[yuvaportal.mp.gov.in] मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana in Hindi)

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन, अधिकारिक पोर्टल, वेबसाइट, लाभार्थी, युवा, लाभ, अनुदान, मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर (MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana in Hindi) (Online Registration, Official Website, Portal, yuvaportal.mp.gov.in, Beneficiary, Benefit, Stipend MP Yuva Kaushal Kamai Yojana, Eligibility, Documents, Helpline Number)

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हालही में विभिन्न योजनाओं को शुरू किया हैं जोकि अलग-अलग श्रेणी के लोगों को लाभान्वित करने जा रही है. जैसे कि हालही में मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना की घोषणा करके युवाओं को लाभ देने का निर्णय लिया था, और अब इस योजना को काबोनेट द्वारा मंजूरी भी मिल गई, किन्तु इस योजना का नाम बदल दिया गया है. इस योजना का नाम अब मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा युवाओं को अनुदान की कुछ राशि भी प्रदान की जाएगी. यह योजना क्या है और इसका लाभ कब और कैसे मिलेगा इसकी जनकारी आपको हमारे इस लेख में मिल जाएगी.

mukhyamantri sikho kamao yojana mp in hindi

Table of Contents

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana in Hindi)

योजना का नाममुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
कब शुरू हुईमई, 2023
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
अनुदान8-10 हजार रूपये
हेल्पलाइन नंबर1800-599-0019

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है (What is MP CM Sikho Kamao Yojana)

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके तहत युवाओं को उनके कौशल के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी, और साथ ही उन्हें इसके लिए अनुदान राशि भी जाएगी. यह राशि उन्हें ट्रेनिंग साथ ही प्रदान की जाएगी. इस योजना की खास बात यह है कि इसमें न सिर्फ युवाओं को आवेदन करना है बल्कि ट्रेनिंग देने वाली कंपनियों यानि प्रतिष्ठानों को भी इसमें आवेदन करना होगा, और युवा इन कंपनियों से ट्रेनिंग लेकर इन्हीं कंपनी में नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं. युवाओं को यह ट्रेनिंग 1 साल तक दी जाएगी. और तभी तक इन्हें अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य (Objective)

मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना को इस लिए शुरू किया है क्योकि वह राज्य में मौजूद बेरोजगारी की दर कम करना चाहती है. ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास कौशल तो है, लेकिन इनके पास नौकरी नहीं है. ऐसे लोगों की मदद के लिए ही सरकार आगे आई है. इस योजना के माध्यम से सरकार उन्हें प्रशिक्षण के साथ ही आर्थिक मदद के रूप में अनुदान राशि भी दे रही है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Features)

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का नाम पहले मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना था, जिसे कैबिनेट की बैठक में मंजूरी देते समय बदल दिया गया.
  • इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 8,000 से 10,000 रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा, जोकि अलग – अलग योग्यता के आधार पर दिया जायेगा.
  • यह राशि लाभार्थियों को 1 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद से प्रदान होनी शुरू हो जाएगी.
  • इस योजना के तहत इंजीनियरिंग, बैंकिंग क्षेत्र, होटल मैनेजमेंट, मीडिया मार्केटिंग, इलेक्ट्रॉनिक, इनफार्मेशनल टेक्नोलॉजी, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • इस योजना के पहले चरण में लगभग 1 लाख युवाओं को इस योजना के तहत जोड़ा जायेगा, और उन्हें लाभ दिया जायेगा.
  • इस योजना में दिए जाने वाले पैसे सरकार युवाओं के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानि डीबीटी के माध्यम से देगी.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बेरोजगार युवाओं को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, साथ ही इसमें ट्रेनिंग देनी वाली प्रतिष्ठानों को भी इस योजना में रजिस्टर करना होगा.
  • जब युवाओं की 12 महीने की ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी तो उन्हें उसी कंपनी में नौकरी दिलाने में सरकार द्वारा सहायता की जाएगी.
  • इस योजना के तहत युवा अपनी योग्यता एवं अपनी पसंद के अनुसार कोर्स चुनकर उनमें ट्रेनिंग ले सकते हैं.  

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में राशि का वितरण (Stipend Distribution)

योग्यता हर महीने दी जाने वाले राशि
5वीं से 12वीं पास युवाओं को8,000 रूपये
आईटीआई पास युवाओं को8,500 रूपये
डिप्लोमा धारक को9,000 रूपये
स्नातक या उच्च शिक्षित युवाओं को10,000 रूपये

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश में रहने वाले एवं यहां के मूल निवासी युवाओं को प्रदान किया जायेगा.
  • इस योजना का लाभ ऐसे युवा उठा सकते हैं, जिनके पास रोजगार एवं नौकरी नहीं है.
  • इस योजना में लाभार्थी बेरोजगार युवा की उम्र 18 साल से 29 साल के बीच होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि लाभार्थी युवा कम से कम 12वीं पास होना चाहिए.
  • इसके साथ ही लाभार्थी का बैंक में खुद का खाता होना चाहिए.  

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में दस्तावेज (Documents)

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
  • बैंक खाता डिटेल
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे (Registration Start)

इस योजना की मंजूरी के साथ ही सरकार द्वारा यह जानकारी दी गई है कि इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू होगी. लेकिन 7 जून से केवल प्रतिष्ठानों का आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद 15 जून से बेरोजगार युवा इसमें आवेदन कर सकेंगे. फिर इसके ठीक एक महीने बाद यानि 15 जुलाई से आवेदकों का मार्केट प्लेस किया जायेगा, यानि उन्हें उन प्रतिष्ठानों को चुनना होगा जिसमें वे ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और उनमें खुद को रजिस्टर करना होगा. फिर 1 अगस्त से ट्रेनिंग मिलनी शुरू हो जाएगी, और ठीक 1 महीने की ट्रेनिंग के बाद अनुदान राशि वितरित की जाने लगेगी.

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की अधिकारिक वेबसाइट (Official Link)

इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है. इस अधिकारिक पोर्टल में जाकर युवा इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.   

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration)

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल की लिंक में जाना होगा.
  • इसके बाद इसमें आपको रजिस्टर करें पर क्लिक करना होगा, यदि आप कोई प्रतिष्ठान या कंपनी हैं तो आप उसका विकल्प सेलेक्ट करें और यदि आप बेरोजगार युवा हैं तो उसका विकल्प चुनें.
  • अब आपको इसमें खुद को रजिस्टर कर लेना है, इसके लिए जो भी जानकारी पूछी जा रही है उसे सही सही भरें.
  • अब इसके बाद आपको जरुरी दस्तावेजों को वहां पर स्कैन करके अपलोड करना होगा. और अंत में आपको रजिस्टर बटन प्रेस कर देना होगा.
  • इस तरह से आपका इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. जिसके पास आपको इसमें लॉग इन करना होगा.
  • जैसे ही आप इसमें लॉग इन करेंगे आपको योजना की लिंक दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करके अपना आवेदन देना होगा.
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं.  

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

यदि आपको योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 पर डायल कर सकते हैं. यहां से आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. यदि आपको योजना से संबंधित किसी प्रकार ही शिकायत करनी है तो भी आप यहां से कर सकते हैं.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे?

Ans : 7 जून से

Q : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

Ans : 8 से 10 हजार रूपये तक

Q : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पैसे कब मिलने शुरू होंगे?

Ans : 1 महीने की ट्रेनिंग हो जाने के बाद से

Q : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans : इसके लिए अधिकारिक पोर्टल लांच किया गया है.

Q : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का अधिकारिक पोर्टल क्या है?

Ans : https://yuvaportal.mp.gov.in/

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment