उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण 2023 सेवायोजन Rojgar Mela UP Job Fair in hindi

रोजगार मेला उत्तर प्रदेश [रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन, सेवायोजन कार्यालय, लिस्ट] 2023 रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण UP (Rojgar Mela UP in hindi) [Rojgar Card, List, Sevayojan Renewal, Online registration Form Job Fair in UP] @sewayojan.up.nic.in

किसी भी देश को आर्थिक मजबूती रोजगार देता है. आज हमारे देश में शिक्षा का स्तर तो सुधरा लेकिन बेरोजगारी की समस्या गहराती जा रही है. आज भी बहुत से पढ़े लिखे नौजवान घर में बैठे है. उत्तर प्रदेश सरकार इसी के चलते अपने प्रदेश में रोजगार मेला लगाती है. बड़े-बड़े शहरों में तो जॉब फेयर लगते रहते है, जहाँ बड़ी बड़ी कंपनियां आकर कई लोगों को नौकरी दे देती है, लेकिन छोटे शहर में रहने वालों के लिए अच्छी नौकरी आज भी बड़ी परेशानी है. सरकार द्वारा चलाई गई रोजगार मेला की मुहीम काफी हद तक इस समस्या को दूर करेगी। रोजगार मेला पंजीकरण, रोजगार कार्ड, रिन्यूअल, उत्तर प्रदेश में कहाँ होने वाला है रोजगार मेला की ये सभी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से मिलेगी। उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के द्वारा युवाओं को भत्ता दिया जाता है.

rojgar mela up

Table of Contents

उत्तरप्रदेश रोजगार मेला 2023

नामरोजगार मेला
राज्यउत्तर प्रदेश
शुरुआत की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
संबंधित विभागसेवायोजन विभाग
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्यबेरोजगारी की समस्या को ख़त्म करना
अधिकारिक वेबसाइटsewayojan.up.nic.in
हेल्पलाइन नंबर0522-2638995 या 91-7839454211

उत्तरप्रदेश राज्य में सभी ब्लॉक में जोकि 822 हैं, उनमें इस साल की 24 मार्च तारीख को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है. यह रोजगार मेला ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में रहने वाले युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है. इसकी संबंधित विभाग द्वारा पूरी तैयारी भी कर ली है. इस रोजगार मेले के आयोजन में यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि प्रत्येक ब्लॉक के कम से कम 100 लोग इस दिन रोजगार प्राप्त करें. यानि कि एक दिन में 82,000 युवाओं को नौकरी मिले.

इस रोजगार मेले में स्थानीय एवं प्रवासी मजदूर सरकारी सुरक्षा योजना की जानकारी एवं उनमें रजिस्ट्रेशन करने से लेकर आयुष्मान योजना के तहत कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं. योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अब तक 2,791 रोजगार मेलों को आयोजित किया जा चूका है जिसके तहत अब तक 4,13,578 लाभार्थी लाभ प्राप्त कर चुके हैं.        

उत्तरप्रदेश रोजगार मेला 2021 ताज़ा खबर

उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए हर 2 – 3 महीने में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. हालही में उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में रोजगार मेला का आयोजन किया है. जोकि 2 नवंबर से शुरू हो चूका है और यह 20 नवंबर तक चलेगा. इसकी पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं. और उसके अनुसार आप अपने पास के रोजगार मेला में जाकर नौकरी प्राप्त करने कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला नवंबर सूची (Rojgar Mela November List)

दिनांकजिलारोजगार मेला का आयोजन स्थान
20/11/2021वाराणसीजीवनदीप ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन बड़ा लालपुर सिंधोरा रोड वाराणसी
19/11/2021मऊजिला सेवायोजन कार्यालय आईटीआई केंपस मऊ
18/11/2021मेरठआईआईएमटी यूनिवर्सिटी गंगा नगर मवाना रोड मेरठ
18/11/2021मुरादाबादराजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद
17/11/2021मेरठआईआईएमटी यूनिवर्सिटी गंगा नगर मवाना रोड मेरठ
17/11/2021हरदोईजिला सेवायोजन कार्यालय हरदोई
17/11/2021देवरियाजिला सेवायोजन कार्यालय जीआईआई केंपस सलेमपुर रोड देवरिया
16/11/2021सहारनपुरराजकीय कन्या इंटर कॉलेज चकराता रोड सहारनपुर
16/11/2021मऊजिला सेवा नियोजन कार्यालय आईटीआई केंपस सहादतपुरा मऊ
16/11/2021रायबरेलीजिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली
12/11/2021मिर्जापुरराजकीय आईटीआई परिसर बटुआ मिर्जापुर
12/11/2021प्रतापगढ़जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़
12/11/2021बुलंदशहरजिला सेवायोजन कार्यालय बुलंदशहर
12/11/2021कासगंजऑनलाइन
11/11/2021हाथरसजिला सेवा नियोजन कार्यालय हाथरस
11/11/2021फर्रुखाबादजिला सेवायोजन कार्यालय फतेहगढ़ फर्रुखाबाद
10/11/2021अयोध्याक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर लालबाग फतेहगंज अयोध्या
9/11/2021आजमगढ़ऑनलाइन राउंड
9/11/2021बहराइचऑनलाइन
9/11/2021अलीगढऑनलाइन
5/11/2021गाजियाबादऑनलाइन
2/11/2021चंदौलीऑनलाइन
2/11/2021हाथरसपुरानी कलेक्ट्रेट तालाब चौराहा हाथरस

आपको बता दें कि इससे पहले सेवायोजन विभाग द्वारा 31 मई के दिन उत्तरप्रदेश में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें 7 कंपनियां शामिल हुई. इन कंपनियां के द्वारा 467 महिला एवं पुरुषों को नौकरी के अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया था. यदि आपने इसमें शामिल होने का अवसर खो दिया है तो आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक नए रोजगार मेला का आयोजन किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला से जुड़ी जानकारी (UP Employment Exchange)

  • उत्तर प्रदेश में सेवायोजन कार्यालय प्रदेश में रोजगार से जुड़ी सारी गतिविधियों को देखता है.
  • रोजगार मेला में स्नातक (बीकॉम,बीएससी, बीए) एवं पोस्ट ग्रेजुएशन (एमकॉम, एमबीए,एमए, एमएससी) आदि सभी लोग पात्र है, इन सभी के लिए मेला में नौकरी के लिए रास्ते है.
  • यूपी रोजगार विभाग ने अब सभी छोटे बड़े जिलों में रोजगार प्रदान करने के लिए रोजगार मेला का आयोजन अनिवार्य कर दिया है.
  • प्रदेश के हर जिले में हजारों में सीटें खाली है, लेकिन भर्ती न होने की वजह से ये वैसी ही रह जाती है.
  • जिला स्तर पर रोजगार मेला कार्यक्रम, उस जिले के अंदर रहने वाले इच्छुक उम्मीदवार को नौकरी देने में मदद करेगा।
  • रोजगार मेला के लिए पहले उस जगह जाकर ही पंजीकरण होता था, लेकिन अब सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है, जिससे सभी अपनी सहूलियत से कभी भी आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन सुविधा जॉब सीकर एवं नियोजक दोनों के लिए सुविधाजनक है.
  • सेवायोजन विभाग द्वारा राज्य में बेरोजगारों की समस्या दूर करने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 18 से 32 साल के कोई भी बेरोजगार युवा ऑनलाइन अपने लिए 10 हजार रूपये प्रतिमाह तक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसके लिए उन्हें कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है ऑनलाइन घर बैठे साक्षात्कार करना होगा. इस मेले में 294 पदों के लिए युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया गया है. इसमें आवेदक घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिये साक्षात्कार कर सकता है.
  • इसका लाभ लेने वाले आवेदक को एक दिन पहले अधिकारिक वेबसाइट में अपना पंजीकरण करा लेना होगा.

सेवायोजन पंजीयन आवश्यक दस्तावेज (Documents)

उम्मीदवार को रोजगार मेला जाते समय कुछ जरुरी दस्तावेज रखना जरुरी है. उम्मीदवार अपने साथ 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और आगे जो भी उच्च शिक्षा ग्रहण की है, उसकी ओरिजिनल मार्कशीट और 2 – 2 फोटोकॉपी जरूर रखें। इसके अलावा आधार कार्ड एवं उसकी फोटोकॉपी, और जो भी आपको सर्टिफिकेट्स मिले है , उस सभी को एक फाइल में रखें। सेवायोजन द्वारा जो कन्फर्मेशन मेल आया है, उसका भी प्रिंट आउट निकाल कर ले जाएँ।

उत्तरप्रदेश रोजगार मेला पंजीकरण कैसे करें (How to Registration)

  • उम्मीदवार को सबसे पहले रोजगार मेला में पंजीकरण के लिए सेवायोजन कार्यालय उत्तर प्रदेश ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • यहाँ बाएं हाथ तरफ “जॉब सीकर” ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अगर आपने पहले इस पर आईडी बना ली है, तो उस आईडी पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
  • अगर पहली बार लॉगिन कर रहे है, तो नीचे दिए ऑप्शन “नए उपयोगकर्ता” पर क्लिक करें। यहाँ एक फॉर्म खुल जायेगा, जहाँ आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालनी होगी।
  • यहाँ दो श्रेणी है अगर आप जॉब सर्च कर रहें है तो “जॉब सीकर” सेलेक्ट करें, अगर आप किसी कंपनी से सम्बन्ध रखते है तो “नियोजक” सिलेक्ट करें। इसके बाद यहाँ अपना पासवर्ड बनायें और कैप्चा भरकर सबमिट कर दें.
  • इसके बाद एक नए पेज में आपकी पर्सनल इनफार्मेशन भरें, अपनी शिक्षा से जुडी जानकारी, किस तरह की नौकरी चाहते है. सब कुछ सही सही लिखें।
  • इसके बाद आपकी योग्यता के अनुरूप अगर कोई नौकरी होगी तो आपको मैसेज एवं ईमेल आ जायेगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘डायल-एफआईआर’ योजना शुरू की है, जिसमें कोई भी ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है.

रोजगार मेला के द्वारा कैसे नौकरी मिलेगी

  • सेवायोजन पोर्टल नियोजक एवं जॉब सीकर दोनों के लिए है. यहाँ नियोजक अपनी आईडी बनाकर लॉगिन कर सकता है. जब भी उसकी कम्पनी में कोई भी रिक्तियां (openings) होगी, वो इसमें अपलोड कर सकता है.
  • उम्मीदवार की प्रोफाइल अगर इस नौकरी से मैच होगी तो उन्हें एक मेल और मैसेज भेजा जायेगा, जो कंप्यूटर जनरेटेड होगा।
  • इस मेल को जो पहले रिस्पॉन्स देगा और सेवायोजन की साइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करता है, उसका नाम लिस्ट में आ सकता है.
  • नियोजक इन रिक्तियों की संख्या अपने अनुसार निर्धारित कर सकता है. नियोजक द्वारा निर्धारित संख्या तक आवेदन आ जाने के बाद, आगे इसमें कोई भी आवेदन नहीं कर सकता।
  • नियोजक इन उम्मीदवारों में से योग्य को शार्ट लिस्ट करेगा, फिर इसे सेवायोजन साइट पर अपलोड करेगा। यहाँ उम्मीदवार को रोजगार मेला में आने का समय, जगह भी बताई जाएगी।
  • इसके अलावा सेवायोजन पोर्टल के द्वारा चयनित लोगों को एक मेल भी भेजा जायेगा और मेला में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया जायेगा।
  • रोजगार मेला में कम्पनी उम्मीदवारों का अपने अनुसार टेस्ट लेती है. रोजगार मेला में जॉब सीकर सैलरी की भी बात कर सकता है. लेकिन चयनित लोगों का नाम रोजगार मेला में नहीं बताया जाता है.
  • पूरी चयन प्रक्रिया के बाद नियोजक चयनित लिस्ट को सेवायोजन अधिकारी को देगा, वो रोजगार मेला की फाइनल लिस्ट को पोर्टल पर डालेगा।

इस तरह से उत्तरप्रदेश में रोजगार मेला में रजिस्ट्रेशन बहुत आसान कर दिया गया है, आने वाले समय में प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या कम होती दिखाई देगी।

सेवायोजन विभाग कराएगा फ्री में नौकरी की परीक्षा की तैयारी

जी हां एससी और पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले ऐसे विद्यार्थी जोकि पैसों की तंगी के चलते प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में असमर्थ हैं. उन्हें सेवायोजन विभाग द्वारा मुफ्त में नौकरी की परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. यानि कि उन्हें मुफ्त में कोचिंग कराई जाएगी. अतः लाभार्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के दफ्तर में जाकर इसका आवेदन करना होगा. इसके लिए 20 मार्च अंतिम तिथि दी निर्धारित की गई है.

  • आपको बता दें कि ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर युवा जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष है, उन्हें लोवर डिविजनल क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तैयारी कराई जायेगी.
  • इस महीने की 23 एवं 24 तारीख को एससी एवं ओबीसी वे युवाओं का साक्षात्कार होगा.
  • इस कोचिंग में कुल 60 सीटें मौजूद होगी. और यह कोचिंग 25 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी.
  • समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभार्थियों को अतिरिक्त प्रतिमाह 200 रूपये वजीफा के रूप में एवं 200 रूपये स्टेशनरी खरीदने के लिए देते हैं.
  • आवेदन से संबंधित जो भी जानकारी की आपको आवश्यता है तो आप सेवायोजन विभाग के कार्यलय में जाने के बाद रूम नंबर – 8 से संपर्क कर सकते हैं.
  • संबंधित विभाग की ओर से पॉलीटेक्निक, इंटर कॉलेज और विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग  की क्लास शुरू कर दी गई है. इसके आलावा उन्हें पंजीयन और नौकरी पाने की संभावनाओं से संबंधित भी जानकारी दी जाती है.
  • कोरोना काल में ऑनलाइन शिविर लगाये जाने के बाद अभी काउंसिलिंग के लिए ऑफलाइन शिविर लगाये जा रहे हैं. ये शिविर लखनऊ के सभी संस्थानों में शिविर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.    

रोजगार मेला क्या है (What is Job Fair)

यह नौकरी चाहने वालों के लिए एक आयोजन होता है. जहाँ  छोटी बड़ी सभी तरह की सरकारी एवं प्राइवेट कंपनियां एक जगह इक्कट्ठी होती है. ये कंपनियां अपने मापदंड के साथ उमीदवार का चुनाव के लिए आती है. उम्मीदवार भी अपनी इच्छा अनुसार नौकरी,कम्पनी चुनकर उसके लिए आवेदन दे सकता है. इस  तरह के जॉब फेयर के कई लाभ है.

नियोजक के लिए सुविधा –

  • कंपनियों को अपनी जगह में चयन प्रक्रिया नहीं रखनी पड़ती, इससे उनके समय और खर्च की बचत होती है.
  • साथ ही एक ही जगह उनके पास कई तरह के उम्मीदवार आते जिससे वे अपनी शर्तों के अनुसार उन्हें चुन सकते है.
  • नियोजक (कंपनी) ऑनलाइन अपने आप को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर सकते है.पोर्टल में कभी भी नौकरी डाली व् हटाई जा सकती है.

जॉब सीकर को होने वाली सुविधा –

  • उम्मीदवार को हर कंपनी में नौकरी के चयन के लिए अलग अलग नहीं जाना होता, एक ही जगह में उनकी पसंद-नापसंद सभी तरह की नौकरी होती है. इससे उनके समय और पैसों की बचत होती है.
  • ऑनलाइन पोर्टल होने से उम्मीदवार को पंजीकरण के लिए यहाँ वहां नहीं जाना होगा, एक ही पोर्टल में वो आवेदन करके अपना नाम दर्ज कर सकते है.
  • प्राइवेट व् सरकारी नौकरी के लिए पृथक पोर्टल नहीं है, एक ही जगह आपको सभी तरह की नौकरी देखने मिल जाएगी।
  • रोजगार मेला एवं नयी नौकरी की जानकारी सभी उम्मीदवारों के ईमेल आईडी पर पहुँच जाएगी।
  • पोर्टल में नौकरी आसानी से तलाश कर सकते है, उसे विभाग, आय, जगह के हिसाब से भी सर्च किया जा सकता है.

रोजगार मेला में शामिल होने हेल्पलाइन नंबर (Helpline number)

इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आप इसमें आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको आवेदन करने में किसी जानकारी की आवश्यकता है तो आप टोल फ्री नंबर 0522-2638995 या 91-7839454211 पर कॉल कर सकते है.

रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है. सभी प्रदेश के ऑनलाइन पोर्टल है, जहाँ जॉब सीकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

तो इस तरह से राज्य सरकार अपने राज्य में नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को उनकी कबियत के अनुसार नौकरी प्रदान करने में मदद करने के लिए इस तरह की पहल कर रही है. उम्मीद करते हैं आप भी इसका हिस्सा बनकर नौकरी पा रहे होंगे.

FAQ

Q : यूपी रोजगार मेला में किस तरह की नौकरी मिलती है ?

Ans : आप सरकारी एवं प्राइवेट दोनों तरह की नौकरी सर्च कर सकते हैं

Q : यूपी रोजगार मेला में नौकरी नहीं मिलने पर क्या नया अकाउंट बनाया जा सकता है ?

Ans : जी हां

Q : रोजगार मेला का हिस्सा बनने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक है ?

Ans : 10वीं, 12वीं, बी ए, बीकॉम, बीएससी एवं एम कॉम आदि.

Q : रोजगार मेला में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Ans : अधिकारिक वेबसाइट में जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.

Q : रोजगार मेला का हिस्सा बनने के लिए क्या कोई आयु सीमा है ?

Ans : नहीं

अन्य पढ़े :

5 thoughts on “उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण 2023 सेवायोजन Rojgar Mela UP Job Fair in hindi”

  1. पोस्ट को अच्छे से पढ़े और आवेदन करें, नौकरी मिलेगी

    Reply

Leave a Comment