देश के मेंटर (मेंटोर) योजना दिल्ली 2023 कार्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन (Desh ke Mentor Program Delhi), How to Apply

देश के मेंटर (मेंटोर) योजना दिल्ली 2023, कार्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, अंतिम तिथि (Desh ke Mentor Program Delhi) (Yojana, How to Apply, Online, Official Website, Eligibility, Documents, Helpline Number, Last Date) 

देश की राजधानी दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने सत्ता में आने के बाद शिक्षा से जुड़ी कई बड़ी योजनायें शुरू की हैं. इन सभी का एक ही उद्देश्य रहा है, राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर से बेहतर बनाना. राज्य के सभी वर्ग के विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके. इसी तर्ज में आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री जी ने दिल्ली में देश के मेंटर योजना  (Delhi Mentor Yojana) शुरू की है. यह योजना बाकि शिक्षा से जुड़ी योजनाओं से अलग हैं, इसमें स्टूडेंट्स को गाइडेंस दिया जाएगा, साथ ही और भी अन्य फायदे इस योजना में छात्र छात्रों को मिल सकेंगें. चलिए जानते हैं कि योजना क्या है, इसके लाभ, आवेदन फॉर्म प्रक्रिया, पात्रता आदि.

desh ke mentor scheme in hindi

Table of Contents

देश के मेंटोर योजना दिल्ली 2023 (Desh ke Mentor Program Delhi)

योजना का नामदेश के मेंटर योजना (Delhi Mentor Yojana)
कहाँ लांच हुईदिल्ली
किसने लांच कीमुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल
कब घोषणा हुई27 अगस्त 
कब लांच होगीसितम्बर 2021
योजना का ब्रांड अंबेसडरसोनू सूद
लाभार्थीसरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे
आधिकारिक साईटअभी नहीं
हेल्पलाइन  नंबरअभी नहीं

देश के मेंटर योजना क्या है (What is Desh ke Mentor Scheme Delhi)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने योजना को लांच करते हुए इस इस योजना की जानकारी दी है. योजना के अंतर्गत बच्चों को आगे भविष्य में कैसे क्या करियर बनाना है इसके लिए गाइड किया जाएगा. अभी तक इस तरह की योजना देश के किसी भी राज्य में नहीं हैं. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे बड़े बड़े स्कूल में नहीं जा पाते है, ऐसे में सरकार उन्हें सरकारी स्कूल में मुफ्त शिक्षा देती है. इन बच्चों के अभिभावक अशिक्षित या कम पढ़े लिखे होते है, जिससे इन बच्चों को भी भविष्य के लिए कोई गाइडेंस नहीं मिलता हैं. इस योजना के अंतर्गत इन सभी बच्चों को मेंटर द्वारा करियर के लिए गाइड किया जाएगा. 

देश के मेंटर योजना उद्देश्य (Objective of Desh ke Mentor Program Delhi) 

योजना का उद्देश्य राज्य में शिक्षा को मजबूत बनाना हैं. इसके साथ ही जो बच्चे अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं, या उन्हें कुछ भी समझ आता है कि आगे क्या करना हैं, इस योजना में उन बच्चों की मदद अनुभवी मेंटर करेंगें. यह एक तरह की सेवाभावना वाली योजना है, जिसमें मुख्यमंत्री जी ने दिल्ली राज्य के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी एक सरकारी स्कूल के कम से कम 2-3 बच्चों का करियर को लेकर मार्गदर्शन कर उन्हें प्रोत्साहित करें, जिससे उनका भविष्य अंधकार में ना रहे, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती रहे.

देश के मेंटर योजना विशेषताएं (Important Points of Desh ke Mentor Program)

कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर :-

Delhi Mentor Yojana को मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने लांच किया है. उन्होंने इस योजना का ब्रांड अम्बेसडर सुप्प्रसिध्य अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्त्ता सोनू सूद जी को बनाया है. केजरीवाल जी का कहता है कि सोनू सूद का इस प्रोग्राम से जुड़ने से बच्चों के उज्जवल भविष्य में मददगार होगा, इसके साथ ही देश के और भी नागरिक इस प्रोग्राम से जुड़कर बच्चों की मदद के लिए सामने आयेंगें.

योजना का लांच :-

देश के मेंटर योजना की अभी घोषणा की गई है, सितम्बर 2021 में इसे पूरी तरह से लांच कर दिया जाएगा. 

योजना में लाभ :-

योजना के अंतर्गत राज्य देश के सभी शिक्षित नागरिकों से अपील की जाएगी कि वो इस योजना से जुड़ें और सरकारी स्कूल के कम से कम 2- 10 बच्चों की जिम्मेदारी ले लें, उन्हें भविष्य में किस और जाना है, क्या भविष्य बनाना है, कैसे आगे पढाई करनी है, इसमें गाइड करें.

बच्चों के मेंटर बने :-

योजना के अंतर्गत मेंटर बच्चों से फ़ोन या ऑनलाइन माध्यम से मिल कर उन्हें मार्गदर्शित कर सकते हैं. इसके अलावा अगर वो उनसे मिलना चाहते हैं, तो स्कूल में स्पेशल प्रोग्राम आयोजित कर कार्यक्रम किया जा सकता है.

देश के मेंटर योजना पात्रता (Desh ke Mentor Yojana Delhi Eligibility)

  • योजना का लाभ सिर्फ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा, दूसरे राज्य के लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
  • योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को ही मिलेगा.
  • योजना का लाभ सिर्फ दिल्ली में रहने वाले बच्चों को ही मिलेगा. 

देश के मेंटर योजना दस्तावेज (Desh ke Mentor Program Delhi Documents)

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण्पत्र
  • परिवार का राशनकार्ड 
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज़ फोटो

देश के मेंटर योजना आवेदन (Desh ke Mentor Program How to Apply)

फिलहाल योजना की अभी घोषणा की गई है, योजना लांच होने में समय है. अगर आप योजना की जानकारी, उससे जुड़ी अपडेट तुरंत चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें. जैसे ही आधिकारिक जानकारी आएगी इस पोस्ट पर आपको वह सब अपडेट मिल जाएगी. 

देश के मेंटर योजना आधिकारिक वेबसाइट, फॉर्म (Desh ke Mentor Program Official Website, Form)

योजना की आधिकारिक साईट सरकार द्वारा लांच की जाएगी, जिसमें आप जाकर आसानी से इस योजना से जुड़ सकते हैं. 

देश के मेंटर योजना हेल्पलाइन नंबर (Desh ke Mentor Program Helpline number)

अभी योजना की आधिकारिक घोषणा हुई है, इसके लांच में अभी समय है. सरकार आने वाले समय में योजना से जुड़ी आधिकारिक साईट करेगी, जिससे आवेदक आसानी से योजना में आवेदन कर लाभ उठा सकें.

FAQ

Q : Desh ke Mentor Program क्या है ?

Ans : दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए शुरू किया गया एक प्रोग्राम है.

Q : देश के मेंटोर योजना में आवेदन कैसे करें ?

Ans : ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर

Q : देश के मेंटोर योजना में आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

Ans : जल्द ही लांच होगी.

Q : देश के मेंटोर योजना के लाभार्थी कौन होंगे ?

Ans : सरकारी स्कूल के बच्चे

Q : देश के मेंटोर योजना कब शुरू की गई ?

Ans : 27 अगस्त

Q :  देश के मेंटर योजना (Delhi Mentor Yojana) के ब्रांड एम्बेसडर कौन हैं ?

Ans : सोनू सूद

Q : Delhi Mentor Yojana में मेंटर कैसे बन सकते हैं ?

Ans : अभी इसकी जानकारी नहीं हैं.

Q : देश के मेंटर योजना में कौन मेंटर बन सकता है ?

Ans : देश का कोई भी नागरिक इस योजना से जुड़ सकता है.

अन्य पढ़ें –

  1. रोजगार मेला दिल्ली
  2. दिल्ली लाड़ली योजना
  3. मुख्यमंत्री कॉविड -19 परिवार आर्थिक सहायता योजना दिल्ली
  4. जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दिल्ली

Leave a Comment