Inter-caste marriage benefit Scheme 2023 in Maharashtra |अंतरजातीय विवाह लाभ योजना महाराष्ट्र [Antarjatiya Vivah]

अंतर जाति विवाह योजना लाभ आवेदन फार्म pdf [Inter Caste Marriage (Antar Jati Vivah) Scheme Maharashtra in Hindi 2023 Eligibility, Form , आंतरजातीय विवाह अनुदान, प्रोत्साहन राशि, Benefits, Marathi] inter caste marriage benefits maharashtra how to apply online, love marriage

हमारे देश में जाति का बहुत महत्व है और इसके चलते हमारे देश में जाति को लेकर भेदभाव भी बहुत होता है, किन्तु सरकार समय – समय यह इस भेदभाव को कम करने के लिए योजनायें बनाती रहती हैं. महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कुछ साल पहले अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए एवं जाति भेदभाव को खत्म करने के लिए एक योजना बनाई गई थी, जिसके तहत 50,000 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाते थे. किन्तु इस साल इस योजना में यह प्रोत्साहन राशि 2.50 लाख रूपये और बढ़ा दी गई है.

Inter Caste Marriage Scheme Maharashtra

अंतरजातीय विवाह लाभ योजना

जानकारी बिंदु (Information Points)योजना की जानकारी (Information)
योजना का नाम (Scheme Name)अंतरजातीय विवाह योजना महाराष्ट्र
योजना का लांच (Launched By)महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा
योजना में दी जाने वाली कुल राशि (Total reward)3 लाख रूपये
योजना की शुरुआत (Launched Date)सन 2010

अंतर जाति विवाह योजना का लाभ (inter caste marriage benefits in maharashtra)

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से मुख्य लाभ यह है कि यह योजना जातिगत भेदभाव को कम कर सभी धर्मों में समानता लाने के लिए शुरू की गई है. बहुत से ऐसे लोग है जो अंतरजातीय विवाह करते हैं और ऐसा करने से उन्हें उनके समाज से बेदखल कर दिया जाता है. किन्तु अब सरकार की तरफ से इस योजना के माध्यम से उन्हें नया जीवन शुरू करने के लिए 3 लाख रूपये की राशि दी जाएगी.

अंतर जाति विवाह योजना की विशेषताएँ (Maharashtra Inter-Caste Marriage Scheme Features)

इस योजना की कई विशेषताएँ हैं जोकि इस प्रकार हैं –

  • योजना के लिए राशि :- इस योजना में राज्य सरकार द्वारा 50,000 रूपये और डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के द्वारा 2.50 लाख रूपये मिलाकर कुल 3 लाख रूपये की राशि लाभार्थी को दी जायेंगी.
  • योजना के लिए विशेष :- यह राशि विशेष रूप से उन युवक या युवती को दी जाएगी जिन्होंने अनूसूचित जाति या जनजाति के युवक व युवती से विवाह किया हो.
  • बैंक अकाउंट :- इस योजना में प्रदान की जाने वाली राशि युवक या युवती के बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी. इसके लिए उनके पास अपना बैंक अकाउंट होना जरुरी है.

अंतर जाति विवाह योजना के लिए पात्रता मापदंड (Maharashtra Inter-Caste Marriage Scheme Eligibility Criteria)

इसके लिए निम्न पात्रता मापदंड में खरा उतरना आवश्यक है.

  • महाराष्ट्र स्थायी निवासी :- चूकि यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई है इसलिए इसका लाभ उठाने के लिए युवक व युवती का महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना आवश्यक है.
  • युवक व युवती की उम्र :- योजना में मिलने वाली राशि प्राप्त करने के लिए युवक और युवती की उम्र क्रमशः 21 वर्ष और 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति या जनजाति का होना चाहिए :- इस योजना का हिस्सा बनने वाले विवाहित जोड़े में से किसी भी एक का अनूसूचित जाति या जनजाति से सम्बन्ध रखना अनिवार्य है.
  • जाति के अनुसार पात्रता :- इस योजना के तहत यदि कोई अनुसूचित जाति या जनजाति का युवक या युवती किसी पिछड़े वर्ग या सामान्य वर्ग के युवक या युवती से विवाह करता है, तो केवल वे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • कोर्ट मैरिज :- सरकार द्वारा मिलने वाली राशि प्राप्त करने के लिए विवाहित जोड़े का कोर्ट मैरिज करना अनिवार्य है. कोर्ट मैरिज करने वाले जोड़े को ही यह राशि दी जाएगी.

