yojanaschemehindi.com हिंदी ब्लॉगिंग साईट है, जिसकी शुरुवात 2017 में हुई थी. इस साईट के द्वारा हम आपको केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आने वाली सरकारी योजनाओं की सभी जानकारी देते है. हमारा लक्ष्य है कि हम अपने रीडर को सही और सटीक जानकारी हिंदी भाषा में समय पर पहुंचा सकें.
अभी इन्टरनेट में हिंदी भाषा में कम डाटा मिलता है, लेकिन यह तेजी से बढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक इन्टरनेट में हिंदी में डाटा दूसरी साईट से कही अधिक हो जायेगा. हिंदी भाषा हमारी मातृ भाषा है, जो भारत में सबसे अधिक बोली जाती है. साईट को शुरू करते समय हमारा लक्ष्य यही था कि लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी अपनी भाषा में प्राप्त कर सकें, जिससे वे उसे अच्छे समझ कर उसे उपयोग भी कर सकेंगें.