[सूची] राजस्थान श्रमिक (मजदूर) कार्ड [पंजीकरण] एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2023 | Rajasthan Shramik Registration in hindi

[मजदूर कार्ड] राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2023 [पंजीयन, लेबर कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म, शिकायत नंबर, लाभ फायदे, लिस्ट सूचि, चेक स्टेटस] [Rajasthan Shramik (Majdur) Card Benefits, online check, Application Form, Eligibility, List, contact number, Portal]

श्रमिकों के लिए सरकार कई सारी योजनाये लेकर आती रहती है, ताकि उन्हें सभी सुविधायें प्राप्त हो और वे भी अन्य लोगों की तरह अच्छे से जीवन व्यतीत कर सकें. हालही में देश में वर्तमान स्थिति को देखते हुए सबसे ज्यादा परेशानी का सामना इन श्रमिकों को ही करना पड़ रहा है. ऐसे में हर राज्य की सरकार उन्हें अतिरिक्त वित्तीय एवं अन्य सुविधाओं देने के लिए उनकी मदद कर रही हैं. इसके लिए श्रमिक के पास उनका श्रमिक कार्ड या इससे संबंधित दस्तावेज होना बेहद आवश्यक हैं. इसलिए यहाँ हम आपके सामने राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किये जाने वाले श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन एवं इससे संबंधित सभी जानकारी ले कर आये है. आइये इसे स्टेप बाय स्टेप समझते हैं.

Rajasthan Shramik Card

राजस्थान श्रमिक कार्ड

नामराजस्थान श्रमिक कार्ड
लांच की तारीखसाल 2017-18
लांच किया गयाराजस्थान राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के श्रमिक
संबंधित विभागश्रमिक कल्याण विभाग
आवेदन प्रक्रियाराजस्थान ई – मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान जन संपर्क पोर्टल : अब सरकार से सीधे अपनी शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर के द्वारा करें.

राजस्थान श्रमिक कार्ड के लाभ (Rajasthan Shramik Card Benefits)

राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने पर आपको एवं आपके आश्रितों या बच्चों के लिए सरकार ने कुछ योजनायें शुरू की हैं उसका लाभ प्राप्त हो जायेगा. वे सभी योजनायें इस प्रकार हैं –

  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थी के बच्चे 8 से 25 हजार रूपये तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं.
  • निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के तहत अपने मकान के निर्माण के लिए लाभार्थी 50 लाख रूपये तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं.
  • निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना का यह लाभ होगा कि जब आप किसी बीमा पालिसी को लेते हैं, उसमें आपको जो प्रीमियम भरना होता हैं उसका वहन सरकार द्वारा किया जायेगा.
  • निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से लाभार्थी अपने परिवार के किसी भी सदस्य की बीमारी के लिए 30 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का ईलाज मुफ्त में करा सकता है. इसमें लाभार्थी को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा.
  • शुभशक्ति योजना में यदि लाभार्थी के यहाँ कोई लड़की होती हैं तो उसके लिए 50 हजार रूपये दिए जाते हैं, और 2 लड़कियां होने पर 1 लाख रूपये दिए जाते हैं.
  • लाभार्थियों की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं या उसके घायल होने की दशा में उसके ईलाज के लिए सहायता योजना के तहत सरकार 1 से 5 लाख रूपये तक की सहायता प्रदान करती है.
  • प्रसूति सहायता योजना के तहत जब कोई महिला किसी बच्चे को जन्म देती हैं तो लड़का होने की स्थिति में लाभार्थी को 20 हजार रूपये एवं लड़की होने पर 21 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती हैं.
  • ‘सिलिकोसिस पीढित’ लाभार्थियों हेतु सहायता योजना में लाभार्थी 1 से 3 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता राशि प्राप्त करते हैं.
  • टूलकिट योजना के तहत श्रमिकों को अपने कार्य के दौरान जिन औजारों की आवश्यकता होती हैं उसे खरीदने के लिए सरकार 2 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान करती हैं.
  • यदि आपके पास श्रमिक कार्ड हैं और आप खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत हैं तो आप 2 रूपये किलो गेंहू प्राप्त कर सकते हैं.

डिजिटल साक्षरता बढाने के लिए आरम्भ की  गई हैं ई – सखी राजस्थान योजना, विस्तार से पढ़ें.

राजस्थान श्रमिक कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

राजस्थान श्रमिक कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रत्येक निर्माण श्रमिक आवेदन कर सकते हैं. ये निर्माण कार्य किसी भवन (बिल्डिंग), मार्ग, सड़क मार्ग, रेलवे, हवाई अड्डे, बांध, नहर, तालाब, पुल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल वितरण व निकासी, तटबंध, सेतु, जल सेतु, पाइपलाइन, बिजली का उत्पादन, तेल तथा गैस प्रतिष्ठान, बिजली की लाइन, बेतार, रेडियो, टेलीविज़न, टेलीफोन, तथा विशेष संचार माध्यम के लिए बनाये जाने वाले टावर आदि हो सकते हैं. इन सभी जगहों पर निर्माण, परिवर्तन, मरम्मत, रखरखाव एवं तोड़ने का कार्य करने वाले मजदूर इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं.

राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • जन आधार कार्ड :- यदि आपके पास जन आधार कार्ड हैं तो आपको इसे श्रमिक कार्ड के साथ संलग्न करना होगा. इसलिए इसके आवेदन के दौरान यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा.
  • आयु प्रमाण पत्र :- श्रमिकों को अपनी आयु का प्रमाण देने के लिए एक आयु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी, इसलिए लाभार्थी इसकी भी एक कॉपी अपने साथ रखें.
  • कार्य प्रमाण पत्र :- ऐसे श्रमिक जिन्होंने पिछले 90 दिनों में श्रमिक के रूप में कार्य किया हैं तो उन्हें उस काम का प्रमाण देने के लिए कार्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता भी यहाँ पड़ेगी. यह आपको वहां से प्राप्त हो जायेगा जिसके अंडर में आप कार्य करते हैं.
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो :- आवेदन के दौरान आपको अपनी पासपोर्ट आकार भी फोटो को भी फॉर्म में अपलोड करना होगा इसलिए आप इसे भी अपने साथ रखें.

मुख्यमंत्री निवेश प्रोत्साहन योजना राजस्थान : अगर आप निवेश करना चाहते हैं और मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सरकार के इन निर्देश को जरुर पढ़ें.

राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया (Rajasthan Shramik Card Application Process)

राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए दो प्रक्रियाएं हैं पहली ई – मित्र कियोस्क और दूसरी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से. हम यहाँ आपको ई – मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दे रहे हैं –

  • सबसे पहले आपको राजस्थान श्रमिक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  में क्लिक करना है.
  • इसके होम पेज में पहुँचने के बाद आप इसमें लॉग इन करें. यदि आप इसके नए यूजर हैं, तो आपको सबसे पहले इसमें खुद को रजिस्टर करन होगा और इसके बाद इसमें लॉग इन करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ‘सर्विस’ करके एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और उसमें यूटिलिटी सर्विस में क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको एडवांस्ड सर्च में जाना है. और वहां से यूटिलिटी सर्विस का चयन करना है. फिर संबंधित विभाग यानि श्रम विभाग का चयन करना है और इसके बाद वाले ब्लॉक में आपको ‘श्रम पंजीयन फॉर्म भरने – लाभार्थी’ करके एक विकल्प दिखाई देगा उसका चयन करना है.
  • इसके बाद आप ‘ओके’ करते हुए पोर्टल के अंदर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपके सामने श्रमिक कार्ड प्राप्त करने के लिए भरा जाने वाला आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
  • इसे आपको सावधानी पूर्वक सभी जानकारी के साथ भरना होगा. ये जानकारी आपकी पर्सनल जानकारी, आपके काम की जानकारी, आपके परिवार की जानकारी आदि सभी होंगी, इसलिए आपको सभी चीजें सही सही भरनी आवश्यक है.
  • सभी जानकारी भरने के बाद अंत में आपको सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. इसके लिए आप पहले से सभी दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें. अब आप इस फॉर्म को फिर से एक बार चेक करके ‘सबमिट’ कर दें.
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन स्लिप जनरेट हो जाएगी. उसे आप सेव करके रख लें. इसके बाद इसके अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू होगी. यदि इसके अप्रूवल में कुछ परेशानी आती हैं, तो आपको फॉर्म वापस भेजा जायेगा आपको उसे ठीक करके फिर से सबमिट करना होगा.
  • फिर जब यह अप्रूव हो जाये तो आपको होम पेज में जाना होगा, जहां आपके सामने वो सभी फॉर्म की लिस्ट खुल जाएगी जिसे आपने भरा है. तो रीसेंट में आपने जो फॉर्म भरा है यहाँ पर आपको उसका पेमेंट करना होगा.
  • यह हो जाने के बाद आपका श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. और जल्द से जल्द आपको श्रमिक कार्ड प्राप्त हो जायेगा.

नोट :- पहला श्रमिक कार्ड आपको 5 साल के लिए जारी किया जायेगा. और 5 साल बाद आपको इसे रिन्यू करना होगा, जोकि आप 1 या 2 साल या उससे भी ज्यादा समय के लिए रिन्यू करवा सकते हैं. यह आपके ऊपर निर्भर करता है.

बेटियों के लिए राजस्थान सरकार ने बहुत अच्छे कदम उठाए हैं आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें.

इस तरह से श्रमिक कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप सक्षम हो जायेंगे. इसलिए आप यदि इसके पात्र हैं तो इसे अवश्य बनवा लें.

FAQ –

 Q: राजस्थान में श्रमिक पोर्टल कौनसा है?

Ans: https://labour.rajasthan.gov.in/

Q: राजस्थान श्रमिक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: 0141-2227633, 18001806127

Q: राजस्थान श्रमिक पोर्टल में कार्ड किसको मिलता है?

निर्माण कार्ड करने वाला प्रत्येक श्रमिक आवेदन कर कार्ड बनवा सकता है.

Q: राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने के क्या लाभ है?

Ans: राजस्थान श्रमिकों को कार्ड बनवाने पर बहुत से लाभ सरकार दे रही है. उनके बच्चों की पढाई से लेकर, शादी, पेंशन सभी का लाभ इनको मिलेगा.

अन्य पढ़े

  1. उज्जवला योजना
  2. हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  3. राजस्थान एसएसओ आईडी कैसे बनाएं
  4. राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना

Leave a Comment