[फॉर्म] डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना [Form] 2023

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना (Dr. Ambedkar Medhavi Chattravriti [chhattra]  Sanshodhit Yojana Himachal Pradesh in Hindi) Scholarship Scheme Application Form 

यह हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई ऐसी योजना है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के उन छात्रों को मेरिट में आने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा, जोकि अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं. इस योजना को एच. पी. बोर्ड शिक्षा विद्यालय, धरमशाला के द्वारा मेट्रिक परीक्षा के परिणामस्वरूप घोषित किया गया. यह छात्रवृत्ति 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए है. इस तरह की योजना और भी राज्यों में शुरू की गई है. यह योजना इसलिए शुरू की गई ताकि लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को वित्तीय समर्थन मिल सके, एवं वे अपना अध्ययन बिना किसी परेशानी के कर सकें. एवं वे अपना अध्ययन बिना किसी परेशानी के कर सकें.  साथ ही युवाओ को उचित सहायता के रूप मे मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना हिमाचल प्रदेश शुरू करने का भी उद्घोष किया गया हैं.

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृति संशोधित योजना

मेधावी छात्र योजना की जानकारी (Medhavi Chatra Yojna Details)

इस योजना से जुडी कुछ जानकारी इस प्रकार है –

योजना की जानकारी बिंदुयोजना की जानकारी
 नामडॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना
शुभारंभहिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा
तारीख2016
टार्गेट ऑडियन्सओबीसी, एसटी, एससी
योजना का प्रकारछात्रवृत्ति प्रदान करना

योजना की विशेषताएँ (Medhavi Chatra Yojna Features)

इस योजना की कुछ विशेषताएँ इस प्रकार हैं –

  1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं ओबीसी श्रेणी से सम्बन्ध रखने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कर, उन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए उनकी गुणवत्ता को पहचानना एवं उसे बढ़ावा देना है.
  2. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा बोर्ड द्वारा आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन बनाया गया है, ताकि अलग – अलग श्रेणी से सम्बन्ध रखने वाले छात्रों को आसानी हो. यह नये आवेदकों के लिए आवेदन करने एवं पुराने आवेदकों को नवीनीकृत करने के लिए भी आसान है.
  3. अनुसूचित जाति के टॉप 1000 सराहनीय छात्रों एवं ओबीसी जाति के टॉप 1000 सराहनीय छात्रों को प्रतिवर्ष 10,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रावधान किया गया है.
  4. 12 वीं कक्षा में रिन्यूअल, 11 वीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा में संतोषजनक प्रदर्शन के आधीन होगा.

योजना के लिए योग्यता (Medhavi Chatra Yojna Eligibility)

इस योजना का हिस्सा बनने के लिए निम्न श्रेणी के लोग योग्य हैं –

  1. मूल निवासी : छात्र भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए.उसके पास इसे सत्यापित करने के लिये उचित दस्तावेज़ होना भी जरूरी हैं .
  2. न्यूनतम क्राइटेरिया : राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये गए एसएससी परीक्षा में छात्र के कम से कम 72 प्रतिशत आने चाहिए. इससे कम नंबर आने पर छात्र अपनी योग्यता साबित करने में असमर्थ होंगे.
  3. वे छात्र, जिन्हें पोस्ट मेट्रिक / डिप्लोमा आदि के स्तर पर पूर्णकालिक कोर्स करने के लिए सम्बंधित संस्थान द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार अधिसूचित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त हो, इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं.
  4. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने वाले किसी भी छात्र को इस योजना के तहत शामिल नहीं किया जायेगा.

योजना के लिए दस्तावेज (Medhavi Chhatra Yojana Required Documents)

इस योजना का लाभ लेने वाले छात्रों के पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है –

  1. फोटो : यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं, जिसमे पासपोर्ट साइज़ को एक्सैप्ट किया जाता हैं. यह सभी छात्रों को अपने पास रखना चाहिये.
  2. आधार कार्ड : आज के समय मे आधारकार्ड सबसे ज्यादा उपयोगी आईडी बन चुका हैं, इसकी ओरिजिनल कॉपी की स्कैन की हुई कॉपी आपको इस फॉर्म को भरने के लिये रखना जरूरी हैं.
  3. हिमाचल का बोनाफाइड प्रमाण पत्र : यह योजना प्रादेशिक स्तर पर कार्य करती हैं इसलिए आपको प्रदेश की महत्वपूर्ण आईडी अपने साथ रखना जरूरी हैं .
  4. रिजल्ट की कॉपी : योग्यता मे परीक्षा के अंको को प्राथमिकता दी गई हैं अतः परीक्षा मे प्राप्त अंक के सत्यापन हेतु छात्र को अपनी इंपोर्टेंट मार्कशीट अपने साथ रखना अनिवार्य हैं.
  5. जाति प्रमाणपत्र : जाति के आधार पर चुनाव होने के कारण छात्र को अपना जाति प्रमाणपत्र रखना अनिवार्य हैं जिसके लिये अनुसूचित जाति एवं ओबीसी जाति प्रमाण पत्र जो कि तहसीलदार के पद के ऊपर के अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए, रखना जरूरी हैं .
  6. बैंक खाते का विवरण: यह भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं, जिसके लिये बैंक पासबुक के पहले पन्ने की जानकारी भरी जाती हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिये पासबूक के पहले पन्ने को स्कैन करवा कर दिया जा सकता हैं, अन्यथा पहले पन्ने की ज़िरॉक्स कॉपी सबमिट की जाती हैं.
  7. अथॉरिटी से लिया गया आय प्रमाण पत्र : परिवार की मासिक एवं वार्षिक आय के सत्यापन हेतु आय के प्रमाण पत्र को देना महत्वपूर्ण हैं.
  8. इसके अलावा कई विशेष दस्तावेज़ जैसे विश्वविद्यालय द्वारा मंजूर किया गया फीस स्ट्रक्चर,फीस भुगतान की रसीद,एवं चयन के लिए पत्र आदि. को भी विद्यार्थी को जमा करना होगा.

योजना के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Medhavi Chhatra Yojana)

  1. सबसे पहले छात्र को छात्रवृत्ति के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की  अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहाँ से आप स्कॉलरशिप की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
  2. यहाँ छात्र को लॉग इन कर अपनी आवश्यक जानकारी भरनी होगी. सभी जानकारी सावधानी से भरे, गलत होने पर फॉर्म निरस्त भी हो सकता हैं . सभी जानकारी को रफ पेज पर लिख कर तैयार रख सकते हैं.
  3. इसके बाद आईडी एवं पासवर्ड उत्पन्न होगा. [आईडी एवं पासवर्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, इन्हे सावधानी से भरे एवं याद रखे, ताकि आप अपने अकाउंट को बिना किसी परेशानी के खोल सके]
  4. इस आईडी और पासवर्ड के द्वारा इसमें लॉग इन करें. [ लॉगिन करने के बाद जब काम खत्म हो जाये तो उसे लॉग ऑफ जरूर करें]
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरने की आवश्यकता होती है. इसमें आप अपनी दी हुई सारी जानकारियाँ भरें एवं अपनी फोटोग्राफ को इसमें अपलोड करें. फोटो का साइज़ एवं फ़ारमैट ध्यान से देखे फिर भरे क्यूंकि कभी- कभी साइज़ बड़ा अथवा छोटा होने से भी फॉर्म एक्सैप्ट नहीं होते, इसी तरह फोटो जिस फ़ारमैट मे मांगी गई हैं उसी मे दे.
  6. इसका प्रिंट आउट निकाल कर इस आवेदन फॉर्म को स्कूल / इंस्टिट्यूट में सभी दस्तावेजों के साथ जमा करें. इसकी एक कॉपी अपने पास जरूर रखे.

योजना के लिए संपर्क करने की जानकारी (Medhavi Chhatra Yojana Contact Numbers)

इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित माध्यम से संपर्क कर सकते हैं –

  1. छात्र स्कूल, कॉलेज या इंस्टिट्यूट से संपर्क कर सकते हैं, जहाँ से उन्होंने पढ़ाई की है.
  2. उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश सरकार के एमएस नेगी, जेटी डायरेक्टर, हायर इडू. / नोडल छात्रवृत्ति अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं.छात्र ई मेल के माध्यम से इस mailto:hp@hp.gov.in वेबसाइट से भी संपर्क कर सकते हैं.
  3. इसके अलावा छात्र फ़ोन नंबर – 0177-2652579 एवं मोबाइल नंबर – +919418110840 पर भी कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस mailto:http://hpepass.cgg.gov.in/NewHomePage.do?actionParameter=contactUs वेबसाइट पर भी विजिट कर सकता है.

यह योजना छात्रों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए बनाई गई है. इससे अनुसूचित जाति एवं ओबीसी से सम्बन्ध रखने वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहन के साथ – साथ वित्तीय सहायता भी मिलेगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई को लेकर किसी भी परेशानी में नहीं पड़ेंगे. गरीबों को उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए गृहणी सुविधा योजना का भी विमोचन किया गया हैं जिसमे एलपीजी संबंधित लाभ प्रदान किये जायेंगे.

अन्य पढ़े

  1. Samagra Shiksha Abhiyan Scheme
  2. सुपर 100 स्कीम हरियाणा [फ्री कोचिंग] 
  3. हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
  4. प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना

Leave a Comment