हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना 2023, (एयर कंडीशनर योजना) ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना 2023, (एयर कंडीशनर योजना) ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, लाभार्थी, अधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री नंबर [Haryana AC Yojana in Hindi] (Eligibility, Documents, Online Application Web Portal, Beneficiary, Official Website, Toll free Number)

गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि, इसने लोगों की जीना बेहाल कर दिया है। किसी को भी सुकून नहीं है। बस उन लोगों को सुकून है जिनके दफ्तरों में या फिर घर में एसी लगा हुआ है। वो आराम से इस गर्मी का लुफ्त उठा रहे हैं, और अपने घर और दफ्तर में ठाट से जी रहे हैं। लेकिन उन लोगों का क्या जो इस चिलचिल्लाती गर्मी में झुलस रहे हैं। उन्हें तो इस गर्मी का प्रकोप ही जला रहा है। वो तो उस पंखे से भी सुकून की हवा नहीं ले पा रहे हैं वो इतनी धीरे चलता है कि, उसकी हवा भी उन्हें ठंडक नहीं पहुंचा पाती। मगर ऐसा नहीं है कि, उन गरीबों के बारे में कोई नहीं सोचता। विचार हर कोई करता है लेकिन अमल करने वाला एक ही है हरियाणा सरकार जिन्होंने गरीबों की सोचकर एक योजना तैयार की है। जिसके तहत गरीबो के घर भी अब एयर कंडीशनर लगाए जाएगे। सरकार ने इसमें एक स्कीम भी निकाली है जिसके तहत गरीबो को एसी लगवाने के लिए 59% की छूट दी जाएगी। जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना हरियाणा सरकार एयर कंडीशनर योजना का जल्द ही शुभारंभ कर रही है। जिसका आप ऑनलाइन पंजीकरण कराकर अपने घर में एसी लगवा सकते हैं। लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ गरीब लोगों को ही मिलेगा। इस योजना के लिए आप किस तरह आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ कैसे ले सकते हैं आइए आपको बताते हैं।

haryana AC scheme

Table of Contents

हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना 2023

नामहरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना
योजना की शुरूआतहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा निवासी
लाभएसी खरीदने में छूट
योजना को कब किया गया लांचजून 2021
अंतिम तिथि24 अगस्त
टोल फ्री नंबरNA
अधिकारिक पोर्टलNA

हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना विशेषताएं

उद्देश्य :-

इस योजना की शुरूआत करके सरकार उन गरीबों को गर्मी से राहत दिलाना चाहती है जो की गर्मी की तपीश झेल रहे है। क्योंकि आने वाले समय में गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है।

कितने हैं कुल एसी :-

हरियाणा सरकार द्वारा 1.05 लाख एसी हरियाणा में रह रहे गरीबों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि वो भी इस गर्मी से राहत पा सके।

कितनी मिलेगी छूट :-

जिस कंपनी से एसी लिया जाएगा उस कंपनी पर उन लोगों को एमआरपी पर 59% तक की छूट दी जाएगी। पंखे के मूल्य पर लोग अब एसी की हवा खाएंगे और गर्मी से राहत पा जाएगे।

कौन-कौन सी हैं एसी कंपनियां :-

इस योजना में कई कंपनियों को जोड़ा गया है जैसे डेक्कन, ब्लू स्टार और वोल्टास आदि कंपनियों से संपर्क किया गया है।

आखिरी तारीख :-

इस योजना की आखिरी तारीख 24 अगस्त रखी गई है। जो भी इसका इच्छुक है वो इससे पहले जाकर अपने लिए एसी खरीद सकता है।

पुराना एसी की जगह नया एसी :-

हरियाणा सरकार इसके लिए भी एक रास्ता तैयार किया है। जिसके अंतर्गत आप अपने पुराने एसी को बदलकर नया एसी ले  सकते हैं। जिसके कारण उन्हें भी भारी छूट मिलेगी और एसी की खरीद पर हरियाणा सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाएगी।

हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने वाले हरियाण के नागरिको को पहले अपनी पात्रता की जांच करानी होगी।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाण का रहने वाला होना चाहिए।
  • इस योजना का आवेदन कर्ता के पास एसी खरीदने के लिए निर्धारित राशि होनी चाहिए।
  • यदि आप पुराना एसी बदलना चाहते हैं तो आपको उस एसी को लाना होगा।
  • हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट में एसी के दस्तावेज जमा कराने होगे।

हरियाणा डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल
  • मूल निवासी का पहचान पत्र
  • बैंक खाते की सारी जानकारी
  • पुराने बिजली का बिल

हरियाणा एसी योजना के लाभ

  • इस योजना के चलते एसी खरीद वाले लोगों को शहरी क्षेत्र के लोगों ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पुराना एसी बदलने पर और नया एसी लेने पर 8000/- और शहरी क्षेत्र में 4000 /- की छूट दी जाएगी।
  • एसी से बिजली के बिल की बचत के लिए आप लोगों को 3 स्टार एसी दिया जाएगी।
  • एसी में गारंटी की बात करे तों आपको 10 साल की कंप्रेसर की गारंटी और 1 साल की उसके अंदर के पार्ट की गारंटी दी जाएगी।
  • एसी फिट कराने के लिए आपको कोई खर्चा देने की जरूरत नहीं है ये फ्री होगा।

हरियाणा एसी योजना अधिकारिक पोर्टल

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। वहां जाकर आपको इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी जिससे की आप आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हरियाणा एसी योजना आवेदन

  • इस योजना के लिए आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा जिसके अंतर्गत आप इसके भागी बनेगे।
  • इसकी आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है आपको बस वहां जाकर वो जानकारी भरनी है कि आपको एसी खरीदना है या नया लेना है।
  • इस वेबसाइट पर जाकर आप खुद आवेदन कर सकते हैं बस आपको वहां जाकर ‘क्लिक हियर टू रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद वे लॉग इन करें और इस योजना का लाभ प्राप्त करें।

हरियाणा एसी योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

फिलहार इस योजना के लिए अभी कोई भी हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। क्योंकि सरकार अभी लोगों को वेबसाइट के जरिए इस योजना के बारे में बता रही है। जैसे ही इसका टोल फ्री नंबर जारी हो जाएगा आपको इसकी सूचना इसके पोर्टल पर मिल जाएगी। जिसको इस्तेमाल करके भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

FAQ

Q : हरियाणा एसी योजना के अंदर गरीब लोगों को एसी आवेदन के लिए कितने प्रतिशत मिलेगी छूट ?

Ans : इस पर गरीबो को 59% छूट मिलेगी।

Q : ग्रामीण क्षेत्र में नया एसी लेने और पुराने एसी बेचने में कितने प्रतिशत मिलेगी छूट ?

Ans : करीबन 8 हजार की मिलेगी छूट

Q : शहरी क्षेत्र में एसी लिया जाए तो उनको कितने प्रतिशत की छूट मिलेगी ?

Ans : उन्हें करीबन 4 हजार रुपए की छूट मिलेगी।

Q : हरियाणा एसी योजना के तहत कितने स्टार का दिया जाएगा एसी ?

Ans : 3 स्टार का एसी दिया जाएगा ताकि बिजली की बचत हो सके।

Q : किन-किन कंपनियों को दिया गया टेंडर ?

Ans : डेक्कन, ब्लू स्टार और वोल्टास आदि

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment