प्रधानमंत्री मोदी 1 BHK रेंटल (किराया) हाउसिंग स्कीम 2023

प्रधानमंत्री मोदी 1 बीएचके रेंटल (किराया) हाउसिंग स्कीम 2023 रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, सूची, स्टेटस, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (PM Modi 1 BHK Rental Housing Yojana in Hindi) [Flagship Scheme PM Awas Yojana, Eligibility Criteria, Documents, Application Form, Name List, Status Check, Apply, Official Website, Toll free Helpline Number]

हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए पक्के घर दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई थी. इसके तहत देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सरकार द्वारा खुद का पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी गई थी. इसी योजना को आगे बढ़ाते हुए मोदी जी देश के नागरिकों के लिए किराये पर घर उपलब्ध कराने की भी एक पहल शुरू करने जा रहे हैं. जिसके तहत लोगों को अब किराये पर घर लेने के लिए घर का किराया नहीं देना होगा, बल्कि इसे सरकार द्वारा दिया जायेगा. यह योजना क्या है एवं इस योजना की विशेषताएं क्या हैं यह आप नीचे इस लेख में देख सकते हैं. योजना की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उसमें क्या विशेषताएं हो सकती है, ये हम आपको बताने जा रहे है. 

PM Modi 1BHK Rental Housing Scheme

Table of Contents

 पीएम मोदी 1 BHK रेंटल (किराया) हाउसिंग स्कीम 2023

योजना का नामप्रधानमंत्री मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम
योजना का लांचसन 2019 में
योजना की शुरुआतप्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा
योजना के लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति
मूल योजनाप्रधानमंत्री आवास योजना
संबंधित विभाग / मंत्रालयआवास एवं शहरी मंत्रालय और श्रम विभाग दोनों
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर011 2306 3266,
011 2306 3285,
81306 53741

पीएम मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम विशेषतायें (Features)

आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को सहायता :-

वे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं, और यहाँ तक कि उनके पास घर खरीदने या किराये के घर में रहने के लिए पर्याप्त वित्त भी नहीं है. साथ ही बेहतर रोजगार के अवसर की तलाश में वे शहरों की ओर चल पड़े हैं. उन्हें केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी.

दी जाने वाली सहायता :-

इस योजना में जो लाभार्थीं होंगे उन्हें सकरार द्वारा किराये पर घर उपलब्ध कराए जायेंगे, यानी उन्हें किराए के घर में रहने के लिए अब खुद से किराया नहीं देना होगा. इसका खर्च सरकार द्वारा उठाया जायेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना को बढ़ावा :-

प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रधानमंत्री जी ने अपने पहले प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान शुरू किया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री जी के दूसरे कार्यकाल में लोगों को किरायें के घर दिलवाये जाएंगे. अतः इस तरह से यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ही शुरू की गई योजना है. और इसे रेंटल हाउसिंग योजना के माध्यम से बढ़ावा भी मिलेगा.

किराये के घर की सुविधा :-

इस योजना में लाभार्थियों को जो घर किराये पर दिए जायेंगे, वह 1 बीएचके फ्लैट यानि सिंगल कमरे वाले घर होंगे.

योजना का लक्ष्य :-

प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की जाने वाली ‘सभी के लिए हाउसिंग योजना’ का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2022 तक देश के सभी गरीब नागरिकों को किफायती दाम में आवास प्रदान करना है.

बाउचर सिस्टम :-

केंद्र सरकार इस योजना को बाउचर सिस्टम के माध्यम से चलाने की योजना बना रही है. शहरी स्थानीय निकाय द्वारा आवास यूनिट के वर्ग या आकार के आधार पर एवं शहर में प्रचलित किराये के आधार पर किराए के बाउचर का मूल्य निर्धारित किया जायेगा. केंद्र सरकार इस बाउचर योजना में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर का विकल्प की तलाश कर रही है. यदि किराया बाउचर के मूल्य से अधिक है, तो बचे हुए पैसे का भुगतान किरायेदार को करना होगा, जिसे वह जमीन के मालिक को देगा.

बेनामी संपत्ति का मॉनिटाइजेशन :-

इस योजना में लोगों को घर किराये पर देने में यदि आवास स्थान की कमी आती हैं, तो सरकार किफायती घरों के निर्माण के लिए जब्त की हुई बेनामी संपत्तियों का मॉनिटाइजेशन भी कर सकती है.

ऊँची इमारतों के निर्माण की सुविधा :-

पीएम मोदी की 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग योजना 1 कमरे के फ्लैट के साथ ही ऊँची इमारतों के निर्माण की सुविधा भी प्रदान करेगी, और किराये पर रहने वाले लोगों को प्रदान करेगी.

लेबर चेस फण्ड का उपयोग :-

इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए शुरूआती वर्किंग कैपिटल के रूप में लेबर चेस फण्ड का उपयोग भी किया जा सकता है.

निजी क्षेत्र की कंपनियों को प्रोत्साहन :-

इस योजना को लागू करने में यह भी प्रस्ताव दिया गया है कि इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी मकान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.

