छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना 2023 CG Bhagini Prasuti Sahayta Yojana Apply

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना 2023 (लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्ताबेज, आधिकारिक वेबसाइट, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया, स्थिति, हेल्पलाइन नंबर, धनराशि ) Chhattisgarh Bhagini Prasuti Sahayata Yojana (helpline number, eligibility criteria, official website, registration process, status, features, amount, benefits, beneficiaries)

निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्राप्त कराने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं। ऐसी ही एक योजना का शुभारंभ किया है हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने जिसका नाम रखा गया है छत्तीगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना। इस योजना के तहत निर्माण श्रमिक आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। ये आर्थिक सहायता 10000 रूपये के रूप में प्राप्त होगी। जिसके लिए आपको 3 किश्तों में पैसे प्राप्त कराए जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य होगा, साथ ही इसका लाभ प्राप्त करने के लिए समय रहते इसके लिए आवेदन करना होगा।

Table of Contents

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना 2023

योजना का नामछत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना
किसके द्वारा की गई शुरूछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थीनिर्माण श्रमिक लोग
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्राप्त कराना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cglabour.nic.in/
कब हुआ योजना शुरू2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना। जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण अच्छे से हो सके। इसके लिए उन्हें सरकार की और से 3 किश्तों में पैसे प्राप्त कराए जाएंगे। जिसके अंतर्गत सरकार महिला निर्माण श्रमिक और उनके बच्चों के स्वास्थय लाभ भी प्राप्त कराएगी। जिससे उन्हें पोषक आहार प्राप्त हो सके। लेकिन इस बात को सुनिश्चित करना होगा की आपको दो बच्चे हैं। क्योंकि ये लाभ उन्हीं को मिलेगा। तीसरे बच्चे को इसका लाभ प्राप्त नहीं कराया जाएगा। इसी उद्देश्य के साथ सरकार इस योजना को शुरू कर रही है।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत वो अपने राज्य के श्रमिकों को लाभ प्राप्त कराएगी।
  • इस योजना का लाभ महिला निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाएगा, ताकि उनकी मदद हो सके।
  • आर्थिक सहायता की राशि 10000 रूपये रखी गई है। जिसकी धनराशि उन लोगों को 3 किश्तों में सरकार की ओर से प्राप्त कराई जाएगी।
  • इस योजना की पहली किश्त प्रेग्नेंसी के प्रथम तिमाही में दी जाएगी। जिसके अंतर्गत 3000 रूपये उन्हें प्राप्त होगे।
  • इसके बाद  इस योजना की दूसरी किश्त प्रेग्नेंसी के द्वितीय तिमाही पर दी जाएगी। जिसकी धनराशि है 3000 हजार रूपये।
  • इसकी तीसरी किश्त बच्चे के पैदा होने के पश्चचात दी जाएगी। जिसकी धनराशि रखी गई है 4000 रूपये।
  • इस योजना का लाभ निर्माण श्रमिकों के पहले दो बच्चों को दिया जाएगा। तीसरे बच्चे को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • अगर इस योजना में आवेदन करने वाली महिला की मृत्यृ हो जाती है तो ऐसे में इस योजना का भुगतान महिला का पति कर सकता है।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना पात्रता

  • सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही प्रदान कराया जाएगा।
  • इस योजना के लिए महिला श्रमिक का निर्माण श्रमिक के रूप में 1 साल का पूरा रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
  • सार्वजनिक और शासकीय संस्थाओं के लिए काम करने वाले निर्माण श्रमिकों को इसकी सहायता प्राप्त नहीं कराई जाएगी।
  • सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के आधीन पर ही आप इसकी पात्रता का हिस्सा बन सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना दस्तावेज

  • अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करने वाले हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड जमा कराना होगा, ताकि आपकी जरूरी जानकारी सरकार के पास जमा हो सके।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र ताकि सरकार के पास इस बात की जानकारी रहे कि, आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं।
  • आय प्रमाण पत्र भी इस योजना के लिए बेहद जरूरी है, ताकि आपकी आय कितनी है इसकी जानकारी सरकार के पास जमा रहे।
  • बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र इस योजना के लिए जमा कराना बेहद जरूरी है। क्योंकि इससे उनसे जुड़े जरूरी दस्तावेज सरकार के पास जमा रहे।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी बेहद अनिवार्य है ताकि आगे समय में कभी आपकी पहचान करनी हो तो उससे आसानी से हो सके।
  • मोबाइल नंबर दर्ज कराना भी बेहद अनिवार्य है क्योंकि इससे आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी समय पर मिलती रहेगी।
  • अगर आपकी ईमेल आईडी है तो आप उसे भी आवेदन पत्र में जमा करा सकते हैं, ताकि इसपर आपको जरूरी जानकारी मिल सके।
  • बैंक खाते की डिटेल भी इस आवेदन पत्र में जरूर भरे ताकि सरकार की तरफ से जो भी धनराशि आए वो आपके सीधे बैंक खाते में चली जाए।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना के लिए अगर आप आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप इसके लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • आपको इसको गूगल पर सर्च कर उसे ओपन करना है और उसे लॉगिन करना होगा। जिसके बाद आप आगे की प्रक्रिया जारी रख सकते हैं।
  • जैसे ही आप इसे लॉगिन करेगें आपके सामने होम पेज ओपन होगा। जिसपर आपको इस योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर भवन एंव अन्य संनिर्माण का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपको योजना का विक्लप नजर आ जाएगा। जिसपर जाकर आप अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • इस आवेदन पत्र पर कई महत्वपूर्ण जानकारी आपसे पूछी जाएगी। जिसका आपको ध्यान से भरना होगा।
  • इस बात का ध्यान रखें की जो भी जानकारी आप इस योजना के लिए भर रहे हैं उसके दस्तावेज भी आपके पास मौजूद होने चाहिए।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि योजना का आवेदन पत्र भरने के बाद आपको दस्वावेज भी अटैच करने होगे।
  • जब आप  ये पूरी प्रक्रिया कर लेगे उसके बाद लास्ट में आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करके आपको इसे जमा कराना होगा।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना आधिकारिक वेबसाइट

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/सरकार द्वारा जारी की गई है। जिसपर जाकर आप इस योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी और इसका स्टेट्स चेक कर सकते हैं। ताकि समय-समय पर आपको इससे जुड़ी जरूरी जानकारी आपको प्राप्त होती रहे।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • अगर आप इस योजना की स्थिति जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट को लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद भवन एंव संनिर्माण ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ताकि आप इसके स्टेट्स तक पहुंच सके।
  • जब आप इस योजना के विक्लप पर क्लिक करके वहां तक पहुंच जाएंगे तो आपके सामने योजना से जुड़ूी सारी जानकारी ओपन हो जाएगी। जिसको आप पढ़कर आसानी से जान पाएंगे।
  • अगर आप चाहे तो इस स्टेट्स की एक कॉपी अपने पास डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर

इस योजना के लिए सरकार की ओर से अभी आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई है। हेल्पलाइन नंबर जारी करना बाकी है। जिसके बाद आप कॉल करके इससे जुड़ी जानकारी आसानी से अपने फोन पर प्राप्त कर सकते हैं।।

FAQ

Q- छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजनाकी किसने की शुरूआत?

Ans- इस योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई।

Q- छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना को शुरू करने का उद्देश्य?

Ans- इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य महिला निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना।

Q-छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना का किसे मिलेगा लाभ?

Ans- इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के निर्माण श्रमिकों को मिलेगा।

Q- छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना की धनराशि कितनी नियुक्त की गई है?

Ans- इस योजना के लिए 10000 रूपये की धनराशि नियुक्त की गई है।

Q- छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

Ans- इस योजना के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://cglabour.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Other Links-

Leave a Comment