लाडली बेटी योजना दिल्ली 2023 (ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, आर्थिक सहायता, लिस्ट) (Ladli Beti Scheme Yojana Delhi in Hindi) Online Application Claim Form, Eligibility, Documents, Status Check, helpline number, status check registration
दिल्ली सरकार बेटियों के लिये लाडली योजना बहुत समय से चला रही हैं जिसके अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जा रही हैं । इस योजना में केजरीवाल की सरकार ने कुछ परिवर्तन कर इसे और बेहतर बनाया हैं इसके 2020 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया, फॉर्म का स्टेटस और योजना संबंधी सभी जानकारी के लिये योजना को पूरा पढ़े।
Table of Contents
दिल्ली लाडली योजना 2023
योजना की जानकारी बिंदु | योजना की जानकारी |
योजना का नाम | लाड़ली बेटी योजना दिल्ली |
योजना की शुरुआत | सन 2008 में |
योजना का लांच | पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा |
योजना के लाभार्थी | छोटी बच्चियां |
सम्बंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
delhi ladli yojana helpline number हेल्पलाइन नंबर | 011- 23073459 011- 23388818 011- 23387715 1800229090 |
अधिकारिक वेबसाइट | www.wcd.nic.in |
दिल्ली लाडली योजना की विशेषताएं (Ladli Beti Scheme Delhi Features)
- लिंग अनुपात में वृद्धि :- दिल्ली में लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में काफी कम है. दिल्ली राज्य सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम के माध्यम से समाज में लड़कियों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा, और इससे लिंग के अनुपात में वृद्धि होगी.
- छोटी बच्चियों का भविष्य सुरक्षित करना :- केवल पैसा ही लड़कियों को मजबूत नींव नहीं देता है, बल्कि उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करना भी जरुरी है. यह योजना लोगों को उनकी बच्चियों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करेगी. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उनका नियमित रूप से स्कूल जाना जरुरी है.
- एक परिवार से 2 लड़कियां :– पिछड़े वर्ग को ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि प्रत्येक परिवार से अधिकतम 2 लड़कियों को इस योजना में पंजीकृत होने की अनुमति है. 2 से ज्यादा लडकियाँ इसके लिए पंजीकृत नहीं हो सकती हैं.
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना दिल्ली : जल्द आवेदन कर पायें 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद
दिल्ली लाडली योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
- दिल्ली के रहवासी :– यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जोकि दिल्ली के रहने वाले हैं. मार्जिन को कम करने के लिए इसमें केवल वे लडकियाँ ही पंजीकृत हो सकती हैं, जिन्होंने दिल्ली की सीमा के अंदर जन्म लिया है.यदि बच्ची के परिवार वाले दिल्ली के रहने वाले नहीं हैं, किन्तु योजना शुरू होने के 3 साल पहले से यहाँ रह रहे हैं तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं है.
- परिवार की वार्षिक आय :– इस योजना में पात्र होने के लिए परिवार की वार्षिक आय बहुत मायने रखती है. उनकी आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे इस योजना के लिए सक्षम होंगे.
- लड़की की अकेडमिक आवश्यकता :– इस योजना के लिए सबसे जरुरी पात्रता यह है कि लड़की का स्कूल में पढ़ाई करना बहुत आवश्यक है, और साथ ही वह स्कूल दिल्ली की सीमा के अंदर होना चाहिए. साथ ही उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चहिये.
- पैसे की उपयोगिता :– इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग छात्रा या उसके परिवार वाले किसी और चीज में नहीं कर सकते हैं. इन पैसों का उपयोग वे केवल शिक्षा या छोटा व्यापर स्थापित करने के लिए ही कर सकते हैं. इसके अलावा इसका उपयोग व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए भी कर सकते हैं.
दस्तावेज (Delhi Ladli Yojana Documents)
- आवासीय प्रमाण पत्र :- लड़की के पालकों को अपना आवासीय प्रमाण देना आवश्यक है, जिससे यह साबित होगा कि वे दिल्ली के रहने वाले हैं.
- आय एवं जाति प्रमाण पत्र :- यह योजना गरीब परिवारों के लिए हैं इसलिए आवेदक को अपना आय का प्रमाण के साथ – साथ जाति प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक है, ताकि ऑथोरिटी द्वारा उसे क्रॉस चेक किया जा सकें.
- बैंक अकाउंट – इस योजन के तहत आवेदक के बैंक अकाउंट में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, अतः आवेदक के माता – पिता को आवेदक के नाम से दिल्ली के किसी भी एसबीआई बैंक की ब्रांच में अकाउंट खुलवाना आवश्यक है.
- आधार कार्ड :- छात्रा की पहचान को सत्यापित करने के लिए उनके आधार कार्ड की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना आवश्यक है.
- स्कूल की जानकारी :- सबसे आखिर में छात्रा के माता – पिता को छात्रा के स्कूल की सारी जानकारी जमा करनी होगी. ताकि यह सत्यापित हो सके कि छात्रा स्कूल में पढ़ाई कर रही है.
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दिल्ली : सरकार दे रही है फ्री कोचिंग की सुविधा, जल्द करें आवेदन
दिल्ली लाडली योजना सहायता राशि (Ladli Beti Yojana amount)
यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्ची के माता – पिता उसे स्कूल नियमित रूप से भेज रहे हैं, राज्य सरकार उन्हें 6 चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
- बच्ची के जन्म के लिए :- यदि बच्ची का जन्म अस्पताल या किसी अन्य मेडिकल संसथान में होता हैं, तो उन्हें इसके लिए 11,000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. वहीं यदि उसका जन्म घर या किसी अन्य जगह पर होता है, तो इसके लिए उन्हें 10,000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
- बच्ची की पढ़ाई के खर्च के लिए :– इसके अलावा, छात्राओं के स्कूली एवं अकेडमिक वर्षों के दौरान राज्य सरकार द्वारा 5 किस्तों में भी वित्तीय सहायता दी जाएगी, जोकि सीधे आवेदक के एसबीआई अकाउंट में डाली जाएगी. सभी डिपाजिट की हुई क़िस्त की राशि 5 – 5 हजार रूपये की होंगी. ये राशियां पहली, चौथी एवं 9 वीं कक्षा में प्रवेश लेने के दौरान, 10 वीं कक्षा को पास करने के बाद एवं 12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने के दौरान दी जाएगी.
नोट :- छात्रा की स्कूली शिक्षा के दौरान राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि छात्रा को उनके 18 साल की उम्र से पहले नहीं दी जाएगी. इसलिए ये राशियाँ इन 5 किस्तों में प्रदान की जाएगी.
लाडली योजना पंजीयन
दिल्ली लाडली योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Ladli Beti yojana Online Application Form)
इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको यहाँ इसकी अधिकारिक वेबसाइट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए दी गई है. इस वेबसाइट link पर क्लिक करते ही आप इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
योजना में आवेदन कैसे करें (Ladli Beti Scheme Delhi Application Process)
- इस योजना का फॉर्म प्राप्त करने के लिए बच्ची के माता – पिता या अभिभावक इस लिंक पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करते ही उनके सामने पीडीएफ के रूप में आवेदन फॉर्म दिखाई देगा. उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालें.
- इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक की किसी ब्रांच से संपर्क करना होगा. वहां से आप इसके लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
- इस बार आवेदन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से प्राप्त कर लेने के बाद आपको इसमें पूछी जाने वाली सभी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, माता – पिता से संपर्क की जानकारी, स्कूल का नाम और अन्य जानकारी के साथ इस फॉर्म को भरना होगा.
- यहाँ पर एक और बॉक्स दिया होगा जहाँ उम्मीदवार की जाति पूछी जाएगी. उस बॉक्स में क्लिक कर एसटी / एससी / ओबीसी या सामान्य जाति में से अपनी जाति पर टिक करें. इससे अधिकारी को इसके निर्धारण में मदद मिलेगी.
