हरियाणा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2023:पंजीयन फॉर्म

हरियाणा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2023 Haryana Atal Kisan Mazdoor Canteen Yojana 2023, पात्रता नियम, भोजन की थाली कीमत, लिस्ट, दस्तावेज, पंजीयन आवेदन, पोर्टल, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा सरकार नेम किसान मजदूरों के लिए अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2021 प्रारंभ की है। यह योजना 2020 में फरवरी के महीने में 5 मंडियों में चालू की गई थी जिसके बाद इसका दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार गरीब किसानों को 10 रुपए की राशि में खाना उपलब्ध कराते हैं। जगह जगह मजदूरों को खाना उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन खोली जाती है जो पहले 5 मंडियों में थी और अब वह योजना अन्य 6 जिलों में भी चालू हो गई है।

अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2022

हरियाणा राज्य में सरकार ने यह योजना साल 2020 में चालू की थी जिसके बाद साल 2021 आते आते यह योजना लगभग 25 स्थानों पर चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 25 अलग-अलग स्थान पर कैंटीन खोल दी गई है जहां पर किसान मजदूरों को कैंटीन में मात्र 10 रुपए में भोजन की प्राप्ति होती है।

नामहरियाणा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2021
घोषितIncumbent Manohar Lal Khattar
लाभार्थियोंहरियाणा के किसान/ मजदूर
पंजीकरण की प्रारंभ तिथिNA
पंजीकरण की अंतिम तिथिNA
फायदागरीब किसानों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए
उद्देश्यगरीब किसानों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए
आधिकारिक साइटNA

अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना में पंजीकरण के लिए योग्यता

मुख्य रूप से यह हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के राज्य में रहने वाले किसान मजदूरों के लिए ही प्रारंभ की गई है इसलिए गरीब लोगों को ही इसका लाभ मिले यही हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

अटल किसान मजदूर कैंटीन की सूचि

हरियाणा सरकार की अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना के अंतर्गत नए 6 जिलों में इसकी स्थापना की गई है जिसकी पूरी सूची नीचे दी गई है।

  • सिरसा
  • फतेहाबाद का टोहाना
  • रेवाड़ी
  • करनाल का घरौंदा
  • रोहतक
  • कुरुक्षेत्र का थानेसर

अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2021 में पंजीकरण प्रक्रिया (आवेदन फॉर्म)

इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा यह योजना गरीब किसानों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जारी की गई है। क्योंकि हरियाणा में ऐसे बहुत से गरीब किसान मजदूर हैं जो दिनदहाड़े ही अपने घर से निकल जाते हैं उसके बाद उन्हें अपने भोजन की भी सुध बुध नहीं रहती है। ऐसे ही मजदूरों के लिए हरियाणा सरकार ने जगह-जगह पर मजदूर कैंटीन खोलकर उनकी सहायता की है ताकि वह कम पैसों में भी अच्छा भोजन प्राप्त कर सकें। यह योजना पूरे राज्य में चला दी गई है जिसके लिए किसी भी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती।

अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2021 की विशेषताएं

अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना 2021 की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं जिनकी पूरी सूची नीचे दी गई है:-

  • इस योजना के तहत गरीब किसानों को राज्य सरकार मात्र 10 रुपए में भोजन प्रदान करती है।
  • जैसा कि ऊपर बताया गया है कि अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना का शुभारंभ राज्य के 6 जिलों में भी कर दिया गया है।
  • सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रत्येक कैंटीन में भोजन में पोषण एवं भोजन की साफ-सफाई की पूरी जांच की जाती है।
  • इस योजना के तहत मुख्य लाभार्थी गरीब किसान एवं मजदूर हैं।
  • कैंटीन में बनने वाले भोजन किए जाने वाले पूरे भोजन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
  • कृषि अधिकारियों के अनुसार लगभग 6 लाख रुपए से अधिक की राशि अटल किसान मजदूर कैंटीन में लगाई जा चुकी है।
  • इस योजना में स्थापित की गई प्रत्येक कैंटीन में रोज 300 से ज्यादा लोग भोजन करते हैं।
  • कैंटीन में भोजन के रूप में दी जाने वाली थाली में तवा रोटी, चावल, दाल फ्राई, मौसमी सब्जियां और पानी की व्यवस्था की जाती है।
  • अटल किसान मजदूर कैंटीन में गैस बर्नर, चिमनी, डीप फ्रीजर, वाटर कूलर सहित सभी सामग्रियां उपस्थित हैं।

हरियाणा सरकार के इस कार्य की वजह से हरियाणा में रहने वाले बहुत सारे मजदूरों को कम पैसों में अच्छा खाना मिल जाता है जिससे उनकी सेहत पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना के तहत 2020 में करनाल, पंचकूला, भिवानी, फतेहाबाद और नूह में कैंटीन खोली गई थी जिसके बाद अब 2021 में नए छह स्थानों पर कैंटीन खोली गई। इन सब की वजह से काफी सारे मजदूरों एवं किसानों को भरपूर पोषक भोजन मिल रहा है।

अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना FAQ

Q- अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना का शुभारंभ कब हुआ था?

A- फरवरी 2020 में

Q- क्या अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना से संबंधित कोई अधिकारिक वेबसाइट है?

A- नहीं

Q- अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना का लाभ किसको अधिक प्राप्त होगा?

A-  हरियाणा के किसानों व मजदूरों को

Q- हरियाणा राज्य में अब कितने स्थानों पर कैंटीन खोली जा चुकी है?

A- 25

Q- अटल किसान मजदूर कैंटीन में एक थाली कितने रुपए की है?

A- 10 रुपए

Other Links

Leave a Comment