मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन लोन सब्सिडी योजना हिमाचल प्रदेश 2022 (आवेदन फॉर्म, पात्रता) (Mukhyamantri Yuva Swavalamban Loan Subsidy Yojana in Himachal Pradesh In Hindi) [Application Form Online, Eligibility, Subsidy]
चाहे सरकारी सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर, इन दोनों ही क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार का अभाव हैं,इस कारण स्व-रोजगार को बढावा देने की बहुत आवश्यकता हैं. हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने इसी दिशा में कदम उठाते हुए राज्य के युवाओं के लिए नई योजना की घोषणा की हैं. ये प्रोजेक्ट ना केवल स्व-रोजगार की संभावनाओं को तलाशेगा बल्कि इससे सम्बन्धित सभी लोगों को प्रोत्साहन भी देगा. इस तरह से मुख्यमंत्री युवा स्वावलम्बन या सीएम युवा स्वावलंबन नाम की ये योजना स्व-रोजगार के क्षेत्र में नयी जॉब की सम्भावनाओं को तलाशेगी. इसी योजना के साथ कई योजनाओं की घोषणा की गई हैं, खासतौर पर गृहणी सुविधा योजना जो कि सेंट्रल की उज्जवला योजना की तरह प्रादेशिक स्तर पर कार्य करेगी.
Table of Contents
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हिमाचल प्रदेश
नाम | हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
मुख्य लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश के नागरिक |
लाभ | स्वरोजगार को बढ़ावा देना |
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ऑनलाइन पोर्टल, वेबसाइट | mmsy.hp.gov.in/ |
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर | नहीं हैं |
वर्ष | 2021 |
Start Date शुरुवात | 9 फरवरी 2021 |
सब्सिडी दर | 25% से 35% |
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का उद्देश्य
रोजगार की तलाश में भटकते युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार नही मिल पाता या कई बार तो सम्भावना ही नहीं बनती,लेकिन यदि वो अपना ध्यान स्व-रोजगार की तरफ लगाये तो जॉब की कमी को काफी हद तक कम किया जा सकता हैं. इस प्रोजेक्ट को लागू करने के साथ ही राज्य के युवाओं को अपना बिजनेस सेट करने में बहुत सहायता मिलेगी.
HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2021 के लाभ तथा विशेषताएं
- युवाओं को प्रोत्साहन देना – इस योजना को लागू करने के पीछे यही हैं कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके,और वो अपना व्यवसाय शुरू करने में रूचि दिखाए.
- जॉब की कमी को कम करना– इस प्रोजेक्ट को लागू करने के साथ ही राज्य में जॉब के कमी की जो समस्या हैं वो समाप्त हो जायेगी. युवा नौकरी की तलाश में भटकने के स्थान पर अपने खुद का बिजनेस शुरू कर सकेंगे,जिससे उन्हें कही नौकरी नहीं करनी पड़ेगी बल्कि खुद का व्यवसाय शुरू करके वो रोजगार उपलब्ध करवाने वाले एम्प्लायर भी बन सकते हैं. इस तरह से वो यदि खुद का बिजनेस स्थापित करेंगे तो उन्हें ज्यादा नौकरी खोजने की आवश्यकता नहीं होगी,बल्कि वो खुद बेरोजगारों को रोजगार दे सकेंगे.
- किराए के लिए सरकारी जमीन– यदि कोई सेल्फ-एम्प्लोयेद व्यक्ति जमीन चाहे तो वो इसके लिए सरकार की मदद ले सकता हैं. यदि उसे एचपी सरकार का अप्रूवल मिल जाता हैं और वो सरकारी जमीन को किराए के तौर पर लेना चाहे तो राज्य सरकार उस जमीन के वास्तविक रेट का केवल 1 % तक ही चार्ज करेगी.
- स्टाम्प ड्यूटी में कमी– युवाओं को स्व-रोजगार स्कीम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार उनके द्वारा भरी जाने वाली स्टाम्प के राशि को भी कम करेगी. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत यदि कोई जमीन खरीदना चाहे तो 6% की जगह 3% तक की स्टाम्प ड्यूटी ही देनी होगी.
मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना पात्रता Eligibility Criteria
विशेष उम्र के प्रतिभागियों के लिए– हिमाचल प्रदेश का कोई भी मूल निवासी जिसकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हैं वो इस रोजगार योजना में अप्लाई कर सकता हैं.
mukhyamantri swavalamban yojana दस्तावेज सूचि
- आधार कार्ड/ निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना सब्सिडी के तहत नियम [Subsidy Criteria]
- पुरुष इन्वेस्टर के लिए सब्सिडी– यदि कोई पुरुष एंटरप्रेन्योर अपना बिजनसे शुरू करना चाहता हैं और इसके लिए वो 40 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना चाहता हैं तो उसे सरकार की तरफ से मशीनरी कॉस्ट पर विशेष सब्सिडी दी जायेगी ये सब्सिडी 25 % तक उपलब्ध होगी.
