेश
लांच की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
लाभार्थी12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र – छात्राएं
संबंधित विभागशिक्षा विभाग
पोर्टलshikshaportal.mp.gov.in
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0755-2600115

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में नया कार्ड बनवाने के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं.

मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटॉप देने का मुख्य यही उद्देश्य है कि उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिले। वे अपनी पढ़ाई लैपटॉप के माध्यम से बेहतर रूप से कर सकें। उन्हें लैपटॉप के लिए आर्थिक सहायता इसलिए भी दी जाएगी, ताकि वह अपने भविष्य को संवार सके और रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने के लिए बेहतर तैयारी कर सकें।

मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना विशेषताएं एवं लाभ

दिया जाने वाला लाभ :-

इस योजना में मध्यप्रदेश सरकार प्रोत्साहन राशी स्वरुप 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र एवं छात्राओं को 25 हजार रूपये का प्रदान कर रही हैं, जोकि उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए दिए जा रहे हैं.

प्रशस्ति प्रमाण पत्र :-

प्रोत्साहन स्वरुप दी जाने वाली राशि के साथ ही छात्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा.

ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा :-

चूकि आज का दौर डिजिटलीकृत हो गया है. इसलिए राज्य सरकार ने छात्रों को कंप्यूटर पर पढ़ाई करने में मदद करने के लिए इस तरह की योजना का निर्माण कर इसे लागू किया है. इससे जो बच्चे कोरोना वायरस के चलते हो रही ऑनलाइन पढ़ाई का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं उन्हें मदद मिलेगी.

रोजगार एवं कौशल विकास में वृद्धि :-

इस योजना में दिए जाने वाले लाभ से रोजगार एवं कौशल विकास में वृद्धि होगी.

मुख्यमंत्री लैपटॉप प्रदाय योजना पात्रता

मध्यप्रदेश का निवासी :-

इस योजना को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मध्यप्रदेश के मूल निवासी छात्र – छात्राओं को लाभ पहुँचाने के लिए शुरू की है.

मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन :-

मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना को केवल मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि एमपीबीएसई के छात्रों को देने का फैसला किया है.

नियमित एवं स्वाध्यायी छात्र :-

ऐसे छात्र जिन्होंने नियमित रूप से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हैं उन्हें तो इस योजना का लाभ मिलेगा ही, साथ में जिन्होंने प्राइवेट रूप में या स्वयं के द्वारा पढ़ाई करके 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें भी इसका लाभ दिया जाना है.

अंक पात्रता :-

इस योजना में लाभार्थियों को लाभ अंकों की पात्रता के अनुसार दिया जायेगा. जोकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए 75% या उससे अधिक हैं, और सामान्य जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 85% या उससे अधिक है.

दुसरे राज्य से वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार ने शुरू की रोजगार सेतु योजना.  

मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना दस्तावेज

मूल निवासी :-

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा, जिसके लिए उन्हें मूल निवासी प्रमाण पत्र की कॉपी की जरुरत पड़ेगी.

आधार कार्ड :-

लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं की पहचान के लिए उनके आधार कार्ड की कॉपी की भी आवश्यकता होगी.

10 वीं कक्षा की अंकसूची :-

लाभार्थी को अपनी 10 वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ जोड़नी होगी.

पासपोर्ट साइज़ की फोटोग्राफ :-

फॉर्म में लाभार्थियों को अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपका कर ही इस योजना का आवेदन फॉर्म जमा करना होगा.

मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना अधिकारिक वेबसाइट

इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी एवं आवेदन  पत्र प्राप्त करने के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका लिंक यहाँ दिया गया है।

मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना आवेदन (How to Apply)

इस योजना में आवेदन भरने के लिए आपको सर्वप्रथम यह जांचना होगा कि आप इस योजना में लाभार्थी बनने के योग्य है भी या नहीं? पात्रता जांचने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको शिक्षा पोर्टल का एक विकल्प दिखाई देगा।
  • शिक्षा पोर्टल के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा जहां पर आपको लैपटॉप का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको एक और विकल्प दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा अपनी पात्रता जाने।
  • पात्रता जाने के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी 12 वीं कक्षा का रोल नंबर दर्ज कराना होगा। उसके बाद आपको गेट डिटेल्स ऑफ मेरिटोरियस स्टूडेंट के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने पात्रता खुल जाएगी कि आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं।
  • यदि आप इस योजना में पात्र होंगे तो आपके सामने आवेदन पत्र आ जाएगा जिसे भरकर आप लैपटॉप के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

शिवराज सिंह सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया है. जिसका नाम है लॉकडाउन बिजली बिल राहत योजना.

मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना शिकायत कैसे करें

यदि एमपी लैपटॉप योजना से संबंधित कोई भी शिकायत आपको है तो नीचे दिए गए चरणों के द्वारा आप अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकते हैं।

  • शिकायत दर्ज कराने के लिए भी आपको एमपी शिक्षा पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको लैपटॉप डिलीवरी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल जाएगा जिसमें आपको कंप्लेन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अपनी शिकायत दर्ज करें का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज जाएगा जिसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • उस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी सही तरीके से भरकर आपको रजिस्टर कंप्लेंट पर क्लिक करना होगा।
  • इस योजना से संबंधित आपकी जो भी कंप्लेन होगी सीधे की मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना के निर्देशक के पास पहुंच जाएगी।

मध्यप्रदेश लैपटॉप वितरण योजना टोल फ्री नंबर

इस योजना से संबंधित कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जो कि निम्नलिखित है।

हेल्पलाइन नंबर- 0755 2600115

ईमेल आईडी- shiksgaportal@mp.gov.in

इस तरह की योजना से छात्र छात्राओं को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है, इससे उन्हें अपनी उच्च शिक्षा को पूरी करने में मदद मिलती हैं.

FAQ

Q : मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना में लैपटॉप कैसे मिलेगा ?

Ans : छात्र एवं छात्राओं को इसके लिए आवेदन करना होगा.

Q : मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना क्या है ?

Ans : मुफ्त में लैपटॉप योजना के लिए सरकार दे रही हैं 25 हजार रूपये.

Q : मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना के तहत कितनी राशि दी जा रही है.

Ans : 25 हजार रूपये

Q : लैपटॉप योजना में लैपटॉप किसे मिलेगा ?

Ans : मध्यप्रदेश के 12 वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को लैपटॉप दिया जायेगा.

Q : एमपी मुफ्त लैपटॉप योजना को कब लांच किया गया था ?

Ans : सन 2018 में, लेकिन इसे अभी फिर से रिलांच किया गया है.

Q : मुफ्त लैपटॉप योजना में आवेदन कैसे करें ?

Ans : इसकी नई अधिकरिक वेबसाइट अभी लांच की नहीं की गई है.

Q: लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा?

Ans: सामान्य/पिछड़ा वर्ग – 85% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति -75%

Q: लैपटॉप कब तक मिलेगा?

Ans: ये सरकार पर निर्भर करता है, फिर भी आवेदन करने के बाद 3 महीने के अंदर मिल जाता है.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment