हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल 2023 registration form

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल 2023(उद्देश्य,लाभार्थी,हेल्पलाइन नंबर,आधिकारिक वेबसाइट,पात्रता,दस्तावेज,फ़ायदा) Haryana Kaushal Rojgar Nigam Portal (login, registration process, official website, benefits, beneficiaries, helpline number, eligibility, documents)

मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा हरियाणा राज्य में लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल को चालू किया गया है। हरियाणा में जो भी व्यक्ति बेरोजगार है और वह रोजगार प्राप्त करना चाहता है वह सभी व्यक्ति हरियाणा गवर्नमेंट के इस कौशल रोजगार निगम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने से गवर्नमेंट को इस बात की जानकारी हो जाएगी कि वास्तव में हरियाणा में ऐसे कितने लोग हैं जिन्हें काम की आवश्यकता है। इसके बाद गवर्नमेंट उन्हें काम दिलाने में उनकी सहायता करेगी।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल 2023

पोर्टल का नाम:हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल
राज्य:हरियाणा
उद्देश्य: हरियाणा वासियों को रोजगार दिलाना
घोषणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
कार्यक्षेत्र:संपूर्ण हरियाणा राज्य
लाभार्थी:हरियाणा के बेरोजगार लोग
हेल्पलाइन नंबर:ज्ञात नहीं
आधिकारिक वेबसाइट:http://49.50.103.13/index.aspx
एप्लीकेशन मोड:ऑनलाइन

हमारे देश में आज बेरोजगारी एक काफी बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसे कई नौजवान युवक है जो शारीरिक तौर पर तो सक्षम है, परंतु काम ना मिल पाने की वजह से वह बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। कुछ वर्कर तो ऐसे हैं जो काफी कम पैसे पर ही ठेकेदारी में काम करना चालू कर देते हैं जहां पर उनका शोषण किया जाता है।

इसलिए गवर्नमेंट ने ऐसे लोगों की सुध लेते हुए इस बात का निर्णय किया है कि उन्हें एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जाएगा जहां पर वह यह बता सके कि उनके पास काम नहीं है और उन्हें काम की डिमांड है ताकि गवर्नमेंट ऐसे लोगों की पहचान कर सके और उन्हें काम दिलाने में उनकी सहायता कर सके, जिसके कारण वह रोजगार प्राप्त कर सके और अपना जीवन यापन कर सकें। हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल इसी दिशा में गवर्नमेंट के द्वारा बढ़ाया हुआ एक महत्वपूर्ण कदम है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल उद्देश्य

गवर्नमेंट के द्वारा संचालित हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल का उद्देश्य यह है कि लोग इस पोर्टल से अधिक से अधिक मात्रा में जुड़ें ताकि उनके डाटा को इकट्ठा करके उनका कौशल डेवलपमेंट करने में उनकी सहायता की जा सके, ताकि वह कौशल प्राप्त करने के बाद खुद का रोजगार प्राप्त कर सके और किसी भी प्रकार के ठेकेदार के चंगुल में पड कर के अपना शोषण ना करवाएं।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल फायदे/ विशेषताएं

  •  हरियाणा राज्य में पहले जो भी पोस्टिंग आउटसोर्सिंग नीति के तहत की जाती थी, अब गवर्नमेंट के द्वारा उन सभी पोस्टिंग को ऑनलाइन करने के लिए इस पोर्टल की हेल्प ली जाएगी।
  • पहले गवर्नमेंट कामदारो की भर्ती करने के लिए ठेकेदारों के ऊपर आश्रित होती थी परंतु अब गवर्नमेंट काम करने के लिए लोगों की भर्ती एक एजेंसी से जुड़कर के करेगी।
  • हरियाणा राज्य में रहने वाला हर वह व्यक्ति इस पोर्टल का फायदा उठा सकेगा जिसके पास काम नहीं है और वह काम की तलाश में है।
  • पात्रता रखने वाले लोग इस पोर्टल पर जाकर  अपना रजिस्ट्रेशन खुद ऑनलाइन कर सकेंगे।
  • जिस प्रकार अन्य कंपनी में काम करने वाले लोगों को ईएसआई और ईपीएफ का फायदा मिलता है, उसी प्रकार गवर्नमेंट इस सर्विस के जरिए जिन लोगों की भर्ती काम करने के लिए करेगी उन्हें भी ईपीएफ और ईएसआई का फायदा देगी।
  • जो भी योग्य उम्मीदवार है उन्हें इस सुविधा के तहत काम पर भेजने से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके लिए स्पेशल स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पात्रता

  • सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी इसके लाभार्थी होंगे, अर्थात वे जो लोग हरियाणा में परमानेंट तौर पर रह रहे हैं।
  •  इसके लिए हरियाणा राज्य के सभी वर्ग के लोग पात्रता रखते हैं क्योंकि इसमें सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है।
  • जिन लोगों के पास कोई काम नहीं है या फिर जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह इसके लिए पात्र हैं।
  • 18 साल या फिर उससे अधिक की उम्र के लोग पात्र होंगे।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • आयु का प्रमाण की फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज की चार रंगीन फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

1: जो भी व्यक्ति इस पोर्टल में अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट को इकट्ठा कर लेना है और उसके बाद उन्हें अप्लाई करने के लिए सबसे पहले हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना है। इस वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक करके आप वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

विजिट वेबसाइट: http://49.50.103.13/index.aspx

2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको ऊपर की साइड में 3 टेढी लाइन दिखाई दे रही होंगी, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3: अब आपको Yes, No, Close इस प्रकार तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें से आपको Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4: इसके बाद आपको दिए गए खाली बॉक्स में अपनी फैमिली आईडी को इंटर करना है और नीचे दिखाई दे रही Display member बटन पर क्लिक करना है।

5: अब आपको स्क्रीन पर अपने परिवार की जानकारी दिखाई दे रही होगी और नीचे की साइड में आपको एक Apply Online की बटन दिखाई दे रही होगी, आपको उसे दबाना है।

6: अब जो एप्लीकेशन फॉर्म खुल करके आपकी स्क्रीन पर आया है उसमें जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे आपको बिल्कुल सही सही भर देना है।

7: सभी जानकारियों को भरने के बाद जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं उसे आपको Scan करके अपलोड कर देना है और जब आप पूरी प्रक्रिया का पालन कर ले तो सबसे आखरी में आपको Submit बटन दबानी है।

बस आपका इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन संपूर्ण हो गया है।

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से पाठकों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल की जानकारी उपलब्ध करवाई। अगर आपको इस पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप नीचे दिए गए पते पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं।

Haryana Kaushal Rozgar Nigam Limited, Skill Development and Industrial Training Department, Haryana, Kaushal Bhawan, Sector 3, Panchkula

hkrn.gov@gmail.com

अन्य पढे –

Leave a Comment