राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2023 सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन [Rajasthan kamdhenu Daily Scheme]

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2023 सब्सिडी, लाभार्थी, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन [Rajasthan kamdhenu Daily Scheme], (Beneficiaries, Online Application, Subsidy, Eligibility, Documents, Official Website, Toll free Helpline)

राजस्थान सरकार द्वारा कृषकों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है इस फैसले के अंतर्गत पशु पालकों एवं डेयरी चलाने वालों को लाभ प्राप्त होगा योजना का नाम कामधेनु डेयरी योजना है. सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वह देसी गाय पशुपालकों को डेयरी चलाने के लिए 90% तक का लोन देगी अगर वह किसान समय पर अपना लोन झुका देते हैं तो इस लोन पर सरकार द्वारा उन्हें 30% की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा प्रशासन में या फैसला कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर किया है क्योंकि गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है और पिछले कई वर्षों से इस गाय के दूध में काफी मिलावटी की जा रही है, इसीलिए देसी गाय के दूध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पशुपालकों को कामधेनु डेयरी योजना के तहत सब्सिडी एवं 90% तक का लोन देने का फैसला राजस्थान सरकार द्वारा लिया गया है.

PM आवास योजना: डेडलाइन 31 मार्च 2021 तक बड़ी, घर बनाने के लिए मिल रही 2.5 लाख की सब्सिडी जरुर पढ़े 

kamdhenu yojana

Table of Contents

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना

नाम कामधेनु डेयरी योजना
राज्य राजस्थान 
वर्ष 2020 
लांच की गईसीएम अशोक गहलोत जी द्वारा
लाभार्थी पशुपालक 
लाभ लोन एवं सब्सिडी 
पोर्टल यहां क्लिक करें
टोल फ्री नंबरNA

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना उद्देश्य

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना की शुरूआत ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले इसके लिए किया गया है। क्योंकि हर कोई जानता है कि कोरोना महामारी के कारण मजदूर वर्ग की हालत बहुत खराब है। जिसके कारण मजदूर अपने राज्यों की ओर लौट गए हैं। इसलिए सरकार उनको रोजगार दिलाने के उद्देश्य से इस योजना को लेकर आई है। इसके कारण आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और देश का विकास भी होगा।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना लाभ एवं विशेषताएं

योजना के लाभार्थी :-

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का लाभ उन सभी लोगों को मिलेगा जो पशुपालन का काम करते हैं। क्योंकि इसकी सबसे ज्यादा जानकारी इन्हें ही होगी इसलिए उन्हें सरकार की इस योजना को समझने में समय भी नहीं लगेगा।

योजना में लाभ :-

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के जरिए लोगों को रोजगार मिलेगा और कई अवसर भी मिलेगे जिसके जरीये वो अपना कार्य अच्छे से कर सकेगें। क्योंकि ये आगे आने वाले समय में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का एक जरिया होगा, ताकि कोरोना जैसे हालात होने पर वो अपना गुजर बसर अच्छे से कर सके।

बेहतर दामों में दूध :-

इस योजना के जरिए लोगों को अच्छी क्वालिटी का दूध बेहतर दामों में मिलेगा। जिससे उनकी बॉडी का इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा होगा।

महिला एवं युवा वर्ग को फायदा :-

इस योजना का लाभ प्रदेश में रहने वाली महिलाएं और युवा वर्ग के लोगों को मिलेगा ताकि उन्हें आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का रास्ता मिले।

लाभार्थी का योगदान :-

इस योजना के लिए जो कोई भी आवेदन करेगा उसे अपनी ओर से सिर्फ 10 प्रतिशत पैसे निवेश करने होगे। बाकी सरकार आपको लोन के तौर पर छूट देगी। ताकि आपका काम आसानी से हो सके।

सब्सिडी की सुविधा :-

अगर आप लोन सही समय पर चुका देते हैं तो आपको सरकार की ओर से इसमें छूट प्राप्त होगी साथ ही 30 प्रतिशत सब्सिडी दी मिलेगी। जिससे आप  इस योजना से मिलने वाले लाभ का आंनद ले सके।

पशुपालकों को प्रशिक्षण :-

पशुपालकों  को सही तरह से इस काम के लिए शिक्षित किया जाएगा। ताकि वो इस काम को अच्छे से करें और इससे मुनाफा भी अच्छा प्राप्त कर सके।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना पात्रता

  • जमीन पात्रता :- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कम से कम एक एकड़ जमीन होना जरूरी है। ताकि वो इस योजना के तहत पशुओं को रखने का प्रवधन कर सके।
  • पशुपालन का अनुभव :- लाभार्थी को इस योजना के लिए पशुपालन में 3 साल का अनुभव होना बेहद जरूरी है। क्योंकि इससे वो अपने पशुओं की देखभाल और अच्छे से कर पाएगे।
  • गाय की बेहतर नस्ल :- इस योजना में खोली जाने वाली डेयरी में अच्छी गायों की नस्ल को रखा जाएगा। जो कम से कम 10-12 लीटर अच्छा और उच्चतम दूध दे। इसके लिए एक नस्ल की कम से कम 30 गाय होना आवश्यक है। यह एक साल के लिए है यानि 6 महीने में 15 गाय होना आवश्यक है.
  • पशुओं के लिए चारे की सुविधा :- इस योजना के अंतर्गत डेयरी खोलने वाले लाभार्थी के पास चारे की सुविधा होनी अनिवार्य है। क्योंकि आप अपनी गायों को चारा अच्छा देगे तभी तो वो दूध अच्छा देगी।
  • डेयरी की स्थापना :- डेयरी राज्य सीमा क्षेत्र से बाहर होनी चाहिए। ताकि इसका लाभ राज्य के लोगों के अलावा और लोग भी ले सके और उन्हें भी अच्छा और शुद्ध दूध मिल सके।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र :- राजस्थान के निवासी हैं इसका प्रमाण पत्र आपको जमा करना होगा तभी आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा, क्योंकि ये योजना की शुरूआत सिर्फ राजस्थान के मजदूरों के लिए किया गया है।
  • आधार कार्ड :- इस योजना के लिए आपका आधार कार्ड भी अवश्य चाहिए होगा क्योंकि इसके जरिए आपकी सारी जानकारी सरकार के पास जमा रहेगी। सरकार ने आधार से हर योजना को लिंक करने की बात जो कही है इसलिए इसकी जरूरत जरूर होगी।
  • मोबाइल नंबर :- मोबाइल नंबर भी लिखवाना जरूरी है इसी के जरिए सरकार आपसे संपर्क करेगी और जरूरी चीजों की सुचना प्राप्त करेगी। इस योजना से जुड़े जरूरी बाते भी आपको फोन के जरिए प्राप्त हो सकती है।
  • बैंक खाते की डिटेल :- बैंक खाता होना भी काफी जरूरी है ताकि जो भी लोन या सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद सीधा आपके बैंक खाते में जमा हो जाए। और अगर आप लोन ले रहे हैं तो उसकी धनराशि आपके बैंक में आसानी से आ जाए।
  • पशुपालक होने का प्रमाण :- आप पशुपालक हैं इससे जुड़ी जानकारी आपको सरकार के पास जमा करानी होगी क्योंकि इससे सरकार इस बात पर गौर करेगी की आपको इस योजना का हिस्सा बनाना है या नहीं। क्योंकि इसमें उनका ही चयन किया जाएगा जिन्हें इस बारे में जानकारी होगी।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना अधिकारिक वेबसाइट

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लिए सरकार ने इस आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। इस योजना के आवेदन प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना आवेदन

  • राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना योजना के लिए आपको सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जहां आपको सारी जानकारियां प्राप्त हो जाएगी।
  • साइट पर जाने के बाद आपको इस योजना का फार्म प्रिंट करना है और उससे अच्छे से पढ़कर भरना है।
  • फार्म भरते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें की आपसे कोई गलती ना हो।
  • इसके बाद आपको इसमें मांगे गए दस्तावेज इस फार्म के साथ अटैच करने हैं और इसे जमा कराना है।
  • इसके बाद इस फार्म की जांच होगी अगर ये सही लगा तो इसे स्वीकार कर लिया जाएगा।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लिए अभी कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। लेकिन सरकार इसपर भी विचार कर रही है। उम्मीद है कि इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जल्द ही जारी कर दिए जाएगे। जिसकी मदद से आप फोन पर ही सारी जानकारी प्राप्त कर पाएगे।

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना अंतिम तिथि

इस योजना के अंतर्गत जो लोग लाभ लेना चाहते हैं उन्हें 30 जून 2020 तक आवेदन भरकर कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा.

गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है वर्तमान समय में दूध में काफी तरह की मिलावट की जाने लगी है जिससे लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट आई है. इसके लिए बहुत जरूरी है कि नागरिकों तक अच्छा दूध पहुंचे और गाय का दूध सबसे बेहतर माना जाता है जिससे मनुष्यों की इम्यून सिस्टम में वृद्धि होती है.

FAQ

Q : राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना की शुरूआत किसने की ?

Ans : इस योजना की शुरूआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई।

Q : राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का लाभ किन्हे मिलेगा ?

Ans : इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो पशुपालक हैं।

Q : राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का लाभ लाभार्थियों को कैसे मिलेगा ?

Ans : नहीं इस योजना को सिर्फ राजस्थान में शुरू किया जा रहा है। वो भी राजस्थान में रहने वाले निवासियों के लिए।

Q : राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans : राजस्थान में रहने वाले मजदूरो को रोजगार देना।

Q : क्या राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लिए बाहरी राज्यों के लोग आवेदन कर सकते हैं ?

Ans : नहीं ये योजना सिर्फ राजस्थान में लागू होगी।

अन्य पढ़े

  1. किफायती किराया आवास योजना 
  2. पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना
  3. एमएसएमई बिजनेस लोन 59 मिनिट 
  4. PM आत्मनिर्भर भारत ऋण योजना 

Leave a Comment