उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना क्या हैं 2023 (Kanya Sumangala Yojana UP in Hindi) आवेदन ऑनलाइन फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड, पंजीयन, दस्तावेज़, वेबसाइट, हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर, पंजीकरण, सूचि लिस्ट [Eligibility, Amount, Toll Free Number, How to apply, last date]
यूपी सरकार ने प्रदेश की लड़कियों के लिए विशेष रूप से नयी योजना कन्या सुमंगला योजना [Kanya Sumangala Yojana]की शुरुवात की है. योजना के अंदर सरकार जन्म से लेकर कॉलेज की पढाई तक लड़कियों के विकास के लिए आर्थिक सहायता देगी. योजना के अंदर मिलने वाली राशी, योग्यता, आवेदन फॉर्म सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी.
Table of Contents
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2023 (Kanya Sumangala Yojana UP
योजना का नाम | उत्तरप्रदेश कन्या सुमंगला योजना |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
लांच | फ़रवरी, 2019 |
संबंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
बजट | 1200 करोड़ |
लाभ | आर्थिक सहायता |
लाभार्थी | उत्तरप्रदेश की बेटियां |
हेल्पलाइन नंबर | 18008330100 |
कन्या सुमंगला योजना क्या हैं (What is Kanya Sumangala Yojana UP)
- हमारे देश में लड़कियों को आज भी बोझ समझा जाता है. कई जगह पैदा होते साथ उन्हें मार दिया जाता है. आर्थिक तंगी की वजह से लड़कियों को आगे पढाई करने नहीं दी जाती है. इसी के चलते राज्य सरकार योजना ला रही है.
- कन्या सुमंगला योजना से लड़कियों की उच्च शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए मुख्यमंत्री योगी जी ने योजना का एलन किया है.
कन्या सुमंगला योजना उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर (Latest Update)
हालही में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस योजना में दी जाने वाली वित्तीय राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. जी हां इस योजना में अब तक लाभार्थी बेटियों को 15,000 रूपये दिए जाते थे, किन्तु अब से लाभार्थी बेटियों को 25,000 रूपये दिए जायेंगे. इसके साथ ही उनकी शादी के लिए 51,000 रूपये दिए जाते थे, सरकार द्वारा इसमें भी बढोत्तरी कर दी गई है. अब से शादी के लिए राज्य सरकार 1 लाख रूपये लाभार्थी बेटियों को देगी.
इस योजना के सफलता पूर्वक क्रियान्वन के चलते राज्य सरकार द्वारा यह कहा गया है कि इस योजना के तहत 9.91 लाख बेटियों को लाभ पहुँचाया जा चूका है. और अब मिशन शक्ति अभियान की मदद से इस योजना के तहत 1.55 लाख नई योग्य बेटियों को जोड़ा जायेगा और उन्हें लाभान्वित किया जायेगा. इसी के साथ ही महिला पेंशन योजना के तहत 29.68 लाख महिलाओं को भी लाभ पहुँचाया गया है यह भी सरकार द्वारा बताया गया.
किसान उदय योजना उत्तरप्रदेश : किसानों को मिल रहे है मुफ्त सोलर पम्प सेट, जानिए पूरी प्रक्रिया
कन्या सुमंगला योजना किस्तें (Kanya Sumangala Yojana UP Installments)
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जन्म से लेकर उसकी शादी तक 6 चरण में सरकार आर्थिक मदद देगी. इससे प्रदेश में बाल विवाह जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा.
सबसे पहले बच्ची के जन्म के समय | 2000 रूपए |
1 साल का टीकाकरण होने के बाद | 1000 रूपए |
पहली कक्षा में प्रवेश | 2000 रूपए |
फिर छटवीं में प्रवेश के बाद | 2000 रूपए |
नौवीं में प्रवेश के बाद | 3000 रूपए |
स्नातक या 2 साल का कोई डिप्लोमा कोर्स | 5000 रूपए |
कुल राशी | 15 हजार रूपए |
इन चरणों में सरकार लड़की के नाम पर पैसा उसके बैंक अकाउंट में जमा करेगी.
- सरकार ने इस योजना के तहत 1200 करोड़ का बजट तय किया है, जो इस योजना के विकास कार्य में लगाया जायेगा.
- लड़की के जन्म के बाद अभिभावकों को 6 महीने के अंदर उसका नाम इस योजना में रजिस्टर करना अनिवार्य होगा, अन्यथा वे इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगी.
कन्या सुमंगला योजना पात्रता (Kanya Sumangala Yojana UP Eligibility)
- कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए लड़की का यूपी राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है, उसका जन्म उसी प्रदेश में होगा तभी इस योजना का वह लाभ उठा पायेगी.
- योजना का लाभ उसी परिवार को मिलेगा, जिसकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है. इससे अधिक आय वाले परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते.
- अधिकारीयों ने कहा है कि अप्रैल 2019 से जन्मी बच्चियां इस पूरी योजना का लाभ उठा सकती है.
- जिन बच्चियों का जन्म 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच हुआ है, तो वे इस योजना का लाभ उठा सकती है, लेकिन उनका 1 साल तक का टीकाकरण होना अनिवार्य है. जिसमे बाद उन्हें आगे की श्रेणियों का लाभ सरकार द्वारा मिल जायेगा.
- एक परिवार से अधिकतम 2 लड़कियों को ही इसका लाभ मिलेगा, लेकिन अगर 1 लड़की के जन्म के बाद दुसरे बच्चे के समय 2 जुड़वाँ लड़की होती है, तो उस परिवार की तीनों लड़कियां इस योजना की पात्र मानी जाएँगी.
सुकन्या समृद्धि योजना : बेटी 21 साल के होने पर बन सकती है करोड़पति, जानिए कैसे करें निवेश
कन्या सुमंगला योजना दस्तावेज (Kanya Sumangala Yojana UP Documents)
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण्पत्र
- फोटो आइडेंटिटी कार्ड
- आय प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड (Online Form PDF)
कन्या सुमंगला योजना फॉर्म पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें और अंत तक जाने के बाद आपको फॉर्म प्राप्त होगा ।
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन (Kanya Sumangala Yojana UP Application)
- कन्या सुमंगला योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए पहले आपको इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करके इसके होम पेज पर पहुंचना होगा.
- यहाँ पहुँचने के बाद अब आपको बाएं ओर एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें यदि आपने हिंदी भाषा का चयन किया हुआ हैं तो आपको यहाँ ‘शीघ्र संपर्क’ लिखा दिखाई देगा और यदि अग्रेंजी भाषा का चयन किया तो ‘क्विक लिंक्स’ लिखा हुआ दिखाई देगा.
- उसी बॉक्स में आपको कुछ लिंक्स दिखाई देंगे जहाँ आपको एक लिंक दिखाई देगी जोकि हिंदी में ‘नागरिक सेवा पोर्टल’ एवं अंग्रेजी में ‘सिटीजन सर्विस सेंटर’ होगी. उसी के नीचे ‘यहाँ आवेदन करें’ या ‘अप्लाई हियर’ लिखा हुआ होगा. आपको इसकी लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ से आपको इस पोर्टल पर रजिस्टर होने के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. लेकिन इससे पहले आपके सामने जो पेज खुला हुआ हैं उसमें आपको नियम एवं शर्तें वाले ब्लॉक में ‘आई एग्री’ यानि ‘मैं सहमत हूँ’ लिखा हुआ दिखाई देगा. जिसके सामने एक छोटा सा बॉक्स बना हुआ होगा, आपको उस पर क्लिक कर कंटिन्यू (जारी रखें) बटन पर क्लिक करना है.
- फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, यह इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म होगा. आपको इसमें पूछी गई सभी बेसिक जानकारी भरनी होगी, और अंत में कैप्चा कोड डालकर ओटीपी सत्यापित करना होगा.
- जैसे ही आपका ओटीपी सत्यापित हो जायेगा आप इस वेबसाइट के माध्यम से नागरिक सेवा पोर्टल में रजिस्टर हो जाएंगे. इसके साथ ही आपको एक यूजर आईडी प्राप्त होगी जोकि आपके मोबाइल नंबर पर आयेगी. जबकि पासवर्ड वही होगा जोकि आपने इसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मेंशन किया है.
- इसके बाद आप उस यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से इस अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें. लॉग इन करने के बाद जाकर आपके सामने इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, आप इसे भरें.
- इसके साथ ही इसमें जिन – जिन दस्तावेजों की आवश्यकता हैं उन सभी को अपलोड भी करें. और आखिर में जाकर आप अपना इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करेंगे. फिर आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसे आपको नोट करके रखना है.
फिर इस तरह से आपकी इस कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन करने की प्रोसेस पूरी खत्म हो जाएगी.
उत्तरप्रदेश इंटर्नशिप योजना – हर माह विद्यार्थियों को मिलेंगें 2500 रूपए, जानिए पूरी प्रक्रिया
कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन पंजीकरण (Kanya Sumangala Yojana UP Registration)
इस योजना के लिए जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं दे सकते, उनको नजदीकी खंड विकास अधिकारी अथवा जिला अधिकारी के कार्यालय में जाकर फार्म जमा कराना जरूरी है, जिसके बाद वहां के कर्मचारियों द्वारा फॉर्म का सत्यापन करके उसे वेबसाइट पर अपलोड करवा दिया जाएगा । ऑफलाइन पंजीयन की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी । इसके साथ दस्तावेज़ जमा करना जरूरी हैं ।
कन्या सुमंगला योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Toll free Helpline Number)
इस योजना में यदि लाभार्थी को आवेदन करने में या किसी अन्य चीज में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वे इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18008330100 पर कॉल कर सकते हैं. इससे आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी.
यूपी में बहुत सी सरकारी योजनाये चलाई जा रही हैं जिसमें उत्तर प्रदेश रोजगार मेला का आयोजन किया जाता हैं जो कि विशेषतः बेरोजगारों के लिए हैं । इस तरह सरकार सभी क्षेत्रो का ध्यान रखती हैं । फसल ऋण माफी योजना उत्तरप्रदेश ने किसानों को राहत दी हैं और अब कन्या सुमंगल योजना से बालिकाओं का भविष्य उज्ज्वल बनाया जायेगा ।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : कन्या सुमंगला योजना क्या है?
Ans : यहां उत्तर प्रदेश में शुरू की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश की बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि उन्हें परिवार पर बोझ ना समझा जाए और उनकी शिक्षा बिना किसी रूकावट के पूरी हो सके.
Q : कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी कौन है?
Ans : योजना के अंतर्गत उन परिवारों की बेटियों को लाभ प्राप्त हो सकेगा, जिनकी वार्षिक आय 300000 रूपए अथवा उससे कम है अर्थात योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों को लाभ मिलेगा.
Q : कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कितने रुपए मिलेंगे?
Ans : इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 15000 रूपए बेटियों को दिए जाएंगे, जिन्हें 6 किस्तों में बेटियों तक पहुंचाया जाएगा.
Q : कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
Ans : इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाने की प्रक्रिया ऊपर लिखे गए संपूर्ण आर्टिकल में विस्तार से दी गई है
Q : कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कितनी बेटियों को लाभ दिया जाएगा?
Ans : इस योजना के अंतर्गत एक ही परिवार की अधिकतम दो बेटियों को भी लाभ मिलेगा.
Q : योजना के अंतर्गत अगर दूसरी संतान दो जुड़वां बेटियां हैं तो ऐसे में कितनी बेटियों को लाभ दिया जाएगा?
Ans : इस तरह की स्थिति में परिवार की तीनों बेटियों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाने का प्रावधान है.
Q : क्या योजना के अंतर्गत गोद ली हुई बेटी को लाभ मिलेगा?
Ans : इस योजना के अंतर्गत ऐसा जरूरी नहीं है कि केवल जन्म दी गई बेटी को ही लाभ मिले, इस योजना के अंतर्गत गोद ली हुई बेटी को भी शामिल किया जा सकता है परन्तु जरूरी कागज होना आवश्यक हैं.
अन्य पढ़े :–
- छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- उत्तर प्रदेश किसान ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार
my chil age is 5 year can i apply for this scheme
इसकी लास्ट डेट नहीं है, 6 चरण में बच्चे की उम्र के अनुसार इसका आवेदन होगा. सरकारी पोर्टल की लिंक उपर आर्टिकल में दी गई है.
sir
yah kis webside per hoga awedan
उपर लेख में साईट बताई गई है. योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकेंगें
How to apply
एप्लीकेशन प्रोसेस उपर आर्टिकल में दी गई है, आप उसे देखें. वहां योजना का पोर्टल है, जहाँ आवेदन हो रहे है
DEAR SIR
PLEASE SUMANGAL KANYA YOUGNA KE FROM JAMA KA ADDREES BATYE
कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म खंड विकास अधिकारी या उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमा किये जा रहे है, आप अपने करीबी कार्यालय में जाकर फॉर्म को जमा करें
Sumangla yojna ki last date kitni hai
इस योजना के लिए आवेदन हमेशा होते रहेंगें, इस योजना के लिए हर फेज में आवेदन करना होगा
स र मेरी लडकी की जन्म तथि 25 अक्टूबर 2014 है क्या हम कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म भर सकते है
इस योजना का आवेदन ६ अलग-अलग स्टेज में होगा. जिस स्टेज में आपकी लड़की पात्र है, उसके अनुसार आप आवेदन कर सकते है
KB tak last date hai ?? Link kya hai??
इसकी लास्ट डेट नहीं है, 6 चरण में बच्चे की उम्र के अनुसार इसका आवेदन होगा. सरकारी पोर्टल की लिंक उपर आर्टिकल में दी गई है.
meri beti ne class 11 me admissiom liya hi .
Uski date of birth 23 December 2004 hi. Kya
apply kr sakte hi???
क्लास 9 के बाद, 2 साल का डिप्लोमा या स्नातक होने के बाद छठवें स्टेज का फायदा मिलेगा.
My sister is in B.A. Ist yr .Can she apply for the 6Th phase?
स्नातक या डिप्लोमा के बाद 6 स्टेज के लिए आवेदन कर सकते है
मेरा खाता गोमती काशी ग्रामीण बैंक मे ंंहै, सुमंगल योजना मे इस बैंक का
विकल्प क्यों नहीं आ रहा है
हमारी बहन कक्षा 5 में पड़ती है जिसका डेट ऑफ बर्ड 01/01/2004 है क्या इसका सुमन्गल योजना में फार्म डाल सकते है ।
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत चौथी किश्त छठवीं कक्षा में प्रवेश के समय के मिलती है. आप छठवीं में प्रवेश के समय आवेदन कर सकते है
Sir ji namaste,
Main April 2019 ke baad wale karta hun to not eligible show karta hai. 5 form Hain mere pass Jo not eligible show her raha hai….pls help me…..
आपको किस चरण के लाभ के लिए आवेदन करना है?
यदि कोई लाभार्थी 1,6,9 में 6 माह से अधिक एडमीशन लिया है तो क्या लाभ मिलेगा .
on line aavedan ke bad kya krna hoga.
SIr Good Morning chhoti ladki ka form online krna pdega kya
आप योजना का लाभ उठाने के लिए देखें कि आपकी बेटी किस चरण का लाभ उठा सकती है, उसके अनुसार आवेदन करें
KANYA SUMAGLA YOJANA KE FORM ONLINE BHARNE KI LAST DATE KYA HAI….
SIR
KANYA SUMANGLA YOJNA FORM CLASS 6 CLASS 9 GRADUATION KE KAB TAK ONLINE HO JANE CHAHIYE LAST DATE KYA HAI..
एग्जाम रिजल्ट आने के ६ महीने तक आप उस चरण के लिए आवेदन कर सकते है.