लाडली योजना हरियाणा 2023 Ladli Yojana Haryana Online Apply Form

लाडली योजना हरियाणा 2021 2022 फॉर्म PDF, कस्टमर केयर नंबर, फॉर्म, लिस्ट, आवेदन , पात्रता [Ladli Yojana Haryana in Hindi Online Application Form]

भारत देश में मुख्य रूप से लड़कियों के लिए बहुत सी योजनायें सरकार लांच करती है, सबका एक ही उद्देश्य होता है कि देश में लड़कियों की स्थति को सुधर सके. आज में देश में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का अनुपात कम है, और वो इसलिए कि देश में आज भी लड़कियों को बोझ समझा जाता है. लड़का परिवार का वंश चलाता है, यह छोटी सोच आज भी कई हिस्सों में है. हरियाणा में लड़कियों की दशा पहले बहुत ख़राब हुआ करती थी, उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है, पैदा होते ही मार दिया जाता था. इन सब मुद्दों को ध्यान पे रखकर हरियाणा सरकार राज्य की लड़कियों के लिए लाडली योजना की शुरुवात की थी, जहाँ उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है. चलिए जानते है लाडली योजना क्या है, क्या लाभ मिलता है, कौन लाभार्थी है. योजना की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

ladli scheme haryana

लाडली योजना हरियाणा

नाम

लाडली योजना

कहाँ की है

हरियाणा

कब शुरू हुई

2005

विभाग

महिला एवं बाल विकास

लाभार्थी

हरियाणा की लड़कियां

आर्थिक राशी

5000 रूपए सालाना

दिल्ली लाडली योजना – दिल्ली में रह रही लड़कियों का जन्म से शादी तक का खर्चा उठाएगी सरकार, आप भी उठायें लाभ

हरियाणा लाडली योजना क्या है –

राज्य में लड़कियों को अच्छा भविष्य देने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लाडली योजना शुरू हुई है. योजना में लड़कियों को शिक्षा देने या भविष्य में शादी करने के लिए सरकार आर्थिक मदद देती है. हरियाणा में कई हिस्सों में आज भी लड़कियों के पैदा होते ही उन्हें मार दिया जाता है, लोग उन्हें बोझ समझते है. पढने लिखने नहीं देते, बाल विवाह कर देते है. इन सभी कुरूतियों को ख़त्म करने के लिए हरियाणा सरकार लाडली योजना लेकर आई है.

हरियाणा लाडली योजना आर्थिक सहायता –

योजना में अगस्त 2005 के बाद जन्मी हुई लड़कियों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा. योजना में माता और उस लड़की के नाम पर सरकार किसान विकास पत्र के द्वारा हर साल 5000 रूपए का निवेश करेगी. यह राशी लड़की के 18 वर्ष हो जाने के बाद ही निकाली जा सकेगी.

सुकन्या समृद्धि योजना – बेटी 21 साल के होने पर बन सकती है करोड़पति, जानिए कैसे करें निवेश

हरियाणा लाडली योजना की मुख्य बातें –

  • योजना का उद्देश्य है कि 18 वर्ष के बाद लड़की उच्च शिक्षा हासिल करना चाहे तो उसे कोई आर्थिक परेशानी न हो. वो इन पैसा का प्रयोग शिक्षा के लिए कर सकती है, साथ ही अगर वो शादी करना चाहे हो यह पैसा शादी के खर्चे में भी काम आ सकता है.
  • योजना मुख्य रूप से उन माता-पिता या अभिभावकों के लिए शुरू की गई है, जिनकी 2 लड़कियां ही संतान है. सरकार चाहती है ऐसे माँ-बाप लड़कियों को बोझ न समझें और उन पर कोई आर्थिक दबाब भी न आये तो सरकार इन लड़कियों की ज़िम्मेदारी उठा रही है.
  • योजना में किसान विकास पत्र माता और लड़की के नाम पर बनता है. अगर लड़की की माता नहीं है तो वो पिता के नाम पर बनेगा. अगर दोनों नहीं है तो लड़की के अभिभावक के नाम साथ यह बनेगा.

हरियाणा लाडली योजना पात्रता शर्तें –

  • हरियाणा निवासी – योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा में मूल रूप से रह रहे लड़कियों के परिवार को मिलेगा. जो भी परिवार हरियाणा की इस योजना का लाभ लेना चाहते है, वो कम से कम पिछले 10 साल से हरियाणा में रह रहे हो, तो ही वे इस योजना का लाभ ले सकेंगें.
  • दो लड़कियां – योजना का लाभ उसी परिवार को मिलेगा जिनकी दो लड़कियां है.
  • 20 अगस्त 2005 के बाद – सरकारी अधिकारीयों ने यह बताया है कि इस योजना का लाभ उन्हीं लड़कियों को मिलेगा जो 20 अगस्त 2005 को या उसके बाद जन्मी है.
  • दूसरी लड़की को ही मिलेगा – योजना का लाभ उसी परिवार को मिलेगा जिसके घर दूसरी लड़की जन्मी है. पहली लड़की को लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन अगर दूसरी लड़की जन्मी है तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • जुड़वाँ लड़की – अगर परिवार में दूसरी संतान पर जुड़वाँ बच्चे होते है तो इस योजना का लाभ तत्काल प्रभाव से होगा.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान : इस योजना से लाखों लड़कियों को मिली पहचान, जाने कैसे ले सकते है लाभ

हरियाणा लाडली योजना जरुरी दस्तावेज –

  • जन्म प्रमाण पत्र – योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी है कि माता-पिता की दोनों लड़कियां का इसमें पंजीकरण हो. दोनो का जन्म प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.
  • आधार कार्ड – लाभ लेने के लिए माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड होना जरुरी है. इसके साथ ही लड़की का भी आधार जमा करें.
  • गरीबी रेखा कार्ड – अगर इसके अंतर्गत आते है, तो इसे भी साथ रखें.
  • आय प्रमाण पत्र
  • माता की पासपोर्ट फोटो
  • माता की आईडी कार्ड
  • मूल निवासी पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

हरियाणा लाडली योजना के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply for Haryana Ladli Scheme)

योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा किये जायेगें. आप सभी दस्तावेज को लेकर निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं –

  • आप सबसे पहले अपने जिले के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाएँ. यहाँ आप अधिकारी से योजना का फॉर्म मांगें.
  • यहाँ फॉर्म में सभी जानकारी को भरकर, दस्तावेज को अटैच करके अधिकारीयों को जमा कर दें.
  • हरयाणा लाडली योजना का फॉर्म आपको निकटतम आंगनबाड़ी, जीवन बीमा ऑफिस में भी मिल जायेगा.

कन्या सुमंगला योजना : यूपी की लड़कियों को मिल रहे है, 15000 रूपए, आप भी उठायें लाभ

हरियाणा लाडली योजना ऑनलाइन फॉर्म (Online Application form download) –

  • ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करने के लिए हरियाणा लाडली योजना फॉर्म पर क्लिक करें.
  • इस लिंक पर आपको फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको सारी जानकारी सही भरना जरुरी है.
  • आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर, इसका प्रिंट निकलवा लें. अब इस फॉर्म में जानकारी भर अपने जिले के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर इसे जमा कर दें.

हरियाणा लाडली योजना के तहत क्लेम फॉर्म (How to Claim Maturity under the Ladli Scheme)

  • योजना के तहत लड़की 18 साल की उम्र हो जाने के बाद, यह पैसा निकाल सकती है. इसके लिए आपको मैचुरिटी क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा.
  • क्लेम फॉर्म भरने समय आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी,
    • स्थाई पता के दस्तावेज जैसे बिजली का बिल, राशन कार्ड
    • लड़की की 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
    • बैंक पासबुक की कॉपी
    • मोबाइल या लैंडलाइन नंबर
  • आवेदक को जरुरी है कि वह किसी भी भी स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस में एक सेविंग खाता खुलवा ले.
  • सारे दस्तावेज़ की जांच पड़ताल हो जाने के बाद लाभार्थी के खाते में सीधे पूरा पैसा आ जायेगा.

लाड़ली लक्ष्मी योजना : बेटियों को मिलते है लाखों रूपए, आप भी उठायें लाभ

FAQ –

Q: हरियाणा लाडली योजना के अंतर्गत संपर्क कैसे करें.

Ans: टोल फ्री नंबर – 1800229090

Q: हरियाणा लाडली योजना का फॉर्म कहाँ मिलेगा?

Ans: महिला एवं बाल विकास विभाग

Q: हरियाणा लाडली योजना की योग्यता क्या है?

Ans: विस्तार से जानकारी उपर दी गई है.

Q: हरियाणा लाडली योजना में अमाउंट के लिए क्लेम कैसे करें?

Ans: बैंक में सभी दस्तावेज जमा करके क्लेम किया जा सकता है.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment