7 स्टार ग्राम पंचायत इन्द्रधनुष योजना हरियाणा 2023 (7 Star Gram Panchayat Village Rainbow Scheme Haryana in Hindi)

7 स्टार विलेज स्कीम हरियाणा सरकार ने हरियाणा में उपस्थित ग्रामों की दशा में सुधार के लिए चलाई है. इस योजना के द्वारा राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को सहायता दी जाएगी ताकि उसके कामकाज में सुधार किया जा सके. इसी के साथ ग्राम पंचायत को उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए प्रोत्साहन स्वरूप पुरुस्कृत भी किया जायेगा.

7 स्टार ग्राम पंचायत इन्द्रधनुष योजना हरियाणा

7-Star-Village-Scheme-in-Haryana

इस स्कीम के अंतर्गत ग्राम पंचायत को दिये जाने वाले लाभ (Benefits of the scheme) :

  • इस स्कीम के द्वारा हर ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम और राज्य स्तर पर किये जाने वाले कार्यो की मोनिटरिंग की जाएगी.
  • ग्राम स्तर पर किये गये कार्यो के द्वारा प्रत्येक ग्राम को अंक दिये जायेंगे, और अधिक्तम अंक पाने वाले गाँव को “इंद्रधनुष ग्राम पंचायत” नाम से प्रोत्साहित किया जायेगा.

स्टार विलेज चुने जाने की प्रक्रिया :

  • सर्वप्रथम हरियाणा सरकार के द्वारा ग्रामों का निरिक्षण कर ग्राम पंचायत का चयन किया जायेगा. जब ग्राम पंचायत का चयन हो जायेगा उसके बाद चुने हुए गाँवो को पंचायत विकास विभाग द्वारा अनुदान प्रदान किया जायेगा.
  • ग्रामों द्वारा की गयी एक्टिविटी के अनुसार राज्य सरकार और पंचायत विकास विभाग उन्हें स्पेशल कलर रेटिंग भी प्रदान करेगा.

7 स्टार विलेज स्कीम के अंतर्गत कलर लिस्ट (Color list under7 star Village scheme)

  • गुलाबी कलर : ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम लेवल पर लिंग अनुपात को लेकर किये गये कार्यो पर राज्य सरकार द्वारा गाँव को पिंक कलर प्रदान किया जाता है.
  • हरा कलर: जब ग्राम पंचायत द्वारा पर्यावरण को लेकर कार्य किये जाते है तो उनके द्वारा किये गये प्रयासों को राज्य सरकार द्वारा ग्रीन कलर प्रदान किया जाता है.
  • सफ़ेद कलर : जब किसी गाँव के द्वारा अपने व अपने आस पास की सफाई को लेकर काम किये जाते है, तो उसे राज्य सरकार द्वारा सफ़ेद कलर दिया जाता है.
  • केसरिया कलर : जब ग्राम पंचायत द्वारा गाँव में अपराध को कम या ख़तम करने के प्रयास किये जाते है. तो राज्य सरकार द्वारा गाँव को केसरिया कलर प्रदान किया जाता है.
  • आसमानी रंग : जब ग्राम पंचायत द्वारा गाँव के सभी बच्चों को शिक्षित किया जाता है और उन्हें उनकी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाता है. तो ऐसे समय गाँव को आसमानी रंग प्रदान किया जाता है.
  • गोल्डन कलर : जब गाँव का प्रत्येक व्यक्ति सुशासन में रहता है तो गाँव को गोल्डन कलर प्रदान किया जाता है.
  • सिल्वर कलर : गाँव और गाँव के लोगों के विकास के लिए हर गतिविधि में भाग लेने वाले गाँव को सिल्वर कलर प्रदान किया जायेगा.

जब ग्राम पंचायत उपर दिये गये कलर के हिसाब से बहुत सारे अंक प्राप्त करता है तो उसे इन्द्र धनुष नाम से संबोधित किया जाता है.

इस स्कीम से संबंधित मुख्य बिंदु (Key features) :

  • हरियाणा 7 स्टार विलेज स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार ने यह बताया है, की गाँव की ग्रेडिंग जिला स्तर पर की जाएगी. और फिर राज्य द्वारा प्रोत्साहन राशी या अनुदान देने से पूर्व निरिक्षण किया जायेगा.
  • किसी भी ग्राम पंचायत को 7 स्टार विलेज स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त करने के लिये यह आवश्यक है कि ग्राम पंचायत को जिला स्तर पर ग्रेडिंग के वक्त कोई कलर दिया गया हो.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार करना है ताकि वे भी बेहतर जीवन जी सके और अपनी स्थिति में सुधार कर सके.

ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार के साथ इस योजना के द्वारा अन्य पहलुओ जैसे ग्रामीण शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण और गाँवो में लड़के लडकियों में लिंग अनुपात आदि पर भी ध्यान दिया जा सकेगा.

Other links –

Leave a Comment