- महिला इन्वेस्टर के लिए सब्सिडी–यदि कोई महिला कैंडीडेट अपना बिजनसे शुरू करना चाहती हैं तो सरकार उसकी खरीद की आवश्यकता के अनुसार कॉस्ट मशीनरी पर 30% तक की सब्सिडी प्रदान करेगा, हालांकि उसका इन्वेस्टमेंट 40 लाख से कम नहीं होना चाहिए,
- क्रेडिट पर इंटरेस्ट सब्सिडी– इंट्रेस्टेड कैंडिडेट जो अपना बिजनेस सेट करना चाहते हैं उनके लिए भी लोन उपलब्ध होगा. यदि कोई अभ्यर्थी 40 लाख के मार्जिन तक का लोन लेता हैं तो उसे लोन के इंटरेस्ट पर 5 % तक की सब्सिडी भी मिलेगी. यह 5 वर्ष तक के लिए दी जाएगी
लाभार्थी | सब्सिडी दर |
महिलाएं | 30% |
विधवा महिलाएं | 35% |
अन्य | 25% |
स्वावलंबन योजना फॉर्म ऑनलाइन
स्वावलंबन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन mukhyamantri swavalamban yojana online apply
- HP mukhyamantri swavalamban Yojana online registration के लिए सरकार द्वारा आधिकारिक पोर्टल लांच किया गया है
- इस पोर्टल के जरिए हैं युवा जब चाहे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है इसके लिए युवा को आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा जिसका नहीं ऊपर दी गई टेबल में दिया गया है।
- इस आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर apply online for mukhyamantri swavalamban Yojana दिखाई देगा इस पर क्लिक करके फॉर्म खुलेगा
- इस फॉर्म में बहुत सी जानकारी पूछी जाएगी जैसे ईमेल आईडी मोबाइल नंबर नाम एवं पता जिसे सावधानीपूर्वक भर के युवा रजिस्ट्रेशन की बटन पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लॉगइन प्रक्रिया
एप्लीकेंट लॉगइन
- इस योजना के अंतर्गत आधिकारिक पोर्टल पर एप्लीकेंट लॉगइन भी कर सकते हैं जिसके लिए युवा को आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेंट लॉगइन बटन पर प्रेस करना होगा।
- एप्लीकेंट लॉगइन पर प्रेस करते ही एक फॉर्म खुलेगा जिसमें ईमेल आईडी पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को सावधानी से भरना होगा लॉगइन बटन पर क्लिक करने के साथ ही युवा इस पोर्टल में लॉगिन कर सकेगा।
बैंक लॉगइन प्रक्रिया
- इस योजना के अंतर्गत लांच किए गए पोर्टल के माध्यम से बैंक द्वारा भी लॉगिन किया जा सकता है ताकि वह अपने आवेदन कर्ताओं से सीधे संपर्क सात सके बैंक लोगिन प्रक्रिया के लिए भी आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर बैंक लॉगइन बटन को प्रेस करना होगा
- बटन को प्रेस करते ही फॉर्म खुलेगा जिस पर यूजर नेम पासवर्ड एवं कैप्चा भरकर लॉगइन बटन दबाते ही बैंक लॉगइन कर सकेगा।
ऑफिसर लॉगइन प्रक्रिया
- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के इस आधिकारिक पोर्टल के जरिए ऑफिसर भी लॉगइन कर सकते हैं जिससे इस योजना एवं उनके लाभार्थी के बीच में पारदर्शिता बनी रहती है ऑफिसर लॉगिन के लिए भी वेबसाइट के होम पेज पर ऑफिसर लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।
- बटन पर क्लिक करने के साथ ही एक पेज ओपन होगा जिसमें यूजर आईडी एवं पासवर्ड साथी कैप्चा को सावधानी से भरने के बाद में बटन पर क्लिक करते ही ऑफिसर लॉगिन कर पाएंगे।
हिमाचल प्रदेश स्वावलंबन योजना हेल्पलाइन टोल फ्री एवं हेल्प डेस्क
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत अगर कोई भी युवा परेशानी महसूस कर रहे हैं एवं कई तरह के सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इनके हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं साथी हेल्पडेस्क आईडी पर ईमेल छोड़कर भी अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना बैंक लिस्ट (सूचि)
- रीजनल रूरल बैंक
- प्राइवेट सेक्टर बैंक
- SID बैंक ऑफ इंडिया
- पब्लिक सेक्टर बैंक
- कॉपरेटिव बैंक
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को नए अवसर और रोजगार देने के लिए हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने 80 करोड़ का बजट आवंटित करने की घोषणा की हैं. यदि और ज्यादा फण्ड की जरूरत हुयी तो इसके लिए आवंटित राशि को बढाया भी जा सकता हैं.
अन्य पढ़े
- एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश
- Samagra Shiksha Abhiyan
- कृषोन्नति योजना
- अस्मिता योजना महाराष्ट्र
श्रीमान जी मैं ये योजना का लाभ लेना चाहता हू
मुझे 3 लाख की जरूरत है business start krne ke लिए
Sir me es yojna ke tahat vehicle pickup Lena chahta hu pse guidelines bataye