आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना 2022 क्या है, ऑनलाइन आवेदन [Aatmnirbhar Bharat Rojgar Yojana]

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, क्या है, ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म (Aatm Nirbhar Bharat Rojgar Yojana in Hindi), (Scheme Kya Hai, Online Registration, Eligibility, Application Form)

भारत सरकार ने अभी हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बैठक में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को मंजूरी दी है और यह योजना एक प्रकार से 15000 से कम कमाने वाले कर्मचारियों के लिए उनके वेतन में बढ़ोतरी करने के लिए योजना को प्रारंभ किया गया है. आइए जानते हैं आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना क्या है और इस योजना के जरिए किन-किन लोगों को और किस प्रकार से लाभ मिलेगा.

aatmnirbhar bharat rojgar yojana in hindi

आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 – इस साल की सबसे बड़ी योजना, जानिए किसे और कैसे मिल रहा है लाभ.

Table of Contents

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना क्या है

कम कमाई करने वाले कर्मचारियों को मोदी सरकार ने इस योजना के माध्यम से एक बड़ा तोहफा प्रदान करने का निर्णय लिया है. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत 1 अक्टूबर वर्ष 2020 से 30 जून वर्ष 2021 तक कंपनियों और अन्य इकाइयों द्वारा रखे जाने वाले नए कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 2 साल तक रिटायरमेंट फंड में अंशदान देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.भारत सरकार की तरफ से यह फंड कर्मचारियों और नियोक्ता की तरफ से प्रदान किया जाएगा. इसका यह तात्पर्य है कि सरकार द्वारा तय की गई इस अवधि के बीच में कम सैलरी पर नई नियुक्ति करने पर सरकार अब नए कर्मचारियों का 12 फ़ीसदी और नियोक्ता का 12 फ़ीसदी भविष्य निधि कोष का भार खुद ही उठाएगी. भारत सरकार ने 9 दिसंबर वर्ष 2020 में हुई कैबिनेट की मीटिंग में भारत आत्मनिर्भर रोजगार योजना को मंजूरी दी है और इस योजना के लिए भारत सरकार ने कुल 22810 करोड़ रुपए खर्च करने का एक बड़ा निर्णय लिया है.इस योजना के जरिए करीब 58 लाख से भी अधिक नए कर्मचारियों को लाभ प्राप्त हो सकेगा और वे आत्मनिर्भर भारत रोजगार अभियान के अंतर्गत लाभान्वित हो पाएंगे.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना 2022

योजना का नामआत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
लॉन्च तिथिदिसंबर, 2020
लॉन्च की गईप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लाभार्थीसंपूर्ण भारत वर्ष के प्राइवेट एवं सरकारी कर्मचारी
योजना का उद्देश्य15000 रुपए से कम कमाने वाले कर्मचारियों की आय में वृद्धि, एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
हेल्पडेस्क1800118005

PM आत्मनिर्भर भारत ऋण योजना – देश के हर वर्ग के लोग उठा सकते हैं इसका फायदे, जानिए कैसे.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना ताज़ा अपडेट

हालही में वित्त मंत्री जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिये यह घोषणा की है कि पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को अगले साल यानि 2022 में 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यानि कि अब इस योजना का लाभ लाभार्थी इस वित्तीय वर्ष के ख़त्म होने तक उठा सकते हैं. आपको बता दें कि वित्त मंत्री जी ने यह घोषणा अभी इसलिए की है क्योकि 30 जून को इस योजना की अवधि समाप्त होने वाली है. जिसमें 80 हजार प्रतिष्ठानों में 21.4 लाख लोगों ने रजिस्टर करके लाभ प्राप्त किया था. अब इस योजना में 22,810 करोड़ रूपये अवांटित करने की मंजूरी दे दी गई है. जिसका लाभ लगभग 58.50 लाख लाभार्थियों को दिया जायेगा ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस योजना में जुड़ने के लिए रजिस्टर करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ऐसे नये एम्प्लोयी जिन्हें इस योजना में रजिस्ट्रेशन से 2 साल के लिए 15 हजार रूपये से कम मासिक वेतन मिल रहा है उन्हें सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार की मंशा केवल यह है कि ऐसे कर्मचारी जिनकी कोरोना महामारी के चलते नौकरी चली गई है. और उनके पास पैसे कमाने का कोई भी साधन नहीं है उन्हें इस योजना के तहत लाभ पहुँचे. तथा जो संस्था जिनके पास कर्मचारियों की कमी है उन्हें अपने अनुसार कमर्चारियों का चयन करने मदद पहुंचे.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना विशेषताएं

  1. योजना में जिस संस्था के कर्मचारियों की संख्या 1000 से कम हैं उन कर्मचारियों को उनके वेतन के अनुसार उनके हिस्से का 12 % तथा काम देने वाली संस्था के हिस्से का 12 % केंद्र सरकार द्वारा भविष्य निधि ईपीएफओ के तहत प्रदान किया जायेगा.
  2. योजना में जिस संस्था के कर्मचारियों की संख्या 1000 से अधिक है, उन कर्मचारियों के हिस्से का 12 % सरकार द्वारा भविष्य निधि में जमा किया जायेगा.
  3. इस योजना का लाभ लाभार्थियों को केंद्र सरकार 2 साल के लिए प्रदान करने जा रही है.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना पात्रता

भारत सरकार विशेष रुप से 15000 रुपयों से भी कम कमाई करने वाले कर्मचारियों को इस योजना का लाभ देगी और कुछ ऐसे ही अन्य इस योजना की पात्रता मापदंड है, जो इस प्रकार से निम्नलिखित हैं.

