हरयाणा चारा बिजाई योजना 2023 ( लाभ, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख, आर्थिक सहायता राशि,) Chara Bijai Yojana Haryana ( helpline number, last date, how to apply registration, eligibility criteria, list, status, Benefits, beneficiaries, application form, official website, portal, documents, amount )
हरियाणा गवर्नमेंट के द्वारा हरियाणा राज्य के ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए चारा बिजाई योजना को चालू किया गया है जो चारा उगाने का काम करते हैं। गवर्नमेंट का प्रयास है कि जो लोग हरियाणा राज्य में रहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वह और भी चारा उगाने के लिए प्रोत्साहित हो। हरियाणा गवर्नमेंट ने अपनी योजना को चारा बिजाई योजना का नाम दिया है।
इस योजना का फायदा किसानों को सही प्रकार से प्राप्त हो सके, इसके लिए गवर्नमेंट ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का रास्ता चुना है। यानी की योजना की सहायता राशि डायरेक्ट किसानों को अथवा चारा उगाने वाले लोगों को उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी, जिससे बिचौलियों को पैसे खाने का मौका ही प्राप्त नहीं होगा।
Table of Contents
हरियाणा चारा बिजाई योजना 2023
योजना का नाम: | चारा बिजाई योजना |
राज्य: | हरियाणा |
लाभार्थी: | चारा उगाने वाले किसान/पशु पालक |
टोल फ्री नंबर: | ज्ञात नहीं |
ऑफिशियल वेबसाइट: | ज्ञात नहीं |
एप्लीकेशन मोड: | अभी जारी नहीं हुआ। |
हरियाणा में खेती करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है, साथ ही ऐसे लोगों की भी संख्या ज्यादा है, जो पशुपालन का काम करते हैं। पशुओं को पालने के लिए उन्हें चारा देना पड़ता है।
इसलिए हरियाणा में कई लोग चारा उगाने का काम भी करते हैं। इन्ही चारा उगाने वाले लोगों को आर्थिक सहारा देने के लिए हरियाणा गवर्नमेंट ने एक कल्याणकारी योजना को हरियाणा राज्य में चालू किया है।
इस योजना के अंतर्गत गवर्नमेंट ने ऐसा सिस्टम किया है कि, जो किसान चारा उगाते हैं उन्हें प्रति एकड़ पर ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी और यह पैसे डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे, ताकि किसानों को पूरे के पूरे ₹10,000 प्राप्त हो सके और वह अपना आगे का काम कर सकें।
इस योजना की घोषणा करते हुए हरियाणा के कृषि एवं कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि देने के लिए डीबीटी सिस्टम का पालन किया जाएगा।
हरियाणा चारा बिजाई योजना का उद्देश्य
इस योजना को भी खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए चालू किया गया है, जो किसानी का काम करते हैं या फिर पशुपालन का काम करते हैं और आप यह बात जानते हैं कि हमारे भारत देश में ऐसे लोगों की आबादी काफी ज्यादा है, जो किसानी और पशुपालन का काम करते हैं।
कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो खेती भी करते हैं साथ ही पशु पालने का काम भी करते हैं और पशुओं को उचित पोषण प्राप्त हो सके, इसके लिए वह चारा पैदा करने का काम करते हैं।
क्योंकि चारा खाने पर पशु अधिक दूध पैदा करते हैं। इसीलिए ऐसे किसानों और लोगों को फायदा देने के उद्देश्य के साथ इस योजना को हरियाणा में चालू किया गया है, ताकि किसानों को आर्थिक सहायता मिलने पर वह चारा उगाने के लिए और भी ज्यादा प्रोत्साहित हो और आर्थिक सहायता मिलने के बाद अच्छी क्वालिटी के बीज अधिक मात्रा में खरीद सके।
हरियाणा चारा बिजाई योजना की विशेषताएं/लाभ
• इस योजना का मुख्य तौर पर लाभ खेती करने वाले और पशु पालन करने वाले लोगों को मिलेगा।
• योजना के अंतर्गत हर एकड़ पर ₹10000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
• 10000 की आर्थिक सहायता dvt के जरिए डायरेक्ट किसानों को अपने बैंक अकाउंट में मिलेगी।
• आर्थिक सहायता बैंक अकाउंट में मिलने की वजह से बिचौलिए भ्रष्टाचार नहीं कर सकेंगे अथवा किसानों के पैसे का गमन नहीं कर सकेंगे।
• आर्थिक सहायता प्राप्त होने की वजह से किसान अच्छी क्वालिटी के चारा के बीज खरीद सकेंगे और अधिक मात्रा में चारा की पैदावार कर सकेंगे।
• अच्छी क्वालिटी का चारा पैदा होने से पशुओं के दूध की मात्रा भी बढ़ेगी और दूध में फैट भी ज्यादा होगा, जिससे किसानों को दूध बेचने पर अधिक फायदा प्राप्त होगा।
• योजना का फायदा ऐसे ही लोगों को मिलेगा, जो गौशाला के आस-पास चारा ऊगा करके आपसी सहमति से गौशाला को चारा देंगे।
• इस योजना से चारा उगाने वाले लोगों को फायदा होगा ही साथ ही गौशाला को भी फायदा होगा।
• योजना की वजह से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए दस्तावेज
• आधार कार्ड की फोटो कॉपी
• बैंक अकाउंट की पासबुक
• रंगीन फोटो
• ईमेल आईडी
• फोन नंबर
• खेती के डॉक्यूमेंट
• गौशाला का सर्टिफिकेट
हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए पात्रता
• योजना में सिर्फ हरियाणा के निवासी अप्लाई कर सकते हैं।
• ऐसे व्यक्ति योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं जो गौशाला के आसपास स्थित जमीन में चारा उगाते हैं और जिनकी गौशाला के साथ सहमति बनी हुई है।
• योजना के लिए व्यक्ति के पास अगर सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तभी वह पात्रता रखेगा।
हरियाणा चारा बिजाई योजना आवेदन प्रक्रिया (Chara Bijai Yojana Haryana Registration)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना को 10 मई को चालू करने की घोषणा की गई है। इसीलिए अभी तक गवर्नमेंट ने इस योजना में कैसे अप्लाई किया जा सकता है अथवा योजना का फायदा कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं बताई है, ना ही कोई भी नोटिफिकेशन जारी की गई है।
इसलिए अभी हम आपको इस योजना में अप्लाई कैसे कर सकते हैं, यह बता पाने में असमर्थ है। जैसे ही गवर्नमेंट एप्लीकेशन की प्रक्रिया जारी करती है, वैसे ही आपको उसकी जानकारी इस आर्टिकल में अपडेट करके दे दी जाएगी।
हरियाणा चारा विजाई योजना हेल्पलाइन नंबर (Chara Bijai Yojana Haryana Helpline Number)
सरकार नें योजना के तहत अभी कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है। जैसे ही गवर्नमेंट नंबर जारी करेगी, वैसे ही आपको जानकारी इस आर्टिकल में अपडेट करके दे दी जाएगी।
FAQ:
Q: चारा बिजाई योजना कौन से राज्य में चालू की गई है?
Ans: हरियाणा राज्य में
Q: चारा बिजाई योजना के अंतर्गत क्या लाभ होगा?
Ans: प्रति एकड़ पर 10000 की आर्थिक सहायता मिलेगी
Q: चारा बिजाई योजना का फायदा कौन ले सकता है?
Ans: चारा उगाने वाले पशु पालक और किसान
Q: चारा बिजाई योजना में अप्लाई कैसे करें?
Ans: अभी आवेदन की प्रक्रिया जारी नहीं की गई है।
Q: चारा बिजाई योजना की शुरुआत किसने की?
Ans: जेपी दलाल
Other Links –
- हरियाणा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री शतो उद्यमी सारथी योजना हरियाणा
- हरियाणा श्रमिक पंजीकरण अभियान योजना
- सक्षम योजना हरियाणा