- इस फॉर्म में उम्मीदवार का उचित आधार नंबर भरना भी अनिवार्य है. यह उम्मीदवार के जीवन में होने वाली अकेडमिक प्रगति देखने के लिए ऑथोरिटी की मदद करेगा.
- इसके अलावा फॉर्म में परिवार की वार्षिक आय, बच्ची के स्कूल की जानकारी जिसमें वे पढ़ाई कर रही हैं यह भी भरना होगा. ये सभी जानकारी भर लेने के बाद इसकी एक बार जाँच कर लें, कि फॉर्म में सही जानकारी भरी है या नहीं.
- इसके बाद आप फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें. इसमें आपको अपनी एक फोटो भी लगानी होगी. अंत में फॉर्म सबमिट कर दीजिये. इस तरह से आपका आवेदन इस योजना के लिए हो जायेगा.
रोजगार मेला दिल्ली ऑनलाइन फॉर्म : आवेदन कर पायें नौकरी
इस योजना के तहत स्कूल में पंजीकरण की प्रक्रिया (Registration form Ladli Beti Scheme Delhi)
वे छात्रा जो स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं वे भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए सक्षम हैं. इसके लिए उन्हें अपने सभी दस्तावेज जमा करने होंगे, जोकि यह दर्शाए कि वे वास्तव में स्कूल जा रही है. किन्तु इन उम्मीदवारों को यह भी ध्यान में रखना होगा कि वह स्कूल राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ होना चाहिए. इसके बिना उनका इस योजन के लिए आवेदन नहीं मान्य नहीं होगा.
दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल : जल्द पंजीयन कर पायें बेहतरीन जॉब
मेच्योरिटी क्लैम प्रक्रिया (Maturity Claim Procedure)
इस योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार, लड़की के 18 साल की उम्र के हो जाने के बाद पूरी मेच्योरिटी की राशि उसे ही दी जाएगी. ऐसा होने पर लड़की के एसबीआई अकाउंट से कुल राशि निकालने का अधिकार उस लड़की को ही मिलेगा. इसके अलावा, वह पैसे प्राप्त करने के लिए भी सक्षम हो जाएगी, यदि उसने 10 वीं कक्षा को नियमित रूप से पास किया हो या फिर जब उसने 12 वीं कक्षा में प्रवेश लिया हो.
इस योजना को केवल और केवल छोटी बच्चियों के लिए शुरू किया गया है. इससे उनके भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. साथ ही वे शिक्षित भी हो सकेंगी. इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार विभाग के ऑफिस भी जा सकते हैं, और वहाँ जाकर संबंधित अधिकारीयों से इस बारे में बातचीत भी कर सकते हैं.
FAQ –
Q: दिल्ली लाडली स्कीम क्या है?
Ans: दिल्ली सरकार द्वारा लड़कियों की स्थति को सुधारने और उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए लाडली योजना शुरू की गई थी. योजना में जन्म से लेकर उच्च स्तर की पढाई तक सरकार अलग-अलग चरण में आर्थिक सहायता जरुरत मंद लड़कियों को देती है.
Q: दिल्ली लाडली स्कीम की राशी के लिए क्लेम कैसे कर सकते है?
Ans: 18 साल पुरे होने के बाद लड़की इसके लिए क्लेम कर सकती है. इसके लिए उसके नाम का बैंक में सेविंग खाता होना चाहिए, ऑनलाइन क्लेम के बाद राशी सीधे खाते में आ जाएगी.
Q: दिल्ली लाडली स्कीम का स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans: आप ऑफिसियल साईट में जाकर चेक कर सकते है.
Q: दिल्ली लाडली स्कीम में कितना पैसा मिल रहा है?
Ans: 35000 रूपए कुल राशी
Q: दिल्ली लाडली स्कीम का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: 1800229090
अन्य पढ़े:
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना लिस्ट
- राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान योजना फॉर्म
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मध्यप्रदेश
- दिल्ली रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन फार्म
Bahut hi badiya Jankari share ki hai apne. Thank You
Kya parents ke naam se electricity bill mendatory hai ladli yojna ke liye