नारी पोर्टल ‘Nari’ Portal Women Empowerment Scheme In Hindi @nari.nic.in
भारत सरकार में महिलाओं का हित सर्वोपरि रखा गया है इसी कड़ी में महिलाओं को सशक्तिकरण देने के उद्देश्य से एक वेब पोर्टल की शुरुआत की गयी है. इस वेब पोर्टल में महिलाओं से संबंधित हर स्कीम को शामिल किया गया है. अगर कोई भी व्यक्ति महिलाओं से संबंधित भारत के किसी भी हिस्से में चल रही किसी भी योजना की जानकारी चाहता है तो वो यहाँ से तुरंत प्राप्त कर सकता है. यह पोर्टल हर उस आम व्यक्ति के लिए उपयोगी रहेगा जो अपने राज्य में चल रही योजना की जानकारी चाहता है.
Table of Contents
नारी पोर्टल ‘Nari’ Portal लांच डिटेल :
इस पोर्टल की शुरुआत 2 जनवरी 2018 को दिल्ली में चल रहें एक समारोह में श्रीमती मेनका गांधी द्वारा की गयी. इस समारोह में महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की उपस्थिति में मेनका गांधी ने इस पोर्टल का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया.
नारी वेब पोर्टल की विशेषताएं :
- नारी पोर्टल: नारी पोर्टल विशेषकर महिलाओं के लिये बनाया गया है. इसमें महिलाओं से संबंधित हर स्कीम की जानकारी उपलब्ध है. ताकि वे उसे जानकर उसका उपयोग कर पाये.
- कुल योजनाए : इस पोर्टल पर कुल 350 योजनाओं के बारे में बताया गया है. इस पोर्टल पर योजनाओं के अतिरिक्त अन्य जानकारी जैसे इन योजना में कैसे रजिस्टर करे इनके क्या फायदे है आदि के बारे में भी बताया गया है.
- सरकारी विभागो से संबंध : इस पोर्टल के द्वारा महिलाये सीधे उन विभागों से संपर्क कर सकती है, जिनके द्वारा इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
- अन्य जानकारिया : इस पोर्टल के द्वारा अन्य जानकारिया जैसे हेल्दी डाइट, न्यूट्रीशियन, और विभिन्न बीमारियों में सावधानिया आदि जानकारी भी दी जाती है. इसके अतिरिक्त इस पोर्टल के द्वारा नौकरी, वित्तीय सहायता, सेविंग आदि बातों की जानकारी भी ले सकते है.
- अपनी जानकारी या जिज्ञासा शेयर करने की आजादी : एनजीओ और महिलाये जो अपने विचार व्यक्त करना चाहती है वो यहाँ इस पोर्टल पर आसानी से अपनी बात शेयर कर सकती है.
- पोर्टल का विभाजन : इस पोर्टल को 8 भागों में विभाजित किया है. ये 8 भाग हेल्थ, डिसिजन मेकिंग, हिंसा को दर्शाने वाले(Addressing violence), सोशल सपोर्ट, एम्प्लॉयमेंट, एजुकेशन, लीगल सपोर्ट और हाउसिंग एंड शेल्टर आदि है.
- ऐज इंटरवल के अनुसार विभाजन : महिलाओं की उम्र के अनुसार इस पोर्टल को 4 भागों में विभाजित किया गया है. इसमें महिलाओं की उम्र के अनुसार उनके लिए स्कीम दर्शाई गयी है. यह 4 इंटरवल 0 से 6 साल, 7 से 17 साल, 18 से 60 साल और 60 साल से उप्पर है.
यह पोर्टल कैसे काम करता है :
इस पोर्टल पर इनफार्मेशन प्राप्त करना बहुत ही आसान है. इसके द्वारा कोंई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होता है. इस पोर्टल पर महिला की उम्र के अनुसार जिस विषय के बारे में जानकारी चाहते है वह सिलेक्ट करना होता है और फिर सबसे आखिरी में आपको अपने राज्य का चयन करना होता है.
अब जब आप सब सिलेक्ट कर लेते है तो आपको अगले पेज पर उस उम्र की महिलाओं से संबंधित हर स्कीम प्राप्त होगी. अब इसमे से आप जिस स्कीम के बारे में जानना चाहते है उसका चुनाव करना होता है. उसपर क्लिक करते ही आपको उस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है.
पैनिक बटन ट्रांयल :
इस योजना में एक नया फीचर पैनिक बटन भी जोड़ा गया है. इसका उपयोग महिलाये किसी भी मुश्किल के समय कर सकती है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन उत्तर प्रदेश में इस बटन को उपयोग करके देखा जायेगा. और यदि यह सफल रहा तो इसे पुरे देश में लांच किया जायेगा.
Other links –
- Women Entrepreneurship Platform
- MP Mukhyamantri Mahila Kosh Pension Amount
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार फॉर्म
- Women Economic Empowerment scheme Meghalaya
Plz give me all details of nari portal in Hindi
Mujhe nari portal puri jankari dijiye pls
Read article carefully