हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर| Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration form

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023 (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चेक स्टेटस, लास्ट डेट, पोर्टल, पात्रता शर्त, धान खरीद) (Haryana Meri Fasal Mera Byora in hindi) (Login, Registration FormApply Online (e-Kharid) fasalhry.in, last date, app download , Toll free number, Farmers list)

हरियाणा सरकार द्वारा एक पोर्टल जारी किया गया है जिसका नाम है मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल इस पोर्टल के जरिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और e-kharid का लाभ ले सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए किसान अपनी फसलों के विवरण का रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने सामान्य सेवा केंद्र, अटल सेवा केंद्र आदि की सुविधा दी है. साथ ही यह पंजीकरण e-disha.gov.in वेबसाइट पर भी किया जा सकता है. पोर्टल  का उपयोग कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक दी गई है इसे अंत तक जरूर पढ़ें –

Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration

Table of Contents

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीयन पोर्टल

पोर्टल नाममेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना
पोर्टलfasalhry.in/
राज्यहरियाणा
रजिस्ट्रेशन लास्ट डेटओपन
लाभार्थीकिसान
टोल फ्री नंबर 1800-180-2117
1800-180-2060

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form)

  1. जो भी किसान अपनी फसलों का पंजीयन करवाना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
  2. किसानों को होम पेज पर ही पंजीकरण एक लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके फॉर्म ओपन कर सकते हैं.
  3. फॉर्म में किसानों को अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर, परिवार आईडी भरनी होगी जिसके साथ ही ओटीपी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा । ओटीपी भरकर सत्यापन करने के बाद किसान अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे.
  4. ऑनलाइन पंजीयन की सारी जानकारी किसानों द्वारा अथवा VLEs द्वारा भरी जायेगा.

जो भी जानकारी किसानों द्वारा फॉर्म में भरी जाएगी उसे किसानों कृषि विभाग एवं किसान आयोग के बीच शेयर किया जाएगा.  किसानों द्वारा भरी गई जानकारी का कोई भी गलत उपयोग नहीं किया जाएगा. पटवारी प्राप्त जानकारी को जमाबंदी द्वारा शेयर करेंगे जिससे फसलों की खरीदी में आसानी होगी.

महिला जन धन खाता 500 रूपये प्रतिमाह किश्त जाने कब कैसे मिलेगा पैसा यहाँ देखे 

Meri fasal mera byoura Documents)

जो भी किसान इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं उनके पास अपना

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. जमीन संबंधित कागज
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. मोबाइल नंबर
  6. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  7. एवं सबसे जरुरी ‘परिवार पहचान पत्र’ होना बहुत आवश्यक है इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा.

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा पंजीयन के क्या फायदे (Benefits)

  1. इस पोर्टल के जरिए खाद, बीज, लोन एवं कृषि के उपकरण पर सब्सिडी समय पर प्राप्त हो जाती है.
  2. अगर किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान झेलना पड़ता है तो इसकी भरपाई भी पंजीकृत किसानों को कर दी जाती है सरकार की तरफ से मुआवजा मिलता है.
  3. एक ही पोर्टल पर किसानों और सभी विभागों के होने से किसानों की परेशानियों का हल बहुत ही कम समय में निकाला जा सकता है और उनकी शिकायतें का निवारण भी किया जा सकता है.
  4. विभागों को भी इससे काफी लाभ मिलता है क्योंकि एक ही जगह किसानों का और उनकी फसल का पंजीकरण होने से काफी परेशानियों का हल निकल जाता है.
  5. पोर्टल के जरिए किसानों को उनकी फसल का उचित दाम भी मिलते हैं साथ ही बुआई फसलों की कटाई और मंडियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी विभाग द्वारा दी जाती है.

