गांव की बेटी योजना मध्यप्रदेश 2023, ऑनलाइन फॉर्म (Gaon ki Beti Yojana MP in Hindi)

गांव की बेटी योजना मध्यप्रदेश 2022-23, फॉर्म कैसे भरें, कब शुरू हुई, नियम, अंतिम तिथि, पात्रता, अधिकारिक वेबसाइट, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन, टोल फ्री नंबर (Gaon ki Beti Yojana MP in Hindi) (Form, Rule, Scholarship Last Date, Application Form PDF, Kya Hai, Kaise Bharen, Online Form, Download, Registration, Eligibility, Documents, Helpline, Toll free Number)

भारत के ग्रामीण इलाकों में ऐसे कई परिवार हैं, जो आर्थिक तौर पर काफी कमजोर है। इसलिए ऐसे परिवारों की बेटियां सही प्रकार से अपनी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती है। ऐसी कन्याओं की शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार ने कमर कस ली है। मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने हेतु एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर दी गई है जिसका नाम गांव की बेटी योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत मुख्य तौर पर मध्यप्रदेश राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवारों की बेटियों को लाभ दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत सरकार ने गांव के इलाकों में रहने वाली बेटियों को छात्रवृत्ति देने का मन बनाया है। इस प्रकार से अगर आप भी ग्रामीण इलाके में रहती हैं तो आपको अवश्य ही इस योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस पेज पर हम जानेंगे कि “एमपी गांव की बेटी योजना क्या है” और “एमपी गांव की बेटी योजना में आवेदन कैसे करें।”

mp gaon ki beti yojana

Table of Contents

गांव की बेटी योजना मध्यप्रदेश 2022-23 (Gaon Ki Beti Yojana MP)

योजना का नामगांव की बेटी योजना
किसने आरंभ कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थी    गांव की बेटियां
उद्देश्य     उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना।
साल  2022
राज्य मध्य प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटscholarshipportal.mp.nic.in
हेल्पलाइन नंबर1800-233-1626

एमपी गांव की बेटी योजना क्या है (What is Gaon ki Beti Yojana MP)

इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश राज्य के उच्च शिक्षा डिपार्टमेंट के द्वारा की गई है। योजना के अंतर्गत सरकार ने कहा है कि वह मध्यप्रदेश राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। लड़कियों को छात्रवृत्ति हर महीने दी जाएगी। छात्रवृत्ति की रकम सरकार के द्वारा प्रतिमाह ₹500 रखी गई है। योजना के अंतर्गत सरकार ₹500 हर महीने की दर से 10 महीने तक प्रति साल छात्रवृति देगी।

बता दे कि गांव की ऐसी छात्रा जिन्होंने 12वीं क्लास की एग्जाम को फर्स्ट डिविजन के साथ पास किया है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा फायदा दिया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राओं को किसी भी गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर काटने की भी बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। क्योंकि छात्रा स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर इस योजना की लाभार्थी बन सकती है। इस प्रकार से छात्राओं के समय और पैसे दोनों की ही बचत होगी और उन्हें योजना का डायरेक्ट तौर पर फायदा प्राप्त होगा। योजना का लाभार्थी बनने के लिए छात्राओं को अपनी समग्र आईडी दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

एमपी गांव की बेटी योजना उद्देश्य (MP Gaon ki Beti Yojana Objective)

इस योजना की शुरुआत मुख्य तौर पर मध्यप्रदेश राज्य में ग्रामीण इलाकों में रहने वाली ऐसी लड़कियों के लिए की गई है जो छात्राएं हैं और जिनके द्वारा 12वीं क्लास की परीक्षा को फर्स्ट डिवीजन के साथ पास कर लिया गया है। सरकार का कहना है कि वह इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को हर महीने ₹500 छात्रवृत्ति के तौर पर देगी, जिसकी वजह से 12वीं क्लास को पास कर चुकी छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगी और छात्रवृत्ति के अंतर्गत प्राप्त हुए पैसे का इस्तेमाल अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर सकेंगी। इस प्रकार से जब छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान होगी तो वह अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किसी और के सामने हाथ फैलाने से भी बचेंगी और छात्राओं के माता-पिता भी उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे मध्यप्रदेश राज्य में लड़कियों की शिक्षा दर में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखी जाएगी और छात्राएं भी अपने सपनों की मंजिल को पाने के लिए प्रोत्साहित होंगी।

एमपी गांव की बेटी योजना लाभ/विशेषताएं (MP Gaon ki Beti Yojana Key Features)

  • साल 2022 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजना को मध्यप्रदेश राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली बालिकाओं के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे ही बालिकाओं को लाभ दिया जाएगा जो एमपी राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहती हैं और विद्यालय में पढ़ाई करती हैं।
  • योजना के अंतर्गत 12वीं क्लास की बोर्ड की एग्जाम को फर्स्ट डिवीजन के साथ जिन लड़कियों ने पास किया है उन्हें सरकार छात्रवृत्ति देगी।
  • छात्रवृत्ति के तौर पर सरकार हर महीने ऐसी लड़कियों को ₹500 डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में प्रदान करेगी।
  • योजना में आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इसलिए लड़कियों को योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी गवर्नमेंट ऑफिस में जाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
  • योजना का लाभ ऐसी ही लड़कियों को मिलेगा जो इस योजना में आवेदन करेंगी और जिनका सिलेक्शन लाभार्थी के तौर पर होगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी छात्राओं को अपनी समग्र आईडी को दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
  • योजना का लाभ 12वीं क्लास को फर्स्ट डिवीजन के साथ पास कर चुकी हर छात्रा ले  सकेगी। इसमें जाति, धर्म का कोई भी बंधन नहीं है।

एमपी गांव की बेटी योजना पात्रता (MP Gaon ki Beti Yojana Eligibility)

  • इस योजना में एमपी राज्य की परमानेंट निवासी छात्रा ही आवेदन कर सकेंगी।
  • योजना में आवेदन करने के लिए छात्रा का एमपी राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहना जरूरी है।
  • योजना में वही छात्राएं आवेदन कर सकेंगी, जिन्होंने 12वीं क्लास की एग्जाम को 60% अथवा उससे अधिक अंकों के साथ पास किया है।

एमपी गांव की बेटी योजना दस्तावेज (MP Gaon ki Beti Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • समग्र आईडी
  • करंट कॉलेज कोड
  • ब्रांच कोड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

एमपी गांव की बेटी योजना आवेदन (Gaon ki Beti Yojana Online Application Form)

  • मध्यप्रदेश सीएम गांव की बेटी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उपरोक्त वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाने के पश्चात आपको जो स्टूडेंट लॉगइन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको जो रजिस्टर वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर के आएगा, जिसमें आपको आवेदक का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारियों को उनकी निर्धारित जगह में दर्ज करना है।
  • उपरोक्त सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें और जो ओटीपी प्राप्त हुआ है उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से इस पोर्टल पर आपका अकाउंट बन जाता है। अब कुछ देर में पेज रिफ्रेश होगा। उसके बाद आपको नीचे आना है और जो गांव की बेटी योजना वाला लिंक दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से एक एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आएगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको जो अपलोड डॉक्यूमेंट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मांगे जा रहे सभी दस्तावेज को डिजिटल प्रारूप में स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अब आपको एक सादे पन्ने पर अपने सिग्नेचर करने हैं अथवा अंगूठे का निशान लगाना है और उसे भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • अब सबसे नीचे आपको जो सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही है, उसी बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर दी जाती है तब आपका मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना में आवेदन पूरा हो जाता है।
  • अब योजना से संबंधित जो भी जानकारी होगी, वह आपको अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर पर समय-समय पर प्राप्त होती रहेगी।

एमपी गांव की बेटी योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना के बारे में हमने सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दे दी है। हमने आपको बताया कि आप कैसे एमपी गांव की बेटी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह भी बताया कि आपको इस योजना के अंतर्गत कितना फायदा प्राप्त होगा। अगर इसके बावजूद आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप गांव की बेटी योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, तो आप गांव की बेटी योजना के टोल फ्री नंबर 1800-233-1626 पर संपर्क कर सकते हैं‌।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : गांव की बेटी योजना कौन से राज्य में चल रही है?

Ans : मध्यप्रदेश

Q : मध्यप्रदेश गांव की बेटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Q : गांव की बेटी योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans : 1800-233-1626

Q : एमपी गांव की बेटी योजना के तहत छात्रवृत्ति की रकम कितनी है?

Ans : हर महीने ₹500

Q : एमपी गांव की बेटी योजना के तहत छात्रवृत्ति कब तक दी जाएगी?

Ans : हर साल 10 महीने

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment