उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्हाट्सएप्प मोबाइल नंबर, कांटेक्ट जानकारी, एड्रेस (UP CM Yogi Adityanath Whatsapp Mobile Number in hindi) [How do i Complain to Yogi ji, Landline, Mobile Number, Office, Residence, Email ID, Social Media Accounts Details] योगी आदित्यनाथ से शिकायत कैसे करें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में आने के बाद से ही चर्चा का विषय रहें है, वे कुछ ना कुछ ऐसा काम करते रहते है जिससे वे जनता की नजरों में बने रहते है. अबकी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐसा कुछ किया है कि राज्य की जनता उनके इस प्रयास बेहद खुश हो गई है और अन्य राज्य की जनता ने अपने मुख्यमंत्री से भी कुछ इसी तरह की आस लगा ली है. अब आप जानने के लिए उत्सुक होंगे की आखिर सीएम साहब ने ऐसा किया क्या है? तो मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी ने प्रदेश की जनता को खुद से संपर्क स्थापित करने के लिए कुछ कांटेक्ट नंबर और एड्रैस प्रदान किए है, जिसके द्वारा जनता उनसे संबंध स्थापित करके उनके सामने अपनी बात रख सकते है.
अब आप सोच रहे होंगे आप अपने मुख्यमंत्री से संपर्क कैसे साध सकते है आपको उनसे कांटेक्ट करने के लिए उनका नंबर या अन्य कोई जानकारी कैसे मिलेगी. तो यहाँ अपने इस आर्टिकल में हम आपसे वह सभी जानकारी शेयर कर रहें है जिसके द्वारा आप योगी जी से संबंध स्थापित कर सकते है.
Table of Contents
योगी आदित्यनाथ से शिकायत कैसे करें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अगर देश प्रदेश की जनता बात करना चाहती है अथवा कोई शिकायत करना चाहती है जैसे उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिला है या फिर कोई आपराधिक गतिविधि के बारे में वह सीधे सीएम को जानकारी देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर ईमेल आईडी एवं सोशल ग्रुप ऐड्रेस के जरिए अपनी शिकायत को सीएमओ तक पहुंचा सकते हैं।
योगी आदित्यनाथ का व्हाट्स एप नंबर (Yogi Adityanath Whatsapp Number) –
अगर आप इंटरनेट पर योगी जी का व्हाट्सएप नंबर तलाश कर रहे है तो अपना समय बर्बाद मत कीजिये. क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐसा कोई नंबर रिलीस नहीं किया गया है. और अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कोई नंबर मिल भी जाता है तो उस पर भरोसा मत करिए, क्योंकि यह एक बहुत ही खास जानकारी होती है जो कि कोई भी मंत्री किसी से शेयर नहीं करता.
हाँ साल 2017 में योगी सरकार द्वारा एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जरूर लॉंच किया गया था. इसका उद्देश्य परीक्षा में होनी वाली नकल कि कम्पलेन करना था. यह नंबर 9454457241 था परंतु अब जबकि एक्जाम खतम हो गए है यह नंबर भी बंद कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करते हैं यहां देखें.
योगी आदित्यनाथ से सम्पर्क करने की जानकारी (Yogi Adityanath Contact Detail)
व्हाट्स एप नंबर के अलावा ऐसे कई तरीके है जिसके द्वारा आप योगी आदित्यनाथ से संपर्क कर सकते है. योगी आदित्यनाथ की अन्य सभी कांटेक्ट डीटेल हम आपको नीचे टेबल में उपलब्ध करवा रहे है.
योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का कांटेक्ट नंबर
0522-2239296, 0522-2236167
ऑफिस में फ़ैक्स नंबर
0522-2239234
योगी आदित्यनाथ का आवास का कांटेक्ट नंबर
0522-2236838
आवास पर फ़ैक्स नंबर
2239573
योगी आदित्यनाथ के शास्त्री भवन का नंबर
0522-2236167, 0522-2236119, 0522-2239296
शास्त्री भवन के फ़ैक्स का नंबर
0522-2239934
योगी आदित्यनाथ के विधान भवन का कांटेक्ट नंबर
0522-2628759, 0522-2616800, 0522-221307
योगी आदित्यनाथ के लोक भवन का कांटेक्ट नंबर
0522-2236181, 0522-36841, 0522-36842, 0522-36843
लोक भवन का फ़ैक्स नंबर
0522-2234846
मुख्य मंत्री के ऑफिस की ऑफ़िशियल मेल आईडी
cmup@nic.in
योगी आदित्यनाथ की अन्य मेल आईडी
Yogiadityanath72@gmail।com
ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ का ऑफिसियल अकाउंट
@myogiadityanath
फ़ेसबूक पर योगी आदित्यनाथ का कांटेक्ट ऑफिसियल अकाउंट
facebook.com/yogiaadityanath
इन्स्टाग्राम पर योगी आदित्यनाथ का ऑफिसियल अकाउंट
instagram.com/myogi-adityanath
यूपी आकांक्षी नगर योजना – सरकार कर रही है नगरीय निकायों का विकास.
योगी आदित्यनाथ एड्रेस (Yogi Adityanath Address)
योगी आदित्यनाथ का स्थाई पता 361 पुराना गौरखपूर, श्री गौरखनाथ मंदिर (गौरखपूर) है. एवं दिल्ली में योगी जी के घर का पता 19,जी.आर.जी. रोड, नई दिल्ली-110001 है. योगी जी का लखनऊ के घर का पता 5, कालिदास मार्ग लखनऊ एवं लखनऊ के ऑफिस का पता लाल बहादुर शास्त्री भवन है.
जैसा की आप सभी जानते है कि किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री बहुत ही खास इंसान होता है और उसके पास इतना समय नहीं होता है कि वह स्वयं सभी फोन काल को रिसीव करके सबके सवालो का जवाब दे पाये. इसलिए इस कार्य के लिए एक टीम तैयार की गई है जिसमें ऐसे लोगो को शामिल किया गया है जो आपके सवालो का जवाब देने में सक्षम हो. और इस टीम के द्वारा एक निर्धारित प्रक्रिया के द्वारा आपके सवालो को आगे भी बढ़ाया जाता है और उसका उचित समाधान प्रदान करने की कोशिश भी की जाती है. अब से आप जब चाहे अपने प्रदेश के सीएम तक अपनी समस्या पंहुचाकर, उसका उचित समाधान प्राप्त कर सकते है या आप प्रदेश सरकार और अपने सीएम की किसी मुद्दे पर प्रशंसा कर उन्हे बधाई देना चाहते है तब भी आप इन नंबर्स का प्रयोग कर सकते है. अपने राज्य की जनता के लिए प्रदेश सरकार का यह कदम वाकई में सराहनिय है हम इसकी प्रशंसा करते है.
उत्तरप्रदेश मातृभूमि योजना – गांव के विकास में भागीदार होगी जनता.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | NA |
टेलीग्राम चैनल | यहां क्लिक करें |
FAQ
Q : योगी आदित्यनाथ का कांटेक्ट नंबर क्या है?
Ans : 0522-2236838
Q : योगी आदित्यनाथ का ऑफिस कांटेक्ट नंबर क्या है?
Ans : 0522-2239296, 0522-2236167
Q : योगी आदित्यनाथ का whatsapp कांटेक्ट नंबर क्या है?
Ans : 09454404444
Q : योगी आदित्यनाथ से शिकायत कैसे करें?
Ans : उनसे कांटेक्ट करके
Q : योगी आदित्यनाथ का ऑफिसियल अकाउंट क्या है?
Ans : @myogiadityanath
Other links –
- उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना क्या है
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई लिस्ट
मुगल सराय थाने मेरा सुनवाई नहीं हो रही है मेरी मदद करने की किंपा करे
Please help me naukri ke lie