प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्वकांक्षी घर योजना यानी प्रधानमंत्री आवास योजना में अगर आपने आवेदन कर दिया है परंतु अभी तक आपको योजना के अंतर्गत अपना घर प्राप्त नहीं हुआ है तो अब आपको घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप अपने पीएम आवास योजना से संबंधित घर की शिकायत डायरेक्ट सरकार से कर सकते हैं।
क्योंकि सरकार के द्वारा लोगों की शिकायतों को प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस नंबर पर पीएम आवास योजना में आवेदन करने के बावजूद भी जिन लोगों को आवास नहीं मिला है वह अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं। ऐसा करने से उनकी शिकायत पर तेजी के साथ कार्रवाई की जाएगी।
जरूरतमंदों को देती है पक्का घर
देश में रहने वाले गरीब और आवश्यक मंद लोगों को सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाता है।
इस प्रकार से अगर आपने योजना में घर के लिए आवेदन कर दिया है परंतु अभी तक आपको घर प्राप्त नहीं हुआ है अथवा आपको इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो नीचे हमने इस बात की जानकारी दी हुई है कि आप कैसे इस योजना से संबंधित परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
2015 में शुरू हुई थी स्कीम
लोगों को उनका खुद का पक्का घर दिलाने के उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी के घोषणा करने के पश्चात साल 2015 में देश में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी जो कि संपूर्ण देश में काम करती है।
सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत यह लक्ष्य रखा गया था कि साल 2022 तक देश में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों को पक्का घर मुहैया कराया जाए और देश में झुग्गी झोपड़ी में कमी लाई जाए।
गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। भारतीय सरकार के द्वारा इस योजना को अलग-अलग प्रकार से चालू किया गया है। यह योजना शहरी अथवा ग्रामीण इलाको में चलती है।
शहरी इलाके में योजना के अंतर्गत ₹2,67,000 और ग्रामीण इलाके में योजना के अंतर्गत ₹1,67,000 की सब्सिडी घर का निर्माण करने के लिए दी जाती है। योजना के अंतर्गत पहली सब्सिडी घर की नींव डालने पर, दूसरी सब्सिडी दिवाल खड़ी करने पर और तीसरी सब्सिडी लेंटर डालने पर मिलती है।
ग्रामीण स्तर पर इस योजना का नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण हैं ।
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
राज्य स्तरीय टोल – फ्री नंबर : 1800-345-6527
मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर : 70004-19320
ग्रामीण – 1800-11-6446
NHB (एनएचबी, शहरी) – 1800-11-3377, 1800-11-3388
HUDCO – 180011-6163
45 दिन के अंदर हो जाएगा निपटान
बता दे कि जब आप योजना के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित करते हैं और अपनी शिकायत को दर्ज करवाते हैं तो उसके तकरीबन 45 दिनों के अंदर ही आपकी शिकायत पर कार्यवाही करके आपकी शिकायत का निपटान कर दिया जाता है।
इसके अलावा अगर आप योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने गांव के प्रधान से मिल सकते हैं अथवा आप प्रखंड विकास अधिकारी से भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
शहरी स्तर पर इस योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी है।
किसे मिलता है इस स्कीम का लाभ?
ऐसे भारतीय निवासी जिनके पास पहले से ही पक्का घर मौजूद नहीं है साथ ही उनकी सालाना इनकम ₹300000 से कम है वह योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना के अंतर्गत ₹250000 की सहायता दी जाती है तथा टोटल तीन किस्तों में पैसे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं जिसके अंतर्गत पहली किस्त ₹50000 की, दूसरी किस्त ₹150000 की आती है और तीसरी किस्त ₹50000 की आती है। ₹250000 में तकरीबन ₹100000 राज्य सरकार देती है और ₹150000 केंद्र सरकार के द्वारा अनुदान के तौर पर दिया जाता है।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए शहरी इलाके के लोग प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं और ग्रामीण इलाके के लोग प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं, साथ ही आप अपने ग्राम प्रधान से भी योजना में शामिल होने के लिए बातचीत कर सकते हैंल
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |