श्रमिक (मजदूर) कार्ड फॉर्म मध्यप्रदेश पंजीयन दस्तावेज पात्रता पोर्टल वेबसाइट टोल फ्री नंबर (Madhya Pradesh Labour Card in Hindi) 2023 श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन mp श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड, mp majdur card online apply
मध्यप्रदेश राज्य में कई ऐसे असंगठित श्रमिक हैं. जिनके पास अपनी पहचान न होने के कारण वे सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा से वंचित रह जाते हैं. इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार भी नहीं हो पाता है. किन्तु इस साल राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों, किसानों एवं मजदूरों के लिए कई योजनायें लागू होती है. अब इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विभिन्न विभागों ने सभी मजदूरों की पहचान के लिए एक मजदूर कार्ड जारी करने का फैसला लिया है, जिससे किसानों एवं मजदूरों के हित का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके.
Table of Contents
एमपी श्रमिक कार्ड जानकारी
नाम | मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड |
लांच | सन 2018 |
शुरुआत | मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा |
क्रियान्वयन | मजदूर एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा |
लाभार्थी | मजदूर |
एमपी श्रमिक कार्ड पोर्टल | shramsewa.mp.gov.in/ |
एमपी श्रमिक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर | अभी नहीं |
श्रमिक कार्ड के फायदे mp
- स्मार्ट कार्ड :- राज्य में लगभग 1.76 करोड़ श्रमिकों को यह स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. इस स्मार्ट कार्ड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी होगी.
- स्मार्ट कार्ड का वितरण :- इन श्रमिकों को यह कार्ड 10 जुलाई से लेकर 10 अगस्त के बीच में वितरित किया जाना है. इस बीच केवल उन लोगों को यह कार्ड दिया जायेगा, जिन्होंने पिछले वर्ष मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के तहत पंजीकरण किया हो.
- स्मार्ट कार्ड का लाभ :- इसके कई लाभ है जिनमें सब्सिडी वाली बिजली, मुफ्त चिकित्सा उपचार, लोन, मातृत्व लाभ, बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग शामिल है. अब इन सभी का लाभ उठाने के लिए मजदूरों को अपना स्मार्ट कार्ड एवं एक एफिडेविट प्रस्तुत करना होगा.
- पंजीकरण करने वाले लोग :- इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई भी मजदूर जैसे कृषि मजदूर, दैनिक मजदूर, दूध और सब्जी विक्रेता, कुली, ऑटो रिक्शा चालक एवं किसी दूकान में काम करने वाले मजदूर अपना पंजीकरण करा सकते है.
- स्मार्ट कार्ड की कीमत :- यह स्मार्ट कार्ड 5 साल तक के लिए मान्य होगा, और साथ ही प्रत्येक कार्ड की कीमत 6 रूपये होगी.
- स्मार्ट कार्ड के वितरण की देखरेख :- राज्य सरकार ने असंगठित मजदूरों के पंजीकरण, स्मार्ट कार्ड के वितरण की देखरेख एवं इसमें होने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए हर जिले में जिला स्तर कार्य बल का गठन किया है.
श्रमिक कार्ड पात्रता (Eligibility Criteria)
- आवासीय योग्यता :- इस योजना में वितरित किये जाने वाले स्मार्ट कार्ड केवल मध्यप्रदेश में असंगठित मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने वाले मजदूरों के लिए है. इसलिए उनका मध्यप्रदेश का पूर्ण रूप से निवासी होना अनिवार्य है.
- आयु सीमा :- किसी भी मजदूर को स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए आयु सीमा के अंदर होना अनिवार्य है इसके लिए आयु सीमा 18 साल से 60 साल की दी गई है. केवल इस बीच के लोगों को ही यह कार्ड जारी किया जायेगा.
- कृषि भूमि :- यदि कोई कृषि से जुड़े मजदूर यह स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना चाहता है तो उसके पास 1 हेक्टर से कम, खुद की कृषि भूमि होनी चाहिए.
श्रमिक कार्ड पंजीयन, Labour Card Apply, Online Registration )श्रमिक कार्ड कैसे बनाये mp
- सबसे पहले तो यह श्रमिक कार्ड उन्हें प्रदान किया जायेगा जो कि मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो, उन्हें सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको लोगिन करने की आवश्यकता होगी. इसके लिए आपके पास अपना यूजर नाम और पासवर्ड होना चाहिए, जो आपको पंजीकरण के दौरान प्राप्त हुआ हो.
- इसमें login करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे. इसमें आप सेवाएं विकल्प पर क्लिक करें. यहाँ आपको श्रमिक कार्ड का प्रमाण पत्र प्रिंट करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप यहाँ क्लिक करेंगे, इसके बाद आपसे समग्र सदस्य आईडी पूछी जाएगी उसे भरें, एवं उसके नीचे एक कैप्चा कोड दिखेगा उसे भी भरे. और ‘सदस्य की जानकारी देंखे’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- यहाँ आपके सामने आपका स्मार्ट कार्ड खुल जायेगा. आप इसे भविष्य में उपयोग करने के लिए प्रिंट भी करा सकते हैं.
- यदि आप ऑफलाइन माध्यम से स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में विजिट करना होगा.
- यहाँ आवेदक को अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, आयु, परिवार एवं बैंक अकाउंट देना होगा. इसके बाद ग्राम सभा या वार्ड समिति द्वारा इसकी पूरी जाँच की जाएगी. यदि सब जगह पर हुआ तो वे इसे जारी कर देंगे और आप एक पहचान पत्र के रूप में इसे प्राप्त कर सकेंगे.
श्रमिक कार्ड की स्थिति की जाँच MP Shramik Card Status List Check,
- सबसे पहले पंजीकृत श्रमिक को इस लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी.
- यहाँ उन्हें उनकी 9 अंकों की समग्र सदस्य आईडी भरनी होगी. और अंत में सदस्य की जानकारी देखें वाले विकल्प पर क्लिक करन होगा.
- यहाँ से आप अपने श्रमिक कार्ड की स्थिति की जाँच बहुत आसानी से कर सकते हैं.
इस तरह से श्रमिक अपने हित का लाभ उठाने के लिए एवं अपनी पहचान के लिए श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. यह कार्ड आने वाले 5 साल तक के लिए वैलिड रहेगा.
श्रमिक कार्ड लिस्ट MP
यदि आप श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने चाहते हैं तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं. या फिर आप इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके जो भी जानकारी मांगी गई है वो भरकर लिस्ट देख सकते हैं.
श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड mp shramik card download kaise kare
आधिकारिक पोर्टल पर जाकर समग्र आईडी के जरिये आप आपका श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
mp श्रमिक हेल्पलाइन नंबर, हेल्पडेस्क
FAQ
Q : श्रमिक कार्ड कब लांच किया गया ?
Ans : 2018 में
Q : श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं ?
Ans : ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके.
Q : श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें ?
Ans : ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर एप्लीकेशन या रजिस्ट्रेशन नंबर देकर
Q : श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
Ans : http://shramsewa.mp.gov.in/Default.aspx
Q : श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?
Ans : इस लिंक पर क्लिक करके http://sambal.mp.gov.in/Public/Reports/Recent_Verified_Reg_Card_Members.aspx
अन्य पढ़े
- विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना मध्यप्रदेश
- मेधावी छात्र मुफ्त स्कूटी वितरण योजना राजस्थान
- निशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना मध्यप्रदेश
- समग्र आईडी कैसे बनाये?
I am lebar Workkar
Labour card
Majdur Card banwana hai Sar
Mujhe bhi majdoori card banana he sir
Verry good & Helpful information dear sir ji