कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ? [फैसले, केस की तारीख,वकील का नाम] services.ecourts.gov.in [How to Check Court Case Status Online In Hindi] Via Portal, App
हमेशा से कोर्ट कचहरी के चक्कर काटना बहुत कठिन माना जाता आ रहा हैं। इस तरह की परेशानी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने दो उम्दा कदम उठाए हैं । अब कोर्ट के फैसले जानने, उनके द्वारा दिये गये आदेश को पढ़ने एवं अपने केस की तारीक जानने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल एवं एप को लॉंच किया हैं । इस एप एवं ऑनलाइन पोर्टल के जरिये कौन कौनसे से काम घर बैठे निपटाये जा सकते हैं ? एवं कैसे ऑनलाइन कम्प्लेंट के स्टेटस को जान सकते हैं ? कैसे घर बैठे केस संबंधी सभी जानकारियाँ जैसे वकील का नाम, केस की तारीख, केस का निर्णय आदि जान सकते हैं ? इसके बारे में विस्तार से पढे …
Table of Contents
कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें
ऑनलाइन पोर्टल | services.ecourts.gov.in |
एप डाउनलोड | 1. Download eCourts Services Android App
2. Download e-Courts Services IPhone App
|
किसने लॉंच की | नरेंद्र मोदी |
कब लॉंच की गई | नवंबर 2018 |
किसके लिए लॉंच की गई | भारतीय जनता |
कौनसा विभाग इसे संचालित करेगा | न्यायिक विभाग |
प्रधानमंत्री शिकायत नंबर : अब आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री से सीधे शिकायत कर अपनी बात पहुंचा सकते है.
ऑनलाइन केस की जानकारी कैसे चेक करे ? [Online Case Status Check]
e-court पोर्टल के अंदर जानकारी प्राप्त करने के निम्न तरीके हैं :
- CNR नंबर द्वारा
- पार्टी नाम के द्वारा
- केस नंबर द्वारा
- फ़ाइलिंग नंबर द्वारा
- एडवोकेट के नाम द्वारा
- एफ़आईआर नंबर द्वारा
- एक्ट के प्रकार द्वारा
इनमे से किसी भी तरीके से आप अपने केस से संबंधी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के जरिये निकाल सकते हैं ।
CNR नंबर के द्वारा अपने केस की जानकारी प्राप्त करें : [By CNR Number]
- अपने केस की जानकारी ऑनलाइन देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करे ।
- पोर्टल के होम पेज पर आपको “SERACH BY CNR NUMBER ऐसा लिखा मिलेगा। वहाँ खाली बॉक्स में अपना CNR नंबर लिखे । यह के 16 डिजिट का नंबर हैं जिसमे किसी भी प्रकार का स्पेशल चिन्ह नहीं हैं, अतः सावधानी से एकदम सही CNR नंबर भरे ।
- उसके बाद साथ में लिखे केप्चा कोड को सावधानी से भरे और नीचे लिखे Search पर क्लिक करें ।
योगी आदित्यनाथ का कांटेक्ट नंबर – शिकायत करना चाहते हैं तो अभी जानें तरीका.
ऑनलाइन पोर्टल के जरिये केस का स्टेटस कैसे चेक करें ?
- केस स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के होम पेज पर लेफ्ट हैंड साइड (बाये हाथ तरफ) में बने Search Menu के नीचे केस स्टेटस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद ड्रॉप डाउन बॉक्स में अपने राज्य का नाम, जिले का नाम एवं कोर्ट का नाम पर क्लिक करें ।
- उसके बाद पुछी गई केस संबंधी जानकारी एवं आप क्या देखना चाहते हैं उसके हिसाब से सारे बॉक्स भरे और केप्चा डालकर Go पर क्लिक करें।
ऑनलाइन कोर्ट के ऑर्डर कैसे पढे ?
- Ecourt के वैबसाइट के लेफ्ट साइड में मेनू में सबसे नीचे कोर्ट ऑर्डर का लिंक दिया हुआ हैं जिसे क्लिक करें ।
- एक नया पेज खुलेगा जिसमे प्रदेश, जिला एवं कोर्ट का नाम भरे। उसके बाद पार्टी नंबर, केस नंबर, कोर्ट नंबर, ऑर्डर डेट डाले। इसके बाद नीचे डेट का एक स्लॉट हैं उसे भरे और केप्चा भरकर go पर क्लिक करें ।
अन्य जानकारी जैसे कॉज़ लिस्ट एवं केवेट सर्च आदि के लिए भी ऑनलाइन पोर्टल का लिंक खोले और उसमे सर्च मेनू में जाकर निर्देश अनुसार डाटा भरे ।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना – खाते में नहीं आए हैं पैसे, तो यहां करें कॉल, तुरंत बन जाएगा काम
कोर्ट की जानकारी के लिए एप कैसे डाउनलोड करें ?
एप को डाउनलोड एवं इन्स्टाल करने के लिए दो लिंक दी गई हैं जिनसे एण्ड्रोइड यूसर एवं आइ फोन यूसर दोनों अपने अपने मोबाइल के लिए एप डाउनलोड एवं इन्स्टाल कर सकते हैं।
भारत सरकार देश को डिजिटल बनाने के सपने की तरह एक और कदम ले चुकी हैं आज इस नये पोर्टल एवं एप के जरिये न्यायलिक विभाग को डिजिटल इंडिया से जोड़ा हैं जिससे आम जनता को कई लाभ होंगे ।
इस एप एवं पोर्टल के लाभ:
- इसके जरिये कोर्ट के द्वारा दिये गए निर्देश आसानी से प्राप्त होंगे और उन्हे डिटेल्स में पढ़कर समझना भी आसान होगा ।
- केस की जानकारी आसानी से घर बैठे मिलने के कारण कोर्ट के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे । कहीं भी और कभी भी जजमेंट पढ़ी जा सकेगी ।
- कोर्ट के इस तरह के डीजीटाइजेशन के कारण इसके काम करने के तरीके में परिवर्तन आयेंगे जिससे इस क्षेत्र का विकास और बेहतर होगा ।
कोर्ट के मामले ऑनलाइन पढ़ने के लिए यह सुविधा बहुत अच्छी हैं। सरकार कई योजनाओं के जरिये देश के विकास में योगदान दे रही हैं । हमारा यह पेज ऐसी ही योजनाओं का संग्रह हैं अतः इस पेज को सब्सक्राइब जरूर करें।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ –
Q: कोर्ट केस चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल कौनसा है?
Ans: services.ecourts.gov.in
Q: क्या कोर्ट केस स्टेटस मोबाइल एप्प द्वारा चेक हो सकता है?
Ans: हां, इसके लिए आपको e-court service मोबाइल एप्प डाउनलोड करनी होगी.
Q: कोर्ट केस का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans: CNR नंबर या कोर्ट केस नंबर के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल में आप इसे चेक कर सकेंगें.
Q: कोर्ट केस स्टेटस किन-किन तरीकों से सर्च कर सकते है?
Ans: CNR नंबर द्वारा, पार्टी नाम के द्वारा, केस नंबर द्वारा, फ़ाइलिंग नंबर द्वारा, एडवोकेट के नाम द्वारा, एफ़आईआर नंबर द्वारा एवं एक्ट के प्रकार द्वारा चेक कर सकते है.
अन्य पढ़े:
- झारखण्ड कन्यादान योजना फॉर्म
- झारखंड फ्री स्मार्ट फोन योजना क्या हैं ?
- अंतर जाति विवाह लाभ आवेदन फार्म pdf
- राजश्री योजना ऑनलाइन फॉर्म