ग्रीन राशन कार्ड योजना, 2023, क्या है, अप्लाई, ऑनलाइन आवेदन, फैसिलिटी, लाभार्थी, सूची (Green Ration Card in Hindi) (Kya hai, Apply Online, Eligibility, Benefits, Yojana, Documents)
भारत सरकार गरीब लोगों के कल्याण के लिए हमेशा नई-नई योजना शुरू करती है, ऐसी ही योजना है ग्रीन राशन कार्ड योजना. ग्रीन राशन कार्ड योजना के माध्यम से भारत सरकार गरीब लोगों को बहुत ही कम दरों पर राशन उपलब्ध करवाने जा रही है.इस योजना को केंद्र सरकार के निर्देशों पर राज्य सरकार शुरू करने जा रही है. ग्रीन राशन कार्ड योजना के माध्यम से बीपीएल राशन कार्ड धारक को पहले से भी कम दरों पर आनाज उपलब्ध करवाने की योजना है. इस आर्टिकल में हम ग्रीन राशन कार्ड योजना से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे – योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज एंव योजना के लिए आवेदन की पूरी जानकारी देंगे. इसलिए आप इस आर्टिकल को बिलकुल भी स्कीप ना करें.

एक देश एक राशन कार्ड योजना : अब देश के किसी भी कोने में खरीद सकते हैं राशन, जानिए कैसे.
Table of Contents
ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है
केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य सरकारें राज्यों में ग्रीन राशन कार्ड योजना को प्रारंभ करने जा रही है.2021 में इस योजना को भारत के सभी राज्यों में प्रारंभ कर दिया जाएगा. हरियाणा और झारखंड पहले राज्य है जिन्होंने इस योजना को शुरू कर दिया है. झारखंड में 15 नवंबर 2020 से यह योजना शुरू हो चुकी है. इस योजना के माध्यम से उन लोगों को लाभ मिलेगा जो राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित है. ऐसे परिवारों को अब 1 रूपए में 5 किलो आनाज ग्रीन राशन कार्ड योजना के माध्यम से मिलेगा.
ग्रीन राशन कार्ड योजना लांच डिटेल
| योजना का नाम | ग्रीन राशन कार्ड योजना | 
| किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा | 
| उद्देश्य | गरीबों को कम दरों पर राशन उपलब्ध करवाना | 
| कब प्रारंभ हुई | वर्ष 2020 में शुरू की गई | 
| लाभार्थी | भारत के नागरिक (जो बहुत ज्यादा गरीब हैं) | 
| अधिकारिक वेबसाइट | अभी नहीं है | 
| टोल फ्री नंबर | नहीं है | 
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऐसे जोड़ें – जानिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया.
ग्रीन राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा जारी की गई ‘ग्रीन राशन कार्ड योजना’ का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाना है जिनके पास या तो अभी तक राशन कार्ड नहीं है या फिर उनके पास बीपीएल राशन कार्ड है. भारत सरकार के अनुसार उन सभी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो बहुत आर्थिक रूप से कमजोर एंव गरीब है.इस योजना को भारत के सभी राज्यों में लागु किया जाएगा. लेकिन इसका सम्पूर्ण क्रियान्वयन राज्य सरकार ही करेगी.केंद्र सरकार के अनुसार 2021 की शुरुआत में ग्रीन राशन कार्ड योजना भारत के सभी राज्यों में लागू कर दी जायेगी. इस योजना के लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपयों का बजट निर्धारित किया है ताकि भारत के हर परिवार को इस योजना का लाभ मिल सके.
ग्रीन राशन कार्ड योजना का लाभ तथा विशेषताएं
ग्रीन राशन कार्ड योजना के लाभ एंव इसकी विशेषताएं इस तरह है –
- इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर एंव गरीब परिवारों को कम दाम पर सुखा अनाज मिलेगा.
 - भारत सरकार के अनुसार 1 रूपए की दर से ग्रीन कार्ड धारक को आनाज उपलब्ध करवाया जाएगा.
 - हर महीने 5 किलो अनाज उपलब्ध करवाया जाएगा.
 - बीपीएल कार्ड धारक को इस योजना का लाभ मिलेगा.
 - इस योजना में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से आवेदन कर सकते हैं.
 - यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है, लेकिन इसपर पूर्णत: अमल राज्य सरकार करेगी.
 - हरियाणा और झारखंड एंव अनेक राज्यों ने इस योजना को आरंभ कर दिया है.
 - भारत के सम्पूर्ण राज्यों में 2021 के शुरुआत में ग्रीन राशन कार्ड योजना शुरू कर दी जायेगी.
 
आधार कार्ड लिंक प्रक्रिया : मुफ्त में अनाज पाने के लिए घर बैठे आधार नंबर को राशन से जोड़ें.
ग्रीन राशन कार्ड योजना की पात्रता एंव जरूरी दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास यह जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे –
- पहचान पत्र
 - आधार कार्ड
 - बैंक खाता विवरण
 - मोबाइल नंबर
 - बीपीएल कार्ड
 - निवास प्रमाण पत्र
 - आवेदक भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
 
ग्रीन राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया
ग्रीन राशन कार्ड के लिए दो तरह से आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन एंव ऑनलाइन यह दोनों प्रक्रिया इस तरह है –
ऑफलाइन प्रक्रिया
- इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको जन सेवा केंद्र, खाद आपूर्ति केंद्र एवं पीडीएस केंद्र में जाना होगा.
 - यहां पर जाने के बाद आपको ग्रीन राशन कार्ड बनवाने के लिए एक आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना है.
 - इतना करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगे जा रहे आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि को संलग्न करना है.
 - इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी प्रकार की जानकारियां भरनी है और जानकारियों को दर्ज करने के बाद उनकी एक बार पुष्टि भी करनी है.
 - अब आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को उसी स्थान पर जमा करना है, जहां पर आपने आपने आवेदन फॉर्म को प्राप्त किया होगा.
 - आम संबंधित विभाग आपके आवेदन फार्म की पुष्टि करेगा एवं आगे की प्रक्रिया को पूरी करने का काम खत्म करेगा.
 
ऑनलाइन प्रक्रिया
- ग्रीन राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले खाद आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
 - अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां पर “ग्रीन राशन कार्ड” के लिए आवेदन करें नामक एक विकल्प दिखाई देगा और इस विकल्प का आपको चयन करना है.
 - आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही आपको सभी प्रकार की जानकारियों को भरना है और इसके अतिरिक्त आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी को भी स्कैन करके अपने आवेदन फॉर्म में अटैच करना है.
 - अब एक बार आप अपने संपूर्ण आवेदन फॉर्म को एवं सभी संलग्न दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक देखें और फिर अंतिम में “सम्मिट” नामक विकल्प पर क्लिक कर दें.
 - इस प्रकार से आप ग्रीन राशन कार्ड बनवाने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन संपूर्ण कर पाएंगे.
 
नया राशन कार्ड आवेदन : अब वार्षिक आय के अनुसार बनेगा सबका राशन कार्ड, जानें क्या है नये नियम.
भारत सरकार ने ग्रीन राशन कार्ड के जरिए अपने देश के नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है.इस राशन कार्ड के जरिए आपको बहुत ही फायदा होगा और आप अपना आवेदन भी आज के हमारे इस लेख के जरिए आसानी से ग्रीन राशन कार्ड बनवाने के लिए दे सकते हैं.
FAQ
Q : ग्रीन राशन कार्ड क्या है ?
Q : जिनका ग्रीन राशन कार्ड बनेगा, उन्हें कितने रुपए के दर से राशन मुहैया कराया जाएगा ?
Q : ग्रीन राशन कार्ड को किसके द्वारा बनाए जाने का प्रावधान जारी किया जाएगा ?
Q : ग्रीन राशन कार्ड का लाभ किस राज्य को दिया जाएगा ?
Q : ग्रीन राशन कार्ड को कब से बनवाया जा सकता है ?
Q : ग्रीन राशन कार्ड को कैसे बनवाएं ?
अन्य पढ़ें –
- उत्तरप्रदेश राशन कार्ड सूची
 - छत्तीसगढ़ नवीन राशन कार्ड लिस्ट
 - मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची
 - हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट