[Rs.1000] हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना 2023 HP Swaran Jayanti Nari Sambal Yojana, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, बुजुर्ग महिला [HP Swaran Jayanti Nari Sambal Yojana] (Online Registration, Social Security Scheme, Elderly Women, Eligibility, Documents)

हालही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने विधानसभा में बजट 2023पेश किया है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए कुछ योजना की शुरुआत की गई हैं. राज्य की बुजुर्ग महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा एक नई समाजिक सुरक्षा योजना शुरू की गई है, जिसका नाम है ‘हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना’. इस योजना के तहत एक निश्चित आयु सीमा के अंदर आने वाली कितनी भी इनकम क्राइटेरिया वाली बुजुर्ग महिलाओं को समाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में कुछ राशि प्रदान की जा रही हैं. इसकी एवं योजना से संबंधित सभी जानकारी आप यहाँ इस लेख में देख सकते हैं.

hp swaran jayanti nari sambal yojana

स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के लांच की जानकारी

योजना का नामस्वर्ण जयंती नारी संबल योजना
राज्यहिमाचल प्रदेश
योजना की घोषणामार्च, 2021
घोषणा की गईमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी द्वारा
लाभार्थीबुजुर्ग महिलाएं
आवंटित बजट55 करोड़ रूपये
संबंधित विभागसमाज कल्याण विभाग
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही
हेल्पडेस्कजल्द ही

हिमाचल प्रदेश गृहणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है, जानें योजना की जानकारी.

स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना की विशेषताएं

  • योजना का उद्देश्य :- इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्यमंत्री जी की मंशा केवल यही हैं कि बुजुर्ग महिलाओं के लिए समाजिक सुरक्षा के जाल को बढ़ाया जायें. ताकि उन्हें बुढ़ापे में वित्त से संबंधित परेशानी का सामना न करना पड़े. 
  • दी जाने की वाली सहायता :- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बुजुर्ग महिलाओं को हर महीने पेंशन के रूप में 1000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी.
  • कुल लाभार्थी :- इस योजना का लाभ राज्य की कम से कम 60 हजार बुजुर्ग महिलाओं को मिल सकता है.
  • राशि का वितरण :- इस योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली राशि उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी.

स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना में पात्रता मापदंड

  • आवासीय पात्रता :- हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना को केवल हिमाचल प्रदेश की बुजुर्ग महिलाओं के लिए शुरू करने का फैसला किया हैं.
  • आयु सीमा :- इस योजना में 65 से लेकर 69 साल तक की आयु सीमा वाली बुजुर्ग महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र होंगी.
  • आय मापदंड :- इस योजना में बुजुर्ग महिला की कोई भी आय मापदंड निर्धारित नहीं किया गया है.
  • सरकारी पेंशनर :- इस योजना का लाभ ऐसी महिलाएं नहीं उठा सकेंगी जो कि पहले से की कोई सरकारी पेंशनर हैं, और हर महीने पेंशन प्राप्त करती हैं.
  • संपन्न परिवार की महिलायें :- इस योजना में ऐसी महिलाएं जो कि पैसों से संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा. अर्थात इसका लाभ केवल उन महिलाओं को दिया जायेगा इसकी हकदार है.

हिमाचल मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना : राशन दुकान से अनाज नहीं मिल रहा है तो ऐसे करें शिकायत, सरकार करेगी मदद.  

स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र :- इस योजना में शामिल होने वाली हिमाचल प्रदेश की बुजुर्ग महिलाओं को आवेदन के दौरान अपना हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी होने के प्रमाण पत्र की कॉपी जमा करनी होगी. 
  • आधार कार्ड :- लाभार्थी की पहचान के लिए आवश्यक है कि उनके पास उनका आधार कार्ड हो. इसकी एक कॉपी की आवश्यकता आवेदन के दौरान पड़ सकती हैं.
  • आयु प्रमाण पत्र :- इस योजना में एक आयु सीमा निर्धारित की जाने के कारण लाभार्थी को अपनी आयु का प्रमाण देने की आवश्यकता भी पड़ेगी.
  • आय के साधन का प्रमाण :- इस योजना का लाभ केवल इसकी हकदार महिलाओं को ही मिले, इसके लिए उन्हें अपने एवं अपने परिवार की आय का साधन क्या हैं इसका प्रमाण भी देना पड़ सकता है.
  • बैंक डिटेल :- महिलाओं को अपने बैंक खाते की जानकारी के लिए बैंक पासबुक की कॉपी की भी आवश्यकता हो सकती है.

स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना की हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा बजट 2021 के दौरान घोषणा की हैं. इसकी शुरुआत एवं इसमें आवेदन करने से संबंधित कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. इस योजना से संबंधित जो भी गाइडलाइन्स हैं उसे अलग से जारी किया जायेगा. जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपको अपडेट कर देंगे.

महिला स्वरोजगार योजना हिमाचल प्रदेश के तहत महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं, जानिए क्या है योजना

FAQ

Q : स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना क्या है ?

Ans : समाज की बुजुर्ग महिलाओं को उनके बुढ़ापे में वित्तीय मदद करने के लिए शुरू की गई योजना है.

Q : स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना का उद्देश्य क्या है ?

Ans : राज्य की बुजुर्ग महिलाओं को समाजिक सुरक्षा प्रदान करना.

Q : स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना में क्या लाभ दिया जा रहा है ?

Ans : प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी.

Q : स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना में कौन शामिल हो सकता है ?

Ans : 65 – 69 आयु की कोई भी बुजुर्ग महिला जोकि सरकारी वेतनभोगी नहीं हैं वे इस योजना में शामिल होने की हकदार हैं.

Q : स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना में महिलायें आवेदन कैसे करें ?

Ans : जल्द ही सरकार गाइडलाइन जारी करेगी.

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment