(Last date)आरटीई मध्यप्रदेश प्रवेश 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म RTE Madhya Pradesh Admission form

आरटीई मध्य प्रदेश 2023 (ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, पात्रता, पोर्टल, छात्रों सूचि, लोटरी लिस्ट)  RTE Madhya Pradesh Admission In Hindi) (Application, School List, last date, Lottery Result Online Check, Eligibility, Documents, Selection Process)

मध्य प्रदेश के स्कूलों में राइट टू एजुकेशन एक्ट (आरटीई) यानी शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जो छात्र वर्ष 2020-21 के सत्र में स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो अप्लाई कर सकते हैं. आरटीई अधिनियम, 2009 के तहत एमपी राज्य के सभी पब्लिक और  प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें, गरीब छात्रों के लिए आरक्षित रखी गई हैं. इसलिए कोई भी गरीब छात्र प्राइवेट विद्यालय में एडमिशन लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं.

RTE MP Admission Online Portal

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना मध्यप्रदेश में आवेदन कर पायें आर्थिक सहायता

Table of Contents

आरटीई परीक्षा संबंधित ताज़ा जानकारी

मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने आरटीई के लिए आवेदन करने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा एक ऐलान किया गया है कि इस बार पिछले सेशन के बच्चों को दाखिला लेने के लिए इस सेशन की कक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही कॉविड बाल कल्याण योजना के अंतर्गत आने वाले बच्चों को विशेष प्राथमिकता देने का फैसला किया है. आपको बात दें कि प्रवेश प्रक्रिया 2 बार आयोजित होंगी, और यह पोर्टल के माध्यम से होंगी. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते दाखिला नहीं हो पाए थे. इस वजह से राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहली प्रवेश प्रक्रिया सितंबर में होगी.

क्या है राइट टू एजुकेशन एक्ट (आरटीई) 

  • इस कानून के मुताबिक हमारे देश के हर बच्चे को शिक्षा लेने का फंडामेंटल राइट है. इस कानून को साल 2009 में बनाया गया है और इस कानून के तहत हर प्राइवेट विद्यालय को अपने स्कूल में 25% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रखनी होती हैं.
  • एमपी सरकार के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसी कानून के तहत अपने राज्य के उन गरीब परिवारों के बच्चों से आवेदन मांगे हैं जो कि प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं.

MP RTE Admission Date दाखिला लेने से जुड़ी तिथि

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया30 अप्रैल
आवेदन करने की अंतिम तारीख30 मई
पंजीकृत आवेदनों में सुधार करने के लिए तारीख3 जून
पावती डाउनलोड कर मूल दस्तावेजों का सत्यापन करने की तारीख5 जून
लॉटरी कब निकली जाएगी12 जून
लॉटरी द्वारा चयनित आवेदकों को सूची जारी की जाएगी12 से 20 जून
प्रवेश के लिए स्कूलों का चयन13 से 30 जून

आवेदन करने के लिए तय की गई योग्यता (MP RTE Eligibility Criteria)

  • मूल निवासी :- मध्यप्रदेश सरकार ने मध्यप्रदेश में रहने वाले मूल निवासी बच्चों को ही इस योजना का लाभ देने का फैसला किया है.
  • वार्षिक आय :- जिन बच्चों के माता – पिता की वार्षिक आय अधिकारिक आय मानदंडों से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आयु सीमा :- 3 साल से अधिक व 6 साल से कम आयु के बच्चे लिए इसमें आवेदन करने के लिए पात्र होंगे.
  • वंचित समूह से संबंधित :- आरटीई कानून के अनुसार केवल उन्हीं बच्चों को प्राइवट स्कूल में दाखिला मिल सकता है, जिनका नाता वंचित समूह और वीकर सेक्शन से होगा.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मध्यप्रदेश में आवेदन कर पायें सस्ती दर पर ब्याज.

आवेदन के दौरान लगने वाले दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

RTE Online Form आवेदन करने की प्रक्रिया

जो कैंडिडेट स्कूल में दाखिला लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • आरटीई प्रवेश के लिए केवल ऑनलाइन के जरिए ही आवेदन किया जा सकेगा और ये आवेदन इस लिंक पर जाकर किया जा सकता है.
  • ऊपर बताए गए यूआरएल पर जाने के बाद एक पेज खुलेगा और उस पेज के राइट साइड में कोने की तरफ एक ‘न्यू’ सेक्शन दिखेगा.
  • उस न्यू सेक्शन में कैंडिडेट को सातवें नंबर पर आरटीई ऑनलाइन लॉटरी लिखा हुआ दिखेगा और कैंडिडेट को उस पर क्लिक करना होगा, इस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
  • ऊपर बताई गई प्रक्रिया का पालन करने के बाद जो पेज खुलेगा उस पेज में सबसे नीचे ‘आवेदन’ सेक्शन दिखेगा और उस सेक्शन में दूसरे नंबर पर ‘ ऑनलाइन आवेदन करें’ लिखा हुआ दिखेगा. कैंडिडेट को उस पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने क बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा और उस फॉर्म को कैंडिडेट को भरना होगा.
  • फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट को एक ओटीपी भी भेजा जाएगा और उस ओटीपी का इस्तेमाल वेरिफिकेशन करने के लिए किया जाएगा.
  • वेरिफिकेशन होने के बाद फॉर्म भरने का प्रोसेस पूरा हो जाएगी और ये प्रोसेस होने के बाद कैंडिडेट अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

लॉटरी का रिजल्ट ऑनलाइन ऐसे देखें (MP RTE Lottery Result Online Check)

  • आरटीई एमपी प्रवेश का लॉटरी का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट में जायें.
  • इसके बाद आपको आरटीई पोर्टल पर क्लिक करते हुए ‘एडमिशन चेक इन’ विकल्प पर क्लिक करा है.
  • इसके अगले पेज में आपको अपने रजिस्ट्रेशन का नंबर एवं पासवर्ड इंटर करना होगा. इसके बाद आपको बच्चे के नाम की सूची में अपने बच्चे का नाम टाइप करें.
  • इस तरह से आप आरटीई एमपी प्रवेश लॉटरी का रिजल्ट दे सकते हैं.

