ई-श्रम कार्ड 2023 (e Shramik Card) रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड, CSC, लॉगिन eshram.gov.in

ई-श्रम पोर्टल कार्ड डाउनलोड 2023, (क्या है, कैसे बनाएं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सीएससी लॉग इन, लाभार्थी, फायदे, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, अधिकारिक लिंक, हेल्पलाइन नंबर, अंतिम तिथि, लाभ) [e-SHRAM Portal in Hindi] (Online Registration, Apply, Login, CSC Beneficiaries, Eligibility, Documents, Application, Official Links, Helpline Number, Last Date, e shram Card benefit, List)

श्रमिक कौन होते हैं ये तो सभी जानते हैं, इनका काम भले ही छोटा हो लेकिन इनके बिना आज के एमी में कोई भी काम संभव नहीं है. ऐसे में उन्हें सम्मान देना एवं उन्हें नई पहचान देना बहुत आवश्यक है. इसलिए केंद्र सरकार द्वारा देश के श्रमिकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है. इसका लाभ ऐसे श्रमिक उठा सकेंगे जोकि असंगठित क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं. इसका लाभ लेने के लिए श्रमिकों को इसमें खुद को रजिस्टर करना होगा. वे इसमें किस तरह से रजिस्टर कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी आपको हम यहाँ इस लेख में देने जा रहे हैं. कृपया करके इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

e shram portal in hindi

Table of Contents

ई श्रम कार्ड 2022 (e Shram Card 2022)

पोर्टल का नामई-श्रम पोर्टल
लांच किया गयाकेन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव जी द्वारा
घोषणा की गईप्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा
लांच तारीखअगस्त, 2021
लाभार्थीदेश के मजदूर
लाभदेश के मजदूरों को नई पहचान देना
अधिकारिक लिंकesharm.gov.in
हेल्पलाइन नंबर14434

ई-श्रम पोर्टल उद्देश्य (e Shram Portal Objective)

देश के श्रमिकों को खास कर असंगठित क्षेत्र से संबंध रखने वाले श्रमिकों को नई पहचान देने के लिए और साथ ही उनका डेटाबेस रिकॉर्ड करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया पोर्टल है. जिसका लाभ देश के श्रमिक उठाएंगे.

ई-श्रम कार्ड के लाभ (e shram card benefits)

श्रमिकों को लाभ :-

इस पोर्टल की शुरुआत करके केंद्र सरकार श्रमिकों का उत्थान करना चाहती है, जिसके लिए कई योजनायें शुरू की जाएगी. जोकि कामगार श्रमिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए होगी.

कैटेगरी के अनुसार श्रमिकों को बांटा जायेगा :-

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये ई-श्रम पोर्टल में श्रमिकों का सारा रिकॉर्ड डालकर सुरक्षित किया जायेगा. और ये रिकॉर्ड श्रमिकों की कैटेगरी के अनुसार होगा, कि श्रमिक किस क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

कुल श्रमिक :-

इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केंद्र सरकार ने कुल श्रमिकों की संख्या 38 करोड़ बताई है. इसमें रजिस्टर हो जाने के बाद सरकार को उनका सही आंकड़ा मिलेगा, कि कितने श्रमिक किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं.

यूनिक नंबर :-

इस पोर्टल में रजिस्टर करने के बाद लाभार्थी श्रमिकों को 12 अंक का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भी प्रदान किया जायेगा. और इसमें श्रमिकों का सारा डेटाबेस होगा.

ई-श्रम कार्ड :-

जिस तरह से श्रमिकों का श्रम विभाग में रजिस्टर करने पर उन्हें श्रम कार्ड दिया गया है. ठीक उसी तरह से इस ई-श्रम पोर्टल में रजिस्टर करने के बाद श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा. और यह कार्ड पूरे देश में लागू होगा, यानि की इसका इस्तेमाल देश के किसी भी राज्य में किया जा सकेगा.

योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी :-

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये ई – श्रम पोर्टल की खास बात यह है कि श्रमिकों के लिए जो भी योजनायें चल रही है या जो भी आने वाले समय में आयेंगी. उन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में अब श्रमिकों को आसानी होगी. क्योकि इसका लाभ वे केवल इस पोर्टल में खुद को रजिस्टर करके प्राप्त कर सकते हैं.

ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन पात्रता (e Shram Portal Card Eligibility)

देश के श्रमिक :-

इस पोर्टल में रजिस्टर करने के लिए देश के श्रमिक को पात्र बनाना गया है. यानि कि इसमें देश के सभी श्रमिक चाहे वह असंगठित क्षेत्र से हो या संगठित क्षेत्र से हो सभी इसमें पात्र होंगे.

अन्य लोग :-

इस पोर्टल में रजिस्टर करके लाभ प्राप्त करने का अधिकार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले व्यक्ति, घरेलू कामगार, गिग एवं प्लेटफॉर्म वर्कर्स, खेतीहर मजदूर, असंगठित क्षेत्र के अन्य मजदूर आदि को भी दिया जा रहा है.

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन दस्तावेज (e Shram Card Document)

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ

ई-श्रम पोर्टल अधिकारिक लिंक (e Shram Portal)

केंद्र सरकार के द्वारा ई-श्रम पोर्टल को लांच कर दिया गया है, और इसके लिए श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस पोर्टल में श्रमिकों को खुद को रजिस्टर करने के लिए उन्हें अधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद वे इसमें ऑनलाइन खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.

ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन (e Shram Card Registration Online Apply)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :-

  • इस पोर्टल में खुद को रजिस्टर करके इसका लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको ‘Register on e-Shram’ की लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है और नया पेज ओपन हो जायेगा.
  • फिर इसमें आपको self registration वाले ब्लॉक में अपना आधार कार्ड नंबर इंटर करना होगा, इसके साथ ही इसमें कैप्चा कोड डालकर अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा.
  • फिर इसके बाद अगले पेज में आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी जो भी वहां पूछी जाएगी, जैसे आपका नाम, पेशा, प्रकार, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल एवं परिवार की जानकारी आदि.
  • ये सभी जानकारी भरने के बाद वे अंत में रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपने आपको रजिस्टर करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन :-

  • ऐसे मजदूर जोकि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं, वे अपने पास के सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर खुद का पंजीकरण करा सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें वहीं पर यूनिक अकाउंट नंबर प्रदान हो जायेगा साथ ही ई-श्रम कार्ड भी वे वहीँ से प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक भी किया जायेगा.

ई श्रम कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें (e Shram Card PDF Download)

  • सर्वप्रथम आप ई श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करिये जिससे आप सीधा ई श्रम कार्ड के ऑफिशियल पोर्टल अथवा वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
  • वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। वहां पर आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन सेक्शन के नीचे कुछ जानकारियों को भरने के लिए कहा जाएगा उसे भरना है.
  • इसमें पहले वाले बॉक्स में आपको अपने आधार कार्ड के नंबर को डालना है, उसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भी दिए हुए बॉक्स में भर देना है और नीचे जो आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं उसमें आपको No के विकल्प को choose करना है।
  • अब आपको send OTP की बटन को दबा देना है।
  • अब आपके फोन नंबर के ऊपर 6 अंको का एक ओटीपी आएगा, उसे आप को अपनी स्क्रीन पर जहां पर enter OTP लिखा है, उस वाले बॉक्स में डाल लेना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही submit वाली बटन को दबा देना है।
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर जहां पर अपना Aadhar card number डालने के लिए कहा जा रहा है, वहां पर अपने आधार कार्ड के नंबर को डाल देना है। इसके बाद नीचे जो बॉक्स दिया है, उसे चेक मार्क कर दें और फिर दिखाई दे रही submit वाली बटन को दबा देना है। ऐसा करने पर फिर से आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा उसे तय जगह में डाल दें और फिर Validate की बटन दबा दें।
  • इतनी प्रक्रिया जब आप पूरी कर लेंगे तब आप यह देखेंगे कि आपकी स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड में जो फोटो है वह दिखाई दे रही है, साथ ही अन्य जानकारियां भी दिखाई दे रही है।
  • अब सबसे आपको अपडेट प्रोफाइल और डाउनलोड यूएएन कार्ड, इस प्रकार दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से आपको डाउनलोड यूएएन कार्ड वाले ऑप्शन को दबा देना है। इतना करने पर आपकी स्क्रीन पर आपका ई श्रम कार्ड ओपन हो करके आ जाएगा।
  • अब ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड यूएएन कार्ड वाली बटन को फिर से दबाना है।
  • बस इतनी प्रक्रिया पूरी करते ही आपका ई-श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप पीडीएफ ओपनर में ओपन करके देख सकते हैं।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के अन्य विकल्प (e Shram Card Download Other Option)

आप e श्रम कार्ड को निम्न तरीके से भी डाउनलोड कर सकते हैं-

यूएएन नंबर से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करें (Download e Shram Card UAN Number)

आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि अभी तक गवर्नमेंट ने यूएएन नंबर से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा चालू नहीं की है। वर्तमान में आप अपने फोन नंबर और आधार कार्ड के जरिए ही ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। गवर्नमेंट जैसे ही यूएएन नंबर की सहायता से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताएगी वैसे ही उसे हम इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड एप्प (E Shram Card APK Download)

  1. बता दें कि अगर आप खुद से ही श्रम कार्ड को बनाना चाहते हैं तो इसके लिए एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं, इस एप्प का नाम है ‘ई श्रम कार्ड 2021-22 एप्प’ जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. आपको उस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है।
  3. इंस्टॉल करने के बाद जब आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे, तब एप्लीकेशन के अंदर आपको ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन, ई श्रम कार्ड डाउनलोड और ई श्रम कार्ड सुधार जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे.
  4. इनमें से आप अपनी समस्या के हिसाब से ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं और उसे हल कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड फिंगरप्रिंट से (E Shram Card Download By Fingerprint)

  1. ऐसे लोग जो अपने फिंगरप्रिंट की सहायता से श्रम कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने घर के आस-पास स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा।
  2. वहां पर जाने के बाद आपको वहां पर बैठे हुए कर्मचारी से अपने आधार नंबर और अपने फोन नंबर को बताना होगा।
  3. अब आपको अपने फिंगर का स्कैन करने के लिए फिंगरप्रिंट डिवाइस पर अपने हाथों की किसी भी एक उंगली को रखना है। ऐसा करने पर श्रम कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  4. इसके बाद आपको दुकान वाले से उसे अपने व्हाट्सएप पर भेज देने के लिए कहना है।
  5. इस प्रकार आपको अपना E Shram Card मिल जाएगा। आप चाहे तो दुकान वाले से श्रम कार्ड का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं जो कि डॉक्यूमेंट के फॉर्म में होगा।

ई श्रम कार्ड सर्टिफिकेट डाउनलोड करें (E Shram Card Certificate Download)

बता दे कि ई श्रम कार्ड को ही ई श्रम सर्टिफिकेट कहते हैं. और यह सर्टिफिकेट जिस प्रकार हमारा आधार कार्ड होता है, उसी प्रकार होता है। इसके ऊपर आपका खुद का नाम, आपकी डेट ऑफ बर्थ, आपका जेंडर और आपकी फोटो प्रिंट होती है, साथ ही इसमें 12 अंकों का एक नंबर भी होता है जिसे यूएएन नंबर कहा जाता है। इस कार्ड के पीछे की साइड में आपके पिता या फिर पति का नाम, आपके घर का पूरा एड्रेस और क्यूआर कोड भी होता है। आर्टिकल में हमने आपको जो तरीका बताया है, उसे करके आप आसानी से ई श्रम कार्ड सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड पीडीएफ (E Shram Card Download PDF in Hindi)

अधिकतर ऑनलाइन ई श्रम कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में ही डाउनलोड होता है और इसका तरीका हमने आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर दिया है। ऊपर दिए गए तरीके को करके आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर के माध्यम से ई श्रम कार्ड को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तो फिर प्रिंटर की सहायता से उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड राज्य स्तर पर (E Shram Card Download State Wise)

ई श्रम कार्ड स्टेट वाइज डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई और अन्य प्रक्रिया नहीं है. आप गवर्नमेंट की ई श्रम रजिस्टर करने की ही अधिकारिक वेबसाइट इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने में आने वाली परेशानियाँ (Problem Faced in Downloading e Shram Card)

कई बार ऐसा होता है कि जब आप ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर रहे हो तो विभिन्न समस्याएं सामने आपके आ जाती है, और आप इसे डाउनलोड नहीं कर पाते हैं यहां हम आपको कुछ ऐसी ही समस्याओं के हल बताएँगे जो अक्सर ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करने में आ सकती है.  

ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने पर फोटो नहीं आ रही है

  • कई लोगों की यह समस्या है कि उनका श्रम कार्ड तो बन गया है परंतु उसमे फोटो नहीं दिखाई दे रही है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर में चले जाना है।
  • उनके पास जाकर आपको अपनी समस्या बतानी है। इसके बाद वह आपके फोन नंबर और आधार कार्ड के जरिए आपके ई श्रम कार्ड को अपडेट कर देंगे।
  • इसके बाद आप यह देखेंगे कि आपके ई श्रम कार्ड में आपकी फोटो दिखाई देने लगेगी।

E Shram Card Download नहीं हो रहा है क्या करूँ

  1. हमने जो ऊपर तरीका आपको बताया है, अगर उसकी मदद से आप ई श्रम कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो इसे पाने के लिए आपको अपने फोन नंबर और अपने आधार कार्ड लेकर अपने घर के आस-पास में जो CSC सेंटर है या फिर साइबर कैफे है, वहां पर जाना है और उनसे श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहना है।
  2. इसके बाद वह आपके आधार कार्ड नंबर और फोन नंबर के साथ कुछ आवश्यक प्रक्रिया करेंगे और 2 मिनट के अंदर ही वह श्रम कार्ड डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंट आउट दे देंगे।

फोटो वाला ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  1. इसके लिए सीधा आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको सर्च बॉक्स मे ई श्रम कार्ड लिखना है और उसके बाद सर्च कर देना है।
  2. अब जो पहली वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर आपको दिखाई दे रही है, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और अंदर पहुंच जाने के बाद आपको Register on E shram वाले ऑप्शन को दबा देना है।
  3. इसके बाद आपको अपने फोन नंबर को डालना है और सेंड ओटीपी को दबाना है और जो ओटीपी आपको मिला है, उसे वेरीफाई कर देना है।
  4. इसके बाद आपको अपने आधार नंबर को डालना है और फिर से प्राप्त हुए ओटीपी को वेरीफाई कर देना है।
  5. ऐसा करने पर आपको अपनी स्क्रीन पर ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करने पर आपका E Shram कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

ई-श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर (e Shram Portal (Card) Toll-Free Helpline Number)

केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जोकि 14434 है. यदि किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन करने में या फिर अन्य कोई भी प्रकार की शिकायत करने में परेशानी होती है तो उनके लिए सरकार ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

इस तरह से ई-श्रम पोर्टल में श्रमिक खुद को रजिस्टर करके योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसान तरीका प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ जोकि जल्द ही शुरू होगी भी इसी के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा.

FAQ

Q : ई-श्रम पोर्टल कब लांच किया गया है?

Ans : 26 अगस्त

Q : ई-श्रम पोर्टल को किसने लांच किया?

Ans : केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने.

Q : ई-श्रम पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य क्या है?

Ans : देश के श्रमिकों को नई पहचान देना.

Q : ई-श्रम पोर्टल का लाभ लेने के लिए कौन कौन पात्र है?

Ans : संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ ही कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले व्यक्ति, घरेलू कामगार, गिग एवं प्लेटफॉर्म वर्कर्स, खेतीहर मजदूर, असंगठित क्षेत्र के अन्य मजदूर आदि.

Q : ई-श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans : ऑनलाइन लिंक में जानकर खुद को रजिस्टर करना होगा.

Q : ई-श्रम पोर्टल में क्या ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते हैं?

Ans : जी हां आप अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Q : ई श्रम कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है तो क्या करें?

Ans : आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर के अपने आधार नंबर और फोन नंबर की सहायता से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करवा करके प्राप्त कर सकते हैं।

Q : फोटो वाला ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

Ans : ऊपर जो प्रक्रिया बताई है, उसी के जरिए आप फोटो वाला ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : ई श्रम कार्ड एप्प डाउनलोड कैसे करें?

Ans : आपको बस नेट पर जा करके ई श्रम कार्ड एपीके लिखना है। इसके बाद जो वेबसाइट आएगी, उसे ओपन करके आपको एपीके डाउनलोड कर लेनी है।

Q : ई श्रम कार्ड सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

Ans : ऊपर दिए गए तरीके को करके आप ई श्रम कार्ड सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Q : ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने का चार्ज क्या है?

Ans : अगर आप खुद से करते हैं तो कुछ भी नहीं और अगर साइबर सेंटर वाले से करवाते हैं तो ₹50 ।

Q : श्रम कार्ड डाउनलोड करवाने के लिए क्या चाहिए?

Ans : आधार और आधार से जुड़ा होगा फोन नंबर तथा इंटरनेट कनेक्शन

Q : श्रम कार्ड बनवाने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans : https://register.eshram.gov.in

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment