श्रम सिद्धि योजना मध्यप्रदेश 2023, अभियान, जॉब कार्ड पंजीयन, पंजीयन की प्रक्रिया, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, टोल फ्री नंबर, अधिकारिक वेबसाइट [Shram Suvidha Yojana MP] (Job Card Panjiyan, Registration Process, Benefit, Eligibility, Documents, Toll free Number, Official Website, Last Date)
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसके जरिए श्रमिकों की स्थिति को बेहतर बनाया जाए। फिलहाल जो पूरे देश की स्थिति है उसमें सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुआ है तो वह हुआ है मजदूर वर्ग। मजदूर वर्ग के पास अब जीवन जीने के लिए कोई रोजगार नहीं रहा है और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए अपने अपने गांव शहर वापस लौटना पड़ रहा है इस कारण पूरे देश में प्रवासी मजदूरों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है इसी दिशा में कई मजदूर मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों एवं गांवों में वापस लौटे हैं उन मजदूरों की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्रम सिद्धि योजना अभियान शुरू किया जा रहा है।
अगर आप मध्य प्रदेश के रहवासी हैं और श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो संपूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें
Table of Contents
श्रम सिद्धि योजना मध्यप्रदेश 2023
नाम | श्रम सिद्धि योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लांच तारीख | सन 2020 |
लांच की गया | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा |
लाभार्थी | प्रवासी मजदूर |
अधिकारिक वेबसाइट | ज्ञात नहीं |
हेल्पडेस्क | ज्ञात नहीं |
मध्यप्रदेश श्रम सिद्धि योजना क्या है
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक अभियान शुरू किया था, जिसके तहत प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में अनाज एवं रोजगार की सुविधा देने का वादा किया गया था. इसी अभियान का नाम मध्यप्रदेश श्रम सिद्धि योजना अभियान है.
जॉब कार्ड क्या है
सभी राज्यों में मजदूरों के लिए विशेष प्रकार के जॉब कार्ड बनवाए जाते हैं जिसके तहत मजदूरों को रोजगार दिया जाता है और उनके लिए लांच होने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ भी जॉब कार्ड के जरिए उन तक पहुंचाया जाता है मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि अब तक जिन लोगों ने अपना जॉब कार्ड नहीं बनवाया है सरकार स्वयं उनके घरों में जाकर उनका जॉब कार्ड बनवाए गी ताकि उन मजदूरों को रोजगार मिल सके और वह इस विकट परिस्थिति में भुखमरी से ना मरे।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं अगर अब तक आप इस योजना के बारे में नहीं जानते हैं तो यहां क्लिक करके सारी जानकारी पढ़ें।
श्रम सिद्धि योजना मध्यप्रदेश के लाभार्थी
श्रम सिद्धि योजना के शुभारंभ के समय स्वयं मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है कि संबल योजना को फिर से शुरू किया जाएगा और मजदूरों को इसके साथ जोड़कर उन्हें संपूर्ण लाभ दिया जाएगा अब तक जिन प्रवासी मजदूरों ने इस योजना का लाभ नहीं लिया है वह आगामी समय में इस योजना से जुड़ सकते हैं.
श्रम सिद्धि योजना मध्यप्रदेश दी जाने वाली सुविधाएँ
योजना के अंतर्गत गरीबों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती थी जैसे कि उनके बच्चों की स्कूल फीस,गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म के पहले अथवा बाद में सहायता राशि जो की 16000 है, बालिकाओं के विवाह पर सहायता राशि, श्रमिक की मृत्यु पर दो लाख सहायता राशि एवं दुर्घटना में हुई मृत्यु पर चार लाख, साथ ही अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 की सहायता राशि इस योजना के अंतर्गत दी जाती है .
जॉब कार्ड पंजीयन
इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह जरूरी है कि सभी श्रमिक योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करवाएं पंजीयन के लिए श्रमिकों को ग्राम पंचायत लेवल पर जानकारी एकत्र कर पंजीयन करवाना होगा जिसके लिए फिलहाल सरकार ने यह कहा है कि प्रशासन खुद श्रमिकों के घर जाकर जॉब कार्ड के लिए पंजीयन करवाएगा.
प्रशासन द्वारा पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा
ग्राम पंचायत को जो पुरस्कार सरकार की तरफ से दिए जाएंगे उसके अंतर्गत ग्राम पंचायत को अपना कार्य बेहतरीन तरीके से करना होगा जिसमें जो पंचायत सबसे अधिक जॉब कार्ड बनवाए गी सबसे अधिक रोजगार प्रदान करेगी और जितना जल्दी कार्य शुरू करवाएगी,और जितनी अच्छी गुणवत्ता के साथ अपना कार्य करेगी उसे प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा
- प्रथम पुरस्कार,जो ग्राम पंचायत इस योजना के अंतर्गत सबसे अच्छा कार्य करेगी उसे प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹100000 नगद दिया जाएगा।
- द्वितीय पुरस्कार, जो ग्राम पंचायत अच्छा कार्य करने की दिशा में दूसरे स्थान पर आएगी उन्हें दो लाख तक का नगद इनाम दिया जाएगा
- तृतीय पुरस्कार, इस दिशा में अच्छा कार्य करने की दिशा में जो ग्राम पंचायत तीसरे स्थान पर आती है उन्हें ₹50000 सरकार की तरफ से दिया जाएगा
आवास योजना शुरू की गई हैं, अगर आप भी लाभ लेना चाहते हैं तो योजना को विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
मध्यप्रदेश श्रम सिद्धि योजना पात्रता
आवासीय योग्यता :-
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को आवासीय योग्यता में खरे उतरना होगा. यानि कि लाभार्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है.
प्रवासी मजदूर :-
इस योजना में लाभार्थी वे प्रवासी मजदूर होंगे, जोकि मध्यप्रदेश के निवासी है किन्तु किसी दुसरे राज्य में नौकरी की तलाश के लिए गये हुए थे. और अब कोरोना के चलते वापस अपने राज्य में आ गए हैं.
मध्यप्रदेश श्रम सिद्धि योजना दस्तावेज
मूल निवासी प्रमाण पत्र :-
लाभार्थी का जब इस योजना के तहत नौकरी प्रदान करने के लिए पंजीयन किया जायेगा, तो उनके मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाण माँगा जायेगा.
मजदूर होने का प्रमाण :-
लाभार्थी के पास उसके मजदूर होने का प्रमाण होना आवश्यक है, इसके लिए उनके पास मजदूर कार्ड होना चाहिए या जहाँ पर व्हा काम कर रहा था उसका प्रमाण देना भी आवश्यक है.
पहचान प्रमाण पत्र :-
इन सभी चीजों के अलावा लाभार्थी की पहचान के लिए उसका आधार कार्ड या अन्य पहचान दस्तावेज भी आवश्यक है.
मध्यप्रदेश श्रम सिद्धि योजना अधिकारिक वेबसाइट
इस योजना के लिए कोई भी अधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं की गई है. इसका लाभ लाभार्थी को घर बैठे मिलेगा. यानि उनकी पहचान करके उनके घर जाकर पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होगी.
श्रम सिद्धि योजना मध्यप्रदेश पंजीयन
योजना के अंतर्गत मजदूरों का पंजीयन ग्राम पंचायत लेवल पर किया जाएगा जिसके लिए उनके घरों में जाकर पंजीयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा योजना के अंतर्गत जिन लोगों का पंजीयन होगा उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा जो कि उनके कार्य करने की प्रतिभा पर निर्भर करेगा इसके अंतर्गत तीन कैटेगरी बनाई गई है जो कि कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल होंगे.
मध्यप्रदेश श्रम सिद्धि योजना टोल फ्री नंबर
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी टोल फ्री नंबर का सहारा ले सकता है. जल्द ही इसका टोल फ्री नंबर जारी किया जा सकता है. जिस पर कॉल करके उन्हें सारी जानकारी मिल जाएगी.
तो इस तरह से मध्यप्रदेश के रहने वाले मूल निवासी मजदूर जिन्हें कोरोना काल में अपने घर एवं नौकरी से हाथ धोना पड़ा है, उनके लिए सरकार ने इस योजना का प्रारंभ कर उनकी करने की कोशिश की है. उम्मीद है इससे उन्हें लाभ मिल सकेगा.
FAQ
Q : श्रम सिद्धि योजना किसके लिए शुरू की गई है ?
Ans : मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए
Q : श्रम सिद्धि योजना से क्या लाभ है ?
Ans : प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा.
Q : श्रम सिद्धि योजना में पंजीयन कैसे करें ?
Ans : कोई पंजीयन की प्रक्रिया नहीं है, लाभार्थी की पहचान कर उनके घर में पंजीयन किया जायेगा.
Q : श्रम सिद्धि योजना से मजदूरों के अलावा किसे लाभ मिलेगा ?
Ans : प्रशासन में पंचायतों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है.
Q : श्रम सिद्धि योजना में जॉब कार्ड क्या है ?
Ans : सभी लाभार्थियों को नौकरी प्रदान करने के लिए जॉब कार्ड दिए जायेंगे उसके बाद ही उन्हें नौकरी मिलेगी.
अन्य योजना –
- समग्र आईडी कैसे बनाये?
- नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड सूची 2020-21 में नाम देखे
- वन नेशन वन राशन कार्ड
- मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची