बिहार विकलांग पेंशन योजना [लिस्ट, रजिस्ट्रेशन, स्टेटस] Bihar Viklang Pension List 2023

Bihar Viklang Pension Yojana Registration list, status, portal, toll free helpline number,बिहार विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना पंजीयन, आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन स्टेटस, ऑनलाइन पोर्टल, टोल फ्री शिकायत नंबर

देश की अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने अपने प्रदेशों के नागरिकों और किसानों के हित के लिए अनेकों प्रकार की योजनाएं और नीतियां तैयार कर रही है। ऐसे में बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने दिव्यांग भाई-बहनों के हित के लिए और उनके आर्थिक स्थिति को देखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना 2021 का शुभारंभ किया है और इस योजना को आमतौर पर बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के नाम से भी जाना जा रहा है।बिहार राज के दिव्यांग भाई बहन इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं और खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम आप सभी लोगों को बिहार दिव्यांग पेंशन योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे करें, इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

Table of Contents

बिहार दिव्यांग पेंशन योजना 2023 का हाईलाइट

योजना का नामबिहार दिव्यांग पेंशन योजना 2021
योजना की शुभारंभ तिथिवर्ष 2019
योजना का संबंधित विभागबिहार राज्य सरकार सामाजिक कल्याण विभाग
योजना को लांच कियामाननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा
योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली राशि500 रुपए प्रतिमा
योजना का लाभान्वित राज्यबिहार राज्य
आवेदन का माध्यमऑनलाइन आवेदन
योजना के लाभार्थीबिहार राज्य के 40% या इससे अधिक के दिव्यांगता वाले भाई बहन
योजना की आधिकारिक वेबसाइटhttps://siwan.nic.in/scheme/bihar-state-disability-pension/
योजना का हेल्प डेस्कज्ञात नहीं

बिहार दिव्यांग पेंशन योजना 2023


बिहार राज्य सरकार अपने राज्य में अपने प्रदेश के नागरिकों के हित के लिए निरंतर रूप से नई-नई और लाभकारी योजनाएं लाती रहती है।बिहार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अपने प्रदेश में रहने वाले 40% या इससे अधिक के दिव्यांगता वाले भाई बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बिहार दिव्यांग पेंशन योजना का शुभारंभ किया। योजना के अंतर्गत लाभार्थी दिव्यांगों को हर महीने बिहार राज्य सरकार की तरफ से 500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक लाभार्थियों को बिहार राज्य सरकार समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन देना होगा और साथ ही में लाभार्थियों के पास उनका दिव्यांग का प्रमाण पत्र भी आवेदन करने के दौरान चाहिए होगा। दिव्यांग का प्रमाण पत्र आप अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल से आसानी से बनवा सकते हैं और फिर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के लिए पात्रता मापदंड


बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिएआपको सरकार द्वारा निर्धारित की गई कुछ पात्रता मापदंड की जानकारी होनी चाहिए और तभी आप इसमें अपने आवेदन दें सकते हैं।

  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए दिव्यांग भाई-बहनों की दिव्यांगता 40% या फिर इससे अधिक की होनी अनिवार्य है।

  • योजना का लाभ उठाने वाला दिव्यांग व्यक्ति बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

  • दिव्यांग व्यक्ति के पास उसका दिव्यांग का प्रमाण पत्र होना चाहिए और उसमें उसकी दिव्यांगता प्रतिशत के हिसाब से जिला चिकित्सक अधिकारी द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए।

  • दिव्यांग व्यक्ति किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी करने वाला नहीं होना चाहिए।

  • आवेदक व्यक्ति किसी अन्य पेंशन योजना के अंतर्गत पहले से पंजीकृत ना हो और ना ही उसका लाभ उठा रहे हो।

  • आवेदन करने वाले लाभार्थी व्यक्ति की कुल वार्षिक आय न्यूनतम से न्यूनतम होनी चाहिए।

  • आवेदकों को किसी भी प्रकार के आयु सीमा के अंतर्गत बाधित नहीं किया गया है और उन्हें हर वर्ग के आयु सीमा के जरिए योजना का लाभ प्रदान करने का प्रावधान है।

दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची


योजना में आवेदन करने के दौरान आवेदकों को कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी और उनकी जानकारी इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित बताई गई है।

  • दिव्यांग का प्रमाण पत्र

  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड

  • आवेदक व्यक्ति का वार्षिक आय प्रमाण पत्र

  • आवेदक व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र

  • बैंक पासबुक की प्रतिलिपि

  • आवेदक व्यक्ति का नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार दिव्यांग पेंशन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया


बिहार दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ उठाने हेतु आपको सर्वप्रथम इसमें अपना पंजीकरण करना होगा और फिर आपको बिहार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई आर्थिक सहायता राशि आपके सीधे बैंक खाते में प्रत्येक माह में प्राप्त होती जाएगी। आइए जानते हैं, बिहार दिव्यांग पेंशन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जो इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित है।

  • योजना में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम बिहार समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको वहां पर “बिहार स्टेट डिसेबिलिटी पेंशन पोर्टल” नामक एक विकल्प दिखाई देगा और आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके पश्चात आपको वहां पर “बेनेफिशरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया” नामक विकल्प दिखाई देगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक करना।

  • अब वहां पर आपको योजना में आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा और आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।

  • अब आवेदन फॉर्म को प्रिंट करवाएं और इसमें पूछी जा रही जानकारियों को एक-एक करके बड़े ही ध्यान पूर्वक से भरें।

  • जानकारियों को भरने के बाद आपको इसमें अपने सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपियों को संलग्न करना होगा।

  • अब आप अपने नजदीकी दिव्यांग कल्याण विभाग में जाकर अपने पेंशन के आवेदन फॉर्म को जमा करवा दें।

  • संबंधित अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म की जांच करेगा और जांच में सब कुछ सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभ प्रत्येक माह प्रदान कर दिया जाएगा।

बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें


अगर आपने बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत अपना आवेदन पूरा कर लिया है और आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच घर बैठे ही करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं है, नीचे बताए गए आप आसान स्टेप को फॉलो करें और जानकारी को प्राप्त करें।

  • सबसे पहले आपको बिहार राज्य की समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।

  • अब आपको यहां पर बिहार दिव्यांग पेंशन योजना नामक एक विकल्प दिखाई देगा और आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इतनी प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आपके सामने अब कई सारे विकल्प दिखाई देंगे और इन विकल्पों में से आपको “चेक दिव्यांग पेंशन योजना बिहार एप्लीकेशन स्टेटस” नामक एक विकल्प दिखाई देगा और आपको अब इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।

  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और आपको इस पेज में “नो योर स्टेटस” एक विकल्प दिखाई देगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।

  • इसके पश्चात आपको अपना यहां पर आवेदन की संख्या को डालना है और फिर “सर्च” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

  • इतना करने के पश्चात आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति दिखाई देगी और आप इसमें अपना सारा विवरण देख सकते हैं।

दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ

  • दिव्यांग भाई बहन बिहार राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर खुद को आत्मनिर्भर बना सकेंगे और उन्हें किसी भी व्यक्ति विशेष के ऊपर आश्रित रहने की आवश्यकता नहीं होगी।

  • बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को हर महीने 500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होगी और इससे वे अपना खर्चा आसानी से उठा सकेंगे।
  • दिव्यांग भाई-बहनों के जीवन स्तर में भी इस योजना के आ जाने से काफी ज्यादा सुधार होगा और उन्हें कोई भी व्यक्ति दयनीय दृष्टि से नहीं दिखेगा।
  • दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत बिहार राज्य सरकार योग्य दिव्यांग भाई बहनों को नौकरी प्रदान करने के अवसर उत्पन्न करेगी।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों को भी छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
  • इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में अब कोई भी दिव्यांग भाई बहन किसी भी बैंक से आसानी से ऋण की राशि प्राप्त कर सकेंगे और अपना कोई भी योग्य व्यापार शुरू कर सकेंगे।

बिहार राज्य में अन्य नागरिकों के साथ-साथ अब दिव्यांग भाई-बहनों को भी सरकार हर मुमकिन सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रही है और इससे बिहार राज्य में दिव्यांग भाई-बहनों को भी सर ऊंचा करके जीने का पूरा अधिकार प्राप्त हो रहा है। बिहार दिव्यांग पेंशन योजना एक लाभकारी योजनाओं में से एक है।


FAQ :

Q: बिहार दिव्यांग पेंशन योजना क्या है ?

ANS :- इस योजना में 40% से अधिक दिव्यांग भाई बहनों को हर महीने 500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Q : बिहार दिव्यांग पेंशन योजना में कौन-कौन लोग अपना आवेदन दे सकते हैं ?

ANS :- 40% या इससे अधिक के दिव्यांग भाई बहन।

Q : बिहार दिव्यांग पेंशन योजना को किसने प्रारंभ किया ?

ANS :- बिहार राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने।

Q : बिहार दिव्यांग पेंशन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?

ANS :- ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए।

Q : बिहार दिव्यांग पेंशन योजना में कितने रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी ?

ANS :- 500 रुपए की सहायता राशि।

Other Links 

  1. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार
  2. बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे 
  3. दाखिल खारिज की जानकारी बिहार 
  4. रोजगार पंजीयन 

Leave a Comment