[मुफ्त] हरियाणा टैबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन Free Tablet रजिस्ट्रेशन, पंजीयन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, अंतिम तिथी (last date) (Haryana Free Tablet Yojana 2023 in Hindi) (Eligibility, Application form)
हरियाणा की राज्य सरकार ने राज्य के सभी छात्रों के लिए मुफ्त में टेबलेट देने की योजना की घोषणा की है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि कोविड-19 की वजह से सभी बच्चों की पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और अगर छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जाए तो हर छात्र के पास कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल फोन नहीं है। इसीलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी स्कूली छात्रों को टेबलेट की सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई है। अगर आप भी हरियाणा राज्य के निवासी हैं और इस योजना के बारे में आपको अभी तक जानकारी नहीं है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको सारी बातें बताने वाले हैं।
सक्षम युवा योजना हरियाणा में लॉग इन कैसे करें, जानिये पूरी प्रक्रिया.
Table of Contents
हरियाणा राज्य के स्कूली छात्रों के लिए टेबलेट सुविधा के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
निःशुल्क टेबलेट का वितरण | हरियाणा राज्य सरकार |
योजना की शुरुआत | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल |
लाभार्थी | कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों को |
योजना का मुख्य उद्देश्य | राज्य के सभी छात्रों को डिजिटल एजुकेशन उपलब्ध कराना |
अधिकारिक वेबसाइट | अभी नहीं है |
टोल फ्री नंबर | अभी नहीं है |
अंतिम तिथि | अज्ञात |
हरियाणा राज्य में छात्रों को निःशुल्क टेबलेट की सुविधा
यहां सबसे पहले जानकारी के लिए बता दें किकोरोनावायरस की वजह से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है और बच्चों की शिक्षा भी इस के प्रकोप से बच नहीं पाई है। कोविड-19 के वायरस से बचने के लिए लगभग 9 महीने से सभी स्कूल बंद हैं और ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है।इसीलिए हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य के सभी छात्रों को मुफ्त टेबलेट की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है ताकि बच्चों की पढ़ाई अब और ना रुके। यह टेबलेटछात्रों के पास उस समय तक रहेंगे जब तक कि उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाएगी।
हरियाणा सरकार ने मेरिट में आने वाले छात्रों के लिए शुरू की सुपर 100 स्कीम जानिए पूरी योजना के बारे में.
हरियाणा राज्य सरकार का फ्री टेबलेट योजना उपलब्ध कराने का उद्देश्य
हरियाणा की राज्य सरकार सभी छात्रों को टेबलेट की सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है जिसका उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई को डिजिटल बनाना है। राज्य के विद्यार्थीडिजिटलशिक्षा तभी ले सकते हैं जब उनके पासस्मार्ट फोन टेबलेट या लैपटॉप हो।तो ऐसे में हरियाणा की राज्य सरकार का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है जिसकी वजह से बच्चों की रुकी हुई शिक्षा दोबारा से शुरू हो सकेगी।
मुफ्त टेबलेट योजना हरयाणा के लिए पात्रता नियम
यहां आपको बता दें कि हरियाणा राज्य के वह सभी छात्र जो कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तकमेंपढ़ते हैं उन्हें मुफ्त टेबलेट की सुविधा दी जाएगी और यह सुविधा केवल उस समय तक ही उन्हें मुहैया कराई जाएगी जिस समय तक उनकी शिक्षा पूरी नहीं होगी। जैसे ही छात्र की पढ़ाई पूरी हो जाएगी उसे टेबलेट वापस करना होगा।साथ ही आपको यह भी बता दें कि निशुल्क टेबलेट की सुविधा सभी वर्गो व श्रेणियों के लिए है क्योंकि सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों को डिजिटल शिक्षाकी सहूलियत प्रदान करना है।
हरियाणा खेल महाकुंभ 2020 का टाइम टेबल जानिए.
टेबलेट में होगी पहले से ही इंस्टॉल डिजिटल लाइब्रेरी
हरियाणा राज्य सरकार छात्रों को जो निशुल्क टेबलेट उपलब्ध कराएगी उस में पहले से ही एक डिजिटल लाइब्रेरी इंस्टॉल होगी।बता दें कि टेबलेटमें पहले से हीकंटेंटप्री-लोडिड होगा और उसमें पुस्तकों के अलावा वीडियो और विभिन्न प्रकार केटेस्ट इत्यादि भीहोंगे।इसप्रकार छात्र इस टेबलेट की सहायता से पढ़ाई करने के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे।
निःशुल्क टेबलेट के लिए कौन अप्लाई कर सकता हैं
- छात्र हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- कैंडिडेट कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक किसी भी एक कक्षा में होना चाहिए।
- सभी श्रेणी और वर्गों के छात्र इस सुविधा के लिए पात्रता रखेंगे।
दुर्गाशक्ति वाहिनी छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना हरियाणा के तहत महिलाओं की की जा रही है मदद.
निशुल्क टेबलेट की सुविधा छात्रों को कैसे दी जाएगी
यहां जानकारी चलिए बता दें कि हरियाणा की राज्य सरकार ने अभी इस योजना की केवल घोषणा की है। इसके लिए सरकार जल्द ही यह अपडेट करेगी कि वह किस प्रकार से छात्रों को इस सुविधा का लाभ देगी। वैसे हमारे अनुसार सरकार सभी छात्रों को उनके स्कूलों के माध्यम से इस सुविधा को उपलब्ध कराएगी।
FAQ
Q : निःशुल्क टेबलेट कौन से राज्य के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा?
Ans : हरियाणा राज्य के।
Q : सभी छात्रों को निःशुल्कटेबलेट देने की योजना किसने बनाई है?
Ans : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने।
Q : हरियाणा राज्य में सभी बच्चों को निःशुल्क टेबलेट किस लिए दिए जा रहे हैं?
Ans : डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए।
Q : निशुल्क टेबलेटका लाभ राज्य के कौन-कौन से छात्र ले सकेंगे?
Ans : कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र।
Q : निः शुल्क टेबलेट की सहूलियत किस वर्ग को दी जाएगी?
Ans : यह सुविधा राज्य के सभी वर्गों और श्रेणी के छात्रों को दी जाएगी।
अन्य पढ़ें –
- हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
- पंडित दीन दयाल मानदेय योजना हरियाणा
- ई श्रेणी पंजीयन प्रणाली छत्तीसगढ़
- स्वरोजगार लोन योजना दिल्ली