मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फॉर्म, पात्रता, लोन, ब्याज सब्सिडी, स्वरोजगार, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर [MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana in Hindi] (Online Registration, Application Form, Process, Loan, Interest Subsidy, Employment, Eligibility, login, Project Report)
बेरोजगारी की समस्या हमारे देश में शुरू से ही रही है, और इस समस्या से हमारे देश के युवा सबसे ज्यादा परेशान हैं. किन्तु देश के सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर लोगों को खास कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनायें चला रही है. मध्यप्रदेश सरकार ने भी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कई पहलें की हैं. हालही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ की शुरुआत करके युवाओं को रोजगार प्रदान करने में मदद करने का प्रावधान निर्धारित किया है. इस योजना का लाभ किस्से और किस तरह से प्राप्त हो सकता है. इसकी डिटेल जानने के लिए आपको नीचे दिए गए आर्टिकल में नजर डालनी होगी.
Table of Contents
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 (Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana in Hindi)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लांच की तारीख | मार्च, 2021 |
लांच की गई | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा |
योजना की शुरुआत | अप्रैल 2022 |
संबंधित विभाग | रोजगार विभाग |
लाभार्थी | बेरोजगार युवा |
अंतिम तिथि | अभी नहीं |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 2780600 / 2774450 |
बिजली बिल सब्सिडी योजना मध्यप्रदेश : सरकार देगी बिजली बिल का पैसा सीधे आपके खाते में, जानें कैसे.
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत (Start)
प्रदेश सभी युवाओं को रोजगार की प्राप्ति हो इस कामना के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हालही में यह फैसला किया है कि इस योजना को दोबारा से शुरू किया जाये. अतः आपको बता दें कि आज यानि 5 अप्रैल को इस योजना की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा फिर से कर दी गई है. इस योजना के तहत सरकार 7 साल की बैंक गारंटी के साथ लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराएगी. और साथ ही उसके ब्याज पर 3 % सब्सिडी भी प्रदान करेगी. आपको बता दें कि आज इस योजना को मुख्यमंत्री जी ने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में दोबारा लांच किया है. इसके माध्यम से 1 लाख युवाओं को रोजगार की प्रदान किया जायेगा.
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ताज़ा खबर (Latest Update)
मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत हालही में बहुत ही अहम फैसला लिया है. सरकार ने 12 वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को रोजगार शुरू करने के लिए 1 से 50 लाख रूपये तक का लोन लेने की सुविधा दी जायेगी. इस सुविधा का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति उठा सकते हैं. इसके साथ ही मार्जिन मनी की जगह 3% ब्याज सरकार द्वारा भरा जायेगा.
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना विशेषताएं (Features)
- योजना का उद्देश्य :- इस योजना को शुरू करने के पीछे मध्यप्रदेश सरकार की मंशा यह है कि बेरोजगार युवा एवं महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद हो सके. साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके.
- योजना में लाभ :- इस योजना के तहत बेरोजगार युवा एवं महिलाओं को सरकार स्वरोजगार शुरू करने में मदद करने के लिए बैंक से लोन लेने में मदद करेगी, साथ ही उन्हें ब्याज का अनुदान भी प्राप्त होगा.
- लोन एवं ब्याज :- इस योजना के तहत सरकार 7 साल तक का बैंक गारंटी के साथ लोन प्रदान करेगी, साथ ही 3% की दर से उन्हें ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जायेगा.
- लोन राशि :- इस योजना में लों केवल उन्हें दिया जायेगा जोकि अपना नया बिज़नेस शुरु करने जा रहे हैं. और साथ ही आपको बता दें कि ऐसे व्यक्ति जोकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं, उन्हें सरकार द्वारा 1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन मिलेगा, और जो लोग सर्विस सेक्टर में काम करना चाहते हैं उन्हें 1 लाख से 25 लाख तक का लोन बैंक गारंटी के साथ सरकार देगी.
- शामिल बैंक :- इसमें शामिल बैंक हैं – बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बरोदा, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, यूको बैंक, साउथ इंडियन बैंक, यस बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, करुर व्यस्य बैंक, एचडीएफसी बैंक, बंधन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक आदि.
- योजना के लाभार्थी :- इस योजना में शामिल होने वाले लाभार्थी बेरोजगार युवा एवं वे महिलाएं होंगी जोकि स्वरोजगार शुरू करके खुद एक उद्यम बनने की इच्छुक हैं.
- उद्योगपतियों को आमंत्रण :- लाभार्थियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में मदद करने के लिए सरकार ने रोजगार मेला शुरू करने का ऐलान किया है. जिसमें निवेश करने के लिए विभिन्न उद्योगपतियों को आमंत्रित भी किया जायेगा.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पात्रता (Eligibility Criteria)
- मध्यप्रदेश का निवासी :- इस योजना का लाभार्थी मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए, अन्य राज्य में रहने वाले मध्यप्रदेश के प्रवासियों को भी इसका लाभ मिल सकता है यदि वे अपने राज्य में दोबारा आ जाते हैं.
- बेरोजगार युवा :- इस योजना में बैंक लोन में मदद एवं ब्याज अनुदान का लाभ उन बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा. जोकि स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक हैं.
- आयु सीमा :- इस योजना में बेरोजगारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- माताएं एवं बहनें :- इस योजना की घोषणा के समय मुख्यमंत्री जी ने यह कहा था कि इस योजना में लाभार्थी महिलाएं भी हो सकती हैं, जोकि स्वरोजगार शुरू करने की इच्छुक है.
- शैक्षणिक योग्यता :- इस योजना का लाभार्थी कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए तभी उन्हें बैंक से लोन प्राप्त हो सकेगा.
- पारिवारिक आय :- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय ज्यादा से ज्यादा 12 लाख होनी चाहिए इससे ज्यादा वालों को इसका लाभ नहीं दिया जायेगा.
- बैंक खाता धारक :- इस योजना का लाभ केवल उन्हें मिल सकता है जिसका उनके नाम पर बैंक में खाता हो. इससे उन्हें लोन मिलने में आसानी होगी.
सभी वर्ग के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की छात्रवृत्ति योजना लिस्ट, लाभार्थी ऐसे देखें अपना नाम.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना दस्तावेज (Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Documents)
इस योजना के साथ जुड़ने के लिए लाभार्थियों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है –
- स्थानीय निवासी होने का प्रमाण :- लाभार्थी के पास उसका मध्यप्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
- पहचान प्रमाण पत्र :- लाभार्थी की पहचान सबसे आवश्यक है. इसके लिए उनके पास उनका आईडी प्रूफ होना चाहिए. आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या अन्य कोई भी पहचान प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है.
- बैंक खाता धारक :- इस योजना में लाभार्थी के पास आवेदन के दौरान उनकी बैंक खाते की पासबुक होना भी जरुरी हो सकती है.
- आयकर विवरण :- ऐसे व्यक्ति जोकि कर देते हैं उन्हें अपने पिछले 3 साल के आयकर के विवरण की कॉपी प्रदान करनी होगी.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आवेदन फॉर्म (Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Apply)
अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी इस तरह की योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी. इस योजना में आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता है. इसमें इस योजना का आवेदन फॉर्म जारी किया गया है. जिसे भरकर आवेदक इस योजना के साथ जुड़ जायेंगे और अपना आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)
- सबसे पहले उन बेरोजगार युवाओं को जो अपना नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं योजना की अधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर जाना होगा.
- वे जब इस योजना के होमपेज पर पहुंचेंगे तो उन्हें यहाँ आवेदन करें का लिंक दिखाई देगा उन्हें उस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद उन्हें क्रिएट न्यू प्रोफाइल में जाकर पूरी जानकारी भरकर अपनी नई प्रोफाइल बनानी है.
- जब उनकी नई प्रोफाइल बन जाएगी तब इसके बाद उन्होंने जो अपने मोबाइल नंबर को इसमें रजिस्टर किया है वो इंटर करना होगा. और फिर अपनी जन्मतिथि डालने के बाद कंटिन्यू कर देना होगा.
- इसके बाद उन्हें योजना की लिंक का विकल्प दिखेगा उस क्लिक करे और फिर आवेदन फॉर्म उनके सामने खुल जायेगा.
- इसे भरकर और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करने के बाद लाभार्थी का इस में आवेदन हो जायेगा,
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्टेटस चेक करें (Check Status)
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर लॉग इन करना होगा.
- फिर आपके सामने योजना में आवेदन की स्तिथि की जाँच का विकल्प आ जायेगा उस पर क्लिक करके आपको चेक कर सकते हैं कि आवेदन की स्थिति क्या है.
- आपको बता दें कि स्थिति की जाँच करने के लिए आपको अपने रिफरेन्स नंबर की आवश्यकता होगी जोकि आपको आवेदन के दौरान प्राप्त होता है.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना : सरकार देगी हर साल 10,000 रूपये, ऐसे करना होगा पंजीयन.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
यदि आपको योजना से संबंधित ज्यादा जानकारी की आवश्यकता है तो आप 0755 – 2780600 / 2774450 पर कॉल कर सकते हैं. और जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इस प्रकार मध्यप्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगारों को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करने के लिए इस योजना को लेकर आ रही है. इससे लाभार्थियों को अपना सपना पूरा करने में मदद मिलेगी.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है ?
Ans : बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करने के लिए शुरू की गई योजना है.
Q : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से क्या लाभ है ?
Ans : इसके तहत बैंक लोन में मिलने में मदद होगी साथ ही ब्याज अनुदान भी प्राप्त होगा.
Q : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ कौन उठा सकता है ?
Ans : बेरोजगार युवा एवं उद्यमी महिलाएं
Q : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?
Ans : ऑनलाइन आवेदन करके.
Q : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कैसे करें ?
Ans : जल्द ही इसकी अधिकरिक वेबसाइट में आवेदन फॉर्म जारी किया जायेगा.
अन्य पढ़ें –
- लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश
- मुख्यमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना मध्यप्रदेश
- विकलांग पेंशन योजना लिस्ट मध्यप्रदेश
- मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना