किसान उदय योजना 2023 उत्तरप्रदेश मुफ्त सोलर पम्प सेट: पात्रता

उत्तरप्रदेश किसान उदय पंप वितरण योजना (मुफ्त सोलर पम्प सेट) 2023 (पात्रता, लाभार्थी सूची, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म) (UP Kisan Uday Yojana in hindi, Online application form, official portal, helpline number)

भारत देश कृषि प्रधान देश है, जहाँ देश के अधिकतर मैदानी क्षेत्र में अच्छी खेती होती है. देश में लाखों किसान पूरी तरह कृषि पर ही निर्भर है, इसलिए सरकार भी इनके लिए तरह तरह की योजना लाती रहती है. उत्तरप्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें अच्छी सुविधा देने के लिए किसान उदय योजना शुरू की है. योजना में किसानों को मुफ्त में पंप सेट दिए जायेंगें, जिससे वे आसानी से सिंचाई कार्य कर सकेंगें साथ ही इनकी देख रेख का काम भी सरकार करेगी. सोलर पंप सेट योजना के लाभार्थी कौन है, आवेदन कैसे कर सकते है, इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी. कृपया आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े, ताकि आप इसे अच्छे समझ पंजीयन कर लाभ उठा सकेंगें.

up kisan uday yojana in hindi

गेहूँ खरीद किसान पंजीकरण उत्तरप्रदेश – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर किसान अब सीधे मंडी में अच्छी कीमत में बेच सकते है

उत्तरप्रदेश किसान उदय पंप वितरण योजना

नाम किसान उदय योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
किसने लांच की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कब लांच हुई 2017
लाभ मुफ्त सोलर पंप सेट
लाभार्थी उत्तरप्रदेश के किसान
आधिकारिक पोर्टलupagriculture.com
हेल्पलाइन नंबर 7235090578, 7235090583
शिकायत

dbt.validation@gmail.com

किसान उदय योजना क्या है –

पॉवर फॉर आल अभियान के चलते सरकार ने किसानों के लिए किसान उदय योजना शुरू की है. योजना के अंतर्गत किसान भाई बहन सरकार से फ्री में सोलर पंप सेट प्राप्त कर सकेंगें, जिससे उन्हें खेती में बहुत आसानी होगी और उनके बिजली बिल में भी बहुत बचत होगी. योजना से प्रदेश के 10 लाख किसानों को लाभ मिलेगा.

किसान उदय योजना का उद्देश्य –

सरकार चाहती है कि किसानो की आय 2022 तक दोगुनी हो जाये, अच्छी उपज होगी तो आय भी अच्छी होगी. अच्छी उपज के लिए उन्हें अच्छे सरकार उन्हें सारी सुविधा मुहैया करा रही है, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो. सोलर पंप लगने से किसानों को बारिश और बिजली पर निर्भर नहीं होना होगा, खेती में बहुत हद तक निर्भरता आएगी.

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना – किसानों को दिया जा रहा है 5 लाख का जीवन बीमा, जल्द आवेदन कर उठायें लाभ

किसान उदय योजना के लाभ –

  • किसान उदय योजना के अंतर्गत किसानों को 5 से 7.5 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप मुफ्त में सरकार देगी, जिसका उपयोग सिंचाई में किया जा सकेगा.
  • सोलर पंप सेट मिलने से किसानों के जो बिजली बिल आते थे, उनमें 35% तक की कमी आएगी, जिससे किसानों के खर्च में बहुत बचत होगी.
  • किसान उदय योजना के अंतर्गत जो पंप किसानों को मिलेंगें उनके रख-रखाव का कार्य भी सरकार द्वारा होगा. पंप मिलने के अगले 5 सालो तक उसकी देख रेख का कार्य सरकार ने विद्युत् वितरण कंपनियों को दिया है.
  • सरकार ने 2022 तक प्रदेश के किसानों को 10 लाख पंप देने का टारगेट रखा है.
  • सरकार ने किसान उदय योजना में 70 करोड़ का बजट पास किया है.
  • सरकार किसान उदय योजना को चरणों में लागु करेगी, पहले चरण में इन जिलों को मुफ्त पंप सेट का लाभ मिलेगा. गाजीपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मथुरा, अलीगढ़ एवं अम्बेडकर नगर. ये नगर के किसान योजना के लिए आवेदन कर लाभ उठा सकते है.
  • योजना के अंतर्गत किसानों को उर्जा दक्ष पंप दिए जायेंगें.
  • सरकार किसानो को पंप के साथ स्मार्ट किट भी दे रही है.
  • जो पंप सेट किसानों को मिलेंगें उसको किसान अपने मोबाइल से ऑपरेट कर सकेंगें, इसे वे आसानी से मोबाइल से चालू बंद कर सकेंगें.

उत्तरप्रदेश किसान पंजीकरण – धान की बिक्री के लिए किसान कराएँ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

किसान उदय योजना के पात्रता नियम –

  • फ्री सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी है कि किसान उत्तरप्रदेश का मूल निवासी हो. दुसरे प्रदेश के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है.
  • जैसा कि नाम से ही समझ आता है किसान उदय योजना का लाभ सिर्फ किसानो को ही मिलेगा. किसान के अलावा इस योजना का लाभ कोई नहीं ले सकता है.
  • किसान उदय योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा, जो किसी और सोलर पंप योजना से नहीं जुड़े हो. अगर किसान राज्य या केंद्र की अन्य किसी सोलर पंप योजना का लाभ ले रहे है, तो वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है.
  • योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा, जिनके पास पहले से कोई भी पंप सेट न हो.
  • योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास कृषि योग्य भूमि है.

उत्तरप्रदेश आसान क़िस्त योजना – अब यूपी निवासी बिजली का बिल आसान किस्तों में दे सकते है

किसान उदय योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • खेती की जमीन के कागजात
  • आय प्रमाण पत्र
  • किसान विकास पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मूल निवासी पत्र
  • स्थाई पता

किसान उदय योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

  • किसान उदय योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इसकी आधिकारिक साईट में जाना होगा, इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
  • यहाँ होम पेज पर आवेदन के पहले आपको अपनी लॉग इन आईडी बनानी होगी, इसके लिए आप पहले अपनी जनपद का चुनाव करें फिर यूजर नाम, पासवर्ड डालें. इसे आप भविष्य के लिए भी संभाल के रखें.
  • लॉग इन के बाद आपको पंजीकरण करें विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके एक फॉर्म खुलेगा.
  • फॉर्म में पूछी जाने वाली जानकारी को सही और अच्छे से भरें. और फिर सबमिट कर दें.
  • फॉर्म की जानकारी की जांच पड़ताल के बाद विभाग के अधिकारी द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा, जिसके बाद आपको योजना का लाभ कैसे मिलेगा इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना उत्तर प्रदेश – प्रदेश की गाय (गौ) के लिए एक अनोखी योजना, यहाँ जाने विस्तार से

FAQ –

Q: किसान उदय योजना में कितने हॉर्स का पंप सरकार दे रही है?

Ans: 5 से 7.5 हॉर्स तक का.

Q: किसान उदय योजना का लाभ किसको मिलेगा?

Ans: किसानों को

Q: किसान उदय योजना के लिए पंजीयन कैसे करें?

Ans: http://upagriculture.com/

Q: किसान उदय योजना की शिकायत कैसे करें?

Ans:  Email- dbt.validation@gmail.com

Q: किसान उदय योजना का टोलफ्री नंबर क्या है?

Ans:  7235090578

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment