सुपर 100 योजना मध्यप्रदेश 2023 (Super 100 Education Scheme MP in Hindi) [Eligibility Criteria, Online Application Form Download Process, List,Exam Pattern Last date Selection Exam Process, Download Admit Card, Time Table, Exam date] रिजल्ट परिणाम ऑनलाइन
पिछले कुछ साल पहले मेधावी छात्रों के लिए ‘सुपर 100’ नामक योजना शुरू की गई थी. जिसके तहत ऐसे छात्र जिनका नाम 10 वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर था, उन्हें भोपाल और इंदौर के सबसे प्रसिद्ध सरकारी स्कूल में कक्षा 11वीं और 12 वीं में मुफ़्त में एडमिशन मिलता था. किन्तु इस साल इस योजना में कुछ संशोधन किया गया है. इस साल 10 वीं कक्षा के मेधावी छात्र जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है, उन्हें सुपर 100 योजना का हिस्सा बनने के लिए एक और परीक्षा देनी होगी. उसके बाद उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 100 विद्यार्थियों को भोपाल और इंदौर के टॉप के सरकारी स्कूलों में मुफ़्त में एडमिशन और अन्य कोचिंग दी जाएगी.
Table of Contents
सुपर 100 योजना 2023 Super 100 Scheme MP )
जानकारी बिंदु | योजना की जानकारी |
योजना का नाम | सुपर 100 योजना मध्यप्रदेश |
योजना की शुरुआत | 2012-13 |
योजना की देखरेख | मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग |
योजना का लक्ष्य | 100 मेरिट छात्रों को प्रदेश के प्रसिद्ध 2 सरकारी स्कूल में मुफ़्त में एडमिशन देना. |
योजना के लिए परीक्षा की तारीख | 23 June 2019 |
आवेदन की शुरुवात | 4 जून 2019 |
आवेदन लास्ट डेट | 20 जून 2019 |
रिजल्ट | 29 जून 2019 |
सत्र शुरू होगा | 1 जुलाई 2019 |
सुपर 100 योजना की विशेषताएँ (Super 100 Scheme MP Key Features)
- सुपर 100 योजना के अनुसार सभी मेधावी छात्रों को भोपाल के सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल और इंदौर के मल्हार आश्रम स्कूल में मुफ़्त में एडमिशन दिया जायेगा.
- इसके अलावा, उन्हें वहां रहने के लिए हॉस्टल भी मुफ़्त में दिए जायेगा, यहाँ तक कि उनके खाने – पीने का भी पूरा खर्चा गवर्मेंट द्वारा ही किया जायेगा.
- इस योजना के तहत छात्रों को न सिर्फ कक्षा 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई मुफ़्त में कराई जाएगी, बल्कि इसके साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई भी मुफ़्त में कराई जाएगी.
- लाभार्थी छात्रों को इंजीनियरिंग, आईआईटी, जेईई, सीए और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग 2 साल तक मुफ़्त में कराई जाएगी. ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें.
- छात्रों को खुद के व्यक्तिगत खर्च के लिए हर महीने 150 रूपये दिए जायेंगे, जोकि 10 माह की अवधि तक प्रदान किये जाएंगे.
- इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम जिला मुख्यालय के सभी शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में 23 जून 2019 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले पात्र छात्रों की लिस्ट विमर्श पोर्टल पर अपलोड की जाएगी.
सुपर 100 योजना के लिए पात्रता (Super 100 Scheme MP Eligibility Criteria)
यह योजना मेधावी छात्रों के लिए हैं, इसके लिए छात्रों को निम्नानुसार योग्यता होना अनिवार्य है –
- इस योजना के तहत ‘सुपर 100’ की परीक्षा देने के लिए वे छात्र पात्र हैं, जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से सम्बन्ध रखते हैं. इसी के साथ उन्हें एम. पी. बोर्ड द्वारा द्वारा आयोजित की गई कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 70 % अंक प्राप्त हुए हों.
- इसके अलावा वे विद्यार्थी जो सामान्य एवं पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले हैं उन्हें 10 वीं कक्षा में 85 % प्राप्त हुए हों, वे सभी इस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं.
सुपर 100 योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया (Super 100 Scheme MP Application Process)
ऑनलाइन प्रक्रिया –
मध्य प्रदेश सरकार ने इस बार सुपर 100 योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन ऑफिसियल साईट में जाकर आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले एम् पी ऑनलाइन की इस साईट पर क्लिक करें. यहाँ आपको सबसे उपर ही सुपर 100 योजना दिख रही होगी, उसके नीचे एप्लीकेशन फॉर्म और पेड/अनपेड रिसिप्ट का विकल्प है.
- आप एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें, जिसके बाद एक फॉर्म खुल जायेगा. यहाँ आपको सबसे पहले एग्जाम टाइप सेलेक्ट करना होगा, जिसमें आपको तीन आप्शन मिलेंगें.
- अगर आप सुपर 100 योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसे सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना रोल नंबर डालें फिर जो कैप्चा कोड आ रहा होगा उसे बॉक्स में भर कर, सर्च बटन दबाएँ.
- सर्च बटन दबाते ही न्यू सुपर 100 का फॉर्म खुल जायेगा, जिसमें विद्यार्थी की सारी पर्सनल जानकारी भरनी होगी. जैसे नाम, रोल नंबर, सेण्टर, स्कूल नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी आदि.
- फ़ोन नंबर अपना या माता पिता का ही दे, जिससे सारी जानकारी उसमें समय रहते मिलती रहेगी.
- अब फॉर्म को सबमिट कर दे, जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
ऑफलाइन प्रक्रिया
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके स्कूल के प्राचार्य को विमर्श पोर्टल पर लॉग इन कर उनके स्कूल से चुने गए विद्यार्थीयों की सूची निकालनी होगी.
- इस लिस्ट में जिन छात्रों के नाम चयनित हुए हैं केवल वे ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. इसके बाद छात्रों को इस परीक्षा में बैठने के लिए स्कूल के प्राचार्य द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी, साथ ही उन्हें इसके लिए प्रेरित भी किया जायेगा.
- इन सभी इच्छुक छात्रों को उनके माता – पिता से सहमति मिलने के बाद एक आवेदन पत्र भरना होगा, जोकि स्कूल के प्राचार्य द्वारा भरवाया जायेगा. इसी के साथ प्राचार्य द्वारा ही इसकी एंट्री विमर्श पोर्टल पर भी की जाएगी.
- इसके लिए अंतिम तारीख 15 जून है. इससे पहले – पहले सभी छात्रों को अपना आवेदन देकर विमर्श पोर्टल पर अपनी एंट्री करवा लेनी होगी. तभी वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं.
सुपर 100 योजना एमपी डाउनलोड एडमिट कार्ड (Super 100 Yojana Download Admit Card) –
परीक्षा में सम्मलित होने के लिए परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे https://mpsos.mponline.gov.in/#/home. सबसे उपर सुपर 100 योजना के नीचे एडमिट कार्ड लिखा है, उस पर क्लिक करके न्यू लिंक खुलेगी, जिस पर जानकारी डालकर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें.
सुपर 100 परीक्षा का पैटर्न (Super 100 Exam Pattern)
सुपर 100 परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 अंक निर्धारित किये हैं. इस प्रश्न पत्र में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसका आंसर विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के जरिये देना होगा. इसके अलावा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किये हुए प्रतिशत पर 50 अंक रखे गए हैं. इस तरह से परीक्षा में कुल 150 अंक होंगे. इसके अतिरिक्त अलग – अलग समूह जैसे गणित, विज्ञान और कॉमर्स की अलग – अलग परीक्षाएं ली जायेंगी. इनमें से एक विद्यार्थी अधिकतम 2 विषय समूह की परीक्षा देने के लिए योग्य है. ये परीक्षाएं एक ही दिन (23 जून) में अलग – अलग समय पर आयोजित की जायेंगी.
इस योजना को शुरू करने का मूल कारण छात्रों को मुफ़्त में उच्च शिक्षा प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. साथ ही उन्हें 2 साल तक कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग मुफ़्त में कराई जाएगी, ताकि वे अच्छे अंक पाकर अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना भविष्य बना सकें.
Other Articles –
- Benami Transaction Informants Reward Scheme in hindi
- Haryana old age samman allowance pension scheme in hindi
- Maa Tujhe Pranam Yojana Madhya Pradesh in Hindi
- मध्य प्रदेश समाधान योजना पोर्टल
Admit card kaise milega
Are bhai apne super hundred ka online form kaise bhara
Mp online par ja kar
Bhai mene apni sis.ka form bhara debit card se payment bhi jr diya transactions successful ho gya pr phone pr , email pr koi message nhi aaya toh phir admit card kaise niklega
Passing marks kitne hai bhai
Kon kon see sub h bhai
Form k liye apply school wale hi karenge ya hame khud hi online karwana padega
Kripya hame iske bare me bta dijiye
Aap khud online krba sakte ho
Bhai hamare tha ke pracharya kuchcha nhi bats the n hi bachcho ke farm bharva rhe govt higher secondary school karitalai
Hmare Sir ne kha ki form school se nhi mp online se bharna h
Online form aa gaye hai, aap article mei check karen
Admit card kaha se milega
उपर दी गई आधिकारिक साईट से मिलेगा, लेकिन अभी आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून हो गई, जिसके बाद ही एडमिट कार्ड की लिंक इस साईट पर अपडेट होगी.
Please super 100 application form ki date beat dijiye apki bdi meharbaani hogi please please
Application last date 20 June thi, ab form nahi bhare jayengen
Super hundred exam 2019 result