PM Se Shikayat Kaise Kare, Complaint Status, PMO Portal, pm india shikayat [प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करें] पीएमओ कार्यालय शिकायत नंबर, पोर्टल, प्रधानमंत्री टोल फ्री हेल्पलाइन, मोबाइल फोन नंबर, फ़ेसबूक, ट्वीटर अकाउंट,यू ट्यूब चैनल
यदि आपके पास कोई शिकायत ऐसी हैं जो आप प्रधानमंत्री से करना चाहते हैं जैसे कि आप किसी सरकारी कर्मचारी या फिर विभाग के किसी अधिकारी से परेशान है या उसके काम से खुश नहीं है या आपको किसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, तो आपको दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं हैं, आप देश के किसी भी कोने से घर बैठे ही अपनी शिकायत ऑनलाईन ही उच्च अधिकारी या फिर प्रधनमंत्री तक सीधे पहुंचा सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं जब आप कोई शिकायत करेंगे तो उस कार्यवाही भी की जाएगी इस बात की पूरी गारंटी भी है. आधार कार्ड टोल फ्री नंबर : आधार संबंधित शिकायतों ऑनलाइन दर्ज कराएं
Table of Contents
प्रधानमंत्री से शिकायत करने संबंधी जानकारी
प्रधानमंत्री शिकायत नंबर | 155261 |
प्रधानमंत्री का हेल्पलाइन नंबर | 1800115526 |
पीएमओ शिकायत पोर्टल | pgportal.gov.in/ |
पीएमओ शिकायत प्रकोष्ठ का पता | प्रधानमंत्री कार्यालय – साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली. भारत – 110011. |
पीएमओ कार्यालय शिकायत नंबर | 011-23386447 |
पीएम किसान योजना शिकायत नंबर : योजना से जुडी कोई भी शिकायत यहाँ कर सकते है
प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज कराएँ [Online Complain Steps] Pradhan mantri shikayat portal
- आप अपने स्मार्ट फ़ोन या कम्प्यूटर पर गूगल का होम पेज खोले, और इस पर पीएम इंडिया टाइप करे, अब आपको पहली साईट जो कि भारत के प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाईट होगी, उसको विजिट करना होगा, इसलिए इस साईट पर क्लिक करके इसे ओपन करें.
- वेबसाइट पर आपको ऊपर की तरफ राईट हैण्ड साइड के कॉर्नर में भाषाओँ की लिस्ट मिलेगी जिसमे से आप अपनी भाषा चुन सकते हैं, आप जो भी भाषा चुनेंगे,साईट उसी भाषा में कन्वर्ट हो जायेगी और आपको आगे कार्य करने में आसानी होगी. जैसे यदि आपने हिंदी भाषा को चुना हैं तो सब कुछ हिंदी में दिखाई देगा.
- अब साईट पर स्क्रॉल डाउन करने पर आपको “प्रधानमंत्री के साथ बात करे” का ऑप्शन मिलेगा. इस सेक्शन में 2 ऑप्शन मिलेंगे, पहले ऑप्शन में आप अपने आइडिया,दृष्टिकोण और विचार शेयर कर सकते हैं, इस ऑप्शन का नाम होगा “अपने विचार,सुझाव,राय यहाँ साझा करें” जबकि दूसरे ऑप्शन में “प्रधानमंत्री को लिखे” होगा.
- आप जब शिकायत वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके लिए एक नया टैब खुलेगा जहाँ पर आप अपनी डिटेल्स जैसे नाम, शिकायत की केटेगरी, देश, पता, राज्य, जिला और फ़ोन नम्बर, ईमेल आईडी, समस्या का कारण इत्यादि सारे जानकारी डाल सकते हैं.
- इस टैब में सबसे पहले कॉलम में अपना नाम लिखना होगा,फिर अपनी श्रेणी चुननी होगी,उसके बाद देश का नाम लिखना होगा(आप यदि भारत के बाहर रहने वाले तो भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं).
- पिनकोड, राज्य, जिले के साथ ही फोन नम्बर के कॉलम भी दिए होंगे जिनमे उपयुक्त जानकारी भरनी होगी ,यदि फोन नंबर ना हो तो इसे छोड़ा भी किया जा सकता हैं,लेकिन इसके बाद वाले कॉलम में मोबाईल नंबर डालना आवश्यक हैं,इसके लिए आपको पहले 91 लिखना होगा फिर अपना मोबाइल नंबर लिखना हैं जिस पर शिकायत दर्ज होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता हैं जो कि इस नंबर पर ही भेजा जाता हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप वो ही नंबर डाले जिसे आप इस्तेमाल करते हों.
- फिर ईमेल आईडी लिखकर अपनी शिकायत की श्रेणी का चयन करे,इसके लिए कॉलम पर क्लिक करने पर आपको बहुत सी श्रेणिया जैसे “लोक शिकायते, सुझाव/प्रतिक्रिया, विमुद्रीकरण मुद्दे इत्यादि मिलेगी.
- शिकायत की श्रेणियों को चुनने के बाद इसके नीचे आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमे आप 4000 अक्षरों में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते, इसके लिए ये ध्यान रखना होगा कि वहाँ पर दिए हुए कोई भी विशेष चिन्हो का उपयोग नहीं करना हैं, क्योंकि इन चिन्हों का उपयोग करने से एरर शो होगी ,और आपकी शिकायत सबमिट नहीं होगी.
- अब आपको पीडीएफ फ़ाइलल अटेच करने का ऑप्शन भी मिलेगा. आपको चूज फ़ाइल का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप अपनी फ़ाइल को चुनकर अटेच कर सकते हैं फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके इसे अपलोड कर सकते हैं.
- अब आपको केप्चा कोड लिखना हैं,और सबमिट पर क्लिक करना हैं जिससे शिकायत दर्ज हो जाएगी,और आपके मोबाइल नम्बर पर एक रजिस्ट्रेशन नम्बर भेज दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री शिकायत स्थिति कैसे चेक करें [Complain Status]
शिकायत दर्ज करवाने के बाद यदि आप अपनी शिकायत का स्टेट्स चेक करना चाहते हैं तो आपको pgportal.gov.in. पर जाकर राईट हैण्ड साईड में दिए “व्यू ग्रीवेंस स्टेटस” (“View Grievance Status”) के लिंक पर क्लिक करना होगा. इस लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे और स्टेटस चेक करे. यदि वहां पर मोबाइल नम्बर का ऑप्शन हो तो आपको अपने वो मोबाइल नंबर भी डालने होंगे,जिनका उपयोग आपने शिकायत दर्ज करवाते समय किया था. अब केप्चा कोड भरकर सबमिट करने पर आपको अपनी शिकायत का स्टेटस पता चल जाएगा.
आरबीआई शिकायत हेल्पलाइन नंबर : रिज़र्व बैंक में बैंक के खिलाफ शिकायत ऑनलाइन करे
पीएमओ कार्यालय शिकायत
आप अपनी शिकायत पीएमओ में भी दर्ज करवा सकते हैं इसके लिए वेबसाइट, हेल्पलाइन, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप नम्बर की सहायता ली जा सकती हैं.
प्राइम मिनिस्टर ऑफिस एड्रेस [पीएमओ]
साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,नई दिल्ली-110011,
दिल्ली में रेजिडेंट एड्रेस
7,रेस कोर्स रोड नई दिल्ली
नरेंद्र मोदी का ईमेल एड्रेस
narendramodi1234@gmail.com
पीएमओ का ईमेल आईडी
connect@mygov.nic.in
प्राइम मिनिस्टर कंप्लेंट सेल ईमेल एड्रेस
indiaportal@gov.in
नरेंद्र मोदी का फेसबुक अकाउंट
facebook.com/narendramodi.official
नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट
twitter.com/narendramodi
नरेंद्र मोदी का गूगल प्लस अकांउट
plus.google.com/narendramodi
नरेंद्र मोदी का यूट्यूब चेनल
youtube.com/user/narendramodi
पीएमओ का फेसबुक अकाउंट
facebook.com/PMOIndia
पीएमओ का ट्विटर अकाउंट
twitter.com/PMOIndia
पीएमओ का यूट्यूब अकाउंट
youtube.com/user/PMOfficeIndia
योगी आदित्यनाथ से शिकायत कैसे करें
पीएम हेल्पलाइन नंबर, टोल फ्री, प्रधानमंत्री मोदी शिकायत नंबर pradhan mantri complaint number
155261
1800115526
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट 1 | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट 2 | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q: प्रधानमंत्री शिकायत नंबर क्या है?
Ans: इस पोर्टल https://pgportal.gov.in/ में जाकर आपको अधिकारीयों को नुबेर दिखाई देंगें, जहाँ आप प्रधानमंत्री तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है.
Q: प्रधानमंत्री को शिकायत कैसे दर्ज कराएँ?
Ans: पोर्टल https://pgportal.gov.in/ में जाकर पहले लॉग इन आईडी बनायें, अगर पहले से आईडी है लॉग इन करें. अब यहाँ फॉर्म में जानकारी भर शिकायत करें.
Q: प्रधानमंत्री से कैसे मिल सकते हैं?
Ans: प्रधानमंत्री कार्यालय की ऑफिसियल साईट में जाकर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें.
Q: प्रधानमंत्री को ऑनलाइन पत्र कैसे लिखें?
Ans: आप उपर बताई गई ईमेल आईडी में अपना पत्र लिखकर ऑनलाइन भेज सकते है.
Q: प्रधानमंत्री का कार्यालय कहाँ है?
Ans: प्रधानमंत्री कार्यालय – साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली. भारत – 110011. में स्थित है. इसे पीएमओ नाम से भी जाना जाता है.
Q: प्रधानमंत्री तक अपनी बात कैसे पहुंचाएं?
Ans: प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किये गए मन की बात रेडियो कार्यक्रम के द्वारा आप उनसे सीधे बात कर अपनी बात रख सकते है.
Q: प्रधानमंत्री से मन की बात कैसे करें?
Ans: आप अपने सुझाव, मन की बात को टीम तक पहुंचा सकते है, टीम के द्वारा चयन होने के बाद आपको बात स्वयं प्रधानमंत्री जी सबके सामने रखेंगें
अन्य पढ़े
- 59 मिनट में लोन कैसे मिलेगा
- प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना क्या हैं?
- जनगणना 2011 सूची
- MP e uparjan Rabi 2021-22
Modi ji se sikayat kaise kre
Sir I saying to u many problems in this area Jharkhand hazaribagh pin no 825301 sir this place is a dust city sir I request u pls cleaning the city
यह प्रधानमंत्री मोदी जी का ऑफिसियल पेज नहीं है. आपको अगर उनसे शिकायत करनी है तो कृपया कर उपर दी गई मेल आईडी के द्वारा संपर्क करें.
PM modi ji mera golden card se ilaaj nahi ho raha hai