अपने पसंदीदा स्कूल का कर सकते हैं चयन (MP RTE List of School)

  • आरटीई कानून के तहत स्कूल में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट अपने पसंदीदा स्कूल में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने गांव या वार्ड के अनुसार स्कूल का चयन कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आरटीई के तहत एमपी के जिन स्कूलों में प्रवेश लिया जा सकता हैं, उन स्कूलों के नामों की सूची लिंक पर जाकर हासिल की जा सकती है.
  • इस लिंक पर जाकर बस आवेदकों को अपने जिला, गांव और किस कक्षा में दाखिला लेना है, जैसी इत्यादि जानकारी को भरना होगी और ये जानकारी भरने के बाद आवेदकों को उनके जिले और गांवों के उन स्कूलों के नामों के बारे में जानकारी मिल जाएगी जिनमें वो आरटीई लॉटरी के जरिए दाखिला लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए क्लिक करें

कैसे किया जाएगा छात्रों का चयन (Selection Process)

  • गौरतलब है कि हर स्कूल में केवल 25 % सीटें ही वीकर सेक्शन से नाता रखने वाले बच्चों के लिए आरक्षित रखी जाती है. इसलिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद जिन कैंडिडेट ने स्कूलों में दाखिला लेने के लिए अप्लाई किया होगा. उन सभी कैंडिडेट्स में से केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को दाखिला दिया जाएगा, जिनका नाम लॉटरी के जरिए निकलेगा.
  • लॉटरी में नाम निकलने के बाद कैंडिडेट को स्कूल में दाखिला लेने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और जैसे ही आवश्यक दस्तावेजों को कैंडिडेट द्वारा स्कूल में जमा करवा दिया जाएंगा, वैसे ही उसका एडमिशन हो जाएगा 

आरटीई कानून की मदद से गरीब बच्चों को भी अच्छे स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलता है और इस कानून की मदद से हर साल कई गरीब परिवार के बच्चे मुफ्त में शिक्षा हासिल कर पाते हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : आरटीई मध्यप्रदेश प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी ?

Ans : 30 अप्रैल 2022 से

Q : आरटीई मध्यप्रदेश प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

Ans : 30 मई, 2022.

Q : आरटीई मध्यप्रदेश प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें ?

Ans : इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.

Q : rte portal mp क्या है

Ans : http://rteportal.mp.gov.in/

Q : आरटीई मध्यप्रदेश प्रवेश में लॉटरी का रिजल्ट कैसे देखें ?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर.

Other Articles –

10 thoughts on “(Last date)आरटीई मध्यप्रदेश प्रवेश 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म RTE Madhya Pradesh Admission form”

  1. बच्चे की उम्र उम्र 5 साल से ऊपर है और आवेदन में नर्सरी का आवेदन क्लास का डल चुका है तो संशोधन हो सकता है क्या प्लीज बताइए मेरे बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है और मैंने 2016 17 में एप्लीकेशन ID 2153 95 किया था और उसका वेरिफिकेशन हो चुका था उसके बाद स्कूल 2 साल पहुंचा था उसके बाद स्कूल वाले बोलते हैं कि आपके बच्चे का आरटीई BPL में एडमिशन नहीं हुआ है तो क्या करना चाहिए और बीआरसी कार्यालय गया तो वहां पर बोला कि आपका वेरिफिकेशन नहीं हुआ है नोडल अधिकारी द्वारा साइन भरा हुआ फॉर्म मेरे पास है थैंक यू धन्यवाद जल्दी से जल्दी कमेंट करके बताइए

    Reply
    • अधिकारी ही इस मामले में आपकी मदद कर सकते हैं

      Reply
  2. मै अपने बच्चे का नाम रियांस हैं जिस काएडमिशन मेनेRTE के तहत कराया था परंतु अब किसी कारण वश किसी दूसरे स्कूल मै कराना चाहता हू कृपया समाधान करें
    जिससे मेरा बच्चें की पढाई का एक साल बेकार ना हो धन्यवाद

    Reply
  3. SAR mere bacche Ka rte me addmisan kyu nhi ho paya ab me kya Kru from no714177 CBSE 11280 happy days school pehli class me Hona h mere Fram galat bhar gya tha isliy me SC se hu ab kya ho Sakta h koi upay btay

    Reply
    • कार्यालय में जाकर संपर्क करे. वैसे यह योजना गरीबो के लिए हैं उसके अलावा जो लोग अप्लाई कर सकते हैं उनकी जानकारी उपरोक्त आर्टिकल में दी गई हैं …. फिर भी अगर आप जानना चाहते हैं तो कार्यालय में जाकर संपर्क करे

      Reply
    • 23 जून को लाटरी खुलेगी, जिसकी सुचना आपको दी जाएगी

      Reply
  4. सर् अभी तक कोई सुचना नहीं आई
    कौन सा स्कूल मिला है st वर्ग हु

    Reply

Leave a Comment