अंतर जाति विवाह योजना में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज (Maharashtra Inter-Caste Marriage Scheme Required Documents)

इस योजना में शामिल होने वाले युवक या युवती के पास निम्न दस्तावेज होना बहुत जरुरी है –

  • आधार कार्ड :- सरकार द्वारा शुरू किया गया आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरुरी आईडी कार्ड है. इसलिए युवक व युवती दोनों के पास उनका आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
  • आयु प्रमाण पत्र :- इस योजना के लिए आयु निर्धारित की गई है, अतः उन्हें इसके लिए अपना आयु प्रमाण पत्र भी जमा करना आवश्यक है.
  • जाति प्रमाण पत्र :- इस योजना में मुख्य रूप से जाति को महत्व दिया गया है, इसलिए विवाहित जोड़े में युवक व युवती दोनों को अपना जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा.
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो :- विवाहित जोड़े की विवाह के बाद की दोनों की साथ में एक पासपोर्ट साइज़ फोटो फॉर्म में लगाने हेतु देना अनिवार्य है.
  • कोर्ट मैरिज का प्रमाण :- यह योजना केवल कोर्ट मैरिज करने वाले जोड़े के लिए ही है. इसलिए उन्हें कोर्ट में की गई मैरिज का प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.  

अंतर जाति विवाह योजना आवेदन फार्म महाराष्ट्र PDF (inter caste marriage benefits maharashtra how to apply online)

योजना के लिए आवेदन आप निम्न प्रक्रिया द्वारा कर सकते हैं –

  • यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इस वेबसाइट पर जाते ही आपको इस योजना में फॉर्म दिखाई देगा उसे खोलें. और अब आवेदन के लिए इसमें पूछी जाने वाली सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक और सही – सही भरें.
  • सावधानी पूर्वक फॉर्म भर जाने के बाद आप फॉर्म के साथ इसमें उपयुक्त सभी दस्तावेजों को अटेच करके अपलोड कर दीजिये और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दीजिये.

हमारे देश में जातिगत भेदभाव बहुत अधिक समय से चला आ रहा है, इसे कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही कारगर साबित हो सकता है. इस कदम से अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही इस योजना में मिलने वाली राशि से युवक व युवती को अपना भविष्य बनाने और नया जीवन शुरू करने में मदद मिलेगी.  

FAQ

Q. Inter caste marriage benefits application form महाराष्ट्र कहाँ मिलेगा ?

Ans वेबसाइट पर

Q. Inter caste marriage benefit Scheme के तहत कितना पैसा मिलता हैं ?

Ans 3 लाख

Q. Inter caste marriage benefit Scheme क्यूँ चलाई जा रही हैं ?

Ans ताकि इन शादियों को समाज द्वारा स्वीकार किया जाये

Q. Inter caste marriage benefits Scheme Official Website कौनसी हैं ?

Ans sjsa.maharashtra.gov.in

Other Article :

  1. Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana MP in Hindi
  2. हरियाणा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
  3. मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह  योजना
  4. Maharashtra Mahajob Portal 2021 Registration
  •  

50 thoughts on “Inter-caste marriage benefit Scheme 2023 in Maharashtra |अंतरजातीय विवाह लाभ योजना महाराष्ट्र [Antarjatiya Vivah]”

  1. Hello sir I am married for the 23 July and I am live in gadchiroli but this web site not open for the apply farm please take a solution

    Reply
    • जिल्हा परीषद मध्ये जावुन समाज कल्यान आधीकार्याची गाट घ्या

      Reply
  2. I AM SC GIRL MARRIED TO CATHOLIC BOY 4 MONTH AGO.

    I GOT AN MARRIAGE CERTIFICATE FROM OUR CHURCH . I WANT TO KNOW WHETHER I M ELIGIBLE FOR INTERCASTE MARRIAGE SCHEME FROM GOVERNMENT..

    Reply
  3. Mazhya lagn la १ varsh zhal aani aamhi inter cast lagn kel aahe.. aani Mazhya kade mazhe original document nahi.. me ya yojnecha labh kasa gheu..plz reply dya

    Reply
  4. Me Maharashtra me nashik me Ek gao me rehatahu me sc cast ka hu or ladaki OBC he mene inter cast marriage kiya he lekin ghar valo ki sehamati se lekin mene aapana marriage certification gram panchayat me kiya he to muje benefit milega kya kya karana padega

    Reply
  5. Namaskar sir mi 7 mahinya purvi mandira madhe lagna kele mla court marriage karne importante ahe mi higoli dist ca ahe kay karav aple margdarshan mahatvache ahe

    Reply
  6. Hello Sir,

    I’m married on 25th Nov’2017 & want to apply for this scheme.

    Is caste certificate compulsory for both ?
    As I belong to SC category I have a caste certificate, but my husband comes in open category so he doesn’t have the caste certificate.

    My caste – Hindu – Mahar
    Husband’s caste – Hindu – Lohana (Gujarati)

    Please guide me sir.

    Reply
  7. Sir ,
    Hamari shadi ko 1 saal ho gya h , Mai Hindu ( OBC ) category se aur meri wife Muslim ( OBC ) category se to sir yeh jo gov. Benefit h yeh hame kitna milenga 50 thousand or 3 lakh ya koi benefit nahi milenga

    Reply
  8. Sir i am kuldeep i married 30 September 2018 my cast hindu parit OBC & my wife cast hindi maratha OPEN , so sir pls guide me

    Reply
  9. I got married on last month 18th of december 2018. I want to apply for this scheme..
    Myself and my wife both belongs to SC category. So can we get this scheme. kindly help us & guide us..

    Reply
  10. I’m married on 20th Aug 2018 & want to apply for this scheme.

    Is caste certificate compulsory for both?
    As I belong to OBC category with Handicapped Category. I have a caste Certificate & Medical Certificate, but my husband comes in the ST category, but he doesn’t have the caste certificate.

    My caste – Hindu – Mali
    Husband’s caste – Adivashi – Varali

    So, Please Let me know We are Eligible For That Schemes?

    Reply
  11. I am a Sindhi…my caste is open… My husband is SC and he has his caste certificate but as I am open caste I don’t have caste certificate….so are we eligible for this scheme…

    Reply
    • Send your form here The applicant / Married Couple should submit his/ her application personally in prescribed form to Concern District social welfare officer, z.p./ (for Mumbai City & Mumbai Upnagar Social Welfare officer, Bruhmumbai, Chembur) along with necessary documentary evidences.

      Reply
  12. मला प्रेम विवाह करायचे आहे तर मी सर्वात अगोदर काय करयला पाहिजे?

    Reply
  13. मला प्रेम विवाह करायचे आहे तर मी सर्वात अगोदर काय करयला पाहिजे?थोडं मार्गदर्शन….

    Reply
    • आप अगर उपर दी गई योग्यता के अंदर आते है तो आपको लाभ मिल सकता है.

      Reply
  14. hello sir i am sndeep more from aurangabad i got special marriage
    under act so i have a cast certificate but she’s open cast doesnt holder cast certificate so how can i apply for this scheme please suggest me

    Reply
    • You can apply here

      The applicant / Married Couple should submit his/ her application personally in prescribed form to Concern District social welfare officer, z.p./ (for Mumbai City & Mumbai Upnagar Social Welfare officer, Bruhmumbai, Chembur) along with necessary documentary evidences.

      Reply
  15. We had an inter caste marriage in year 2017 Jan… I belong to Hindu Mang caste and my husband belongs to Buddhist community… But we both fall under SC category… Are we eligible for this scheme ?

    Reply
  16. Dear Sir / Madam, Please let me know the procedure for online application [if not send me the soft copy of the application form & authority in Dombivali] for receiving benefits from Government of Maharashtra for Intercaste Marriage. Thanks, Yours, Mrs. Vibha Nikhil Modak

    Reply
  17. सर हाम हमारे शहर के कोर्ट मे श्याधी करे तो नही जम स्कता क्या क्या फिर हाम इस योजना का लाभ नही ले शकते क्या

    Reply
  18. I m hindi full mali (OBC handicapped) and going to marriage with Christchen girl… May we eligible for fund.. Please call or reply

    Reply
  19. Hello Sir .meyne D..23/05/2018 me form sadmit Kiya thaa. Or muze btaya gaya thaa ki aapko 06 .mahke bad pause mel jayge par sir bhi 13.mahine hogay par abhi tak paise nhi mile. Plz help me sir. Mize mere bivika Aadmishn karnahiy polyteknik me Roshan. Plz sir agar aap meze Jaldi pause mil jateto me aapni bivika Aadmishn kae pauga..plz sir .I rikwet you…
    ( For. Roshan Deogade..
    Miss.Chabu Deogade.
    Mobai No.7304856816/8208184884) …

    Reply
  20. Hallo sir maine 26 june2018 ko court marriage ki our main St our mere husband sc tho hum es yojna ka laabh. Utaa skte hai kya plz tell me….

    Reply
    • अगर लड़का लड़की में से कोई भी एक अनुसूचित जाति या जनजाति का है, तो ही वे इस योजना का लाभ उठा सकते है.

      Reply
  21. एक साल हो गया आवेदन करके अभी तक राशी नाही आयी और कितने दिन लग सकते है

    Reply
  22. Hi Sir,

    If male and female both are fallen in OBC category but they are from different cast, are they eligible for this scheme? Your response would be appreciated.

    Thanks,
    Rupaksh

    Reply
  23. Hi sir,
    Mai sindhi hu and jisse Mai Shadi karne Vali hu vo AC caste se hai lekin Mere pass cast certificate nhi hai and uske pass hai toh Kya hume ye yojna ka labh mil skata hai Kya hume iske bare Mai full details bataye sir
    Thanks

    Reply

Leave a Comment