परिवार पहचान पत्र हरियाणा आवेदन फॉर्म कैसे भरे यहाँ देखे 

हरियाणा का किसान ई-खरीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें (Registration)

  1. हरियाणा के किसान e-kharid पोर्टल पर पंजीयन करवाने के लिए e-kharid वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. इस वेबसाइट पर पंजीयन करवाने से किसानों को एमएसपी के दामों पर फसल बेचने का मौका मिलेगा.
  2. e-kharid वेबसाइट पर पंजीयन के लिए फॉर्म खुलेगा. जहां पर किसान को अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल फोन, गांव का नाम, खुद का नाम तहसील, बैंक खाता नंबर, अपना एड्रेस आदि सही तरह से भरना होगा जिसके बाद पंजीयन की प्रक्रिया पूरी मान ली जाएगी.
  3. e-kharid पोर्टल पर पंजीयन करवाने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मतदाता आईडी, किसान के बैंक खाते की जानकारी आदि भी संलग्न करना जरूरी है.

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा पंजीकरण अंतिम तिथि (Last Date)

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मेरा फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत जिन किसानों ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, तो उनके लिए यह जनकारी दी गई है कि वे अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण 1 से 3 अक्टूबर के बीच कर सकते हैं. क्योकि इसके बाद खरीफ सीजन शुरू होगा और फसलों खरीदी शरू हो जाएगी. आपको बता दें कि व्रुशी विभाग की किसी भी योजना का हिस्सा बनने के लिए किसानों को अपना पंजीकरण संबंधित पोर्टल पर करना अनिवार्य है.

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा में बदलाव

राज्य सरकार ने इस योजना के अधिकारिक पोर्टल यानि ई खरीद पोर्टल में एक अपडेट किया है. अब आवेदन करने वाले किसानों को यह लाभ मिलेगा कि वे मंडी में गेंहू ले जाने का दिन तय कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दे कि मंडियों में क्षमता के बोर्ड भी लगाये जायेंगे.

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा टोल फ्री नंबर

e-kharid द्वारा यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जोकि 1800-180-2060 है, इस पर कॉल करके किसान सहायता मांग सकते हैं.

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2021 में जारी दिशा निर्देश (Meri Fasal Mera Byora Haryana Guidelines)

सरकार ने इस साल कई बड़े फैसले किसानों के हित के लिए और आढ़तियों के लिए लिए हैं. यहाँ हम हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लिए गए कई बड़े फैसलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं –

  • हरियाणा राज्य सरकार चाहती है, कि हरियाणा के किसानों को अपनी फसलों को बेचने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और रबी की फसलों को सरकारी समर्थन मूल्य के हिसाब से शीघ्र से शीघ्र किसानों से खरीदना शुरू कर दिया जाए. ताकि उन्हें भी आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े और वे अगली फसलों की बुवाई में अपना पूरा ध्यान संचित कर सके.
  • किसानों को आसानी से उनकी फसल का सही समर्थन मूल्य 48 घंटे के भीतर – भीतर उनके बैंक खाते में या फिर अन्य भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से हो जाना चाहिए.
  • एमएसपी दाम पर गेहूं, सरसों, जौ, दाल, चना की खरीदारी की जाएगी, जिन्होंने अपनी फसलों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किया हुआ है.
  • इसके अतिरिक्त अधिकारियों को कहां गया है, कि मंडियों में से फसलों को समय पर उठाने का भी उपयुक्त व्यवस्था किसानों की परेशानी को देखते हुए शीघ्र से शीघ्र किया जाए.
  • करीब अब तक 7.5 लाख किसान भाई बहनों ने अपनी फसलों को बेचने हेतु आधिकारिक पोर्टल पर सफलतापूर्वक से पंजीकरण पूर्ण कर लिया है. पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसान भाई बहनों को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा, कि वह किस दिन अपनी फसलों को बिक्री करने के लिए मंडियों में ला सकते हैं और आसानी से उनकी फसलों को भी निर्धारित समय पर बेचा जाएगा.
  • अगर कोई ट्रांसपोर्टर 48 घंटे के अंदर अंदर फसलों को नहीं उठाता है, तो उसके ऊपर आवश्यक कार्यवाही के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

फ्री कोरोना वाइरस ट्रीटमेंट पाये आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जानने के लिए क्लिक करे 

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना में फसल की खरीदी (Fasal Kharidi)

इस साल के रबी सीजन की फसलों को राज्य सरकार ने एमएसपी यानि कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. यह खरीद 2 भाग में होगी. पहले भाग में गेंहूँ एवं सरसों की खरीदी होगी जोकि 1 अप्रैल से शुरू होगी. और इसके बाद जौ, चना एवं दालें सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीदी जाएगी. जोकि 10 अप्रैल से शुरू होगी.

सरकार ने पिछले साल यह स्पष्ट कहा है कि प्रतिदिन 5 लाख टन गेहूं किसानों से खरीदा जाएगा. खरीद केंद्रों के तौर पर सरकार ने 140 मंडियों को निर्धारित किया है आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयन करवाने से किसानों को सीधे लाभ प्राप्त होगा. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 140 मंडी के जरिए सरसों एवं 2000 मंडियों के जरिए गेहूं की खरीदी की जाएगी.

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत अंतिम तिथि [Meri Fasal Mera Byora Haryana Last Date]

राज्य सरकार ने इस पोर्टल के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं जो कि मार्च, 2020 से शुरू हो गए है एवं इसकी अंतिम तिथि भी मार्च की ही रखी गई है. अब तक प्रदेश के लगभग 60 से 70 % किसान इस पोर्टल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जिन्हें अपनी फसलों को बेचने के लिए ही खरीद कूपन भी जारी कर दिए गए हैं. फिलहाल पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए ई-खरीद प्रोसेस को ऑनलाइन रखा गया है.

यह आधिकारिक पोर्टल किसानों और फार्मर वेलफेयर डिपार्टमेंट दोनों के द्वारा स्माल किया जाएगा. साथ ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट ऑफ फूड सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट द्वारा भी इस प्लेटफार्म से इंफॉर्मेशन एकत्र की जाएगी ताकि किसानों को हार्वेस्टिंग सीजन मार्केट कंडीशन और बुवाई के बारे में जानकारी दी जा सके.

मनोहर ज्योति योजना हरियाणा : ओलार पैनल इनस्टॉलेशन पर 15 हजार की सब्सिडी.

हरियाणा में रबी की 6 फसलों का एमएसपी रेट 2021 (MSP Rate 2021)

भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बुआई का कार्य शुरू होने से पहले ही फसलों के लिए एमएसपीई रेट निर्धारित कर दिए जाते हैं. और इस साल भी रबी की 6 फसलों के लिए एमएसपी रेट सेट कर दिया गया हैं जोकि इस प्रकार है –

फसलरूपये प्रति क्विंटल
गेहुं1,975 रूपये
जौ  16,000 रूपये
चना5,100 रूपये
मसूर5,100 रूपये
रेपसीड एवं सरसों4,650 रूपये
कुसुम532 रूपये

FAQ

Q : मेरी फसल मेरा ब्यौरा क्या है

Ans : यहाँ पर ऑनलाइन किसानों एवं फसल का पंजीकरण होता है, साथ ही फसल एवं खेत का ब्यौरा भी सरकार रखती है. इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा किसान अपनी फसल को बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

Q : मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में शिकायत कैसे करें ?

Ans : hsamb.helpdesk@gmail.com या इस नंबर पर 1800-180-2060 कॉल कर शिकायत कर सकते है.

Q : क्या मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में धान खरीद बेच का रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है?

Ans : जी हाँ

Q : क्या मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में क्या हरयाणा से बाहर वाले किसान भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है?

Ans :  जी हाँ, सरकार ने अभी-अभी यह फैसला लिया है कि अब हरियाणा के बाहर वाले भी अपना पंजीयन करा सकते है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्यूंकि कृषि बिल आने के बाद लगातार अलग-अलग मंडी के आर्थियास और किसान इसकी डिमांड कर रहे थे, इसलिए सरकार ने उनकी बात मान ली है.

अन्य पढ़े

  1. हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे 
  2. प्रधानमंत्री जन धन खाता कैसे खुलवाएं 
  3. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 
  4. आयुष्मान सहकार योजना 

Leave a Comment