मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा 2023, पंजीयन, हरियाणा हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट योजना, पंजीयन फॉर्म, लिस्ट, लाभ, ऑनलाइन पोर्टल, आवेदन, बीमा कवरेज, प्रीमियम, फसलें, सर्वेक्षण, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana (MBBY) in Hindi) Apply, Haryana Horticulture Department Schemes Online Registration Form 2023 for Farmers, Online Portal Registration, Bima Coverage, Premium, Crops, Eligibility, Documents, Official Portal, Helpline Number
हरियाणा सरकार ने बागवानी विभाग में विकास करने के लिए नई योजना का शुभारंभ किया है जिसके लिए पंजीकरण फॉर्म भी जारी कर दिए गए हैं। इस योजना के लिए ऑनलाइन वेबसाइट भी जारी की गई है जिसके जरिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म प्रस्तुत कर दिए गए हैं जिनमें ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हरियाणा के किसानों को बागबानी सुविधाएं देने के लिए सरकार ने यह वेबसाइट और ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जारी किए हैं। इस योजना से संबंधित बजट एवं इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा 2023 (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana)
नाम | मुख्यमंत्री बागबानी बीमा योजना |
राज्य | हरियाणा |
घोषित की गई | मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा के किसान |
पंजीकरण की प्रारंभ तिथि | NA |
पंजीकरण की अंतिम तिथि | NA |
फायदा | हरियाणा के किसानों को बागबानी सुविधाएं |
उद्देश्य | सब्जियों और फलों के उत्पादन एवं रखरखाव में सहायता |
आधिकारिक साइट | यहाँ क्लिक करें |
हेल्पलाइन नंबर | 0172-2583322, 2583056 |
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा क्या है, उद्देश्य (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana Objective)
हरियाणा बागबानी योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को फलों सब्जियों और फलों के उत्पादन एवं रखरखाव में सहायता प्रदान करेगी। बागवानी विभाग द्वारा मसालों एवं औषधीय और सुगंधित पौधों का प्रबंधन करना भी एक महत्वपूर्ण कार्य होगा। हरियाणा में बहुत सारे किसान है जो पारंपरिक फसल की तुलना में बागवानी फसल की खेती करना पसंद करते हैं क्योंकि यह अत्यधिक विशिष्ट तकनीकी और लाभकारी उद्यम है। इसलिए सरकार उनके विकास को बढ़ावा देने के लिए एवं किसानों की सहायता के लिए इस योजना को लेकर आई है। बागवानी के क्षेत्र में बहुत सारी ऐसी चुनौतियां हैं जिन को ध्यान में रखते हुए जनता के लिए पोषण एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने इस योजना को तैयार किया है। इस योजना की मदद से घरेलू और निर्यात बाजार में नेतृत्व के लिए भी समिति तैयार की जाएगी। जो मुख्य रूप से कृषि से बागवानी तक विविधता को किसानों तक पहुंचाने एवं उनको इस क्षेत्र में सहयोग प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा विशेषताएं (Features)
योजना में लाभ :-
हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी बीमा योजना में किसानों को उनकी फसलों के प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान पहुँचने पर उनकी सहायता प्रदान की जाएगी. उनकी फसलों का बीमा कराया जायेगा.
प्राकृतिक आपदाएं :-
इस योजना में फसलें यदि ख़राब मौसम, ओलावृष्टि, तापमान, बाढ़, बादल फटना, नहर या डेम का टूटना, जलभराव, आंधी, तूफ़ान एवं आग के कारण प्रभावित होती है तो ही किसानों की बागवानी फसलों का बीमा किया जायेगा.
कुल बागवानी फसलें :-
इस योजना में जिन फसलों का बीमा राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा उसमें 20 फसलों को शामिल किया गया है, जोकि 14 सब्जि, 2 मसालों की और 4 फलों की फसलें आदि होंगी.
कुल बीमा राशि :-
इस योजना में किसानों की फसलों के नुकसान होने पर उन्हें सरकार द्वारा 30 हजार एवं 40 हजार रूपये का बीमा प्रदान किया जायेगा. जोकि सब्जी एवं मसालों वाली फसलों के लिए 30 हजार रूपये प्रति एकड़ तक का बीमा होगा, जबकि फलों की फसलों के लिए प्रति एकड़ 40 हजार रूपये तक का बीमा होगा.
बीमा प्रीमियम :-
इस योजना किसानों को बीमा का प्रीमियम 2.5 प्रतिशत होगा, सब्जी की फसलों के लिए किसानों को 750 रूपये एवं फलों की फसलों के लिए किसानों को 1000 रूपये प्रति एकड़ का बीमा प्रीमियम भरना होगा.
मुआवजा राशि सर्वेक्षण प्रक्रिया :-
इस योजना में मुआवजा राशि को 4 श्रेणियों में बांटा जायेगा जोकि 25, 50, 75 और 100 होगी. यह मुआवजा सर्वेक्षण पर आधारित होगा, जिसमें फसलों की निगरानी, समीक्षा, विवादों का हल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किया जायेगा. और इसे राज्य स्तरीय एवं जिला समितियों के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा.
पंजीकृत किसान :-
इस योजना में ऐसे किसान जोकि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में पंजीकृत हैं उनके लिए वैकल्पिक तौर पर लाभ प्रदान करने का भी प्रावधान सरकार ने रखा है.
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना योग्यता (Eligibility)
योजना में आवेदन के लिए व्यक्ति को निम्नलिखित योग्यता दर्शानी होंगी।
- आवेदक किसान हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- किसान आवेदक का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- किसान के पास यदि खुद की भूमि है तो उसका पूरा विवरण भी उसके पास होना चाहिए।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा दस्तावेज (Documents)
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- किसान का किसान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड एवं उसके घर का बिजली का बिल।
- आवेदक किसान का मोबाइल नंबर
- आवेदक किसान के बैंक खाते की डिटेल्स
- आवेदक किसान की भूमि का विवरण
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा अधिकारिक पोर्टल (Official Portal)
इस योजना में आवेदकों को आवेदन करने के लिए योजना की अधिकारिक वेबसाइट की आवश्यकता होगी. तो आपको बता दें कि लाभार्थी किसान इस योजना में इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करके पहुँच सकते हैं. इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए हरियाणा बागवानी विभाग द्वारा एक बजट निर्धारित किया गया है जिसकी जानकारी भी आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा आवेदन फॉर्म, प्रक्रिया (Application Form, Process)
हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के लिए आवेदन भरने के लिए एक प्रक्रिया का पालन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
- यदि आप इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और साथ ही आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- इस वेबसाइट के मुख्य पेज पर किसान तालिका अनुभाग के अंतर्गत किसान रजिस्टर का एक विकल्प आपको दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- यदि आप इसमें पहले से रजिस्टर हैं तो आपको इसमें होम पेज में ही ‘बागवानी में अनुदान व अन्य सेवाओं हेतु यहाँ क्लिक करें’ की एक लिंक शो होगी आपको उस पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपको मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना का चयन कर उस पर क्लिक करना होगा. यहाँ आपको योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा।
- योजना से संबंधित फॉर्म प्राप्त होने के बाद आपको उस फॉर्म में आवेदक किसान का स्थान, उसका पूरा विवरण, किसान की भूमि का विवरण और बैंक खाते का विवरण दर्ज करना होगा।
- सब कुछ भरने के बाद आप सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर ले कहीं कुछ गलत ना हो। और सभी दस्तावेजों को भी उसमे अटैच कर दें.
- सारी जानकारी को सही तरीके से देखने के बाद सेव के बटन पर क्लिक कर दें।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना पंजीकृत किसान विवरण देखें (Check List)
हरियाणा विभाग की इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आप पंजीकृत किसानों का विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं।
- जिन किसानों को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया गया है उन किसानों की सूची प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसान विवरण के टैब पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके बाद उसी पृष्ठ पर आपको किसान पंजीकरण खोज का एक नया पेज दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आपसे किसान की कोई आईडी या किसान नंबर अथवा आवेदक किसान का मोबाइल नंबर या उसका आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इनमें से कोई भी एक नंबर दर्ज करने के बाद आप पंजीकृत किसान की पूरी जानकारी देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा हेल्पलाइन नंबर (Helpline)
इस योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी के लिए आपको इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर उसमें कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करना होगा जहाँ से आपको संबंधित विभाग से संपर्क करने की जानकारी मिल जाएगी. आप योजना की जानकारी इस नंबर 0172-2583322, 2583056 पर कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं.
हरियाणा में बागवानी विभाग की योजनाएं
हरियाणा राज्य में बागबानी विभाग द्वारा जारी की गई योजनाओं की पूरी सूची नीचे दी गई।
- हरियाणा में वर्ष 2019-20 के लिए प्रदर्शन-सह-खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी की योजना योजना
- वर्ष 2019-20 के लिए कृषि मानव संसाधन विकास की योजना योजना।
- वर्ष 2019-20 के लिए हरियाणा राज्य में एकीकृत बागवानी विकास के लिए योजना योजना।
- वर्ष 2019-20 के लिए फलों और सब्जियों पर अच्छे कृषि पद्धतियों और कीटनाशक अवशेषों के प्रभाव के लिए योजना योजना।
- वर्ष 2019-20 के लिए हरियाणा में सूचना प्रौद्योगिकी के लिए योजना योजना।
- वर्ष 2019-20 के लिए बागवानी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र के लिए योजना योजना।
- वर्ष 2019-20 के लिए हरियाणा में बागवानी निदेशालय की स्थापना के लिए योजना योजना।
- हरियाणा में बागवानी क्षेत्र में उन्नत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकियों के संवर्धन के लिए योजना योजना (SB नंबर 58)।
- अनुसूचित जाति के लिए योजना योजना (SB नंबर 98): वर्ष 2019-20 के लिए अनुसूचित जाति परिवारों के लिए एकीकृत बागवानी विकास योजना योजना।
- वर्ष 2019-20 के लिए सूक्ष्म सिंचाई (शेयरिंग आधार, भाग- II) पर राष्ट्रीय मिशन पर योजना योजना।
- वर्ष 2019-20 (SB नंबर 69) के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन पर योजना योजना (शेयरिंग आधार)।
- वर्ष 2019-20 के लिए हरियाणा में बागवानी फसल बीमा के लिए योजना योजना (शेयरिंग आधार -50: 50)।
- वर्ष 2018-19 के लिए हरियाणा (सीडीपी) में सेरीकल्चर डेवलपमेंट (शेयरिंग बेसिस) में कैटलिटिक डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए केंद्रीय प्रायोजित योजना।
- वर्ष 2019-20 के लिए “ऑन-फार्म एंड मार्केटिंग सपोर्ट टू हार्टिकल्चर फार्मर्स (SB नंबर 54)” की योजना।
- वर्ष 2019-20 के लिए हरियाणा राज्य में भावांतर भरपाई योजना (बीबीवाई) के लिए योजना योजना।
हरियाणा में बागवानी विभाग की गैर-योजना योजनाएं
हरियाणा में बागवानी विभाग की गैर-योजना योजनाओं की पूरी सूची इस प्रकार है: –
- वर्ष 2015-16 के लिए हरियाणा में विभिन्न बागवानी गतिविधियों के लिए गैर योजना योजना (आवर्ती)।
- वर्ष 2015-16 में हरियाणा में बागवानी निदेशालय (आवर्ती) की स्थापना के लिए स्थायी योजना।
- वर्ष 2015-16 के लिए कृषि मानव संसाधन विकास के लिए गैर योजना योजना के लिए स्वीकृति।
बागवानी विभाग की योजनाओं के तहत हाल ही में प्रोत्साहन
बागवानी विभाग द्वारा योजनाओं में किए गए नए बदलाव की पूरी सूची निम्नलिखित है।
- वर्ष 2015-16 के दौरान RKVY / PANIT योजना के तहत 50% सहायता पर नालीदार बक्से की आपूर्ति के लिए फर्मों का पैनल।
- वर्ष 2015-16 के लिए आरकेवीवाई के लिए राज्य योजना योजना के तहत पहली किस्त के रूप में जारी राशि का जिलावार बजट आवंटन।
- वर्ष 2015-16 के दौरान अनुसूचित जाति परिवारों / आरकेवीवाई के लिए आईएचडी योजना योजना के तहत प्लास्टिक क्रेट्स की आपूर्ति के लिए फर्मों का पैनल।
- वर्ष 2015-16 के दौरान अनुसूचित जाति परिवारों के लिए एकीकृत बागवानी विकास योजना योजना के तहत रबी के लिए सब्जी मिनिटिट्स की आपूर्ति।
बागवानी विभाग के विकास को बढ़ावा देने एवं किसानों की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए हरियाणा सरकार ने बहुत सारी योजनाओं को हरियाणा में लाने का प्रयास किया है। इन सभी योजनाओं की मदद से बागवानी विभाग में काफी हद तक सुधार मिलेगा और किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। हरियाणा सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है।
FAQ
Q : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा में बीमा राशि कितनी है ?
Ans : सब्जी एवं मसालों की फसलों के लिए 30 हजार रूपये एवं फसलों की फसलों के लिए 40 हजार रूपये.
Q : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा में बीमा प्रीमियम कितना है ?
Ans : 750 रूपये सब्जी एवं मसालों के लिये और 1000 रूपये फलों के लिए
Q : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा का लाभ कैसे मिलेगा ?
Ans : ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Q : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा का अधिकारिक पोर्टल क्या हैं
Ans : http://hortharyana.gov.in/en
Q : मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा में कौन आवेदन कर सकता हैं
Ans : हरियाणा के किसान
Q : बागवानी के अंतर्गत किन फसलों को शामिल किया जाता है?
Ans : फल, फूल, सुगंधित पुष्प, मसाले आदि की फसलें.
Q : बागवानी विभाग बागवानी क्षेत्र में किसानों की क्यों मदद करना चाहती है?
Ans : ताकि किसानों की आय बढ़े और बागवानी फसलों का विकास हो
अन्य पढ़े –
- हरियाणा अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना
- हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
- हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र आवेदन फॉर्म