पीएम मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम आवश्यकता

देश में 2 ऐसे मुद्दों के चलते इस नई पीएम मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग योजना को शुरू करने की अवश्यकता पड़ी. ये मुद्दे हैं बस्ती में बढ़ती बस्तियां, जहाँ घरों में पानी, बिजली, शौचालय आदि जैसी बेसिक सुविधाओं की कमी हैं, और दूसरा निम्न आय वाले लोगों की नल के पानी और संलग्न शौचालय जैसी बेसिक सुविधाओं के साथ ‘पक्के घर’ की इच्छा का होना. यहीं 2 कारण हैं, जिसके चलते इस योजना को शुरू करने का सरकार ने निर्णय लिया है. 

पीएम मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम पात्रता (Eligibility)

भारत का निवासी :-

इस योजना में जो लोग भारत के नागरिक हैं, और भारत में ही किराये के घर की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस योजना में पात्र माना जायेगा.

मकान उलब्ध कराये जायेंगे :-

इस योजना के अंतर्गत भीड़ – भाड़ वाले मेट्रो क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों को किराये पर मकान उपलब्ध कराये जायेंगे.

आय सीमा :-

इस योजना में केंद्र सरकार ने सालाना 3 लाख या उससे कम आय वाले लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान करने का प्रावधान निर्धारित किया है.

एकल परिवार के लिए :-

इस योजना में चूकि 1 कमरे वाले घर की सुविधा दी जानी हैं इसलिए यह आवश्यक हैं, इस योजना का लाभ सिंगल यानि एकल परिवार ही उठा सकता है.

पीएम मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम दस्तावेज (Documents)

पीएम मोदी वन बीएचके रेंटल हाउसिंग योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:- 

  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड होना चाहिए.
  • आय प्रमाण पत्र उपलब्ध होना चाहिए जिसमें आए तीन लाख से कम हो.
  • आवेदक व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए और इसके लिए उसके पास प्रमाण पत्र हो.
  • श्रमिक कार्ड उपलब्ध हो तो वह भी इस योजना में दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • वर्तमान में ली गई पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

पीएम मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम ऑफिशियल वेबसाइट

इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए और योजना से जुड़ी शिकायत एवं समस्या के लिए आप इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट पर आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी एवं अन्य संबंधित सूचनाएं उपलब्ध होती रहेंगी।

पीएम मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम रजिस्ट्रेशन (Registration)

  • सबसे पहले 3 लाख या उससे कम आय वाले परिवारों को जोकि इस योजना के पात्र हैं उन्हें शहरी स्थानीय निकायों द्वारा रजिस्टर्ड किया जायेगा.
  • इसके बाद ऐसे प्रत्येक परिवारों को सरकार द्वारा जारी किरायें के बाउचर दिए जायेंगे. किरायेदारों को दिए गए इन बाउचर को उन्हें हाउसिंग बोर्ड को दिखाना आवश्यक होगा.
  • यदि मकान मालिक एक निजी डेवलपर है, तो किरायेदार किसी भी नागरिक सेवा ब्यूरो में किराये के बाउचर को भुना सकता है.

पीएम मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा विकसित इस योजना के अंतर्गत यदि आपको कोई भी शिकायत हो या कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप सरकार द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी पर जाकर संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं.

टोल फ्री नंबर- 011 2306 3266, 011 2306 3285, 81306 53741

ईमेल आईडी- arch-mohua@gov.in

योजना की अभी घोषणा नहीं हुई है, सरकार इसके बारे में विचार कर रही है. उम्मीद है आने वाले समय इस योजना का लाभ भारतीय जनता को जल्द ही मिलने लगेगा. 

FAQ

Q : प्रधानमंत्री मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम क्या है ?

Ans : भारत देश में रहने वाले गरीब लोगों को पक्के घर दिलवाने के लिए सहायता

Q : प्रधानमंत्री 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम का क्या उद्देश्य है ?

Ans : गरीब लोग बेघर लोगों को एक पक्की छत दिलवाना

Q : प्रधानमंत्री 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम का लाभ कौन ले सकता है ?

Ans : जिन परिवारों की आय सालाना 300000 रुपए से कम हो और उनके पास अपना खुद का घर ना हो.

Q : मुख्य रूप से प्रधानमंत्री 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम का लाभ किसे दिया जाएगा ?

Ans : एकल परिवारों को

Q : प्रधानमंत्री मोदी 1 बीएचके रेंटल हाउसिंग स्कीम में रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया है ?

Ans : आवेदक का नाम शहरी स्थानीय निकाय द्वारा रजिस्टर्ड किया जाएगा तब उन्हें वाउचर दिए जाएंगे.

अन्य पढ़े

  1. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान
  2. KALIA Yojana in Odisha Final list
  3. Nanda Gaura Devi Kanya Dhan Scheme
  4. निर्माण श्रमिक सुलभ्य योजना राजस्थान

1 thought on “प्रधानमंत्री मोदी 1 BHK रेंटल (किराया) हाउसिंग स्कीम 2023”

Leave a Comment