यूएएन अकाउंट नहीं होने वाले लोगों के लिए :-

इस योजना का लाभ भारत सरकार उन्हें प्रदान करेगी, जिन्होंने 1 अक्टूबर से पहले किसी भी भविष्य निधि संगठन से संबंधित संस्थान में नौकरी नहीं की होगी. एवं इसके अतिरिक्त उन सभी कर्मचारियों के पास उनका यूएएन अकाउंट नहीं होगा, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.

कोविड-19 के चपेट में आने वाले कर्मचारी :-

इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ सरकार उन्हें भी प्रदान करेगी जिसके पास यूएएन अकाउंट तो है, लेकिन जिनकी सैलरी हर महीने 15 हजार रुपए से कम है. इसके अलावा जिनकी 1 मार्च से 30 सितंबर तक कोविड की वजह से नौकरी चली गई उन्हें भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. भारत सरकार ने कहा है, कि 1000 लोगों तक में रोजगार देने वाली कंपनियों के हिस्सों का खर्चा सरकार स्वयं उठाएगी. और 1000 से अधिक लोगों को नए रोजगार प्रदान करने वाली कंपनियों के हर कर्मचारियों को 12 फ़ीसदी का अंशदान का खर्च 2 साल तक भारत सरकार निरंतर रूप से उठाएगी.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना दस्तावेज

इस योजना में भारत सरकार उन लोगों को लाभान्वित करेगी, जिनका मासिक वेतन 15000 रुपयों से कम है. और वे कर्मचारियों का ईपीएफओ के तहत पंजीकरण आवश्यक है. बस ऐसे लोगों को ही सरकार लाभ प्रदान करेगी एवं इसमें आपको आधार कार्ड के अलावा किसी भी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी.

पीएम स्वनिधि योजना – रेहड़ी विक्रेता को मिलेगा 10,000 रूपये का लोन, जानिए पंजीयन एवं लाभार्थी चयन की पूरी प्रक्रिया.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के लाभार्थी, संस्था या फिर कर्मचारी लाभ लेने के इच्छुक है तो उन्हें भविष्य निधि ईपीएफओ के तहत खुद को पंजीकृत करना होगा, इसके लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं.

  1. सबसे पहले लाभार्थी को इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ पर होमपेज में उन्हें कुछ विकल्प मिलेंगे जोकि इम्प्लोयर्स एवं एम्प्लोयी दोनों के लिए होंगे आप अपने अनुसार इसका चयन कर सकते हैं. ये दोनों विकल्प आपको सर्विस टैब में मिलेंगे.
  2. इसके बाद आपके सामने रजिस्टर हियर की लिंक दिखाई देंगी आपको उस पर क्लिक करके इसमें खुद को रजिस्टर करना है. और फिर इससे आप इस वेबसाइट में रजिस्टर हो जायेंगे.
  3. इसके बाद आपको इसमें साइनअप करके इस योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  4. इस तरह से आप इस योजना का आवेदन फॉर्म भरकर इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार अन्य लाभ

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, कोरोना वायरस के वजह से हुए लॉकडाउन के वजह से लगभग सभी क्षेत्रों में हर एक प्रकार के कार्य प्रभावित हुए थे और इसके वजह से कई लोगों की नौकरियां भी चली गई थी. देश में इस दौरान बहुत ही भारी बेरोजगारी आ चुकी थी और इसकी वजह से ही विपक्षी दलों ने भी मोदी सरकार के ऊपर काफी तंज कसे थे. ऐसे में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना विपक्षी दलों और बेरोजगार व्यक्तियों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी और मुंहतोड़ जवाब देने वाली योजना सिद्ध हो रही है. इसके अतिरिक्त भारत सरकार के कैबिनेट ने देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने पर भरपूर प्रयास किया है और इसके लिए सरकार ने पीएम पब्लिक वाईफाई नेटवर्क इंटरफेस को भी मंजूरी प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय सुना दिया है. इस योजना के अंतर्गत भारत में लगभग सभी जगहों पर पब्लिक डाटा ऑफिस खोले जाएंगे. पब्लिक डाटा ऑफिस खोलने के लिए लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन या फिर किसी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और यह आसानी से खोले जा सकेंगे.

प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना – सरकार देगी गरीब महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीनें.

आत्मनिर्भर भारत रोजगार टोल फ्री नंबर

इस योजना के लाभार्थी के पास यदि रोजगार नहीं है और उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो वे टोल फ्री नंबर 1800118005 पर कॉल करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत रोजगार अभियान योजना काफी ज्यादा 15000 रुपए से कम मासिक इनकम करने वाले कर्मचारियों को लाभ पहुंचाएगी और उनकी आय को और भी ज्यादा बढ़ाएगी. यह योजना आज के समय में काफी लाभकारी और महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है.

FAQ

Q : आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना क्या है ?

Ans : इस योजना के अंतर्गत 15000 रुपए से कम मासिक इनकम करने वाले कर्मचारियों को सरकार अत्यधिक आय प्रदान करने का निर्णय ले चुकी है.

Q : आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्या पात्रता है ?

Ans : जिनकी सैलरी 15000 रुपए से कम होगी एवं जिनका यूएएन में अकाउंट नहीं होगा. इसके अतिरिक्त भविष्य निधि संगठन से संबंधित कर्मचारी किसी भी संस्था में नौकरी ना करता होगा, उसे इसमें पात्र माना जाएगा.

Q : आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को किसने लांच किया ?

Ans : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने.

Q : आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को कब लांच किया गया ?

Ans : दिसंबर 2020 में.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment