मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान 2023, अनुप्रति योजना राजस्थान क्या है, स्कॉलरशिप प्रोत्साहन राशि स्कीम, पंजीयन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर [Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme Rajasthan in Hindi] (Eligibility, Scholarship, Registration Form, Documents, Application, Official Website, Helpline)
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में शिक्षा को मजबूत बनाने और निम्न वर्ग के विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सन 2005 में एक योजना लाइ थी, जिसका नाम है “समाज कल्याण अनुप्रति योजना”. यह योजना मुख्य रूप से प्रदेश के एसटी, एससी, ओबीसी, गरीबी रेखा के नीचे आने वाले एवं अल्पसंख्यक के लिए है. शिक्षा की तरफ प्रेरित करने एवं विद्यार्थियों के परिवारों से आर्थिक बोझ कम करने ले लिए सरकार चयनित बच्चों को प्रोत्साहन राशि देती है, जिसकी मदद से वो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी कोचिंग ले सकें।
Table of Contents
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान 2023 (Rajasthan Incentive Assistance Scheme)
योजना का नाम | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना |
प्रदेश | राजस्थान |
पहली बार लांच हुई | 2005 |
संशोधन के बाद शुरु हुइ | 2012 |
घोषणा की गई | मुख्यमंत्री सिंधिया राजे |
लाभार्थी | निम्न गरीब वर्ग |
प्रोत्साहन राशि | 50 हजार से 1 लाख |
योजना केटेगरी | 3 |
लास्ट डेट (last date) | रिजल्ट के तीन महीने के अंदर |
टोल फ्री नंबर | 1800 180 6127 |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान 2023 नई अपडेट (New Update)
हालही में कुछ समय पहले राज्य के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा वर्चुअल कॉन्फ्रेसिंग के जरिये एक नये पोर्टल को शुरू किया गया है. साथ ही यह भी कहा है कि इस योजना में पिछले वर्ष 15 हजार अभ्यर्थी थी, लेकिन इस साल 30 हजार अभ्यर्थी इस योजना में शामिल होंगे. अभ्यर्थियों की समय पर कोचिंग हो सके इसके लिए आवेदन 2 चरणों में होंगे, और फिर मेरिट लिस्ट तैयार करके इसका लाभ अभ्यर्थियों को दिया जायेगा. पहले चरण में कोचिंग करने वाले लाभार्थी 6 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकते हैं. 30 अप्रैल आवेदन करने की अंतिम तिथि है. दुसरे चरण के लिए आवेदन तब होंगे जब पहले चरण की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. दुसरे चरण में आवेदन मई-जून के महिने में होंगे, जुलाई में इसकी सूची निकाली जाएगी.
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान ताज़ा खबर (Latest News)
इस योजना में पहले से चयनित संस्थानों के साथ ही कुछ अन्य संस्थानों को भी चयनित किया गया है. अतः हालही में राज्य सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया है कि सन 2021-22 के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आवेदक इन कुछ अन्य चयनित सूचीबद्ध संस्थानों में से एक का चयन कर सकते हैं. और इसकी अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तय की गई है.
जब इस योजना की शुरूआत की गई थी, तब इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के एसटी, एससी एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती थी, जिसे सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा है. वहीँ राज्य में जनजाति विकास विभाग की चिकित्सा एवं तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग योजना भी चल रही है. हालही में जून 2021 में इन दोनों ही योजनाओं को एक साथ लाकर मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान का शुभारंभ किया गया है. और इसके तहत कोई भी जातीय योग्यता नहीं है. जो भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग हैं उन्हें इसका लाभ दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना प्रोत्साहन राशि (Incentive)
योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को केंद्र एवं राज्य स्तर की सिविल सेवा, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल, क्लैट जैसी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की फीस देने ले लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस योजना को तीन वर्ग में रखा गया है.
विवरण | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि | अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि |
(Prelims Exam) प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 25,000 रूपये | 65,000 रूपये |
(Main Exam) मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर | 20,000 रूपये | 30,000 रूपये |
(Interview & DV) साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर (For Final Selection) | 5,000 रूपये | 5,000 रूपये |
कुल प्रोत्साहन राशि | 50,000 रूपये | 1,00,000 रूपये |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना लाभ (Benefit)
- अनुप्रति योजना राजस्थान 2021 की मदद से राजस्थान में मौजूद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना का मुख्य कार्य शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के गरीब वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहित के लिए ₹100000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- योजना की मदद से आरपीएससी राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को कम से कम ₹50000 की प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से प्राप्त होगी।
- जो विद्यार्थी सरकार द्वारा आयोजित आरपीएमटी और आरपीवीटी में सफल होने के बाद राजकीय मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें लाभार्थी के रूप में ₹1000 की धनराशि दी जाएगी।
- अन्य शहर में आकर कोचिंग करने वाले लाभार्थी को आवास भोजन एवं अन्य खर्च के लिए 40,000 रूपये प्रतिवर्ष भी दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान पात्रता (Eligibility)
- वार्षिक आय : योजना का लाभ लेने के लिये परिवार की अधिकतम आय 2 लाख या कम रखी गई, इससे अधिक होने पर लाभ प्राप्त नहीं होगा.
- इस योजना के लिए पंजीकरण केवल प्रदेश के लोग ही करवा सकते हैं अन्य प्रदेश के लोग मान्य नहीं होंगे.
- सरकारी नौकरी में न हो – अगर लाभार्थी पहले से किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत है तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं है.
- प्रतियोगी परीक्षा पास कर ली हो – अगर लाभार्थी निर्धारित परीक्षा का चरण पास कर लेता है, तो वो इस योजना के लिए पात्र है.
- 3 महीने के अंदर अप्लाई करे – परीक्षा का परिणाम आने के बाद 3 महीने के अंदर लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि के लिए अपना नाम दर्ज करना होगा। इसके बाद अप्लाई करने पर उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा।
- इंजीनियरिंग मेडिकल एग्जाम – इसके अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के लिए लाभार्थी को 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है.
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान दस्तावेज (Documents)
- फॉर्म – इस योजना के भीतर प्रवेश करने के लिए फॉर्म पोर्टल से प्राप्त होंगे.
- प्रमाण पत्र – लाभार्थी को अपनी जाति का, मूल निवासी एवं गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी साथ रखनी होगी। ये दस्तावेज भी साथ में संलग्न करना होगा।
- आय प्रमाण पत्र – लाभार्थी को अपने परिवार का आय प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा।
- रिजल्ट की फोटोकॉपी – फाइनल रिजल्ट की फोटो कॉपी भी साथ में संलग्न करें।
- अन्य दस्तावेज – इसके साथ ही आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं शपत पत्र लाभार्थी अपने पास रख लें. ये सारे दस्तावेज की जरुरत अप्लाई करते समय लाभार्थी को पड़ेगी।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान आवेदन (Application Form Process)
- आवेदन के लिए सबसे पहले सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर आपको नीचे आईएएस, आरएएस आदि के लिए आवेदन पत्र और साथ ही आईआईटी, और आईआईएम आदि के लिए आवेदन पत्र के प्रारूप का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको जिस भी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की आवश्यकता होगी आप उस लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको आई ए एस, आर ए एस के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा तब आपके सामने एक विकल्प आएगा जिसमें से आप आई ए एस और आर ए एस का आवेदन पत्र का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
- ठीक इसी तरह आप आईआईटी और आईआईएम के लिए भी आवेदन पत्र का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी जाएगी उसे सही तरीके से भर कर आप अपने आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को जमा करा दें।
- जैसे ही आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होते जाएंगे आप शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने के 3 महीने की अवधि में अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ले जाकर पास के गृह जिले के विभागीय जिलाधिकारी को अपना फॉर्म दे सकते हैं।
- उसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस योजना में कोचिंग के लिए विद्यार्थियों का चयन किस प्रकार होगा इसकी जानकारी आपको निम्नलिखित बिंदुओं से मिल जाएगी.
- इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों का कोचिंग के लिए चयन बारहवीं तथा दसवीं कक्षा इनमें अंकों की प्राप्ति के अनुसार किया जाएगा।
- प्रत्येक जिले के विभाग द्वारा एक लक्ष्य निर्धारित कर के भी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
- लक्ष्य के अनुसार विद्यार्थियों के मेरिट बेस पर चयनित संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
- 50% का स्थान छात्राओं को प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत कार्यात्मक प्रक्रियाओं का संचालन एसटी वर्ग के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
- योजना में एससी ओबीसी एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता विभाग द्वारा कार्यान्वयन किया जाएगा।
- इन सबके अलावा जो भी अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्राएं होंगे उनके लिए इस योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन पत्र डाउनलोड (Download Form)
आईएएस, आरएएस आवेदन पत्र डाउनलोड प्रक्रिया
आवेदन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने की एक छोटी सी प्रक्रिया है जिसका पालन करके आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
- आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए अनुप्रति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर जैसे ही आप पहुंच जाएंगे तो स्क्रीन पर आपको आई ए एस, आर ए एस आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें का ऑप्शन नजर आएगा।
- जैसे ही आप उस विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर आएगा जोकि पीडीएफ फॉर्म में होगा।
- वहां पर आपको डाउनलोड का विकल्प भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सिस्टम में आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
आईआईटी, आईआईएम आवेदन पत्र डाउनलोड प्रक्रिया
आईआईटी और आई आई एम आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- यदि आप अनुप्रति योजना में आईआईटी और आईआईएम आवेदन पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो भी आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- होम पेज पर ही आपको आईआईटी, आईआईएम के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर पीडीएफ फॉर्मेट में आवेदन पत्र होगा।
- उस आवेदन फॉर्म को अपने सिस्टम में डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर दें।
अनुप्रति योजना संशोधित नियम 2012 डाउनलोड प्रक्रिया
यदि आप अनुप्रति योजना संशोधित डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
- अनुप्रति योजना के अंतर्गत संशोधित डाउनलोड करने के लिए भी आपको आधिकारिक वेबसाइट की मदद लेनी होगी लिंक पर क्लिक करते ही आपको वेबसाइट के के होम पेज पर जाना होगा।
- जैसे ही आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे आपको अनुप्रति योजना संशोधित नियम 2012 का एक ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उस पर पीडीएफ फॉर्मेट में सभी नियम मौजूद होंगे।
- डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सिस्टम में नियम की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।
आर्थिक पिछड़े वर्ग विद्यार्थी अनुप्रति योजना नियम 2013 डाउनलोड प्रक्रिया
यदि आर्थिक पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी अनुप्रति योजना से संबंधित नियम 2013 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें.
- अनुप्रति योजना नियम 2013 से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए भी आपको अनुप्रति योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके उसके होम पेज पर जाना होगा।
- होम पेज पर पहुंचते ही स्क्रीन पर ‘आपको आर्थिक पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अनुप्रति योजना नियम 2013’ का एक विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर नियम पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएंगे।
- पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए जैसे ही आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करेंगे पीडीएफ आपके पास डाउनलोड हो जाएगी
नोट :- हर परीक्षा के बाद लाभार्थी को योजना के लिए अलग अलग अप्लाई करना होगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना परीक्षाएं (Exams)
इस योजना के माध्यम से आप निम्नलिखित परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं:-
संघ लोक सेवा आयोग | सिविल सेवा परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोगआरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त के अंतर्गत आने वाली प्रतियोगी परीक्षा3600 ग्रेड पे या सब इंस्पेक्टर तथा मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर की अन्य परीक्षाएंरीट |
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग | ग्रेड पे 2400 या पे मैट्रिक्स लेवल 5 से ऊपर की परीक्षाकॉन्स्टेबल परीक्षा |
प्रवेश परीक्षाएं | इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षामेडिकल प्रवेश परीक्षाक्लेट परीक्षा |
यह योजना कमजोर वर्ग को मजबूत बनाने के लिए है, जिससे अच्छे संस्थान में पढाई करके ये लाभार्थी अच्छी जॉब पा सकें.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : राजस्थान अनुप्रति योजना कब लागू की गई है ?
Ans : जून, 2021
Q : राजस्थान अनुप्रति योजना में कौन से छात्र लाभार्थी बन सकते हैं ?
Ans : अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के प्रतिभाशाली गरीब छात्र
Q : राजस्थान अनुप्रति योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?
Ans : संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है
Q : राजस्थान अनुप्रति योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म जमा कराने की समय सीमा क्या है ?
Ans : 3 महीने
अन्य पढ़े :
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है?
- मेधावी छात्रा स्कूटी योजना Last date
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर
- भामाशाह कार्ड कैसे बनाए?
Kya neet se aayurvedic college Milne or anuparti yojna ka form dal sakte h kya