जननी सुरक्षा योजना 2023, पोर्टल, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, क्या है, उद्देश्य, कब शुरू हुई, हेल्पलाइन नंबर, गर्भवती महिला, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन (Janani Suraksha Yojana (JSY) in Hindi) (Launched Date, Benefits, Dates, Portal, Online Registration, Eligibility, Documents, Helpline Number)
सरकार के द्वारा देश में महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं समय-समय पर लांच की जाती रहती है. अब सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए और उनके बच्चों के कल्याण के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम सरकार के द्वारा जननी सुरक्षा योजना रखा गया है. इस योजना के नाम से ही यह बात स्पष्ट होती है कि यह योजना मुख्य तौर पर गर्भवती महिलाओं की सहायता एवं उन्हें सम्मान देने के लिए है. योजना के अंतर्गत मुख्य तौर पर सरकार ने गरीब महिलाओ पर फोकस किया हुआ है क्योंकि अक्सर गरीब महिलाओं को गर्भावस्था में पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सरकार ने गरीब गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की है. इस पेज पर हम जानेंगे कि “जननी सुरक्षा योजना क्या है” और “जननी सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करें.”
Table of Contents
जननी सुरक्षा योजना 2022 (Janani Suraksha Yojana (JSY) in Hindi)
योजना का नाम | जननी सुरक्षा योजना |
शुरुआत साल | 2005 |
कार्यक्षेत्र संपूर्ण | भारत |
उद्देश्य | महिलाओं को गर्भावस्था में आर्थिक सहायता देना |
लाभार्थी | भारत की sc-st समुदाय की गर्भवती महिलाएं |
आवेदन | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
टोल फ्री नंबर | N/A |
जननी सुरक्षा योजना 2022 क्या है (Janani Suraksha Yojana)
भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत देश में जननी सुरक्षा योजना मुख्य तौर पर गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई है. योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को फायदा प्राप्त होगा और उनके नवजात बच्चे की स्थिति में भी सुधार आएगा. हालांकि योजना के अंतर्गत सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हुई है. शर्त के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओं को ही इस योजना के तहत फायदा पहुंचाया जाएगा तथा ऐसी ही महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी, जो इस योजना में आवेदन करेंगी.
सरकार के द्वारा इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को टोटल 2 कैटेगरी में डिवाइड किया गया है और कैटेगरी के हिसाब से ही सरकार के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. कैटेगरी की जानकारी कुछ इस प्रकार है.
ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं
भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली गर्भवती और गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजारने वाली महिलाओं को सरकार के द्वारा ₹1400 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ ही साथ आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए भी सरकार के द्वारा ₹300 प्रदान किए जाएंगे और प्रसव हो जाने के पश्चात भी ₹300 दिए जाएंगे.
शहरी क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं
देश के शहरी इलाकों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव हो जाने के पश्चात सरकार के द्वारा ₹1000 की सहायता दी जाएगी साथ ही प्रेगनेंसी की अवस्था में सहायता करने वाली आशा सहयोगियों को भी सरकार के द्वारा प्रसव के पहले ₹200 और प्रसव के पश्चात ₹200 दिए जाएंगे.
जननी सुरक्षा योजना उद्देश्य (Objective)
आप इस बात से भली-भांति परिचित है कि हमारे भारत देश में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी व्यतीत कर रही है. ऐसी अवस्था में जब कभी वह गर्भवती हो जाती है तो वह अपनी प्रारंभिक आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर पाती है. और ना ही अपनी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाती है, जिसकी वजह से गर्भावस्था के दरमियान उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता ही है, साथ ही उनके बच्चे पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए सरकार के द्वारा इन सभी परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत संपूर्ण भारत देश में की गई है. इस योजना के जरिए गवर्नमेंट का उद्देश्य है कि वह गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दरमियान मेडिकल ट्रीटमेंट और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं. ताकि माताओं की मृत्यु दर में कमी आए और बच्चे की भी मृत्यु दर में कमी आए. इसके साथ ही साथ गरीब गर्भवती महिला अस्पताल में सुरक्षित तौर पर डिलीवरी करवा सकें.
जननी सुरक्षा योजना विशेषताएं एवं लाभ (Features and Benefits)
- जननी सुरक्षा योजना हमारे देश में साल 2005 में 12 अप्रैल से चालू है.
- जननी सुरक्षा योजना देश के सभी केंद्र शासित प्रदेशो और अन्य राज्यों में लागू है.
- जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भारत देश के कुछ महत्वपूर्ण राज्यों पर फोकस किया गया है, जिनमें बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ इत्यादि राज्य शामिल है.
- इस योजना में पंजीकृत हर लाभार्थी के पास एमसीएच कार्ड के साथ ही साथ जननी सुरक्षा कार्ड होना भी अति आवश्यक है.
- जननी सुरक्षा योजना गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी व्यतीत करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई है.
- इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ ही साथ आर्थिक सहायता भी सरकार के द्वारा दी जाएगी.
- योजना के तहत ग्रामीण इलाके में आशा सहयोगियों को प्रेगनेंसी के पहले और प्रेग्नेंसी के पश्चात 300-300 दिए जाएंगे. इस प्रकार उन्हें ₹600 प्राप्त होंगे.
- शहरी इलाकों में योजना के तहत आशा सहयोगियों को प्रेगनेंसी के पहले ₹200 और प्रेगनेंसी के बाद ₹200 दिए जाएंगे.
- ग्रामीण इलाके में गर्भवती महिलाओं को टोटल ₹1400 दिए जाएंगे और शहरी इलाकों में प्रेग्नेंट महिलाओं को ₹1000 दिए जाएंगे.
- योजना में शामिल ऐसी महिलाएं जिन्होंने आंगनवाड़ी या फिर आशा की चिकित्सा के द्वारा घर पर ही बच्चे को पैदा किया है उन्हें ₹500 दिए जाएंगे.
- बच्चे की फ्री डिलीवरी के पश्चात अगले 5 साल तक जच्चा बच्चा के टीकाकरण के लिए उन्हें जानकारी भेजी जाती रहेगी और साथ ही साथ निशुल्क टीकाकरण भी किया जाता रहेगा.
- इस योजना में पंजीकृत सभी महिलाओं को कम से कम दो प्रेगनेंसी से पहले जांच बिल्कुल मुफ्त दी जाएंगी.
जननी सुरक्षा योजना पात्रता (Eligibility)
इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता होना आवश्यक है –
लो परफॉर्मिंग स्टेट
लो परफॉर्मिंग स्टेट के अंतर्गत ऐसी महिलाएं जिनकी डिलीवरी गवर्नमेंट हेल्थ सेंटर या फिर प्राइवेट इंस्टिट्यूट के माध्यम से हुई है वह पात्र होंगी.
हाई परफॉर्मिंग स्टेट
High-performing स्टेट के अंतर्गत वहीं महिलाएं जननी सुरक्षा योजना के लिए पात्र होंगी, जो गरीबी रेखा से नीचे आती है.
जाति पात्रता
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाली गर्भवती महिलाओं को योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा. हालांकि इसके लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिला की डिलीवरी गवर्नमेंट हेल्थ सेंटर अथवा प्राइवेट एक्रीडिएटेड इंस्टिट्यूट में हुई हो, यह आवश्यक है.
आयु पात्रता
योजना के लिए पात्र होने हेतु महिला की उम्र 19 साल से अधिक होनी चाहिए.
डिलीवरी गवर्नमेंट हेल्थ सेंटर में होनी चाहिए
योजना के अंतर्गत ऐसी ही महिलाओं को पात्र माना जाएगा जिन्होंने अपनी डिलीवरी गवर्नमेंट हेल्थ सेंटर अथवा प्राइवेट इंस्टिट्यूट के द्वारा करवाई हो और जो अनुसूचित जनजाति अथवा अनुसूचित जाति से संबंध रखती हो.
जननी सुरक्षा योजना दस्तावेज (Documents)
- आवेदिका का आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- पते का सबूत
- निवास प्रमाण पत्र
- जननी सुरक्षा कार्ड
- सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
जननी सुरक्षा योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
जननी सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है. जिसमें लाभार्थी आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
जननी सुरक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया (Application)
- जननी सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है.
- मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है.
- अब आपको सर्च बॉक्स में जननी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म लिखना है और सर्च कर देना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर जननी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो करके आ जाएगा.
- अब आपको जननी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है.
- प्रिंट आउट निकालने के पश्चात आपको जननी सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को उनकी निश्चित जगह में दर्ज करना है. जैसे कि आपको गर्भवती महिला का नाम, उसके पति का नाम, उसका एड्रेस, उम्र और अन्य आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना है.
- सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको साथ में गर्भवती महिला के सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी अटैच कर देना है.
- अब आपको आवेदन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में गर्भवती महिला की पासपोर्ट साइज की फोटो कॉपी को भी गोंद की सहायता से चिपका देना है और आवेदन फॉर्म में गर्भवती महिला से सिग्नेचर भी करवा लेने हैं. अगर महिला पढ़ी-लिखी नहीं है तो अंगूठे का निशान लगाया जाना चाहिए.
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ले जाकर के आंगनबाड़ी अथवा महिला स्वास्थ्य केंद्र में जमा कर देना है.
- आंगनवाड़ी या फिर महिला स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी और सबकुछ सही पाए जाने पर आपको जननी सुरक्षा योजना में शामिल कर दिया जाएगा.
जननी सुरक्षा योजना हेल्पलाइन (Helpline Number)
अगर आपको जननी सुरक्षा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आपको इस योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. तो आप नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से या फिर आशा वर्कर से मुलाकात कर सकते हैं और उनसे जननी सुरक्षा योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
होम पेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : जननी सुरक्षा योजना कहां लागू है?
ANS : संपूर्ण भारत
Q : जननी सुरक्षा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ANS : नहीं है.
Q : जननी सुरक्षा योजना से संबंधित जानकारी कहां से प्राप्त करें?
ANS : नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र अथवा आशा वर्कर
Q : जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कौन लाभार्थी होंगी?
ANS : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की गर्भवती महिलाएं
Q : जननी सुरक्षा योजना में आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
ANS : यहां क्लिक करें
अन्य पढ़ें –
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
- मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना
- राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना