(रेट लिस्ट 2023) मनरेगा की मजदूरी कितनी है Manrega (Nrega) Majduri 2023 list

(रेट लिस्ट 2023) मनरेगा की मजदूरी कितनी है, राज्य के अनुसार मजदूरी, वेतन का विवरण, जॉब कार्ड कैसे देखें, नंबर कैसे निकालें, शुरुआत कब हुई, रेट, मजदूरी राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर (MNREGA ki Majduri Kitni milti Hai in Hindi) (List, State wise, Rate, UP, MP, Rajasthan, Haryana, Official Website, Toll free Number)

हमारे देश की एक बड़े हिस्से की जनसंख्या ग्रामीण हिस्से में रहती हैं। मगर आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की बहुत ही ज्यादा कमी ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग शहर की ओर रोजगार ढूंढने के लिए पलायन करते हैं। मनरेगा योजना को प्रारंभ करके भारत सरकार ने पलायन को रोकने का कार्य किया है. इस योजना के माध्यम से अब ग्रामीण इलाकों में भी रोजगार जरूरतमंदों को प्राप्त हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत अब बहुत से ऐसे लोग हैं, जो रोजगार प्राप्त करके अपना घर संभाल रहे हैं। अभी हाल ही में भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों के मनरेगा मजदूरों की पेमेंट में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे अब मजदूरों को इस योजना के माध्यम से और भी अच्छा मुनाफा प्राप्त हो रहा है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं, देश के प्रत्येक राज्यों की मनरेगा रेट की लिस्ट।

mgnrega wages rate state wise list

Table of Contents

मनरेगा योजना 2023 (MNREGA Yojana in Hindi)

योजना का नाममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
लांचसन 2005
लांच की गईतत्कालिक केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीगरीब मजदूर
मजदूरीहर राज्य के अलग है
टोल फ्री नंबर1800111555

नरेगा मेट कैसे बने यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें नरेगा में बनकर आ पैसे कमा सकते हैं।

मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी कितनी मिलती है Manrega (Nrega) Majduri

इस लेख में हम आपको मनरेगा योजना क्या है और इसके अंतर्गत मजदूरों को कितनी मजदूरी मिलती है और कितना काम करना पड़ता है. यह जानकारी देने जा रहे हैं. इस लेख को अंत तक पढिये.

मनरेगा योजना क्या है शुरुआत कब हुई

भारत सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा को 2 अक्टूबर वर्ष 2005 को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रारंभ किया। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से यह योजना बहुत ही मुख्य है। अब इस योजना के माध्यम से सभी ग्राम विकास एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले लोगों को रोजगार मिल रहा है और वे अब शहरों की ओर पलायन करना बंद कर चुके हैं। 31 दिसंबर वर्ष 2009 को इस योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना कर दिया गया है।

मनरेगा मजदूरों के रेट में बढ़ोतरी Manrega (Nrega) Majduri 2021:-

भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत औसतन मजदूरी दर में लगभग 8% से लेकर 10% तक बढ़ोतरी करने का निर्णय ले चुकी है। इस औसतन मजदूरी दर में बढ़ोतरी अद्यतन मुद्रास्फीति सूचकांक, संशोधित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एवं कृषि श्रम से जोड़कर की जाएगी। भारत सरकार ने मजदूरी दर 2020 और 21 के बजट आवंटन के अंतर्गत लगभग 10 हजार करोड रुपए की वृद्धि कर दी है। भारत सरकार ने ग्रामीण लोगों के आय में बढ़ोतरी करने के लिए मनरेगा का कुल बजट 70 हजार करोड़ रुपए कर दिया है, यह बजट पहले करीब 60 हजार करोड़ रुपए का था। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार अब मजदूरों को थोड़ा बढ़कर उनके कार्यों का रेट प्रदान कर रही है, जिससे अधिक से अधिक इस योजना से लोग जुड़े और अपने रोजगार को प्राप्त कर सके।

मनरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन – जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराकर, उठायें लाभ. मजदूरों को सरकार दे रही है रोज मजदूरी.

मनरेगा मजदूरी रेट राज्य लिस्ट 2023

आइए अब इस टेबल के माध्यम से हम समझ लेते हैं, कि सरकार ने मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों की मजदूरी रेट में बढ़ोतरी करके अब किन किन राज्यों में कितनी मजदूरी मनरेगा मजदूरों को प्रदान करने का निर्णय लिया है।

मनरेगा की मजदूरी कितनी है Manrega ki majduri kitni hai

राज्य / संघ राज्य क्षेत्र का नामप्रतिदिन मजदूरी की दर रुपए में
आंध्र प्रदेश237 रुपए
अरुणाचल प्रदेश205 रुपए
असम213 रुपए
बिहार 194 रुपए
छत्तीसगढ़

190 रुपए

गोवा 280 रुपए
गुजरात 224 रुपए
हरियाणा 309 रुपए
हिमाचल प्रदेश गैर अनुसूचित क्षेत्र – 198 रुपए
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248 रुपए
जम्मू और कश्मीर 204 रुपए
लद्दाख 204 रुपए
झारखंड 194 रुपए
कर्नाटक 275 रुपए
केरल 291 रुपए
मध्य प्रदेश 190 रुपए
महाराष्ट्र 238 रुपए
मणिपुर 238 रुपए
मेघालय 203 रुपए
मिजोरम 225 रुपए
नागालैंड 205 रुपए
उड़ीसा 207 रुपए
पंजाब 263 रुपए
राजस्थान 220 रुपए
सिक्किम205 रुपए
तमिलनाडु 256 रुपए
तेलंगाना 237 रुपए
त्रिपुरा 205 रुपए
उत्तर प्रदेश 201 रुपए
उत्तराखंड 201 रुपए
पश्चिम बंगाल 204 रुपए
अंडमान और निकोबार अंडमान जिला – 267 रुपए
दादरा और नगर हवेली 258 रुपए
दमन और दीप 227 रुपए
लक्ष्यदीप 266 रुपए
पांडुचेरी 256 रुपए

नरेगा जॉब कार्ड चेक – आपका नाम सूचि में है कि नहीं आप चेक करें.

मनरेगा की मजदूरी 2021 में कितनी है

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों के लिए जो मजदूरी टी की गई है उसे पिछले वित्तीय वर्ष से 213 रूपये से बढ़कर 235 रूपये कर दिया गया है, और तब से इतनी ही मजदूरी केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है. इसके अलावा कुछ राज्यों में सन 2021 में मजदूरी इस प्रकार हैं –

मनरेगा की मजदूरी UP में कितनी है

201 रूपये

मनरेगा की मजदूरी राजस्थान में कितनी है

220 रूपये

मध्यप्रदेश में मनरेगा की मजदूरी कितनी है

190 रूपये

हरियाणा में मनरेगा की मजदूरी कितनी है

309 रूपये

मनरेगा की मजदूरी कैसे मिलती है

मनरेगा की मजदूरी लाभार्थियों को सीधे उन्हें बैंक खाते में प्रदान की जाती है. इसके बाद मनरेगा के मजदूर अपनी मजदूरी के पैसे अपने बैंक की ब्रांच से पैसे निकाल सकते हैं. यह पैसे वे ऑनलाइन माध्यम से भी निकाल सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन सुविधा सरकार ने दी हुई है. इसके माध्यम से वे ये भी चेक कर सकते हैं. कि उनके बैंक खाते में कितने पैसे जमा हुए हैं.

उत्तर प्रदेश महिला मेट भर्ती में आवेदन करके हर महीने 8 से 9 हजार रूपये कमाने का मौका दे रही है सरकार.

मनरेगा का पैसा कितने दिनों में बैंक में आता है

मनरेगा के मजदूरों को मिलने मिलने वाला पैसा उनके बैंक खाते में कुछ दिनों में ही ट्रांसफर हो जाता है. यानि कोई मजदूर यदि 20 दिन काम करेगा तो सरकार 10 से 15 दिनों के अंदर में उनकी मजदूरी के पैसे उसके बैंक खाते में जमा कर देती है.

जॉब कार्ड का पैसा कैसे देखें

लाभार्थी का बैंक खाता उसके जॉब कार्ड से लिंक होता है जिसके माध्यम से जॉब कार्ड का पैसा देख सकता है. यदि लाभार्थी का बैंक खाता के साथ उसका आधार कार्ड लिंक है तो फिर जॉब कार्ड के पैसे देखना और भी आसान हो जाता है.

जॉब कार्ड का नंबर कैसे निकालें

जोअब कार्ड का नंबर चेक करना है तो सबसे पहले नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट में जाएँ, वहां पर अपना राज्य. जिला, ब्लाक, एवं पंचायत आदि का चुनाव करें. इसके बाद आपको आपके जॉब कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

मनरेगा की अधिकारिक वेबसाइट

यदि आप ये जानना चाहते हैं कि मनरेगा की अधिकारिक वेबसाइट क्या है तो आपको इसके लिए इस लिंक पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करते ही आप नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट में पहुँच जायेंगे.

पीएम रोजगार मेला योजना – सरकार ने निकली है 10 लाख जॉब, सीमित समय होने के कारण अभी करें आवेदन.

मनरेगा टोल फ्री नंबर

मनरेगा योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी की आवश्यकता है, तो आप टोल फ्री नंबर 1800111555 पर कॉल कर सकते हैं. यहाँ से आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.

भारत सरकार अपने इस लाभकारी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को रोजगार प्रदान करने का कार्य कर रही है। भारत सरकार की इस मुहिम से अब लाखों लोगों को ग्रामीण इलाकों में रहने के बावजूद भी सरकार की तरफ से रोजगार प्रदान किया जा रहा है। सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर अब गरीब मजदूर भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार रहे हैं और खुद को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मनरेगा की मजदूरी राजस्थान में कितनी है ?

Ans : 220 रूपये

Q : मनरेगा की मजदूरी UP में कितनी है ?

Ans : 201 रूपये

Q : मनरेगा की मजदूरी हरियाणा में कितनी है ?

Ans : 309 रूपये

Q : मध्यप्रदेश में मनरेगा की मजदूरी कितनी है ?

Ans : 190 रूपये

Q : मनरेगा की मजदूरी 1 दिन की कितनी है ?

Ans : राज्य के आधार पर अलग अलग निर्धारित की गई है.

Q : मरेगा में कितने दिन काम मिलता है ?

Ans : 100 दिन

Q : नरेगा में हाजिरी कैसे चेक करें ?

Ans : nrega.nic.in वेबसाइट पोर्टल में जाकर,

Q : नरेगा में अपना नाम कैसे देखें ?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर राज्य का नाम सेलेक्ट करें और व्यू लिंक पर क्लिक करके एरिया सेलेक्ट करते हुए नाम चेक कर सकते हैं.

Q : मनरेगा योजना टोल फ्री नंबर क्या है ?

Ans : 1800111555

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment