ई संपदा पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2022, क्या है, प्रक्रिया, मोबाइल एप्प, डाउनलोड सर्विसेज, पात्रता (E Sampada Portal Registration, Mobile App) [esampada.mohua.gov.in/signin/] (Download, Login, Services, Application Process, Eligibility)
दिसंबर 25, सुशासन दिवस के उपलक्ष में भारत सरकार ने ई संपदा नामक एक नया डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर दिया है. एक ऐसा प्लेटफार्म जो विभिन्न सेवाओं को प्रदान करता है और साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाने का काम भी करेगा. संपूर्ण पारदर्शिता के साथ यह एक ऐसा मंच बनाया गया है जहां पर भारत के नागरिक विभिन्न सेवाओं जैसे नियमितीकरण, रिटेंशन, अलॉटमेंट, नो यूज सर्टिफिकेट आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ई संपदा पोर्टल के अंतर्गत वन नेशन वन सिस्टम को ध्यान में रखते हुए चार वेबसाइट और दो एप्लीकेशन को जोड़ा गया है. तो चलिए ई संपदा से जुड़े सभी पहलुओं को विस्तृत रूप में समझ लेते हैं.
ई गोपाला मोबाइल ऐप – पशुपालक किसानों के लिए शुरू हुआ सूचना पोर्टल, एक जगह मिलेगी सारी जानकारी.
Table of Contents
ई संपदा पोर्टल के लांच की जानकारी
योजना का नाम | ई संपदा पोर्टल रजिस्ट्रेशन |
लांच किया गया | दिसंबर 2020 |
किसने लांच किया | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | नियमितीकरण, रिटेंशन, अलॉटमेंट, नो यूज सर्टिफिकेट |
आधिकारिक वेबसाइट | esampada.mkhua.gov.in |
टोल फ्री नंबर | NA |
ई संपदा पोर्टल क्या है
संपदा निर्देशकों द्वारा तैयार किया गया यह एक ऐसा पोर्टल है जिस पर वह एलाटीज एवं स्टेकहोल्डर्स को इनवाइट करेंगे जिससे वे सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. ई संपदा वेबसाइट पोर्टल के साथ-साथ जल्द ही ई संपदा एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया जाएगा. यह एप्लीकेशन सभी आवंटन और हित धारकों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक प्लेटफार्म देगा ताकि वह अपने विवरण दर्ज करके सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें. नागरिकों के बीच यह पारदर्शिता एवं जवाबदेही को बढ़ावा देने का काम भी करेगा. इस वेब पोर्टल के जरिए एक लाख से भी ज्यादा सरकारी आवास, सरकारी संस्थाओं के लिए ऑफिस एरिया, साथ ही 45 ऑफिस कंपलेक्सेस अलग-अलग 28 शहरों में बुक किए जा सकते हैं. साथ ही सामाजिक फंक्शन के लिए 1176 हॉलिडे होम रूम एवं अन्य प्रकार के आवास जो 5 अशोका रोड पर उपलब्ध है वह भी बुक किए जा सकते हैं.
स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि के दिन एक राष्ट्र एक सिस्टम के तहत इस योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई. ई संपदा वेब पोर्टल के अंतर्गत 4 वेबसाइट को विभाजित करके एकत्रित किया गया है जो निम्नलिखित है :-
- gpra.nic.in
- eawas.nic.in
- estates.gov.in
- holidayhomes.nic.in
चार वेबसाइट को मिलाकर तैयार की गई यह एक वेबसाइट ई संपदा के नाम से देश में जानी जाएगी, जो एक ही मंच पर सभी सेवाओं से जुड़ी जानकारी देने में समर्थ हो सकेगी.
किसान रथ मोबाइल ऐप – मंडी तक पहुंचेगा माल, घर बैठे ऐसे बुक करें गाड़ी
ई संपदा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
ई संपदा में पंजीकरण एवं लॉगिन करने की पूरी प्रक्रिया विभिन्न चरणों में विभाजित की गई है जो निम्नलिखित है :-
- सबसे पहले ई संपदा की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें और साइन इन के विकल्प पर जाएं.
- होम पेज पर आपको लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- यदि ई संपदा वेब पोर्टल पर आपका अकाउंट पहले से बना हुआ है तो आप मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाल कर लॉगइन कर सकते हैं.
- यदि आपका अकाउंट एमओएचयू ई संपदा वेब पोर्टल पर नहीं बना है तो यहां रजिस्टर करें के विकल्प पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रस्तुत हो जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, जन्म तिथि, शहर पोस्ट/ लिविंग मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि विवरण भरने होंगे.
- ध्यान रखें कि सभी जानकारी सही तरीके से भरे और उसे सत्यापित जरूर करें फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करा दें.
इस प्रक्रिया के बाद आप ही संपदा पोर्टल के अंतर्गत सेवाओं की सूची प्राप्त करने के लिए सक्षम हो जाएंगे.
ई संपदा पोर्टल पर मौजूद सेवाओं की सूची
ई संपदा पोर्टल पर मौजूद सेवाओं की सूची के अनुसार सरकारी आवासीय आवास, अवकाश ग्रह और पर्यटन अधिकारी हॉस्पिटल और साथ ही कार्यालय अंतरिक्ष बुकिंग 5 अशोका रोड और विज्ञान भवन जैसे स्थल बुकिंग सम्मिलित किए गए हैं. परंतु इन सबके लिए कुछ पात्रता अभी निर्धारित की गई है जिनकी पूरी सूची हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं.
सरकारी आवासीय बुकिंग के लिए पात्रता
सरकारी आवास की बुकिंग केवल भारत सरकार के कुछ पात्र कार्यालय के अधिकारियों द्वारा ही की जा सकती है. सरकारी आवास बुकिंग करने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मौजूद है, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित सेवाएं एक सरकारी अधिकारी प्राप्त कर सकते हैं :-
- आवास का प्रतिधारण
- आवास का नियमितीकरण
- अस्थाई आधार पर आवास का आवंटन जैसे विवाह आदि उद्देश्य के लिए
- क्लीयरेंस अथवा नो डिमांड सर्टिफिकेट
ऊपर बताई गई सुविधा प्राप्त करने के लिए पात्रता
- कोई भी सरकारी कर्मचारी यदि ऊपर बताई गई सेवाओं में से कोई भी सेवा लेना चाहता है तो उसे सरकारी सेवा में शामिल होने वाली तिथि बतानी होगी.
- प्रमोशन की तारीख भी आवेदक से पूछी जाएगी.
- सरकारी अधिकारी का वेतन स्तर भी
- सीजी जीपीआरए रूल्स 2017 के हिसाब से पार्ट 3 में आप योग्य हो
आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप – कोरोना संक्रमित मरीज का सरकारी डाटा.
हॉलिडे होम्स और टूरिंग ऑफीसर्स हॉस्टल
संपदा निदेशालय द्वारा भारत सरकार के हॉलिडे होम्स और टूरिंग ऑफिसर के लिए होटल की बुकिंग का प्रबंधन करना सरकार की जिम्मेदारी है. उनके रहन-सहन की तैयारी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाती है. उनकी सभी सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के कमरे ऑफिसर्स होटल में बनाए गए हैं. हॉलिडे होम्स और टी ओ एच की सभी बुकिंग एवं भुगतान ई संपदा वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन की जा सकती है. जिसमें किन व्यक्तियों को सेवाएं प्राप्त हो सकती हैं उनकी पात्रता निम्नलिखित है:-
- केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला कर्मचारी अथवा सेवानिवृत्त
- राज्य सरकार के सेवित अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारी
- केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारी
- केंद्रीय/ राज्य सार्वजनिक उपक्रमों/ स्वायत्त निकायों/ सावधिक निकायों के सेवित/ सेवानिवृत्त कर्मचारी आदि.
5 अशोक रोड वेन्यू बुकिंग
शहर के केंद्र में मौजूद एक टाइप का बंगला विवाह एवं अन्य सामाजिक उद्देश्यों के लिए बुक किया जा सकता है जिसके लिए लाइसेंस शुल्क भुगतान करना पड़ता है. अधिकतम 5 दिनों के लिए यह कोई भी सरकारी कर्मचारी बुक कर सकते हैं. 5 अशोका रोड को बुक करने के लिए समय समय पर नई नई नीतियां तैयार की जाती हैं जो सीपीडब्ल्यूडी द्वारा समय-समय पर निर्धारित एवं अपडेट की जाते हैं. उस रोड पर स्थित बंगले को बुक कराने के लिए पात्रता सूची के अनुसार लाइसेंस शुल्क का भुगतान करने के बाद ही स्थल बुक कराया जा सकता है.
वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड : इसके तहत सरकार ने शुरू की भारत की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन जानिए क्या यह कार्ड का उपयोग.
ई संपदा पोर्टल पर विज्ञान भवन की बुकिंग
विज्ञान भवन जो विभिन्न सरकारी एवं निजी संगठनों द्वारा आयोजित किए गए बैठक का मुख्य केंद्र बनाया जाता है. इसका निर्माण 1956 में किया गया था विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाता है. 2 दिसंबर 1992 से विज्ञान भवन का संरक्षण संपदा निदेशालय को बना दिया गया है. ई संपदा पोर्टल में अब इस भवन को महत्वपूर्ण उद्देश्य एवं सेमिनार आदि के लिए बुक कराया जा सकता है. जिसके लिए लाइसेंस शुल्क भुगतान करना होता है और बुक कराने के कुछ नियमों का पालन करने के बाद इसे ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत बुक कराया जा सकता. इस सूची में दिल्ली के किदवई नगर पूर्व लोन एवं शिमला में फ़गली क्लब जैसे स्थानों को बुकिंग के लिए शामिल किया गया है.
कार्यालय आवास
संपदा निदेशालय दिल्ली एवं इसके सभी स्टेशनों पर कार्यालय आवास के आवंटन का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी भी लेता है. यदि कार्यालयों में स्थान खाली है तो उपलब्धता के आधार पर एवं पात्र केंद्रीय सरकारी कार्यालयों के स्थान की जगह पर इन कार्यालयों को बुक किया जा सकता है. कर्मचारी की पात्रता जांच कर यहां पर मौजूद रिक्त कार्यालयों को बुक किया जाता है.
हरियाणा अवसर मोबाइल ऐप – शिक्षा के लिए फायदेमंद इस ऐप में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन.
ई संपदा पोर्टल एवं एप्लीकेशन के लाभ
ई संपदा पोर्टल एवं ई संपदा एप्लीकेशन दोनों ही ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवारों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देते हैं जो सभी सेवाओं का लाभ उठाने में नागरिकों को सक्षम बनाते हैं. साथ ही कागज रहित एवं कैशलेस प्रक्रिया से कोई भी सरकारी व्यक्ति इसमें अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं. इसके कुछ मुख्य लाभ नीचे बताए गए हैं :-
- 40 थानों पर 1,09,474 सरकारी आवास की उपलब्धता
- 28 थानों पर 45 कार्यालय परिसरों में 1.25 करोड़ वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस अलॉटमेंट.
- 62 स्थानों पर 1176 हॉलिडे होम रूम
- विज्ञान भवन की बुकिंग एवं सामाजिक कार्यों के लिए स्थान की बुकिंग.
एनआईसी द्वारा प्रारंभ की गई यह ई संपदा वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत अच्छा स्थान है. ई संपदा एप्लीकेशन एंड्राइड एवं आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा.
ई संपदा मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का तरीका
ई संपदा से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को सरल बनाने एवं एक प्लेटफार्म देने के लिए ई संपदा व पोर्टल के साथ-साथ केंद्रीय सरकार ने ई संपदा मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. ई संपदा एप्लीकेशन के साथ-साथ संपदा निदेशालय ने m-Awas और m-Ashoka5 नामक दो अन्य मोबाइल एप्लीकेशन को मिलाकर भी एक किया गया है. यह एप्लीकेशन सभी सेवाओं एवं सुविधाओं को प्रदान करते हुए मानवीय हस्तक्षेप को कम कर देगी जिससे पारदर्शिता में बढ़ोतरी होगी. इस पोर्टल में उपयोगकर्ताओं के लिए शिकायतें दर्ज कराने एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए भी विकल्प दर्ज किया गया है.
वन नेशन वन राशन कार्ड : देश के किसी भी कोने में मिल सकेगा मुफ्त अनाज.
अनुप्रयोगों की लाइव ट्रैकिंग
यदि किसी भी सरकारी अधिकारी ने अपने पद के अनुसार किसी सेवा के लिए बुकिंग की है तो वह ई संपदा वेब पोर्टल के जरिए उसको लाइव ट्रैक करके उसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकता है. स्टेटस जानने के लिए उपयोगकर्ता को आधिकारिक वेबसाइट का सहारा लेना होगा.
ई संपदा पोर्टल एवं एप्लीकेशन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें
उपयोगकर्ताओं द्वारा किसी भी असुविधा के लिए शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन वेब पोर्टल पर रखी गई है. ऑनलाइन शिकायतों पर ऑनलाइन ही समाधान निकालने की सुविधाएं भी जारी करने की योजना तैयार की गई है जिससे अधिकारियों के दौरे कम होंगे और संसाधनों की भी बचत होगी. बेहतर सुविधाएं प्राप्त करने के लिए ई संपदा मोबाइल एप्लीकेशन एवं चैट बोट सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड – नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत अब हर नागरिक का बनेगा यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड, जाने इसके लाभ.
केंद्र सरकार द्वारा ई संपदा पोर्टल एवं एप्लीकेशन नागरिकों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है, जिससे घर बैठे नागरिक विभिन्न प्रकार की सरकारी सुविधाएं प्राप्त कर पाएंगे.
FAQ
Q : भारत सरकार द्वारा जारी किए गए ई संपदा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans : नागरिकों के लिए सरकारी प्रक्रिया को सरल बनाना एवं भारतीय प्रणालियों में एकरूपता लाना.
Q : क्या कोई व्यक्ति वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन दोनों पर ही सेवा प्राप्त कर सकते हैं ?
Ans : जी हां आवेदक की एक ही आईडी से दोनों के जरिए लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
Q : क्या ई संपदा पोर्टल के माध्यम से उपयोगकर्ता विभिन्न सेवा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं ?
Ans : जी हां
Q : केंद्र सरकार द्वारा ई संपदा पोर्टल मुख्य रूप से किन के लिए तैयार किया गया है ?
Ans : सरकारी कार्य अधिकारी एवं कार्य कर्मचारियों के लिए.
अन्य पढ़ें –
- झारखंड कोरोना सहायता मोबाइल ऐप
- बिहार कोरोना तत्काल सहायता योजना मोबाइल ऐप
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना